Govt. College, Chhattar - Jind

Govt. College, Chhattar - Jind

Govt Degree College

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 05/10/2023

आज राजकीय महाविद्यालय, छात्तर में प्राचार्या डॉ रचना शर्मा के निर्देशन में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर रविन्द्र भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और सही तरीके से मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। सांस्कृतिक एवं युवा कल्याण समिति की संयोजिका प्रोफेसर पिंकी देवी ने बताया कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम के पहले दिन भाषण, गायन, काव्य-पाठ, हरियाणवी ट्रेडिशन और ऑन स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मंच संचालन प्रो भीम सिंह द्वारा किया गया। भाषण में पिंकी ने प्रथम, रितु ने द्वितीय और मानसी ने तृतीय, गायन में अंजली, ने प्रथम, अनुपमा ने द्वितीय और नीलम ने तृतीय, काव्य-पाठ में मोनिया ने प्रथम, गुरमीत ने द्वितीय और पिंकी और मोनिका ने तृतीय, हरियाणवी ट्रेडिशन में पिंकी ने प्रथम, श्रुति ने द्वितीय और अंकिता ने तृतीय और ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में राहुल ने प्रथम, सोमपाल ने द्वितीय और पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अनीश और विकास भी मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 05/10/2023
Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 03/10/2023

आज राजकीय महाविद्यालय, छात्तर में 'लैंगिक संवेदीकरण' विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर पिंकी देवी द्वारा की गई। व्याख्यान के मुख्य वक्ता हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक और सुप्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू ने शिरकत की। व्याख्यान में मुख्य वक्ता द्वारा अपने चिर-परिचित अंदाज में विद्यार्थियों को लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए समाज में सकारात्मक विचारों को फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं को अनेक उदाहरणों के माध्यम से उनके सामने आने वाली रूढ़िवादी परंपराओं और बाधाओं का डटकर मुकाबला करने और हर क्षेत्र में सफलता के लिए प्रयासरत रहने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने रचनात्मक तरीके से विद्यार्थियों से अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भेदभाव रहित व्यवहार करने का आह्वान किया गया ताकि समाज में महिलाओं से जुड़े अपराधों और मुश्किलों का उचित समाधान किया जा सके। इस मौके पर प्रोफेसर रविन्द्र भारद्वाज, प्रो भीम सिंह, अनीश कुमार और विकास मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 03/10/2023

दिनांक 30 सितंबर, 2023 को राजकीय महाविद्यालय, छात्तर में एक दिवसीय नेत्र देखभाल और चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ रचना शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय पर ईलाज के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में नागरिक हस्पताल से सेवानिवृत और वर्तमान में शर्मा नेत्र हस्पताल, जींद से नेत्र चिकित्सक डॉ सत्यवान शर्मा ने विद्यार्थियों को आँखों से जुड़ी विभिन्न बीमारियों जैसे सफेद मोतिया, काला मोतिया, पानी आना, कम दिखाई देना या दर्द होना आदि के कारणों और समाधानों के विषय में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त मौके पर ही कुल 85 विद्यार्थियों की आँखों का चेकअप किया गया और जरूरी दवाईयां भी वितरित की गई। इस मौके पर प्रोफेसर रविन्द्र भारद्वाज, प्रो पिंकी देवी, विकास कुमार और अनीश मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 25/09/2023

राजकीय महाविद्यालय, छात्तर को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सर्वेक्षण की नोडल अधिकारी प्रोफेसर पिंकी देवी ने बताया कि सरकार द्वारा सभी कॉलेजों को एक सर्वेक्षण करने का कार्य दिया गया था जिसमें 18 से 25 वर्ष के व्यक्तियों की शिक्षा और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी एकत्रित करके पोर्टल पर अपलोड करनी थी। इसी के संबंध में बेहतर कार्य करने वाले कॉलेज के प्राचार्यों को सम्मानित करने लिए 24 सितंबर, 2023 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित किए गए कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रचना शर्मा को सम्मानित किया गया। प्राचार्या ने सर्वे में अहम भूमिका निभाने के लिए नोडल अधिकारी, स्टाफ सदस्यों और सर्वे से जुड़े विद्यार्थियों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे ही लगन और जिम्मेदारी से कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सर्वे में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर रविन्द्र भारद्वाज, प्रो. भीम सिंह और विकास कुमार भी मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 14/09/2023

