Economics world

Economics  world

Economics and Economy

14/02/2024
Photos from Economics  world's post 12/02/2024

दिनांक 11.02.2024 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया गया । इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रो० अपर्णा मिश्रा (संयुक्त शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय), विशिष्ट अतिथि प्रो० सविता भारद्वाज (प्राचार्या,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गाजीपुर), प्रो० सुधा पाण्डेय (प्राचार्या ,राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, सेवापुरी, वाराणसी) एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी०एन० डोंगरे के करकमलों से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान बैज अलंकरण, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम के द्वारा किया गया । तत्पश्चात डॉ0 प्रभात कुमार सिंह ने मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कुलगीत एवं स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी । समारोहक डॉ0 राम निहोर जी ने महाविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियां व वर्तमान सत्र की आख्या प्रस्तुत की। वार्षिक क्रीड़ा के अंतर्गत स्थान पाये हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया ।साथ ही वार्षिक क्रीड़ा समारोह में विजेता चैंपियन छात्रा वर्ग से वर्षा तथा छात्र वर्ग के चैंपियन अक्षय कुमार को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वार्षिक उपलब्धि के अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें वनस्पति विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र शुभम कुमार, इतिहास विभाग में सुलेखा पाल, अर्थशास्त्र में ईशा सिंह, हिंदी में सुष्मिता यादव, अंग्रेजी में जयशंकर सोनी, संस्कृत विभाग में कु० प्रज्ञा दीक्षित, राजनीतिक शास्त्र में कु० काजल, भौतिक विज्ञान में सिमरन कश्यप, रसायन विज्ञान में धनंजय, गणित में कीर्तिमान उपाध्याय, आदि को सम्मानित किया गया। अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पी० एन० डोंगरे ने विद्यार्थियों के जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला, व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिये प्रेरित किया, साथ ही छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया । विशिष्ट अतिथि प्रो0 सुधा पांडे ने महाविद्यालय के रजत जयंती पर बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट निर्देशन एवं समन्वित प्रयास से संपूर्ण उन्नयन होता है । उन्होंने प्रेरक कथनों द्वारा छात्र-छात्रों को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो० सविता भारद्वाज ने कहा कि उन्नति के लिए कुशल प्रशासन एवं नेतृत्व क्षमता की आवश्यकता होती है। साथ ही महाविद्यालय की उन्नति के लिए प्राचार्य के कुशल नेतृत्व को बधाई दी । मुख्य अतिथि प्रो0 अपर्णा मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीमित संसाधनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना एक कला है, कुशल नेतृत्व सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मेधावी छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन इस महाविद्यालय की पूंजी है, यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है । वार्षिकोत्सव के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो कि डॉ0 शेफालिका राय एवं डॉ0 नलिनी सिंह के संयोजकत्व एवं निर्देशन में तैयार किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देवी गीत, कजरी, एकल नृत्य, समूह नृत्य, कव्वाली, होली गीत, आदि के माध्यम से छात्रों ने शमा बांधा। ।

Photos from Economics  world's post 07/02/2024
Photos from Economics  world's post 07/02/2024

*उत्तर प्रदेश सरकार का बजट2024-25 अब तक का सबसे बड़ा बजट है।*

https://www.tvindia18.in/?p=7624

👆👆👆👆👆👆👆👆

26/12/2023
Photos from Economics  world's post 26/12/2023

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मिर्जापुर में दिनांक 25/12/ 2023 को *माननीय सांसद मिर्जापुर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।* उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। इसके बाद अभिभाषण में उन्होंने विभिन्न प्रकार के छात्रोंपयोगी ऐप्स एवं वेबसाइट की जानकारी दी । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का प्रयोग करके कैसे वह शिक्षा को उपयोगी बना सकते हैं, स्टार्टअप- रोजगार को प्राप्त कर सकते हैं, इसके संबंध में विस्तार से जानकारी अपने व्याख्यान के द्वारा दिया । महाविद्यालय परिवार में आकर वह बहुत ही प्रसन्न थी, साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे जी द्वारा उनका स्वागत भाषण किया गया ।स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम के द्वारा उनका स्वागत हुआ । मंच संचालन डॉ शेफालिका राय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामनिहोर जी ने किया ।इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

20/12/2023

Launch of campaign "Voice of youth - Viksitbharat@2047"
As you are aware, Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi has launched the campaign "Voice of youth - Viksitbharat@2047 on the 11th December 2023. Hon'ble Prime Minister has made an appeal that all youth should actively participate in this campaign and give their feedback and suggestions on mygov portal about their ideas of Viksit Bharat and their role in achieving the goal of Viksit Bharat by 2047.

An Information Brochure containing the QR Code and weblink is attached. Please be a part of this mission, and play an active role in the shaping of Viksit Bharat through your innovative ideas.

Photos from Economics  world's post 06/12/2023

दिनांक 5/12/23 को आयोजित कार्यक्रम

Photos from Economics  world's post 05/12/2023

दिनांक 4/12/23 को कृतज्ञ फ़ाउंडेशन एवं अतुल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है ।इस कार्यक्रम में खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्ज़ापुर की छात्रा वर्षा कुमारी ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिससे मिलकर बहुत ही हर्ष की अनुभूति हुई ।इस कार्यक्रम के आयोजक अतुल कुमार सिंह का संयोजनएवं पूरा कार्यक्रम अति सुंदर था ।सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी छात्र छात्राओं के द्वारा हुई जो अत्यंत मनोहर थी ।

Videos (show all)

माननीय सांसद मीरजापुर का आशीर्वचन
माननीय सांसद मीरजापुर का आशीर्वचन

Website