Ujjain Media
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ujjain Media, News & Media Website, .
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का श्री मन महेश जी मुखौटा श्रृंगार दर्शन
जय श्री महाकालेश्वर दि 25-02-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
जय श्री महाकालेश्वर दि 26-02-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित देश के 554 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए पीएम मोदी सोमवार को वर्चुअली जुड़े। पीएम ने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण सहित अंडरब्रिज और अन्य कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर परिसर में हुए कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, पारस जैन, विधायक सतीश मालवीय, निगम सभापति कलावती यादव सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम का आभार माना।
पीएम ने इतनी बड़ी संख्या में जुड़े लोगों का आभार मानकर विकसित रेल की जानकारी दी। कहा कि आज के भारत ने छोटे सपने देखना बंद कर दिए हैं। आज का भारत जो करता है, वो बड़ा करता है। पीएम ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए 421 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया।
ऐसा होगा रेलवे स्टेशन, ये सुविधाएं मिलेंगी -
उज्जैन का रेलवे स्टेशन आगामी दो वर्षों में एयरपोर्ट की तरह भव्य और सुविधाओं से लेस नजर आएगा। यात्री के लिए कैफेटेरिया, मनोरंजन सुविधा के लिए विशाल रूफ प्लाजा होगा। शहर के दोनों किनारों पुराने शहर व फ्रीगंज को रेलवे ट्रैक के दोनों ओर स्टेशन भवनों के साथ स्टेशन से जोड़ा जाएगा।फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह, स्थानीय उत्पादों के लिए जगह आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। स्टेशन को आरामदायक, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अलावा लिफ्ट, एस्कलेटर लगाए जाएंगे। ग्रीन बिल्डिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। दिव्यांगजन को अनुकूल सुविधाएं देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आगमन, प्रस्थान का पृथक्करण करने के साथ ही सभी सुविधाओं से लैस प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।सीसीटीवी कैमरों के लिए अलग कमांड और कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
Follow
सियावर राम चंद्र की जय
जय जय श्री राम ❤️
हमारे प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की पहली झलक ♥️
जय जय सियाराम!
Follow
🚩
जय श्री महाकालेश्वर दि 08-01-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
श्री उत्तरमुखी हनुमान महाआरती ❤️ जय श्री राम ❤️🚩
जय श्री महाकालेश्वर दि 04-01-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
जय श्री महाकालेश्वर दि 01-01-2024 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏
जय श्री महाकालेश्वर दि 31-12-2023 को #ज्योतिर्लिङ्ग श्री #महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
तो फिर 1 जनवरी का क्या प्लान हैं…?
जय श्री महाकालेश्वर दि 29-12-2023 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏
जय श्री महाकालेश्वर दि 25-12-2023 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏
महाकाल मंदिर में वर्तमान वर्ष के अंत और नववर्ष के प्रारंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि भक्तों की सुविधा के लिए प्रबंध समिति द्वारा चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जाएगी।
मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक भस्म आरती की आनलाइन बुकिंग ब्लॉक कर दी गई है। अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के दिनों में भस्म आरती के चलायमान दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए कार्तिक मंडपम को खाली रखा जाएगा। श्रद्धालु तड़के चार बजे कतार में लगकर चलित भस्म आरती दर्शन कर सकेंगे।
ऑफलाइन अनुमति मिलेगी
बीते कुछ वर्षो से नववर्ष के आगमन और पूर्व दिनों बड़ी संख्या में भगवान महाकाल व देव-दर्शन के लिए आने लगे है। इस दौरान महाकाल मंदिर आने वाले भक्त भस्म आरती में जरूर शामिल होना चाहते है। गत वर्ष से श्रीमहाकाल-महालोक बनने के बाद से उज्जैन आने वालों की संख्या और अधिक हो चुकी है।
2023 की विदाई और नए साल 2024 के स्वागत में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु के भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने की उम्मीद है। इसी के चलते भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक की गई है। ऐसी स्थिति में 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक जो श्रद्धालु भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के समीप स्थित भस्म आरती बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करना होगी। यहां सीट फुल होने पर दर्शनार्थी चलायमान व्यवस्था से भस्म आरती के दर्शन कर सकते हैं।
साँटा क्लाज बनाने से पहले परिजनों की अनुमति लेना होगी विद्यालयों को।
आदेश जारी
🇮🇳
जय श्री महाकालेश्वर दि 21-12-2023 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का संध्या काल श्रृंगार दर्शन
🙏
हर हर महादेव शंभु ❤️
आ रही है पालकी जय महाकाल की
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
पवित्र माह सावन की अंतिम एवं 8वीं सवारी आज, CM शिवराज भी पहुंचेंगे दर्शन करने।
दक्षिण कल प्यासा
पाइप लाइन फूटने से 27 अगस्त को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं किया जा सकेगा
शादी से महीनेभर पहले परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग किए महाकाल के दर्शन, सामने आई तस्वीरें
🇮🇳❤️❤️🇮🇳
ॐ नागदेवतायै नम: 🙏🏻
बच्चा पार्टी ध्यान दे
कल 1 st से 12 th तक अवकाश।
निजी सरकारी दोनो का
जय श्री महाकाल ❤️
जलमग्न हुए बाबा 🙏🏻
ऐसा प्रतीत होता है मानो, मां शिप्रा स्वयं बाबा से भेंट करने आई हो ।।
हर हर महादेव ।।🚩🚩
जय हो क्षिप्रा मैय्या ❤️
तेज बारिश के मद्देनजर निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश की
सूचना है।
आदेश आना शेष