Tez news

Tez news

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tez news, Media/News Company, .

05/12/2021

वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के प्रत्याशी ममता राय अपना प्रचार करते हुए

07/03/2021

नाईट कर्फ्यू अलर्ट,पढें कहाँ लगा

पंजाब के चार जिलों में हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बाद शनिवार से रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया।शनिवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 1179 नए मामले सामने आए हैैं जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7164 हो गई है। इनमें से 131 मरीजों का आक्सीजन और 20 गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर की सपोर्ट पर रखा गया है।पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन और पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कोरोना वायरस हालात को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी आयुक्तों, जिला पुलिस प्रमुखों और सिविल सर्जनों के साथ बैठक की, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया ।

जिन जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है, उनमें जालंधर, एसबीएस नगर, होशियारपुर और कपूरथला शामिल हैं। इस जिलों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।इससे पहले दिन में जालंधर के उपायुक्त घनश्याम ठोरी ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू शनिवार से लेकर अगले आदेश तक जारी रहेगा।

23/02/2021
20/02/2021
13/02/2021

चंडीगढ़ में लाल डोरा के बाहर बने निर्माणों को नियमित करने का काम शुरू !

19/08/2020
रक्षाबंधन पर पंजाब की जेलों में फिजिकल मुलाकात पर पाबंदी - Anvnews 02/08/2020

रक्षाबंधन पर पंजाब की जेलों में फिजिकल मुलाकात पर पाबंदी - Anvnews कोविड-19 के चलते राखी के त्यौहार के अवसर पर जेलों में बंद कैदियों को राखीयां पहुंचाने के लिए पारिवारिक सदस्यों की सु...

21/06/2020

21 जून सूर्य ग्रहण का दृश्य देखें

14/06/2020

बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.

11/06/2020

मन्त्री विज के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन !
हस्पताल मे भी हरियाणा मे बड़ रहे कोरोना के मामले की चिंता :- राजीव गुप्ता
अम्बाला छावनी ( अमित गुप्ता )
श्री राधा धर्मार्थ सेवा समिति अंबाला छावनी की ओर से गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए सुंदरकांड का पाठ का आयोजन श्री कृष्ण कंपलेक्स आलू गोदाम रोड अंबाला छावनी में किया गया जिसमें संस्था के प्रधान श्री धीरज शर्मा अनिल कौशल अशोक सिंगला विजय गर्ग विकास जैन के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रधान श्री राजीव गुप्ता ङिपंल और सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान श्री विकास बत्रा ने भी प्रभु श्री के चरणो में मन्त्री विज के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की !
बता दे की गृह एवं स्वास्थ मन्त्री अनिल विज बीते दिनो अपने आवास पर बाथरूम मे पैर फिसलने से गिर गये थे जिस कारण उन की थाई मे फैक्चर हो गया था जिस का सफल आपरेशन मोहाली के मैक्स हस्पताल मे हुआ है और डाक्टरों ने उन्हे आराम की सलाह दी है ! राजीव गुप्ता डिम्पल ने बताया कि विज साहिब को हस्पताल मे भी हरियाणा मे बड़ रहे कोरोना के मामले की चिंता सता रही है ! और अम्बाला की जनता अपने अपने तरीके से मन्त्री विज की जल्द स्वास्थ्य हो कर घर वापसी की मंगल कामना कर रही है ! डिम्पल ने बताया की उन के बिना अम्बाला सूना सा लगता है ! सर लगाई नही

09/06/2020

अंबाला (अमित गुप्ता) हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज जी बाथरूम में फिसलने के कारण गंभीर रूप से चोटिल हो गए है। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। अनिल विज जी को चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में किया गया रेफर । बता दे इस घटना के बाद अनिल विज की सारी बैठकों को स्थगित कर दिया गया है ।

08/06/2020

कंटेनमेंट जोन में रहे एरिया के बिजली-पानी बिल होंगे माफ

चंडीगढ़ : धनास की कच्ची कॉलोनी से भी प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को हटा दिया है। इस कॉलोनी का एक हिस्सा डेढ़ महीने से कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों में था। कंटेनमेंट जोन हटते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस ली। कच्ची कॉलोनी के बाद अब चंडीगढ़ में बापूधाम ही अकेला कंटेनमेंट जोन बचा है। छह में से एक ही कंटेनमेंट जोन बचा है। बापूधाम की छह पॉकेट को अब सभी तरह की पाबंदियों से मुक्ति मिल गई है। यहां के लोग अब अपने काम पर जा सकते हैं। इनमें पॉकेट नंबर-एक, छह, आठ, 10, 11 और 12 शामिल हैं। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने इन पॉकेट से पेरीमीटर कंट्रोल हटाने को मंजूरी दी। एंट्री और एग्जिट एंट्री पर भी अब राहत दी जाएगी। इससे पहले दो जून को पॉकेट नंबर-दो, तीन, नौ, 17, 18 और 19 को छूट दी गई थी। अब बापूधाम की आठ पॉकेट ही कंटेनमेंट जोन में बची हैं। इनमें भी एक्टिव केस नहीं रहने पर छूट मिलेगी। प्रशासक ने लोगों से फिजिकल डिस्टेंस, हैंड हाइजीन हालांकि इनमें रेगुलर स्क्रीनिग और मॉनीटरिग आगे भी होती रहेगी। वापस नौकरी पर रखने में न करें संकोच

