OMLOK Ashram

OMLOK Ashram

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from OMLOK Ashram, Non-Governmental Organization (NGO), .

During a meeting of the Future Strategies for Hindu Welfare, Some People decided to come under a common umbrella and named it as Omlok Ashram .Since then Various Social welfare programs have been organized by the Ashram.

08/03/2023
07/03/2023

ॐ होलिकायै नम:
ॐ नृसिंहाय नम:
ॐ प्रह्लादाय नम:

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

05/03/2023

जो संपति सिव रावनहि, दीन्हि दिएँ दस माथ।
सोइ संपदा बिभीषनहि, सकुचि दीन्हि रघुनाथ ॥
: मधुर वाणी का उत्तम परिणाम :
रामचरितमानस : सुन्दरकाण्ड

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

04/03/2023

*काहु न कोउ सुख दुख कर दाता।*
*निज कृत करम भोग सबु भ्राता।।*

रामचरितमानस : अयोध्या काण्ड।

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

03/03/2023

सुमति कुमति सब कें उर रहहीं।

जहाँ सुमति तहँ संपति नाना। जहाँ कुमति तहँ बिपति निदाना॥

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

01/03/2023

किसी कुल में एक धर्मपरायण पुत्र जन्म ले ले , तो उसकी असंख्य पीढ़ी के पितरों के अपराधों का भी प्रायश्चित हो जाता है व उनको मोक्ष प्राप्त होता है
: रामायण :

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

26/02/2023

लाटरी
सिर्फ पैसों की ही नहीं होती,

निर्मल मित्र का मिलना भी किसी लाटरी से कम नहीं होता...

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

24/02/2023

According to Book: हज्जाज को भेजे गए एक पत्र में मोहम्मद बिन कासिम का यह उल्लेख है: “राजा दाहिर के भतीजे, उसके योद्धाओं और प्रमुख अधिकारीयों को ठिकाने लगा दिया गया है और मूर्तिपूजकों को या तो इस्लाम में दीक्षित कर दिया गया है अथवा उन्हें तबाह कर दिया गया है। मूर्तियों वाले मंदिरों के स्थान पर मस्जिद और अन्य इबादत-स्थल बनाए गए हैं, कुताबाह पढ़ी जाती है, अजान दी जाती है, ताकि निर्धारित घंटों पर इबादत हो सके। तकबीर और अल्लाह-हो-अकबर की सदाएं हर सवेरे-शाम गूंजती हैं।”

22/02/2023

क्षमा शोभती उस भुजंग को,
जिसके पास गरल हो ।

उसको क्या जो दंतहीन,
विषरहित, विनीत, सरल हो ॥

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

22/02/2023

धर्म के लिए संघर्ष / बलिदान /दान करने वालों के लिए स्वर्ग के द्वार सदा खुले रहते हैं ।
: भगवद् गीता :

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

20/02/2023

*"मुस्कुराहट" कठिन वक्त की*
*श्रेष्ठ प्रतिक्रिया है..!*

*और "खामोशी" गलत प्रश्न का*
*बेहतरीन जवाब …!*

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

18/02/2023

*POWER of OM (ॐ)*

*एक घडी, आधी घडी,*
*आधी में पुनि आध।*
*तुलसी चरचा राम की,*
*हरै कोटि अपराध।।*

1 घड़ी = 24 मिनट
1/2 घडी़ = 12 मिनट
1/4 घडी़ = 06 मिनट

*क्या ऐसा हो सकता है कि 6 मिनट में किसी साधन से करोडों विकार दूर हो सकते हैं।*

उत्तर है *हाँ हो सकते हैं*
वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि......

सिर्फ 6 मिनट *ॐ* का उच्चारण करने से सैकडौं रोग ठीक हो जाते हैं जो दवा से भी इतनी जल्दी ठीक नहीं होते.........

