Sanjeev Kumar

Sanjeev Kumar

Founder Member of sanskarshala. Social Chage maker, and heighly driven towards making change in society.

09/12/2021

"पहली गोली हमारी नहीं होगी लेकिन उसके बाद गोलियों की गिनती नहीं होगी"
भारत के ऐसे देशभक्त और जांबाज कर्नल श्री विपिन रावत जी और उनके साथ शहीद होने वाले सभी लोगों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

26/10/2021

पिछले साल मुझे खबर मिली थी कि पटना के मंदिरी क्षेत्र के एक बड़े नाला पर बने पुल के दोनों तरफ बांउड्री न होने के कारण एक लड़की स्कूटी सहित नाले में गिर गई,स्थानीय लोगों ने बताया अक्सर ऐसी वारदातें होती रहती है मैंने अपने टीम के सदस्यों के साथ तुरंत वहां जाकर इस स्थिति पर चर्चा की पिछले दिनों मैं वहां गया तो देखा नाले पर बने पुल के दोनों तरफ ईंट की मजबूत बाउंड्री बनी हुई है।

पिछले दिनों एक पत्रकार साहब ने कहा आप जिस तरह बड़े ताकतवर रसूख वाले पैसे वाले सत्ता वालों के खिलाफ खुले आम बोल देते हैं क्या आपको डर नहीं लगता ??
जब आप सच के साथ होते हैं तो मन, शरीर सब एक रहस्‍यमय ऊर्जा से भर जाता है. सत्‍य में बड़ा बल है. आत्‍मा की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं. मेरे प्रतिद्वंदी के पास धन, वैभव, सियासत का बल है मैं अपनी आत्‍मा के बल पर खड़ा रहूंगा और हमेशा सत्य बोलूंगा
साथ ही मेरे अनुरोध पर बाउंड्री का निर्माण कराने के लिए सरकार को धन्यवाद

12/10/2021

संजीव जी आप पर कोई किसी थाने में अपराधिक मुकदमा तो नहीं है? हमारी पार्टी किसी आपराधिक छवि वाले इंसान को टिकट नहीं देती, भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार जी का पहला सवाल था । भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक से मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट देने की बात चली थी,मैंने कहा दुनिया के किसी भी थाने में मेरे खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है?

बांकीपुर विधानसभा चुनाव के दौरान लगभग 4 पार्टियों ने मुझे टिकट देने के लिए संपर्क किया, लेकिन एडवोकेट सुनील कुमार जी मुझे प्रभावशाली व्यक्तित्व के लगे और मैंने इनकी पार्टी के द्वारा चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया, हार जीत तो अपनी जगह होती है लेकिन सबसे बड़ी बात होती है व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ना ।अपने हक के लिए लड़ना ।कमजोरों , बेबसों, शोषितो आश्रितों के अधिकार के लिए लड़ना। भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता मिलेगी साथ-साथ उनके चिकित्सा के लिए भी हरसंभव प्रयत्न किए ,ऐसा पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जी के साथ मिलकर चर्चा हुई।
मैं गुलामों की तरह खराब व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकता,जितनी हिम्मत और ताकत है उससे संघर्ष करेंगे क्योंकि मैं किसी बड़े विधायक या नेता का बेटा नहीं हूं।

चैन से जीना है तो अपने हक और अधिकार के लिए लड़ना ही होगा यही अंतिम विकल्प है
जय हिंद
जय भारत
जय बिहार

02/11/2020

रूकना भी कोई अंत है क्या ?

जो रुकता है वही चलता है
जो गिरता वही सम्भलता है
तू ले जा अपने शीश महल
ये मिट्टी में ही पलता है।

© WAZER
एक युवा शायर के चंद शब्दों से मुझे बेहद हिम्मत हौसला और प्रेरणा मिली

चुनाव चिन्ह~ बांसुरी
182 ,बांकीपुर विधानसभा
पटना
🙏🙏

28/10/2020
20/10/2020

बांकीपुर 182 विधानसभा चुनाव

18/10/2020
Photos from Sanjeev Kumar's post 18/10/2020

कल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (बांकीपुर) नामांकन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए, कोरोना संकट में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आज 200 से अधिक लोगों से बातें हुई , आम समस्याओं पर चर्चा हुई। लोगों में व्यवस्था को लेकर भयानक आक्रोश और बेहद निराशा है।
🙏🙏

16/10/2020
लेखक व समाजसेवक संजीव कुमार ने आज बांकीपुर से अपना नामांकन किया 14/10/2020

https://youtu.be/tfRjLEzhN7s

लेखक व समाजसेवक संजीव कुमार ने आज बांकीपुर से अपना नामांकन किया लेखक व समाजसेवक संजीव कुमार ने आज बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी के ...

