Ravindra Uttarakhandi Page

Ravindra Uttarakhandi Page

Motivational Speaker Ravindra

25/10/2020

जब आप कुछ बड़े बन जाओ तब उन लोगों को छोटा मत समझना जिन्होंने आपको मिलकर बुलंदियों पर पहुंचाया है
वक्त बदलते देर नही लगती

28/09/2020

Never lose hope.
Good things will come soon
💐

26/09/2020

एक बार अगर आप अपनी नकारात्मक सोच को निकालकर, सकारात्मक सोच अपना लोगे, तो सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो जायेंगे
💐

17/09/2020

बहुत सारे रिश्ते हम बचा पाएंगे अगर हम ये समझ लें और अमल कर लें

कि लोग गलत नही होते हैं बस अलग होते हैं
💐

12/09/2020

खुद की तरक्की करने में इतना वक्त लगा दो कि दूसरों की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।
💐

07/09/2020

मंजिलों को कभी ये ना बताओ कि तकलीफे कहाँ हैं।
लेकिन तकलीफों को जरूर ये बताओ कि तुम्हारी मंज़िले कहाँ हैं।
You will get success.💐

06/09/2020

अगर बनना है तो किसी की कमी बनो।
क्योंकि जरूरत तो हर कोई पूरी कर सकता है
कमी नही 💐

11/08/2020

आपको सपरिवार जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

06/06/2020

🙏
हम अपने जीवन की कहानी के स्वयं जिम्मेदार हैं।
यदि हम अपने जीवन की कहानी का ध्यान खुद नही रखते तो कोई और भी ध्यान नही रखेगा।

05/06/2020

🙏
अकेले हम बेहद कम हासिल कर सकते हैं।
एक साथ हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं

01/05/2020

समय ना लगाओ तय करने में आपको क्या करना है।

वरना समय तय कर लेगा आपका क्या करना है।।
💐🌷🌺

29/04/2020

End of an era...
RIP Irfaan Khan 🙏

Photos from Ravindra Uttarakhandi Page's post 29/04/2020

केन्द्रीय मंत्री - इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी श्री रविशंकर प्रसाद ने भारत के सभी राज्यों के आईटी मंत्रियों और आईटी विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की।

आज दिनांक 28 अप्रैल 2020 को केन्द्रीय मंत्री - इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी श्री रविशंकर प्रसाद ने भारत के सभी राज्यों के आईटी मंत्रियों और आईटी विभाग के अधिकारीयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत की। COVID-19 की चुनोतियों में आईटी का उपयोग तथा आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के भविष्य के दृष्टिगत और नए इनोवेसन पर सार्थक चर्चा की । हर राज्य ने अपने आईटी और इलेक्ट्रोनिक्स क्षेत्र के कार्यों और उपलब्धियों को साझा किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और उसके संगठनों के प्रयासों में आरोग्य सेतु ऐप, इनोवेशन चैलेंज, एमवाईजीओवी और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से COVID-19 पर जागरूकता और संचार और इन प्लेटफार्मों पर कई चैटबॉट, राष्ट्रव्यापी वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा, ई-ऑफिस, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम, ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी केंद्रों से सेवाएं, सीडेक के ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म आदि विषयों पर प्रस्तुती दी गई।
जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय हर राज्य के इनोवेसन को साझा करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करेगा।
सभी राज्यों ने नागरिकों को डिजिटल सेवा प्रदान करने में कॉमन सर्विस सेंटर्स, इंडिया पोस्ट, दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय विभाग द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। सभी मंत्रियों ने COVID-19 के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई में टीम इंडिया के रूप में एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

*आई०टी० विभाग उत्तराखंड ने भी उत्तराखण्ड सरकार की आईटी के क्षेत्र में अपनी निम्न उपलब्धियां इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय भारत सरकार को भेजी।*

उत्तराखंड राज्य में अभी तक लगभग 10 लाख आरोग्य सेतु एप को जनता के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

उत्तराखंड में 246 सीएससी सेंटर द्वारा बैंकिंग सुविधा दी जा रही है।

सीएससी वीएलई द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से धन जमा करने और निकालने की सुविधा दी जा रही है।

आईटीडीए द्वारा ड्रोन की ट्रेनिंग दी जा रही है और ड्रोन तकनीक के माध्यम से उत्तराखंड में 45 लोकेशन की मोनिटरिंग की जा रही है।

कोविड 19 आपदा के दौरान उत्तराखंड में 236 वीडियो कॉन्फ्रेंस कराई गई है।

स्वान नेटवर्क के द्वारा 1600 ऑफिस को इन्टरनेट के माध्यम से जोड़ गया है और 2900 ऑफिस को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

