अग्रवाल वैश्य समाज लोकसभा रोहतक

अग्रवाल वैश्य समाज लोकसभा रोहतक

Aggarwal vaish samaj is an organization by and for the vaish people living all across the haryana.

22/05/2024

Photos from अग्रवाल वैश्य समाज लोकसभा रोहतक's post 25/04/2024

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा सोशल मीडिया एंव आई टी सेल प्रदेश प्रमुख श्री हिमांशु गोयल जी को जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं जी💐🎂🙏🏻


𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

30/03/2024

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा मंत्री श्री मुकेश बंसल जी को जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂

30/03/2024

Photos from अग्रवाल वैश्य समाज लोकसभा रोहतक's post 13/03/2024

श्री अशोक बुवानीवाला जी को हरियाणा अग्रवाल वैश्य समाज का सर्व सम्मति से अध्य्क्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌿🙏

Photos from अग्रवाल वैश्य समाज लोकसभा रोहतक's post 09/03/2024

वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से अग्रवाल वैश्य समाज एक बार फिर वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन के जरिए अपनी मांगों को राजनीतिक दलों के सामने रखने जा रहा है।
मेरा प्रदेशभर के वैश्यजनों से आह्वान है कि अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी 10 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन में शिरकत करें और अपनी राजनीतिक में अपने खोए हुए स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई लड़ें।

09/03/2024

वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से अग्रवाल वैश्य समाज एक बार फिर वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन के जरिए अपनी मांगों को राजनीतिक दलों के सामने रखने जा रहा है।
मेरा प्रदेशभर के वैश्यजनों से आह्वान है कि अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी 10 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन में शिरकत करें और अपनी राजनीतिक में अपने खोए हुए स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई लड़ें।

08/03/2024

जिंदा हैं तो जिंदा नजर आओ,
स्वाभिमान के इस संघर्ष में,
अपना वजूद दिखाओ।
सभी से अनुरोध है कि 10 मार्च को अंबाला मे होने वाली रैली मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे🙏

- अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा

Photos from अग्रवाल वैश्य समाज लोकसभा रोहतक's post 05/03/2024

जिंदा हैं तो जिंदा नजर आओ,
स्वाभिमान के इस संघर्ष में,
अपना वजूद दिखाओ।
सभी साथियों से अनुरोध है कि 10 मार्च को अंबाला मे होने वाली रैली मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे🙏

- अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा

03/03/2024

सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं🚩🙏

27/02/2024

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता जी 2 मार्च को रोहतक में प्रेस को सम्बोधित करेगे।

06/02/2024

Photos from अग्रवाल वैश्य समाज लोकसभा रोहतक's post 03/02/2024

सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं🚩🙏

22/11/2022
22/11/2022

रोहतक नगर निगम के मेयर श्री मनमोहन गोयल व श्रीमती निर्मला गोयल को शादी की 50वी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएँ।

22/11/2022

सम्पर्क, संवाद व संघर्ष से न्याय की लड़ाई को मज़बूत करो।

22/11/2022

समाज के हित तथा अधिकारों की रक्षा ही सच्ची समाजवाद की नीति है।

अग्रवाल वैश्य समाज के स्थापना दिवस पर सभी सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

13/09/2022

अग्रवाल वैश्य समाज हिसार विधानसभा महासचिव ललित बंसल और पार्षद जगमोहन मित्तल जी व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ महाराजा अग्रसेन छात्रावास की जगह के लिए माननीय सांसद व आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता जी से मिलकर हरियाणा सरकार से सिफ़ारिश करने के लिए ज्ञापन दिया ।।

13/09/2022

पूर्व सांसद श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं

13/09/2022

महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल हिसार परिसर में कही भी महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा न होने से समाज में रोष को देखते हुए आज CMO डॉ गोविंद गुप्ता जी से मुलाक़ात कर अग्रवाल वैश्य समाज ने ज्ञापन दिया।
CMO साहब ने जल्द ही कार्य को करवाने का आश्वासन दिया ।