एडवाइजर मनोज परिदा ने स्पष्ट किया कि बापूधाम के सभी सिप्टामेट पेशेंट का मेडिकली ट्रीटमेंट किया गया है। इन लोगों को दोबारा नौकरी पर रखने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। जो पॉकेट खोली गई हैं, वहां के लोग अब अपने काम धंधे पर जा सकते हैं। एंट्री एग्जिट पर भी छूट दी गई है। केवल गंभीर मरीजों को ही पीजीआइ करें रेफर

पीजीआइ डायरेक्टर प्रो. जगत राम ने बताया कि पड़ोसी राज्य अभी भी सामान्य मरीजों को भी पीजीआइ रेफर कर रहे हैं। इनमें कुछ कोरोना पेशेंट भी हैं। प्रशासक बदनौर ने यह मामला पड़ोसी राज्यों के सामने उठाने के लिए एडवाइजर परिदा को आदेश दिए। जिन मरीजों को लोकल स्तर पर ही देखा जा सकता है उन्हें रेफर नहीं करना चाहिए। प्रशासक ने बताया कि एल्केम कंपनी से मिले इम्युनिटी मेडिसिन के एक हजार पैकेट हेल्थ वर्कर, नगर निगम इंप्लाइज, पुलिस कर्मियों को बांटे जाएंगे। अगर डॉक्टर इसे प्रभावी मानते हैं तो ही बांटी जाएंगी। कंटेनमेंट जोन में बिजली-पानी के बिल माफ करने की तैयारी

एडवाइजर परिदा ने बताया कि प्रशासक ने कंटेनमेंट जोन में बिजली पानी के बिलों में छूट देने के आदेश दिए हैं। इसको लेकर एग्जामिन किया जा रहा है। जो एरिया कंटेनमेंट जोन में रहे हैं उनको भी इसमें लाभ मिलेगा। अगले एक से दो दिनों में प्रशासन इसकी घोषणा करेगा। प्रिसिपल सेक्रेटरी होम ने बताया कि 200 पैसेंजर डामेस्टिक फ्लाइट से चंडीगढ़ आए हैं। इन्हें सेल्फ मॉनीटरिग की सलाह दी गई है।

Photos from Tez news's post 07/06/2020

(अमित गुप्ता)

अंम्बाला कैंट की आहलूवालिया बिल्डिंग में बीते दिन एक ही परिवार के साथ और उस परिवार की मेड को भी क्रोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था वही राहत की खबर यह है कि उस बिल्डिंग में उस परिवार के संपर्क में आने वाले करीब 125 लोग जिनके सैंपल लिए गए थे लेकिन सब की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है इस बात की पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ विशाल गुप्ता ने की डॉक्टर विशाल गुप्ता ने बताया कि यह एक महिला जिसका दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था वह जाने के लिए उन्होंने यह टेस्ट करवाया था उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के 9 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से छह पॉजिटिव आए थे उन सबको मुलाना अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया था पॉजिटिव आए परिवार में से किसी को भी कोई लक्षण नहीं थे और बिना लक्षण वाले मरीज जल्द ठीक होकर घर लौट रहे हैं और वही आज उन लोगों के दोबारा सैंपल लिए गए जिनमें उनके कुछ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और वह आज अपने घर वापस लौट आए हैं और आहलूवालिया बिल्डिंग में पूरी खुशी की लहर के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया फूल वर्षा की और वहां पर गीता गोपाल की संस्था में भी उनका बहुत जोरदार स्वागत किया

07/06/2020

Breaking

पंचकूला का प्रसिद्ध माता मनसा देवी मंदिर कल से नहीं खुलेगा

9 तारीख से भक्तों के लिए खोले जाएंगे मंदिर के द्वार

मुंडन घाट नहीं खोले जाएंगे

धर्मशालाएं भी नहीं खोली जाएगी

प्रसाद और भंडारा लगाने पर भी लगी पाबंदी

सुबह 6:00 बजे से रात 8:15 बजे तक हो सकेंगे दर्शन

श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ई टोकन मिलने के बाद ही होंगे दर्शन

65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और साथ ही गर्भवती महिलाओं को नहीं होगी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति

31/05/2020

शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के घर सेक्टर 33 में गोलियां चली कोई जानी नुकसान नहीं है

Videos (show all)

बापूधाम में भड़के  लोग !!!!  लगी पाबन्दिओं  और प्रशाशन की बेरुखी  से दुखी होकर गलिओं  में निकल पड़े .लोगो कह रहे हे की कोर...
जीरकपुर मैं यह लोग भी करोना फैलाने मैं जिम्मेदार है आइसक्रीम की रेड़ी और गन्ने की जूस की रेडी
#चंडीगढ़ विकास #महामंच की ओर से आप सभी मजदूर भाइयों को #अंतरराष्ट्रीय मजदूर #दिवस की हार्दिक #शुभकामनाएंमैं 28 साल पहले ...
लॉक डाउन में शेरों का नजारा देखें
चंडीगढ़ पुलिस 86 वर्षीय राकेश अग्रवाल के सेक्टर 8 स्थित आवास पर पहुंची और उनका जन्मदिन मनाया। चंडीगढ़ पुलिस को उनके जन्म...
मलोया  ews कॉलोनी मे जरुरत मंदो को चण्डीगढ़ विकास महामंच द्वारा सैकड़ो राशन पैकेट   जरूरतमंद लोगो मै वितरण किया
टूटा हल्लोमाजरा का लॉकडाउन और जुटी ये  सैकड़ो की भीड़?
कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन के प्रधान रामलाल आए लेबरों की मदद के लिए आगे। 18 अप्रैल से यह काम उन्होंने शुरू किया था और सेक्...

Website