आईटी पार्क में एसटीपीआई के अंतर्गत 13 यूनिट पंजीकृत हो चुकी हैं जिनमे 2500 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।

13 स्टार्टप को इन्कुबेशन सेंटर के अंतर्गत रजिस्टर किया गया है।

इनमे से अधिकतर कंपनी लाकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से कार्य कर रही हैं।

रजिस्टर्ड आईटी कम्पनियों द्वारा लाकडाउन के दौरान लगभग 20 करोड़ से ज्यादा के सॉफ्टवेयर निर्यात के सोफ्टेक्स फॉर्म एसटीपीआई के द्वारा एप्रुव किये गए।

लाकडाउन के दौरान आईटी विभाग और एनआईसी के माध्यम से ई-पास जारी किये जा रहे हैं।

दुकानदारों और ग्राहकों के लिए घर पर खाने सामान की होम डिलीवरी करने के लिए खाद्य विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा जन आपूर्ति एप को लांच किया गया।

उत्तराखंड में कोविड 19 आपदा के दौरान वॉलिंटियर्स को जोड़ने के लिए covid19cso.uk.gov.in वेबसाइट बनायी गई है जिसमे 954 वॉलिंटियर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और 2126 ने काल सेंटर के माध्यम से जुड़ने की इच्छा जताई है।

सीएम हेल्पलाइन 1905 द्वारा जनता को लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं को प्रतिदिन सुना जा रहा है और अधिकतर समस्याओं का 24 घण्टे के अंदर ही समाधान किया जा रहा है।

लाकडाउन के दौरान उत्तराखंड सरकार ने कोरोना राहत के लिए दानदाताओं द्वारा ऑनलाइन दानराशि जमा करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष की वेबसाइट cmrf.uk.gov.in लांच की है।

उत्तराखंड से मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आई०टी० सलाहकार श्री रवीन्द्र दत्त, आई०टी० सचिव श्री आर०के० सुधांशु, निदेशक आई०टी०डी०ए० श्री अमित सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया।
.

मा.मुख्यमंत्री प्रेस सूचना ब्यूरो
(सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)
सचिवालय परिसर, सुभाष रोड, देहरादून
उत्तराखण्ड, देहरादून।

26/04/2020

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को कोविड -19 ( कोरोना राहत कार्यों) के लिए दानदाताओं द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष की वेबसाइट http://cmrf.uk.gov.in का लोकार्पण किया।

अब सभी दानदाता घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से कोविड -19 राहत कार्यों के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। NEFT या IMPS के द्वारा एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दानराशि जमा करने की जानकारी भी http://cmrf.uk.gov.in वेबसाइट में उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में UPI (Unified Payment Interface) [email protected] के द्वारा या वेबसाइट http://cmrf.uk.gov.in में QR कोड को स्कैन करके पेटीएम ,भीम एप , गूगल पे , फ़ोन पे इत्यादि डिजिटल माध्यमों से भी पेमेंट कर सकते हैं।

PAYTM एप के सर्च बॉक्स में Uttarakhand Mukhyamantri Rahat Kosh लिखकर डायरेक्ट paytm के माध्यम से भी दानराशि जमा की जा सकती है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाने वाली दानराशि 80G के अन्तर्गत इनकमटैक्स में छूट के लिए पात्र हैं,
दानदाता इस बेबसाइट में 80G रसीद के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।यह वेबसाइट CM Office द्वारा NIC के माध्यम से बहुत कम समय में तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से अपील की है कि कोरोना राहत कार्यों में सहयोग देने केलिए
cmrf.uk.gov.in website एवं सभी डिजिटल पेमेंट माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक दान देकर सहयोग करें।

वेबसाइट उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के आई०टी० सलाहकार श्री रवींद्र दत्त ,सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, एनआइसी उत्तराखंड के उपमहानिदेशक श्री के नारायण ,एनआईसी के प्रोजेक्टर कॉर्डिनेटर श्री अरुण शर्मा उपस्थित थे।

25/04/2020

हमे इनसे भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
जनहित में और स्वहित में मास्क या कपड़े का प्रयोग अवश्य करें।🙏

23/04/2020

कोरोना महामारी (COVID-19) के दृष्टिगत प्रदेश के नागरिकों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए सीएम हेल्पलाइन 1905 जनता के लिए बन रही वरदान। इसी को लेकर कनाई चौखटिया, अल्मोड़ा निवासी श्री कैलाश गिरी गोस्वामी जी को मिली सेवा पर उन्होंने मा० मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat जी एवं समस्त 1905 में कार्यरत कर्मियों का आभार प्रकट किया।