👉 छः मिनट *ॐ* का उच्चारण करने से मस्तिष्क में विषेश वाइब्रेशन (कम्पन) होता है.... और ऑक्सीजन का प्रवाह पर्याप्त होने लगता है।

👉कई मस्तिष्क रोग दूर होते हैं.. स्ट्रेस और टेन्शन दूर होती है, स्मरण शक्ति बढती है..।

👉लगातार सुबह शाम 6 मिनट *ॐ* के तीन माह तक उच्चारण से रक्त संचार संतुलित होता है और रक्त में *ऑक्सीजन लेबल* बढता है।
*रक्त चाप, हृदय रोग, कोलस्ट्रोल* जैसे रोग ठीक हो जाते हैं....।

👉मात्र 2 सप्ताह दोनों समय *ॐ* के उच्चारण से *घबराहट, बेचैनी, भय, एंग्जाइटी* जैसे रोग दूर होते हैं।

👉कंठ में विशेष कंपन होता है *मांसपेशियों को शक्ति* मिलती है..।

*👉थाइराइड, गले की सूजन दूर होती है और स्वर दोष दूर होने लगते हैं..।*

👉एक माह तक दिन में तीन बार 6 मिनट तक *ॐ* के उच्चारण से *पाचन तन्त्र, लीवर, आँतों को शक्ति प्राप्त होती है,* और डाइजेशन सही होता है, सैकडौं *उदर रोग* दूर होते हैं..।

👉उच्च स्तर का प्राणायाम होता है, और फेफड़ों में विशेष कंपन होता है..।
*फेफड़े मजबूत* होते हैं, *स्वसनतंत्र की शक्ति* बढती है, *6 माह में अस्थमा, राजयक्ष्मा (T.B.)* जैसे रोगों में लाभ होता है।

👉आयु बढती है।

ये सारे रिसर्च (शोध) विश्व स्तर के वैज्ञानिक स्वीकार कर चुके हैं।
*जरूरत है छः मिनट रोज करने की.....।*

ॐ का उच्चारण लम्बे स्वर में करें।।

Photos from OMLOK Ashram's post 18/02/2023

Sanatan Dharma in Cambodia 🧡
Phnom Bok temple, Angkor Wat 9th century Phnom Bok temple. 🚩

One of trinity Hindu god temples was built on mountaintop in Angkor empire

PC : Yun)

18/02/2023

The Sri Kandeshwara Swami Temple 🚩Nanjundeshwara Temple 🚩

The Nanjundeshwara Temple (also called Srikanteshwara Temple) is an ancient temple in the Hindu pilgrimage town of Nanjanagudu in the Karnataka state. It is known for the ancient temple of the god Nanjundeshwara (another name for the god Shiva).

Om Namah Shivaya 🌺🔱🙏🏻

18/02/2023

ॐlok Ashram is not only building a temple, but building a coin of Nation

18/02/2023

The 2,500 years old Architectural Marvel❗

Madurai Meenakshi Amman Temple -🚩 Drone view 😍

Madurai Meenakshi Amman temple.
The 2,500 years old architectural marvel, Meenakshi Amman temple is located in the heart of historic city Madurai which is spread over about 14 acres.

This temple has historic roots dating back to 2000 B.C. and it has been in use for almost all of its history except for about 60 years when it was closed and in ruins after it's destruction in the 14th century.

18/02/2023

ॐ त्र्यम्बकं स्यजा मंत्रमहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ happy MahaShivratri🙏🏻

हर हर महादेव🙏🙏

Photos from OMLOK Ashram's post 18/02/2023

नेपाल के बाद अब कर्नाटक से भी दो विशालकाय शिलाएं अयोध्या लाई गई हैं. मैसूर से आईं देव शिलाओं में एक श्याम रंग की है तो दूसरी अंदर से पीले रंग की है 🚩

18/02/2023

Devalaya Chakravarti !! 🧡
Mahadev Temple: ‘The Emperor of Temples’ 🚩
A Hidden gem of North Karnataka 🤩

The Mahadeva Temple at Itagi in Koppal District of Karnataka, is a highly ornate example of Chalukya style architecture. 😍

Built in 1112 A.D. the Temple’s carvings, sculptures, pillars and tower are a joy to view !

