BhagwadGeeta

BhagwadGeeta

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BhagwadGeeta, Religious organisation, .

22/10/2019

'श्रीमदभगवदगीता'
मनुष्य जल में स्नान करके नित्य अपने को स्वच्छ कर सकता है, लेकिन यदि कोई भगवदगीता रूपी पवित्र गंगा जल में एक बार भी स्नान कर लें तो वह भौतिक जीवन भवसागर की मलिनता से सदा-सदा के लिए मुक्त हो जाता है
चूंकि भगवद्गीता भगवान के मुख से निकली है, अतएव किसी अन्य वैदिक साहित्य को पढने की आवश्यसकता नहीं रहती, उसे केवल भगवद्गीता का ही ध्यानपूर्वक तथा मनोयोग से श्रवण तथा पठन करना चाहिए वर्तमान युग में लोग सांसारिक कार्यों में इतने व्यस्त हैं कि उनके लिए समस्तत वैदिक साहित्य का अध्ययन कर पाना सम्भव नहीं हैा परन्तु इसकी आवश्यथकता भी नहीं है केवल एक पुस्त्क, भगवद्गीता ही पर्याप्त है, क्योंकि यह समस्तत वैदिक ग्रंथों का सार है और इसका प्रवचन भगवान ने किया है
इसलिए यथारूप मेरे द्वारा प्रतिदिन भगवदगीता के श्‍लोकाेेंं को प्रतिदिन आपके समक्ष प्रस्तुरत किया जाना है जिसका नित्य पान करके आप भौतिक जीवन की मलिनता से सदा-सदा के लिए मुक्ता हो सकेंं

Untitled album 21/10/2019

Website