21/04/2020

#बहुत_ही_सराहनीय

ब्रेन डेड हुई 32 वर्षीय फरीदाबाद की सॉफ्टवेयर इंजीनियर नैंसी शर्मा की वजह से 9 लोगों को नई जिंदगी मिली। नैंसी के ब्रेन डेड घोषित होने पर उनके पिता अशोक शर्मा ने अपनी बेटी के अंगदान करने का निर्णय लिया। नैंसी का हार्ट, किडनी, आंख, लीवर 9 लोगों को लगे।

- नैंसी के भाई डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि 12 मार्च को उनकी बहन अम्बाला अपने पिता से मिलने गई थी। वहां कुछ तकलीफ हुई।

- नैंसी को एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि नैंसी का ब्रेन डेड हो गया है। इसके बाद नैंसी को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। कई दिन इलाज चला।

- डॉक्टरों ने कहा कि नैंसी की बचने की उम्मीद नहीं है, हालांकि ब्रेन डेड के बावजूद बाकी अंग काम कर रहे थे।

- डॉक्टरों ने कहा अगर उनके बाकी अंग दान कर दिए जाते हैं तो कई लोगों को नई जिन्दगी मिल सकती है।

पिता बोले-बेटी कहती थी, ऐसा काम करूंगी कि लोग याद रखेंगे

- नैंसी अक्सर कहती थी-पापा देखना एक दिन में ऐसा काम करूंगी की दुनिया मुझे हमेशा याद रहेगी।

- वो ऐसा कर भी गई। बेटी का चले जाने का दुख हमेशा रहेगा, लेकिन सुकून है कि उसका दिल दुनिया में धड़क रहा है। उसकी आंखें आज दुनिया को देख रही हैं।

- नैंसी पेशे से सॉफ्टेवयर इंजीनियर थी। पति अनुदीप शर्मा भी गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सात साल का बेटा है। बेटी ब्रेन डेड हुई तो दामाद से बात की।

- 6 अप्रैल को परिवार की सहमति से बेटी के अंग दान करने के लिए निर्णय लिया, लेकिन जब पेपर पर सिग्नेचर करने का समय आया तो हाथ कांपने लगे।

- नैंसी का हार्ट 13 साल की बच्ची को प्रत्यारोपित किया गया। किडनी भी दो लोगों को दी गई। लीवर के चार पार्ट भी चार लोगों को डोनेट किए गए।

- आंखों से दो लोगों को रोशनी मिली। इससे पहले शायद ही किसी ने इतने अंग दान हुए हों। इसमें डॉक्टरों का योगदान भी सराहनीय रहा।

- मोहाली एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इन अंगों को हवाई जहाज से नोएडा, दिल्ली और चंडीगढ़ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाकर ट्रांसप्लांट कराया।

- बेटी जाते-जाते समाज को भी यह संदेश दे गई कि बेटियां वरदान हैं। नैंसी ने बेटी होने का वह फर्ज अदा किया है, जो शायद बेटे भी पूरा न कर सकें।

- परिजनों ने फरीदाबाद पहुंचकर नैंसी की तेरहवीं मनाई। इसमें हर शख्स ने नैंसी को सलाम किया।

पिता अशोक शर्मा की जुबानी

मैं ऐसी बेटी, ऐसे पिता, ऐसे पति को दिल से बारम्बार सलाम करता हूं🙏🏻

पुनः नैंसी को सादर नमन व श्रद्धांजलि🙏🏻💐

18/04/2020

कभी कभी ठोकरें भी अच्छी होती हैं..! एक तो रास्ते की रुकावटों का पता चलता है..! और दूसरा संभालने वाले हाथ किसके हैं.! ये भी

30/03/2020

एक एहसान करें । घर पर रहें 🙏

18/03/2020

सभी उत्तराखंड वासियों को प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई।
आज मा० मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाएं दी।

14/03/2020

कभी कभी भारत मे इंसान भी रोबोट्स और मशीनों के जैसे काम कर लेते हैं ।

10/03/2020

होली के पावन पर्व की आपको परिवार सहित हार्दिक शुभकामना

09/03/2020

होली और International Womens Day की आपको हार्दिक बधाई

06/03/2020

Newly commissioned Gorkha Officer doing charan sparsh of Ma (Mother) and Matrubhoomi (Motherland).