राजकीय महाविद्यालय छात्तर में प्राचार्या डॉ रचना शर्मा के निर्देशन में हिंदी विभागाध्यक्षा द्वारा हिंदी दिवस के सुअवसर पर काव्य -पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉक्टर रचना शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंदी को कार्य व्यवहार में आत्मसात करना चाहिए। हिंदी भाषा सभी भाषाओं के साथ सामंजस्य स्थापित करने वाली भाषा है । यही कारण है कि पिछले कई वर्षों से हिंदी भाषा के अनेक शब्दों को ज्यों का त्यों ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में अपना लिया है । हिंदी विभाग अध्यक्षा मैडम पिंकी ने बताया कि 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस पर देश भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में हिंदी कविता प्रतियोगिता, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।हिंदी भाषा के बढ़ते प्रभाव व रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला ।
अगर विद्यार्थी की हिंदी भाषा को लिखने, अनुवाद करने , शुद्ध उच्चारण में निपुण है; तो वह विभिन्न क्षेत्रों में इसे रोजगार का माध्यम बना सकता है। जैसे :- पत्रकारिता, विज्ञापन, संवाददाता के रूप में, आकाशवाणी के क्षेत्र में, अनुवादक के रूप में आदि । कार्यक्रम का मंच संचालन भीम सिंह ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका रविन्द्र भारद्वाज भीम सिंह व पिंकी देवी द्वारा निभाई गई। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पिंकी बी ए तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान कोमल बी ए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान मोनिया बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया ।इस सुवसर पर प्रोफेसर रविंद्र भारद्वाज , प्रोफेसर भीम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।विकास कुमार व अनीश कुमार भी मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 23/08/2023

राजकीय महाविद्यालय छात्तर में हिंदी के महान कवि तुलसी दास जी की जयंती पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
प्राचार्या डॉ रचना शर्मा जी के निर्देशन में व्याख्यान का आयोजन किया गया ।इस सुवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मैडम पिंकी ने तुलसीदास जी के जीवन के बारे में उनकी रचनाएं साहित्य के बारे में जानकारी दी।तुलसीदास जी का जन्म सावन माह कीशुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को हुआ था। तुलसीदास जी एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने मुख्य बारह महान ग्रंथ की रचना की । उनके द्वारा रचित रामचरितमानस आज हर घर में पढ़ा जाता है। उनके राम किसी देवता के अवतार नहीं है। उन्होंने व्यक्ति में ही दैवीय गुणों को विकसित करने का काम किया। उन्होंने हर रिश्ते को आदर्श बनाया।इस सुवसर पर प्रोफेसर रविंद्र भारद्वाज और प्रोफेसर भीम सिंह भी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विकास कुमार व अनीश कुमार भी मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 19/08/2023

Celebration of independence day 15 Aug 2023

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 19/08/2023

Tree Plantation 🎄🌳 program at Govt College, Chhattar 19-08-2023

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 14/08/2023

राजकीय महाविद्यालय छात्तर में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के अवसर पर विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। नए सत्र में विद्यार्थियों के आने से कालेज परिसर में रौनक रही और नए विद्यार्थी भी कालेज में आकर उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रचना शर्मा द्वारा की गई।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोगों द्वारा विशेष प्रयास करके महाविद्यालय की शुरुआत करवाई गई है। शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं है बल्कि विद्यार्थी को अच्छा इंसान भी बनाती है। उन्होंने कहा कि कालेज में डिग्री के तीन वर्ष अनमोल होते हैं और इनका खूब सदुपयोग करना चाहिए। युवाओं को नशे और डिप्रेशन से बचकर रहना चाहिए। प्रोफेसर रविंद्र भारद्वाज ने विद्यार्थियों को नए सत्र से लागू हुई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत उच्च शिक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण बदलावों, शैक्षणिक कैलेंडर, विश्वविद्यालय से जुड़े विषयों, दैनिक उपस्थिति नियमों के बारे में बताया। मंच संचालन प्रो. भीम सिंह ने किया। प्रो. पिंकी देवी ने महाविद्यालय में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक और युवा कल्याण व महिला प्रकोष्ठ के विषय में बताया। प्रो. भीम सिंह ने अनुशासन संबंधी विषयों, टाइम टेबल, पर्यावरण अध्ययन, यूथ एव रेडक्रास के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विकास कुमार भी मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 21/06/2023