13/09/2022

करनाल के वासु विरेन गर्ग ने देश में पाया 33वां स्थान
50 से अधिक विद्यार्थियों ने 590 से अधिक अंक प्राप्त कर सरकारी कॉलेजों पर किया दावा।
करनाल (शैलेंद्र जैन): नीट का रिजल्ट देर रात घोषित कर दिया गया। करनाल के वासु विरेन गर्ग ने आल इंडिया में 33 वीं रेंक प्रगाप्त कर इतिहास रच दिया। उसने 720 में से 705 अंक प्राप्त किए। करनाल के 100 से अधिक बच्चों ने 720 में 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। जेनिसिस क्लासिस के 12 सालों की यात्रा में इस बार का पढ़ाव सबसे स्वर्णिम रहा। जिसने पहली इतिहास रच दिया। जेनिसिस क्लासिस के 75 विद्यार्थियों ने 720 में से 590 से अधिक अंक लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मार्ग प्रशस्त कर दिया। गत देर रात मेडिकल कॉलेजों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट घोषित किया गया। जेनिसिस के लिए रिजल्ट किसी लॉटरी से कम नहीं था। पहली किरण के साथ जेनिसिस के लिए सफलता की सौगात लेकर आया रिजल्ट में जेनिसिस के खाते में ऑल इंडिया की 33वीं रेंक जुड़ गई यह भी सामान्य वर्ग के साथ रही। जेनिसिस के वासु गर्ग ने 720 में 705 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 33वीं रेंक प्राप्त की। पहले प्रयास में ही उसने यह सफलता अर्जित की। उसके बाद गुंजन नागपाल 690 प्राप्त कर 390रेंक और रिदम बिंदल ने 682 अंक प्राप्त कर 634वीं रेंक, इशिता ने 680 प्राप्त कर ऑल इंडिया 741वी रेंक, आशुषी 670 , अदिति धीमान 665 , अंजलि गोयल 665 , पराग 660 , मुस्कान मिगलानी 655 , उदय 655 , कौशल नरेश 650 अंक, आंचल काम्बोज 646 अंक, पुल्कित सिंह 646 अंक, संचित सचदेवा 645 अंक, सान्या गांधी 640 , यशिका 636 , शादाब चौधरी 635 , कृतिका 635 , ईरा गर्ग 635 , यशिका 631 , अर्पन वर्मा 630 , विजय 627 , आराध्या कटारिया 623 अंक, प्रागंया कटारिया 623 अंक, जसवीन कौर 610 अंक, वंशिका बजाज 610 अंक, आशीष 610 अंक, मन्नु शर्मा 609, निष्ठा बजाज 606 , अंश 606 , अश्विनी कुमार 603 अंक, शीतल देवी 600 अंक, अमित ग्रेवाल 600 अंक प्राप्त किए। जानकारी देते हुए जेनिसिस क्लासिस के निदेशक जितेंद्र अहलावत तथा नवनीत सिंह ने कहा की जेनिसिस क्लासिस ने 12 साल पहले अपनी यात्रा शुरू की थी। हम सभी सफल विद्यार्थियों को ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं देते है। हमने बच्चें के साथ मिलकर सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए पूरी तरह मेहनत की है। इस सफलता के लिए उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। उनके संस्थान से 180 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी। जिसमें से 50 से अधिक बच्चों का 720 में से 590 से अधिक अंक प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है। यहां से कई बच्चें एम्स, सरकारी मेडिकल कॉलेज में जा रहे है। 2 साल पहले अर्चित सैनी के 705 अंक आए थे। उस समय उसकी रेंक 51 थी। इस बार वासु गर्ग ने भी 705 अंक प्राप्त किए है। उनके यहां बच्चों को तैयारी के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं।
बाक्स
कार्डियक सर्जन बनना चाहता है वासु गर्ग
वासु विरेन गर्ग ने नीट-यूजी में 705 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 33 हासिल की है। वासु ने बताया कि वह पिछले दो सालों से जेनिसिस क्लासिस करनाल का क्लासरूम स्टूडेंट हूं। मैं डाक्टर इसलिए बनना चाहता हूं क्योंकि यह ऐसा फील्ड है, जिसमें आप दूसरों की मदद कर खुद को सेटिस्फाई कर सकते हो। जेनिसिस का माहौल बिल्कुल घर जैसा लगता है। सभी लोग कोटा की ओर भागते हैं मगर मैने और मेरे अभिभावकों ने करनाल में रहकर ही मेरी डाक्टर बनने की तैयारी जेनिसिस के साथ शुरू की। यह मेरे लिए सही साबित हुआ। जेनिसिस में हर अभिभावक के सपने साकार करने के लिए हर संसाधन है। बेस्ट व एक्सपीरियंस्ड फैकल्टीज के साथ डाउट काउंटर्स, वीकली व मंथली टेस्ट, मॉक टेस्ट, अनुशासित माहौल, ये सब मिलकर जेनिसिस को बेस्ट बनाता हैं। नदल्ली एम्स से एमबीबीएस करने का इच्छुक वासु कार्डिकसर्जन बनना चाहता है। वासु के पिता विरेन गर्ग ने बताया कि वह चावल का व्यापार करते है। उनकी पत्नी ज्योतिष का काम करती है। वह एक बात कहना चाहेंगें की अपने शहर से बाहर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर नहीं भेजना चाहिए। जितनी अपने शहर में रहकतर तैयारी कर सकते है। उतनी बाहर रहकर तैयारी नहीं होती। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा टॉप करेगा। यह सब जेनिसिस के टीचर्स की तपस्या है। वासु की माता भी काफी खुश थी। उन्होंने जेनिसिस की पूरी टीम का धन्यवाद किया। करनाल में ऐसे कई अभिभावक भी है जिनके सभी बच्चें इंजीनियिर या डाक्टर है। ऐसे लेागों को सपना जेनिसिस क्लासिस ने पूरा किया। उन्हीें में से काछवा के लख्मीचंद ने बताया कि इस साल उनके 2 बच्चों को सलेक्शन हुआ है। इससे पहले 1 बच्चे का सलेक्शन हुआ। उनके 3 बच्चे मेडिकल कॉलेज में पहुंच गई। और उनकी दो बेटिया एनडीआरआई में डेरी टेक्नोलॉजी में है। यह सब जेनिसिस के कारण हुआ। रिद्म बिंदल ने बतया कि उसके 682 अंक है वह आने वाले समय मे सफल डाक्टर बनना चाहता है। उसने बताया कि वह सफदरजंग मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने का इच्छुक है।