05/03/2020

सभी उत्तराखंड वासियों को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर बधाई व मा० CM श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का हार्दिक धन्यवाद।
जो कहा ,वो किया।
बाते कम ,काम ज्यादा।

20/02/2020

अगर जिंदगी में चुनोतियाँ बड़ी आ रही हैं तो समझिए जिंदगी में आप काम भी बड़ा करने वाले हैं।
Be Motivated.

15/02/2020

Be Motivated.

Photos from Ravindra Uttarakhandi Page's post 03/02/2020

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नव नियुक्त आई.टी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त ने शनिवार को आई.टी.डी.ए., आई.टी. पार्क, देहरादून में आई.टी. विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के आई.टी सलाहकार बनने के बाद प्रथम बार आई.टी.डी.ए. परिसर में आने पर आई.टी.डी.ए. निदेशक श्री अमित सिन्हा, वित्त नियंत्रक श्री मनीष उप्रेती एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आई.टी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त का स्वागत किया।

आई.टी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड आई.टी. क्षेत्र के अग्रणी राज्यों में लगातार आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नेतृत्व में चल रहे ई गवर्नेंस एवं गुड गवर्नेंस के कार्यक्रम में सभी अधिकारी सक्रिय सहभागिता निभायें।

सभी अधिकारी प्रदेश के आई.टी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इंटरनेट कनेक्टिविटि को सभी विभागों के साथ प्रदेश और जिला स्तर पर और बेहतर बनाने के लिए अपना भरसक कार्य करें।

आई0टी0 सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उनका प्रयास होगा कि इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग कर शासकीय कार्यों को समयबद्धता एवं पारदर्शिता से पूर्ण कराने में सहयोग किया जाए। आई.टी का बेहतर उपयोग कर प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ई गवर्नेंस, ई आफिस और सीएम हेल्प लाइन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में सक्रिय सहभागिता निभायेंगे।

आई.टी.डी.ए. निदेशक श्री अमित सिन्हा ने कहा कि आईटीडीए प्रदेश में उत्तराखण्ड सरकार के ई-गर्वनेंस के प्रोजेक्ट को इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने तथा भारत सरकार के आई0टी0 प्रोजेक्टों को उत्तराखण्ड राज्य में लागू कराने में अह्म भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग से सम्बन्धित सभी क्रियाकलापों की जानकारी समय-समय पर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराते रहें और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का समयबद्धता से पालन करें।

मा. मुख्यमंत्री जी की सोशल मीडिया उपसमन्वयक श्री पारितोष सेठ ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा है कि प्रदेश के सभी विभाग सरकार की जनहितकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनता तक पहुंचाए। इसके लिए आई.टी विभाग की टीम विभागों को सोशल मीडिया के उपयोग की जानकारी दें ताकि सरकार की योजनाओं का जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके।

आई.टी. सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त ने आई.टी विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रोजेक्टस् के स्टेट हेड के साथ परिचय एवं बैठक की जिसमें स्वॉन प्रोजेक्ट, सी.एम. हेल्पलाइन, सी.एम डेशबोर्ड, ई-डिस्ट्रिक्ट, स्टेट डाटा सेंटर, ड्रोन एप्लीकेशन एवं रिसर्च सेंटर, एस.ई.एम.टी., हिलट्रोन केल्क , सी.एस.सी.(जन सुविधा केन्द्र) आदि प्रोजेक्ट के स्टेट हेड एवं कर्मचारी शामिल रहे।

बैठक में स्वॉन प्रोजेक्ट के स्टेट हेड ने बताया कि स्वॉन प्रोजेक्ट के तहत 119 तहसील/ब्लॉक ऑफिस एवं 13 जिला मुख्यालयों में नेटवर्क/इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें मुख्यत् कोषागार, पुलिस, व्यवसायिक कर, आर.टी.ओ, परिवहन विभाग आदि शामिल हैं।

सी.एम. डेशबोर्ड के स्टेट हेड ने बताया कि सी.एम. डेशबोर्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी विभागां को प्रतिदिन मा. मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव एवं विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा मॉनीटर किया जा रहा है।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के स्टेट हेड ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के द्वारा सेवा के अधिकार से संबंधित 32 नागरिक सेवाओं को जनता हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे जनता घर बैठे-बैठे सी.एस.ई सेंटर के माध्यम से जन सुविधाओं का लाभ ले सकते है। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के निर्देश से 217 सेवाओं को शीघ्र ही ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जोड़ा जाएगा।