The 12th Century Mahadeva Temple at Itagi in Koppal District with splendid sculptures is said to be one of the finest examples in the country with respect to the magnificence and decorative details. The Mahadeva Temple at Itagi was built circa 1112 CE by Mahadeva, a commander (dandanayaka) in the army of the Western Chalukya King Vikramaditya VI. Itagi is about 22 miles (35 km) east of Gadag and 40 miles (64 km) west of Hampi.

Western Chalukyan art speaks volumes about the taste of the Chalukyan Artisans.

The well-executed sculptures, finely crafted carvings on walls, pillars and the tower make it a good example of complete Western Chalukyan art which speaks volumes about the taste of the Chalukyan artisans. An inscription dated 1112 CE in the temple calls it “Emperor among Temples” (Devalaya Chakravarti).The temple has a special place on the tourist map of Karnataka. The monument and sculptures that adorn the walls of the temple have a rich architectural value. This temple is dedicated to Hindu God Shiva.

Mahadev temple, Itagi,koppal, karnataka
Aesthetic Sense is found in this beautiful temple.An inscription dated 1112 CE in the temple calls it “Emperor among Temples” (Devalaya Chakravarti)

One can have a glimpse of the high-towered Mahadeva Temple and a cluster of small temples around it while travelling on Koppal-Yelburga Road. It takes a few hours to watch the remnants of the temple and the architectural skill that glitter in daylight.Incredible levels of carvings and sculpturing led this temple to be known as ‘Devalaya Chakravarty’; the ornamentation and intricate carvings on the pillars, ceilings, inner and outer walls are just unimaginable!

The main temple is surrounded by 13 minor shrines, each with a shiva linga inside. The pushkarini (water tank) has been restored to its glory.

The decorated shikhara, pillars, sculptures and exquisite carvings demonstrate highest levels of human possibilities!

18/02/2023

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

15/02/2023

मैं दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अंधेरे से है..
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ है…
उद्देश्य केवल सनातन का प्रकाश फैलाना है

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

14/02/2023

अठारहवीं सदी मुगलों की थी ,
उन्नीसवीं इंग्लैंड की ,
बीसवीं अमेरिका की ,

और अब इक्कीसवीं सदी सनातन की है ।

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

14/02/2023

हे मन...
तू छोड़ व्यर्थ की चिंता...
तू बस "राम” का नाम लिए जा...
"राम” अपना काम करेंगे...
तू अपना काम किए जा...

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

12/02/2023

*HOW WAS ABHIMANYU KILLED*

*यदि कोई आपसे पूछे*
कि
*अभिमन्यु* कैसे मारा गया ?
तो संभवतः आपके पास दो जवाब होंगे !

*पहला* :
अभिमन्यु को कौरव सेना के दर्जनों
महारथियों ने घेरकर मार दिया !!

*दूसरा* :
अर्जुन से चक्रव्यूह तोड़ने की विद्या सुनते
हुए सुभद्रा की नींद लग गई थी,
जिससे अभिमन्यु
माँ के गर्भ में चक्रव्यूह तोड़ने का हुनर
नहीं सुन पाया और
चक्रव्यूह में फंसकर मारा गया !!

*लेकिन यह इस सवाल का सही जवाब*
*नहीं है...*

इस सवाल का सही जवाब है....

*कौरवों की वो रणनीति*
जिसके तहत *अर्जुन को युद्धक्षेत्र से*
*जानबूझकर* इतनी दूर ले जाया गया कि,
वो *चाहते हुए भी* अपने बेटे को
बचाने हेतु समय पर नहीं पहुंच सके...!

*अगर*
अर्जुन अभिमन्यु से दूर नहीं होते
*तो शायद कोई भी*
अभिमन्यु को मार नही पाता !!

*फिलहाल युद्धक्षेत्र सज चुका है..!*
*अभिमन्यु (मोदी जी) को*
घेरने की पूरी तैयारी हो चुकी है !!