बांकीपुर विधान सभा के भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक प्रत्याशी संजीव कुमार रिक्शा से जाकर नामांकन 14/10/2020

https://youtu.be/q0rISzQnVM8

बांकीपुर विधान सभा के भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक प्रत्याशी संजीव कुमार रिक्शा से जाकर नामांकन बांकीपुर विधान सभा के भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के प्रत्याशी संजीव कुमार रिक्शा से जाकर नामांकन किया यदि आपको हम...

10/10/2020
08/10/2020
23/09/2020
शिक्षा और नैतिक मूल्यों पर हिंदी भाषा का प्रभाव... 14/09/2020

https://youtu.be/9hz_Ll50YS8 हिंदी भाषा के विकास के लिए आज हिंदी दिवस पर 14 सितंबर 2020 कृपया आज शाम 7:30 बजे लाइव में जुड़े

शिक्षा और नैतिक मूल्यों पर हिंदी भाषा का प्रभाव... संजीव कुमार लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद अभयतोष कुमार गिरि एम. ए.,हिन्दी (स्वर्ण पदक विजेता) जय प्रकाश विश....

13/09/2020

बांकीपुर विधानसभा 182 पटना मैं विधायक पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान मदद /दान/चंदा के रूप में ₹1 भी किसी से नहीं लूंगा,। इसी जगह पर फिलहाल चुनावी ऑफिस के लिए बात कर रहा हूं।
दुश्मनों को उनके घर मैं घुसकर लाहौर तक खदेड़ने वाले प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने भी थोड़ी सी फटी हुई धोती में प्रधानमंत्री की शपथ ली थी।
मैं चुनाव में खड़ा होकर इस धारणा को बदलना चाहता हूं कि चुनाव में खड़ा होने के लिए लाखों रुपए की जरूरत पड़ती है और लोगों से दान/ पैसे की मदद/चंदा इकट्ठा करना पड़ता है।

#अयोग्य लोग सत्ता में बैठकर रसमलाई खाते रहे और साधारण लोग आधे पेट खाना खाकर बेहाल रहें, मुझे मंजूर नहीं
🙏🙏

13/09/2020

चुनाव के दौरान मदद /दान/चंदा के रूप में ₹1 भी किसी से नहीं लूंगा,। इसी जगह पर फिलहाल चुनावी ऑफिस के लिए बात कर रहा हूं।
दुश्मनों को उनके घर मैं घुसकर लाहौर तक खदेड़ने वाले प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने भी थोड़ी सी फटी हुई धोती में प्रधानमंत्री की शपथ ली थी।
मैं चुनाव में खड़ा होकर इस धारणा को बदलना चाहता हूं कि चुनाव में खड़ा होने के लिए लाखों रुपए की जरूरत पड़ती है और लोगों से दान/ पैसे की मदद/चंदा इकट्ठा करना पड़ता है।

#अयोग्य लोग सत्ता में बैठकर रसमलाई खाते रहे और साधारण लोग आधे पर रखा कर बेहाल रहें, मुझे मंजूर नहीं
🙏🙏

09/09/2020
08/09/2020

पक्ष विपक्ष दोनों एक दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाए समाज हित के लिए राजनीति करनी चाहिए

06/09/2020

शिक्षा सद्भावना और संस्कार
ये बढ़ाएंगे संजीव कुमार

मैं उनको नमन करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके यह स्लोगन लिखा।
भगवा गमछा धारण किए हुए सद्भावना को बढ़ाते हुए Tanweer Khan सर
जिन्होंने कोरोना काल में भी निस्वार्थ भाव से सैकड़ों गरीब असहाय बेबस लोगों को खाना खिलाते रहे, पिछले कई वर्षों से वह ऐसा कर रहे हैं।
साथ हैं मां वैष्णो देवी सेवा समिति के श्री मुकेश हिसारिया भैया जिन्होंने रक्तदान से सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। हर साल 51 गरीब जोड़ों की शादी का पूरा खर्च मां वैष्णो देवी सेवा समिति संस्था उठाती है।

नतमस्तक हूं आप दोनों विभूतियों को अपने संस्कारशाला में देखकर।
🙏🙏

04/09/2020

या तो अयोग्य व्यक्तियों की सत्ता और गुलामी स्वीकार करें
या फिर व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे बढ़ें
जय हिंद

Videos (show all)

बांकीपुर 182 विधानसभा चुनाव

Website