Ujjain Media

Ujjain Media

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ujjain Media, News & Media Website, .

05/03/2024

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का श्री मन महेश जी मुखौटा श्रृंगार दर्शन

26/02/2024

जय श्री महाकालेश्वर दि 25-02-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन

26/02/2024

जय श्री महाकालेश्वर दि 26-02-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन

26/02/2024

उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित देश के 554 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए पीएम मोदी सोमवार को वर्चुअली जुड़े। पीएम ने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण सहित अंडरब्रिज और अन्य कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर परिसर में हुए कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, पारस जैन, विधायक सतीश मालवीय, निगम सभापति कलावती यादव सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम का आभार माना।

पीएम ने इतनी बड़ी संख्या में जुड़े लोगों का आभार मानकर विकसित रेल की जानकारी दी। कहा कि आज के भारत ने छोटे सपने देखना बंद कर दिए हैं। आज का भारत जो करता है, वो बड़ा करता है। पीएम ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए 421 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया।

ऐसा होगा रेलवे स्टेशन, ये सुविधाएं मिलेंगी -
उज्जैन का रेलवे स्टेशन आगामी दो वर्षों में एयरपोर्ट की तरह भव्य और सुविधाओं से लेस नजर आएगा। यात्री के लिए कैफेटेरिया, मनोरंजन सुविधा के लिए विशाल रूफ प्लाजा होगा। शहर के दोनों किनारों पुराने शहर व फ्रीगंज को रेलवे ट्रैक के दोनों ओर स्टेशन भवनों के साथ स्टेशन से जोड़ा जाएगा।फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह, स्थानीय उत्पादों के लिए जगह आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। स्टेशन को आरामदायक, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अलावा लिफ्ट, एस्कलेटर लगाए जाएंगे। ग्रीन बिल्डिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। दिव्यांगजन को अनुकूल सुविधाएं देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आगमन, प्रस्थान का पृथक्करण करने के साथ ही सभी सुविधाओं से लैस प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।सीसीटीवी कैमरों के लिए अलग कमांड और कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
Follow

22/01/2024

सियावर राम चंद्र की जय
जय जय श्री राम ❤️

19/01/2024

हमारे प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की पहली झलक ♥️
जय जय सियाराम!
Follow
🚩

08/01/2024

जय श्री महाकालेश्वर दि 08-01-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन

04/01/2024

श्री उत्तरमुखी हनुमान महाआरती ❤️ जय श्री राम ❤️🚩

04/01/2024

जय श्री महाकालेश्वर दि 04-01-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन

01/01/2024

जय श्री महाकालेश्वर दि 01-01-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏

31/12/2023

जय श्री महाकालेश्वर दि 31-12-2023 को #ज्योतिर्लिङ्ग श्री #महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन

31/12/2023

तो फिर 1 जनवरी का क्या प्लान हैं…?

29/12/2023

जय श्री महाकालेश्वर दि 29-12-2023 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏

Photos from Ujjain Saga's post 29/12/2023
25/12/2023

जय श्री महाकालेश्वर दि 25-12-2023 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏

23/12/2023

महाकाल मंदिर में वर्तमान वर्ष के अंत और नववर्ष के प्रारंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि भक्तों की सुविधा के लिए प्रबंध समिति द्वारा चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जाएगी।

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक भस्म आरती की आनलाइन बुकिंग ब्लॉक कर दी गई है। अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के दिनों में भस्म आरती के चलायमान दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए कार्तिक मंडपम को खाली रखा जाएगा। श्रद्धालु तड़के चार बजे कतार में लगकर चलित भस्म आरती दर्शन कर सकेंगे।

ऑफलाइन अनुमति मिलेगी

बीते कुछ वर्षो से नववर्ष के आगमन और पूर्व दिनों बड़ी संख्या में भगवान महाकाल व देव-दर्शन के लिए आने लगे है। इस दौरान महाकाल मंदिर आने वाले भक्त भस्म आरती में जरूर शामिल होना चाहते है। गत वर्ष से श्रीमहाकाल-महालोक बनने के बाद से उज्जैन आने वालों की संख्या और अधिक हो चुकी है।

2023 की विदाई और नए साल 2024 के स्वागत में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु के भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने की उम्मीद है। इसी के चलते भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक की गई है। ऐसी स्थिति में 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक जो श्रद्धालु भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के समीप स्थित भस्म आरती बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करना होगी। यहां सीट फुल होने पर दर्शनार्थी चलायमान व्यवस्था से भस्म आरती के दर्शन कर सकते हैं।

21/12/2023

साँटा क्लाज बनाने से पहले परिजनों की अनुमति लेना होगी विद्यालयों को।
आदेश जारी
🇮🇳

21/12/2023

जय श्री महाकालेश्वर दि 21-12-2023 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏

11/09/2023

हर हर महादेव शंभु ❤️

11/09/2023

आ रही है पालकी जय महाकाल की

Photos from Ujjain Media's post 07/09/2023

श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई

28/08/2023

पवित्र माह सावन की अंतिम एवं 8वीं सवारी आज, CM शिवराज भी पहुंचेंगे दर्शन करने।

26/08/2023

दक्षिण कल प्यासा
पाइप लाइन फूटने से 27 अगस्त को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा

26/08/2023

शादी से महीनेभर पहले परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग किए महाकाल के दर्शन, सामने आई तस्वीरें

23/08/2023

🇮🇳❤️❤️🇮🇳

21/08/2023

ॐ नागदेवतायै नम: 🙏🏻

20/08/2023

बच्चा पार्टी ध्यान दे
कल 1 st से 12 th तक अवकाश।
निजी सरकारी दोनो का

20/08/2023

जय श्री महाकाल ❤️

21/07/2023

जलमग्न हुए बाबा 🙏🏻
ऐसा प्रतीत होता है मानो, मां शिप्रा स्वयं बाबा से भेंट करने आई हो ।।
हर हर महादेव ।।🚩🚩
जय हो क्षिप्रा मैय्या ❤️

21/07/2023

तेज बारिश के मद्देनजर निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश की
सूचना है।
आदेश आना शेष

Videos (show all)

हम सफल व्यक्तित्वों को पहचानते हैं उनके संघर्षों को नहीं... स्मृति इरानी जी का संघर्ष उनकी उपलब्धियों के समान ही बड़ा है...
बाबा महाकाल में 40 क्विंटल फूलों से होली खेली💐💐🚩🚩
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
उज्जैन का माहौल देखने योग्य ❤️❤️❤️ #महाकाल
Mahakal Lok, ujjain
Mahakal Lok
Mahakal Lok
दशहरा के पावन पर्व पर बाबा महाकाल दशहरा मैदान जाते हुए ❤️
#हर_हर_महादेव 🚩अद्भुत महाकाल कॉरिडोर
महाकाल महाराज की सावन के तृतीय नगर भ्रमण पर उमड़ा जनसैलाब
श्री दशभुजा नाथ गणेश जी दर्शन #उज्जैन #ujjain #mahakaldarshan
Mahadev ❤️

Website