*कौरवों के योद्धा*
कांग्रेस,
सपा,
बसपा,
अकालीदल
ममता,
लालु,
जेडीयु,
शिवसेना,
एनसीपी
वांमपंथी,
आप,
ओवेसी
चीन और
*पाकिस्तानी*
*इकट्ठे हो रहे हैं...!!!*

अब.....बस
*आखिरी रणनीति के तहत*
अर्जुन को
*(तमाम हिन्दुऔ को जातियों में*
*तोड़ कर)*
*रणक्षेत्र से दूर करने की कोशिश जारी है..!*

*अब ये आप पर निर्भर है कि,*
आप..!
*अभिमन्यु को अकेला छोड़कर*
*उसके मरने के बाद पछताना*
*चाहते हैं..*
या..!
*उसके साथ खड़े रहकर उसे*
*विजयी होते देखना..!!*

*मेहरबानी करके इस मैसेज को अत्याधिक शेयर करें !*

*हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है !*

*जय श्री कृष्ण🌹 🙏*
*वंदे मातरम्*

12/02/2023

.
*"अपनी" मुश्किलों को*
*"अपनो" के बीच रख दीजिए....*

*कुछ मुश्किलें कम होगीं*
*कुछ अपने भी।*

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

09/02/2023

ढोल गंवार शूद्र पशु नारी , सकल ताड़न के अधिकारी ।
ढोल - वाद्ययंत्र
गंवार - अज्ञानी
शूद्र - आयु , पद , शक्ति में छोटा
पशु - घरेलू जानवर
नारी - स्त्री
सकल - विशेष , उचित
ताड़न - देखभाल , शिक्षा
अधिकारी - हक़दार

फिर भी उक्त चोपाई में यदि किसी नेत्रयुक्त को अनर्थ लगे, तो जन्म से सांसारिक नेत्रहीन , सर्वदृष्टा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को सुन सकते हैं

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

08/02/2023

संजीवनी बूटी

सेलाजिनेला ब्रायोप्टेरिस एक लिथोफाइट है जिसमें उल्लेखनीय पुनरुत्थान क्षमताएं हैं।
यह औषधीय गुणों से भरपूर है, इसलिए इसे 'संजीवनी' भी कहा जाता है।
बिना रिसर्च और विश्वसनीय वैज्ञानिक साक्ष्य के अभाव में यह पौधा औषधीय जड़ी-बूटी के रूप में सक्रिय उपयोग में नहीं है ।

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

07/02/2023

P2 ⛳⛳ धर्मयुद्ध ⛳⛳

राम- रावण युद्ध के दौरान
वानर सेना में कुछ ऐसे सैनिक थे,
👉 जो अस्त्र से लड़ रहे थे,
कुछ ऐसे थे जो शस्त्र से लड़ रहे थे.
तो कुछ ऐसे भी थे
जिनके पास न तो अस्त्र था
और न शस्त्र,
वो तो बस ...
"जय रघुवीर प्रताप दिवाकर"
कहते हुए असुर दल पर अपने
मुक्के, नाखून और दांत को ही
अस्त्र बनाकर टूट पड़ते थे.

अस्तित्व_रक्षण के इस युद्ध में
जो जैसे धर्म व समाज लिए लड़ रहा है,
सहभागी है, वो वंदनीय है.

हनुमान का जन्म कहां हुआ ? Where Hanuman Born ? Jagatguru Rambhadracharya 07/02/2023

शंकर स्वयं केसरी नंदन

हनुमान का जन्म कहां हुआ ? Where Hanuman Born ? Jagatguru Rambhadracharya ंध्र प्रदेश और कर्नाटक दोनों दावे कर रहे हैं बजरंगबली का जन्म उन्हीं के प्रदेश में हुआ था। कर्नाटक का द...

07/02/2023

17वीं शताब्दी में जब अंग्रेज भारत आये , हमारा साहित्य ख़ुद पढ़ा और हमें पढ़ने से रोका , उसके बाद ही अंग्रेजों में वैज्ञानिक पैदा होने शुरू हुए ।

मुसलमानों ने बिना पढ़े साहित्य को फाड़ा वे आजतक नराधम ही हैं,

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

04/02/2023

सर्व प्रथम हनुमान जी हिमालय से जड़ी बूटी लाये थे , तब तक हिमालय सुनसान था
इस हिसाब से कश्मीर का नाम हनुमान गढ़ होना चाहिए ।

