NSUI Choudhary Devi Lal University, Sirsa

NSUI Choudhary Devi Lal University, Sirsa

छात्र हितों के लिए, छात्रों द्वारा संघर्ष का संघ

24/10/2023

22/09/2023

आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में NSUI के सभी उम्मीदवारों को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएं।

NSUI पैनल मतदान संख्या 4-1-6-5

हितेश गुलिया – 4 – अध्यक्ष प्रत्याशी
अभी दहिया – 1 – उपाध्यक्ष प्रत्याशी
यक्षणा शर्मा – 6 – सचिव प्रत्याशी
शुभम कुमार – 5 – सयुंक्त सचिव प्रत्याशी

07/09/2023

समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

"श्रीकृष्ण जन्माष्टमी" का यह पावन पर्व देश एवं प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।

14/08/2023

स्वतंत्रता दिवस कि हर भारतीय को हार्दिक शुभकामनाएं।

बड़ी भारी कीमत चुकाई है इस स्वतंत्रता कि हमारे पूर्वजों ने, इस स्वतंत्रता का सम्मान और इसको सुरक्षित रखने का दायित्व भी हमारा है।

07/08/2023

Honoring the legacy of Rabindranath Tagore on his death anniversary.

A visionary poet, philosopher, and Nobel laureate, his words inspire and uplift generations. Let's reflect on his profound contributions to literature and celebrate his timeless impact.

10/07/2023

हम इस फैसले का स्वागत करते है सरकार को धन्यवाद देते है

क्योकि वो इतिहास को इतिहास समझते है बकवास नहीं...

03/07/2023

गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोक्ष |
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटे न दोष ||

"ध्यान, ज्ञाान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।''

01/07/2023

नई शिक्षा नीति के तहत कोर्सेज उपलब्ध है ।।

04/01/2023

Wishing a very happy birthday to young dynamic and visionary leader Deepender Singh Hooda ji.

Prayers for your good health and well being.

02/10/2022

छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर...

02/10/2022

सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।

आइए, इस अवसर पर इनके द्वारा दी हुई शिक्षा, आदर्श एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात् करने का प्रण लें।

17/09/2022

Air Force की परीक्षा पास कर छात्र एनरोलमेंट लिस्ट के इंतजार में थे अग्निपथ योजना लाकर उन छात्रों को बाहर कर दिया गया।

इनकी जोइनिंग इनका हक है। कब जागेगी मोदी सरकार ?

इसलिए छात्र #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस मना रहे है।

20/08/2022

वो भारत के लाल थे, राजीव गांधी उनका नाम।
अपने दृढ़ इरादों से, बढ़ाया भारत माँ का मान।।

आधुनिक भारत के निर्माता देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन....

18/08/2022

सभी देशवासियों को भगवान "श्री कृष्ण जन्माष्टमी" के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं

भगवान श्री कृष्ण हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

14/08/2022

आन देश की, शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है

देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

31/07/2022

समस्त देशवासियों को भगवान गौरी-शंकर की आराधना के महापर्व, अखंड सौभाग्य व सुहाग के प्रतीक "हरियाली तीज" की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं ।।

28/07/2022

22 करोड़ युवा, 8 सालों में सरकारी नौकरियों के लिए कतार में लगे, नौकरी मिली 7.22 लाख को, यानी 1000 में से सिर्फ़ 3 को।

बेरोज़गारी पर सवाल पूछने पर राजा को गुस्सा आता है। सच तो ये है- रोज़गार देना इनके बस की बात नहीं।

- श्री Rahul Gandhi

28/07/2022

हरियाणा के महाविद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन करते वक्त निम्नलिखित 👇 कागजात चाहिए ।ह

28/07/2022

कॉलेज में दाखिले के लिए सिर्फ आठ दिन ही मिलेंगे...

आवेदन प्रक्रिया 1 से 8 अगस्त तक, 12 को पहली मेरिट लिस्ट लगेगी...