स्टेट डाटा सेंटर के स्टेट हेड ने बताया कि स्टेट डाटा सेंटर वर्तमान में प्रमुख सेवाएं उपलब्ध करा रहा है जिसमें राजकीय केन्द्रीय कोष, विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन वितरण आदि अन्य सेवाओं का प्रबंधन एवं विकास न्यूनतम खर्चे पर किया जाएगा। यह देश का 100 प्रतिशत सॉफ्टेवयर आधारित डेटा केन्द्र है।

ड्रोन एप्लीकेशन एवं रिसर्च सेंटर के स्टेट हेड ने बताया कि यह सेंटर जुलाई, 2018 में लागू हुआ था और इसमें 236 लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। यह संस्था देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को ट्रेनिंग उपलब्ध कराती है।

एस.ई.एम.टी. के स्टेट हेड ने बताया कि एसईएमटी भारत सरकार का एक आईटी वचुअर्ल कैडर है। पूरे भारत के लगभग सभी राज्यों में एसईएमटी के टीम अपना कार्य कर रही है। एसईएमटी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को आईटी रोडमैप बनाने में मदद उपलब्ध कराना है।

हिलट्रोन केल्क के स्टेट हेड ने बताया कि यह उपक्रम उत्तराखण्ड सरकार की आई.टी ट्रेनिंग का उपकरण हैं, जिसकी सर्टिफिकेट आई.आई.टी रूड़की से मान्यता प्राप्त है। इसमें युवाओं को कम्प्यूटर के हाईटेक कोर्स की ट्रेनिंग कराकर उनको रोजगार के लिये तैयार किया जाता है। प्रदेश में हिलट्रोन केल्क के 45 ट्रेनिंग सेटर संचालित हो रहे हैं।

सी.एस.सी.(जन सुविधा केन्द्र) के स्टेट हेड ने बताया कि वर्तमान में 8350 सी.एस.सी सेंटर(जन सुविधा केन्द्र) पंजीकृत है जिसमें 6793 सी.एस.सी(जन सुविधा केन्द्र) सेंटर एक्टिव है। सी.एस.सी. सेंटर(जन सुविधा केन्द्र) द्वारा विशेषतः ग्रामीण क्षेत्र की जनता को ई-सुविधा जैसे स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाण पत्र, अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड, बिजली व टैलीफोन बिल जमा होने जैसी सुविधाये प्राप्त हो रही हैं।

सी.एम.हेल्पलाइन की नोडल अधिकारी सुश्री आरती बलोदी ने बताया कि सी.एम. हेल्पलाइन में तीन माध्यमों टोल फ्री नंबर 1905, वेब पोर्टल cmhelpline.uk.gov.in और मोबाइल एप uttarakhand cm helpline के द्वारा जन शिकायतों को प्रतिदिन दर्ज किया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है। शिकायत के समाधान होते ही शिकायतकर्ता को कॉल करके संतुष्टि दर्ज कराई जा रही है।

01/02/2020

मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके नव नियुक्त आई.टी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त और आर्थिक सलाहकार श्री आलोक भट्ट ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके अनुभवों का लाभ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में राज्य को प्राप्त होगा।
भेंट के दौरान नव नियुक्त सलाहकारों ने उन्हें दी गई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आई.टी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड आई.टी. क्षेत्र के अग्रणी राज्यों में लगातार आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नेतृत्व में चल रहे ई गवर्नेंस एवं गुड गवर्नेंस के कार्यक्रम में वे सक्रिय सहभागिता निभायेंगे। प्रदेश के आई.टी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इंटरनेट कनेक्टिविटि को सभी विभागों के साथ प्रदेश और जिला स्तर पर और बेहतर बनायेंगे। उन्होंने कहा उनका प्रयास होगा कि इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग कर शासकीय कार्यों को समयबद्धता एवं पारदर्शिता से पूर्ण कराने में सहयोग किया जाए। आई.टी का बेहतर उपयोग कर प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ई गवर्नेंस, ई आँफिस और सीएम हेल्प लाइन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में सक्रिय सहभागिता निभायेंगे।

आर्थिक सलाहकार श्री आलोक भट्ट ने बताया कि प्रदेश के बेहतर वित्तीय प्रबंधन की दिशा में कार्य करेंगे तथा राज्य योजना आयोग, आर्थिक रिपोर्टिंग एवं राज्य से जुडे अन्य आर्थिक मामलों को गति देने का उनका प्रयास रहेगा।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग।

25/01/2020

Motivational Quotes .

19/01/2020

Motivational Quotes.
Motivational Speaker .

17/01/2020

पूर्व कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बंशीधर भगत जी को उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

14/01/2020

Motivational Quotes .
Motivational Speaker.

13/01/2020

Motivational Speaker .
Motivational Quotes .

Videos (show all)

Website