शायद जड़ी बूटियाँ POK की तरफ़ से ही ली गई थी क्योंकि उस तरफ़ ही गहरी खाई ज़्यादा हैं जो पहाड़ उठाने से हो गई होंगी ।

जय हनुमान गढ़

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

04/02/2023

*कितना बहुमूल्य शब्द है राम राम*

1- *राम राम कहने से* शरीर में ऊर्जा का संचार होता है
2- *राम राम कहने से* मन हल्का हो जाता है ।
3- *राम राम कहने से* नकारात्मक विचार नही आते।
4- *राम राम कहने से* मन और तन की पीड़ा शांत हो जाती है।
5- *राम राम कहने से* अंतर्मन से खुशी मिलती है।
6- *राम राम कहने से* सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं।
7- *राम राम कहने से* ताजगी का एहसास होता है।
8- *राम राम कहने से* बिगड़े काम भी बन जाते हैं।
9- *राम राम कहने से* समृद्धि आती है।
10- *राम राम कहने से* मोक्ष और मुक्ति मिलती है।
11- *राम राम कहने से* सब सपने साकार हो जाते हैं।
*इसीलिए कहते हैं राम राम कहिये सदा सुखी रहिये*
*जिससे भी मिलें या फोन पर वार्तालाप करें, राम राम के संबोधन से ही शुरू करें और राम राम से ही खत्म करें l*🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻

04/02/2023

माता अंजना को कैसे मिली मुक्ति वानर अवतार से.?
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
ब्रह्मा जी के महल में हजारों सेविकाएं थीं,
जिनमें से एक थीं अंजना।

अंजना की सेवा से प्रसन्न होकर ब्रह्मा ने उन्हें मनचाहा वरदान मांगने को कहा।

अंजना ने हिचकिचाते हुए उनसे कहा- कि "उन पर एक तपस्वी साधु का श्राप है , अगर हो सके तो उन्हें उससे मुक्ति दिलवा दें"।

ब्रह्मा ने उनसे कहा- कि
"वह उस श्राप के बारे में बताएं, क्या पता वह उस श्राप से उन्हें मुक्ति दिलवा दें"।

अंजना ने उन्हें अपनी कहानी सुनानी शुरू की।

अंजना ने कहा-
" बालपन में जब मैं खेल रही थी तो मैंने एक वानर को तपस्या करते देखा, मेरे लिए यह एक बड़ी आश्चर्य वाली घटना थी, इसलिए मैंने उस तपस्वी वानर पर फल फेंकने शुरू कर दिए।

बस यही मेरी गलती थी, क्योंकि वह कोई आम वानर नहीं बल्कि एक तपस्वी साधु थे।

मैंने उनकी तपस्या भंग कर दी और क्रोधित होकर उन्होंने मुझे श्राप दे दिया, कि जब भी मुझे किसी से प्रेम होगा तो मैं वानर बन जाऊंगी"।

मेरे बहुत गिड़गिड़ाने और माफी मांगने पर उस साधु ने कहा- कि

"मेरा चेहरा वानर होने के बावजूद उस व्यक्ति का प्रेम मेरी तरफ कम नहीं होगा"।

अपनी कहानी सुनाने के बाद अंजना ने कहा- कि
"अगर ब्रह्म देव उन्हें इस श्राप से मुक्ति दिलवा सकें तो वह उनकी बहुत आभारी होंगी"।

ब्रह्म देव ने उन्हें कहा- कि "इस श्राप से मुक्ति पाने के लिए अंजना को धरती पर जाकर वास करना होगा, जहां वह अपने पति से मिलेंगी।

शिव के अवतार को जन्म देने के बाद अंजना को इस श्राप से मुक्ति मिल जाएगी।

"ब्रह्मा की बात मानकर अंजना धरती पर चली गईं और एक शिकारन के तौर परजीवन यापन करने लगीं।

जंगल में उन्होंने एक बड़े बलशाली युवक को शेर से लड़ते देखा और उसके प्रति आकर्षित होने लगीं।