28/07/2022

"पृथ्वी, आकाश, जंगल, मैदान, झीलें, नदियाँ, पहाड़ और समुद्र, ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं, और हम में से कुछ को इतना कुछ सिखाते हैं जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते।"

~जॉन लुब्बोक (John Lubbock)

CDLU Admission 2022 Apply Online for UG, PG Programme - SARKARI JOBCITY 27/07/2022

■ लेटेस्ट एडमिशन अपडेट ■

● CDLU Sirsa UG, PG Admission 2022 will be start...

● Admission Registration Start Date : 18 July 2022

● CDLU Admission Registration Last Date : 04 August 2022

● 1st Counseling 08 August 2022 | Fee deposit upto 11August 2022 (5:00 p.m)

● 2nd Counseling 12 August 2022 | Fee deposit upto 14 August 2022 (5:00 p.m)

● 3rd Counseling 16 August 2022 Fee deposit upto 18 August 2022 (5:00 p.m)

● Physical Counseling 20 August 2022 upto 12:00 noon

● Fee deposit upto 22 August 2022 (5:00 p.m) (Online)

● CDLU Admission 2022 Apply Online for UG, PG Programme :
https://sarkarijobcity.in/cdlu-admission-2022/
---------------------------------------------------------‐---------

■ हरियाणा के सभी महाविद्यालयों में BA/B.Com/B.Sc में एडमिशन के लिए 1 अगस्त से 8 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे...

● प्रथम मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को आएगी ।।

■ Haryana College UG Admission 2022 ■
रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म, डॉक्यूमेंट लिस्ट देखें

https://sarkarijobcity.in/haryana-college-admission-2022/

-------------------------------------------------------------------
■ इनमें एडमिशन संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप "NSUI CDLU SIRSA HELPLINE" ग्रुप से जुङें या संपर्क करें 9992527771 पर...

https://chat.whatsapp.com/CKBwLLOZg6ZAenIMNTbFX5

CDLU Admission 2022 Apply Online for UG, PG Programme - SARKARI JOBCITY CDLU Admission 2022 Apply Online for Under Graduate UG Post Graduate PG Course Notification, Eligibility Check University Website cdlu.ac.in

23/07/2022

"भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूंगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूंगा"

देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान् क्रांतिकारी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर सादर श्रद्धासुमन अर्पित करते है।

19/07/2022

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद "मंगल पाण्डेय जी" की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

18/07/2022

देश में छात्र हितों के लिए संकल्पबद्ध छात्र संगठन NSUI

Photos from NSUI Choudhary Devi Lal University, Sirsa's post 18/07/2022

Fees Structure CDLU Sirsa....

18/07/2022
18/07/2022

ACADEMIC CALENDER CDLU SIRSA 2022-2023

18/07/2022

CDLU में 4 वर्षीय ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु...

18/07/2022

पवित्र श्रावण माह के प्रथम सोमवार की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ।

हम भगवान भोलेनाथ से सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता है ।।

13/07/2022

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत 4 वर्षीय ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए CUET के लिए आवेदन करें

13/07/2022

गुरु बिनु भव निधि तरइ ना कोई ।।

समाज को शिक्षित, संस्कारित और ऊर्जावान बनाने में गुरुजनों की भूमिका सर्वोपरि है।

गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।।

07/07/2022

Daughters illuminate the name of the country, it’s just their skill needs a right direction.

NSUI is bringing Women Leadership Program to increase their skill, confidence & leadership ability

Join the most vibrant students organization. Give us a miss call on helpline number.

07/07/2022

छात्रों को नजरबंद कर के कौन सा शिक्षा समागम कर रहे हैं Narendra Modi ?
छात्र बेरोजगारी पर कोई सवाल न पूछ दें, शिक्षा को बेचने वालों का विरोध न कर दें इसके डर से पुलिस प्रशासन ने NSUI BHU के अध्यक्ष रोहित को हॉस्टल में नजरबंद कर दिया है।
यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है !

04/07/2022

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का तुगलकी फरमान...

04/07/2022

विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध है इस निर्णय पर पुनर्विचार करे...

03/07/2022

बस इतना याद रहे, एक साथी और भी था l

माँ भारती की रक्षा हेतु 24 वर्ष की अल्पायु में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कारगिल युद्ध के महानायक परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि ll

Website