Admission Open for session 2023-24 in Govt College, Chhattar

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 08/05/2023

Extension lecture by Drama club of literarian, Deptt of English
08, May, 2023

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 08/05/2023

आज दिनांक 8 मई, 2023 को राजकीय महाविद्यालय, छात्तर में प्राचार्य श्री ओम प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में अंग्रेजी विभाग के ड्रामा कल्ब ऑफ इंग्लिश लिट्रेरियन के तत्त्वाधान में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का मुख्य विषय 'विधार्थी जीवन में साहित्य का महत्व' रहा जिसमें मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय, अलेवा से सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी, अमरदीप पुनिया रहे। वक्ता ने विद्यार्थियों को साहित्य को परिभाषित करते हुए बताया कि साहित्य एक खिड़की के समान है जिससे आप आम जीवन से जुड़ी वास्तविकताओं से वाकिफ हो सकते हैं, अपने ज्ञान का दायरा बढ़ा सकते हैं और नई चुनौतियों का बखूबी सामना कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीण परिवेश से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से साहित्य की समाज में भूमिका को रेखांकित किया। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए साहित्य से संबंधित प्रश्नों का भी जवाब दिया गया। संयोजक अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर भीम सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर रविंद्र भारद्वाज, प्रो पिंकी देवी और विकास कुमार मौजूद रहे।

24/04/2023

24 अप्रैल, 2023, पंचायती राज दिवस, भाषण प्रतियोगिता

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 24/04/2023

राजकीय महाविद्यालय, छात्तर में आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। प्राचार्य श्री ओम प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में राजनीति विज्ञान विषय सोसायटी के तत्वाधान में पंचायती राज के विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविन्द्र भारद्वाज ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें पूजा, बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, अंकी, बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और पिंकी, बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने पंचायती व्यवस्था से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों जैसे पंचायती राज की सरंचना, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भारत में प्रभाव और चुनौतियां आदि पर प्रमुखता से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर भीम सिंह और प्रोफेसर पिंकी देवी ने निभाई। सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त प्रो. रविन्द्र भारद्वाज ने 24 अप्रैल की महत्ता के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि भारत में 1993 में लागू हुए 73वें संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया था इसीलिए 2010 से प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को देशभर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर माफी शर्मा, विकास कुमार और अनीश भी मौजूद रहे।

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 06/04/2023

आज राजकीय महाविद्यालय, छातर में प्राचार्य ओम प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में रेड रिबन समिति के द्वारा ' मानसिक स्वास्थ्य व तनाव के कारण और उपाय' विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उचाना से हेल्थ काउंसलर राजेंद्र श्योकंद ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में बदलती हुई जीवनशैली और युवावस्था में मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जरूरी हिदायतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने तनाव उत्पत्ति के कारणों के विषय में और तनाव से बचने के लिए आवश्यक उपायों पर गौर करने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया ताकि मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सके। विद्यार्थियों द्वारा रखी गई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन समिति प्रभारी प्रोफेसर भीम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर रविंद्र भारद्वाज, प्रो पिंकी देवी, माफी शर्मा, विकास कुमार और अनीश मौजूद रहे।

01/10/2022
Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 01/10/2022

Govt.college Chhattar, Jind

12/08/2022
12/08/2022

Aazadi Ka Amrit Mahotsav

Photos from Govt. College, Chhattar - Jind's post 12/08/2022

Har Ghar Tiranga Abhiyan

04/07/2022

Session 2022-23
Course: B.A.

Website