जैसे ही उस व्यक्ति की नजरें अंजना पर पड़ीं, अंजना का चेहरा वानर जैसा हो गया।

अंजना जोर-जोर से रोने लगीं, जब वह युवक उनके पास आया और उनकी पीड़ा का कारण पूछा, तो अंजना ने अपना चेहरा छिपाते हुए उसे बताया कि वह बदसूरत हो गई हैं।

अंजना ने उस बलशाली युवक को दूर से देखा था,लेकिन जब उसने उस व्यक्ति को अपने समीप देखा तो पाया कि उसका चेहरा भी वानर जैसा था ।

अपना परिचय बताते हुए उस व्यक्ति ने कहा- कि

"वह कोई और नहीं वानर राज केसरी हैं जो जब चाहें इंसानी रूप में आ सकते हैं।"

अंजना का वानर जैसा चेहरा उन दोनों को प्रेम करने से नहीं रोक सका और जंगल में केसरी और अंजना ने विवाह कर लिया।

भगवान शिव के भक्त होने के कारण केसरी और अंजना अपने आराध्य की तपस्या में मग्न थे।

तपस्या से प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें वरदान मांगने को कहा। अंजना ने शिव को कहा- कि

"साधु के श्राप से मुक्ति पाने के लिए उन्हें शिव के अवतार को जन्म देना है, इसलिए शिव बालक के रूप में उनकी कोख से जन्म लें।"

"तथास्तु, कहकर शिव अंतर्ध्यान हो गए।

इस घटना के बाद एक दिन अंजना शिव की आराधना कर रही थीं और किसी दूसरे कोने में महाराज दशरथ, अपनी तीन रानियों के साथ पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए यज्ञ कर रहे थे।

अग्नि देव ने उन्हें दैवीय "पायस" दिया जिसे तीनों रानियों को खिलाना था

लेकिन इस दौरानएक चमत्कारिक घटना हुई, एक पक्षी उस पायस की कटोरी में थोड़ा सा पायस अपने पंजों में फंसाकर ले गया और तपस्या में लीन अंजना के हाथ में गिरा दिया।

अंजना ने शिव का प्रसाद समझकर उसे ग्रहण कर लिया और कुछ ही समय बाद उन्होंने वानर मुख वाले हनुमान जी को जन्म दिया।

हनुमान जी के जन्म के बाद अंजाना को श्राप से मुक्ति मिल जाती है!!
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

04/02/2023

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 04 फरवरी 2023*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - शिशिर*
*⛅मास - माघ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - चतुर्दशी रात्रि 09:29 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
*⛅नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 09:16 तक तत्पश्चात पुष्य*
*⛅योग - प्रीति दोपहर 01:53 तक तत्पश्चात आयुष्मान*
*⛅राहु काल - सुबह 10:06 से 11:30 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:18*
*⛅सूर्यास्त - 06:29*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:36 से 06:27 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 से 01:19 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - चतुर्दशी एवं पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🌹 माघी पूर्णिमा : 05 फरवरी 2023 🌹*

*🌹 ऐसे तो माघ की प्रत्येक तिथि पुण्यपर्व है, तथापि उनमें भी माघी पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है । इस दिन (05 फरवरी) स्नानादि से निवृत्त होकर भगवत्पूजन, श्राद्ध तथा दान करने का विशेष फल है । जो इस दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करता है, वह अश्वमेध यज्ञ का फल पाकर भगवान विष्णु के लोक में प्रतिष्ठित होता है ।*
*📖 ऋषि प्रसाद, जनवरी 2011*

*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*

*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*

*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*

*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*

*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*
*📖 ऋषि प्रसाद - मई 2018 से*

*🔸 कमजोर बच्चों के लिए🔸*

*🌹अगर कमजोर बच्चे हैं, तो पपीते के बीज छाया में सुखा दो और कूट के पाउडर बना दो । ५-७ पपीते के बीज का पाउडर और आधा चम्मच नीम का रस, बच्चे को ५ दिन तक पिलाओ । पेट में कृमि या और कोई तकलीफ है, वो दूर होगी ।*
*🌹 -पूज्य बापूजी 🌹*