Photos from Aggarwal Vaish Samaj Haryana's post 13/09/2022
13/09/2022

राज्यसभा सांसद श्री राधामोहन दास अग्रवाल जी जी को भारतीय जनता पार्टी लक्षद्वीप का प्रभारी तथा त्रिपुरा का सह प्रभारी बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ ।

13/09/2022

अग्रवाल वैश्य समाज छात्र इकाई के प्रधान दीपांशु बंसल एडवोकेट को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन NSUI का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। बधाई 💐

06/09/2022

बहादुरगढ अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी के बड़े भाई श्री पुरुषोत्तम दास रतेरिया का निधन हो गया है अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रधान अशोक बुवानीवाला ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

Profile pictures 06/09/2022
01/09/2022

पंकज कसेरा बने श्री अग्रवाल सभा (रज़ि) की एड हॉक कमेटी के सचिव
भिवानी, 1 सितंबर। ज़िला रजिस्ट्रार फ़र्म एंड सोसाईटी द्वारा श्री अग्रवाल सभा (रज़ि) भिवानी की एड हॉक कमेटी में पंकज कसेरा को भी शामिल किया गया है। बता दें कि एड हॉक कमेटी का समय बढ़ने के साथ ही पंकज कसेरा भी इस कमेटी में प्रशासन द्वारा शामिल किया गया। श्री अग्रवाल सभा (रज़ि) भिवानी को सुचारु रूप से चलाने के लिए उनको शामिल किया गया है और एड हॉक कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से उन्हें सचिव नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर पंकज कसेरा ने प्रशासन और एड हॉक कमेटी का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

Videos (show all)

#bolovyapari
#bolovyapari
#bolovyapari
#bolovyapari ke sath
#bolovyapari ke sath