*🔸कष्ट-बाधा और पितृदोष का उपाय🔸*

*🔹सदगुरु या इष्ट का ध्यान करते हुए निम्नलिखित शिव-गायत्री मंत्र की एक माला सुबह अथवा शाम की संध्याओं में कभी भी कुछ दिन जपने से पितृदोष, कष्ट-बाधा दूर हो जाते हैं तथा पितर भी प्रसन्न होते हैं । जब पितर प्रसन्न होते हैं तो घर में सुख-समृद्धि, वंशवृद्धि व सर्वत्र उन्नति देते हैं ।*

*मंत्र :-*
*ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि । तन्नो रुद्र: प्रचोदयात् ।।*
*(लिंग पुराण, उत्तर भाग :४८.७)*

03/02/2023

माया का मारीच, मायापति की लीला में
मृग बने या खग
कर्मफल तो इहलोक में भी , परलोक में भी ।

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र

30/01/2023

*कलयुग के लक्षण*
1= कुटुम्ब कम हुआ
2=सम्बंध कम हुए
3= नींद कम हुई
4= बात कम हुए
5=प्रेम कम हुआ
6=कपड़े कम हुए
7=लाज लज्जा कम हुई
8=मर्यादा कम हुई
9=बच्चे कम हुए
10=घर में भोजन खाना कम हुआ
11=पुस्तक वाचन कम हुआ
12=भाई भाई प्रेम कम हुआ
13=चलना कम हुआ
14=खुराक कम हुआ
15=तांबे, पीतल के बर्तन कम हुए
16=सुख चैन कम हुआ
17=मेहमान कम हुए
18=सत्य कम हुआ
19=सभ्यता कम हुई
20=सहन शक्ति कम हुई,मन मिलाप कम हुआ
21=समर्पण कम हुआ
🌹🙏
1=परिवार से ज्यादा ससुराल व यार दोस्त अच्छे लगने लगे।
2=बहन से अच्छी साली लगने लगी
3=भाई से ज्यादा साले अच्छे लगने लगे
4=मां से अच्छी सास लगने लगी
5=मोज सोख के लिए समय मिलने लगा
6=होटल का खाना अच्छा लगने लगा
7=फिल्मे, घूमने, का समय है मिलमिलाप का समय नहीं
8=बीमारियां बड़ी
9=टेंशन बड़ा
10= पैसे है पर शारीरिक सुख नहीं
11=बडापन व दिखावा बड़ा
12=भद्दापन बड़ा
13=वृद्धा आश्रम बड़े
14=जूठ बढा
15=पाप बढा
16=हल्का पन बढा
17=झगड़े बढ़े
18=नंगा पन बढा
19=राग, द्वेष बढा
20=ईर्ष्या बढी
21= छोटी सोच व छोटा पन बढा
22= लालच बड़ा
आज की वास्तविकता 🌹🙏

30/01/2023

*संतान को दोष न दें...*
*बालक या बालिका को 'इंग्लिश मीडियम'* में पढ़ाया...
*'अंग्रेजी'* बोलना सिखाया...
*'बर्थ डे'* और *'मैरिज एनिवर्सरी'*
जैसे जीवन के *'शुभ प्रसंगों'* को *'अंग्रेजी कल्चर'* के अनुसार जीने को ही *'श्रेष्ठ'* मानकर...
माता-पिता को *'मम्मा'* और
*'डैड'* कहना सिखाया...

जब *'अंग्रेजी कल्चर'* से परिपूर्ण बालक या बालिका बड़ा होकर, आपको *'समय'* नहीं देता, आपकी *'भावनाओं'* को नहीं समझता, आप को *'तुच्छ'* मानकर *'जुबान लड़ाता'* है और आप को बच्चों में कोई *'संस्कार'* नजर नहीं आता है,
तब घर के वातावरण को *'गमगीन किए बिना'*... या...
*'संतान को दोष दिए बिना'*...
कहीं *'एकान्त'* में जाकर *'रो लें'*...

*क्योंकि...*
पुत्र या पुत्री की पहली वर्षगांठ से ही,
*'भारतीय संस्कारों'* के बजाय
*'केक'* कैसे काटा जाता है ? सिखाने वाले आप ही हैं...
*'हवन कुण्ड में आहुति'* कैसे डाली जाए...
*'मंदिर, मंत्र, पूजा-पाठ, आदर-सत्कार के संस्कार देने के बदले'...*
केवल *'फर्राटेदार अंग्रेजी'* बोलने को ही,
अपनी *'शान'* समझने वाले आप...

बच्चा जब पहली बार घर से बाहर निकला तो उसे
*'प्रणाम-आशीर्वाद'* के बदले
*'बाय-बाय'* कहना सिखाने वाले आप...

परीक्षा देने जाते समय
*'इष्टदेव/बड़ों के पैर छूने'* के बदले
*'Best of Luck'*
कह कर परीक्षा भवन तक छोड़ने वाले आप...

बालक या बालिका के *'सफल'* होने पर, घर में परिवार के साथ बैठ कर *'खुशियाँ'* मनाने के बदले...
*'होटल में पार्टी मनाने'* की *'प्रथा'* को बढ़ावा देने वाले आप...

बालक या बालिका के विवाह के पश्चात्...
*'कुल देवता / देव दर्शन'*
को भेजने से पहले...
*'हनीमून'* के लिए *'फाॅरेन/टूरिस्ट स्पॉट'* भेजने की तैयारी करने वाले आप...

ऐसी ही ढेर सारी *'अंग्रेजी कल्चर्स'* को हमने जाने-अनजाने *'स्वीकार'* कर लिया है...

अब तो बड़े-बुजुर्गों और श्रेष्ठों के *'पैर छूने'* में भी *'शर्म'* आती है...

गलती किसकी..?
मात्र आपकी *'(माँ-बाप की)'*...

अंग्रेजी International *'भाषा'* है...
इसे *'सीखना'* है...
इसकी *'संस्कृति'* को,
*'जीवन में उतारना'* नहीं है...

*मानो तो ठीक...*
*नहीं तो भगवान ने जिंदगी दी है...*
*चल रही है, चलती रहेगी...*
*आने वाली जनरेशन बहुत ही घातक सिद्द्ध होने वाली है, हमारी संस्कृति और सभ्यता विलुप्त होती जा रही है, बच्चे संस्कारहीन होते जा रहे हैं और इसमें मैं भी हूं , अंग्रेजी सभ्यता को अपना रहे*

*सोच कर, विचार कर अपने और अपने बच्चे, परिवार, समाज, संस्कृति और देश को बचाने का प्रयास करें...*

*हिन्दी हमारी राष्ट्र और् मातृ भाषा है इसको बढ़ावा दें, बच्चों को जागरूक करें ताकि वो हमारी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ कर गौरवशाली महसूस करें।* 🙏
🪷〰️〰️🪷〰️〰️🪷

28/01/2023

प्रिय सनातन प्रेमियो,
जय श्री राम

*ॐ लोक आश्रम* का उद्देश्य *सनातनी हिंदू को शिक्षित सामर्थ्यवान और हिंदू राष्ट्र की स्थापना* करना है।
इसी कड़ी में आगामी *29 जनवरी* को प्रातः 11 बजे *श्री अष्ट महालक्ष्मी मंदिर और ॐलोक आश्रम के आध्यात्मिक केंद्र का भूमि पूजन* कार्यक्रम किया जा रहा है ।
आप सभी सज्जनों से निवेदन है कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें ।
*श्री अष्ट महालक्ष्मी जी* का पूरे भारतवर्ष में यह तीसरा और उत्तर भारत में प्रथम मंदिर बनने जा रहा है । अन्य दोनों मंदिर दक्षिण भारत में स्थित हैं
आप सभी का सहयोग अपेक्षित है ।
*धन्यवाद*
*जय श्री राम जी*

संयोजक
ॐ लोक आश्रम

27/01/2023

ज़िन्दगी की बेड़ी मेरी तेरे ही सहारे श्याम,

डोब दे या ला दे, खुद ही किनारे श्याम

चिंतक 🙏
ॐलोक आश्रम
सशक्त समर्थ शिक्षित हिंदू राष्ट्र