Gyan Kuber Page

Gyan Kuber Page

LEARN SOMETHING NEW AND BETTER

08/12/2020

Check out this space tomorrow for answer

Photos from Gyan Kuber Page's post 03/12/2020
18/11/2020

# Child safety week

07/11/2020

Comment the answer in chat box

07/11/2020

मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Question 1.औरंगजेब के शासनकाल के आरम्भ में सिखों के गुरु कौन थे?

गुरु अंगद

गुरु हरराय ✅✅

गुरु नानक

गुरु अमरदास

Question 2 किस शासक ने प्राचीन राजमार्ग (Grand Trunk Road) का निर्माण किया?

औरंगजेब

अकबर

शेर शाह सूरी✅✅

कुतुबुद्दीन ऐबक

Question 3 अकबरनामा और आइने अकबरी की रचना किसने की?

बाबर

रेजिया बेगम

अबुलफजल✅✅

शेखू बाबा

Question 4 सुलहकुल की नीति किस शासक ने अपनाई थी?

जहाँगीर

अकबर✅✅

बाबर

हुमायूँ

Question 5 अफगान राज्य के समय दीवान-ए-इंशा विभाग का क्या काम था?

राजकीय घोषणा तैयार करना✅✅

गुप्तचर व्यवस्था का संगठन करना

न्याय की व्यवस्था करना

विदेशी मामलों को देखना

𝗗𝗮𝗶

Question 6 चौसा का युद्ध किसके-किसके बीच हुआ था?

फरीद इब्राहीम लोदी और बहार खां

महमूद लोदी और हुमायूँ

बाबर और इल्तुतमिश

हुमायूँ और शेर शाह✅✅

Question 7 पानीपत, खनवा और घाघरा के युद्ध में किसने विजय प्राप्त किया?

अकबर

हुमायूँ

बाबर✅✅

औरंगजेब

Question 8 "न्याय की जंजीर" किसने बनवाई थी?

अकबर

हुमायूँ

जहाँगीर✅✅

शेरशाह

Question 9 नूरजहाँ का वास्तविक नाम क्या था?

रजिया बेगम

मेहरुनिस्सा✅✅

रुकैया बेगम

सलीमा सुलतान बेगम

Question 10 किसका शासनकाल मुग़लकालीन भारतीय इतिहास में सामान्यतः स्वर्ण युग (Golden Age) के नाम से विख्यात है?

अकबर

हुमायूँ

औरंगजेब

शाहजहाँ ✅✅

07/11/2020

🔴भारत के 7 पड़ोसी देश के साथ सीमाओं की लम्बाई

♦️बांग्लादेश - 4096.7 किमी.
▪️(असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल)

♦️चीन - 3488 किमी.
▪️(जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम एंव अरूणाचल प्रदेश)

♦️पाकिस्तान - 3323 किमी.
▪️(गुजरात, राजस्थान, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर

♦️नेपाल - 1751 किमी.
▪️(उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, व उत्तराखंड

♦️मयांमार - 1643 किमी.
▪️(अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, व मणिपुर)

♦️भूटान - 699 किमी.
▪️(सिक्किम, असम, व पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश)

♦️अफगानिस्तान -106 किमी Pok
▪️(जम्मू-कश्मीर, (पाक अधिकृत))

06/11/2020

भौतिक विज्ञान के प्रश्नोत्तर 🔮

1. लैम्प की बत्ती में तेल किस क्रिया द्वारा ऊपर चढ़ता है?- कैपिलरी क्रिया के कारण

2. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?- पृष्ठ तनाव

3. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?- पृष्ठ तनाव

4. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?-पृष्ठ तनाव

5. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?-दुगुना होता है

6. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?-अपकेन्द्रण

7. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?-त्वरण के साथ नीचे

8. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?-आर्किमिडीज का सिद्धान्त

9.पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?-उतना ही रहेगा

10. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?-वही रहेगा

11. किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?-बल

12. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?- की चाल बढ़ जाएगी

13. ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?-डिग्री सेल्सियस

14. जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?-बढ़ जाता है

15. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?- माउण्ट एवरेस्ट पर

16. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?-त्रिक बिन्दु

17. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?-घटेगा

18. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?-रॉकेट प्रौद्योगिकी में

19. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?-धूलकण

20. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?-प्रकीर्णन के कारण

06/11/2020
06/11/2020

Comment the answer in chat box.

06/11/2020

मालाबार नौसैनिक अभ्यास: क्वाड देशों के साथ भारत का नौसेना-अभ्यास शुरू

मालाबार नौसैनिक अभ्यास के 24वें संस्करण का पहला चरण 03 नवंबर 2020 को बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम में शुरू हुआ और यह अभ्यास 06 नवंबर तक जारी रहेगा. कोविड-19 के बीच आयोजित अभ्यास के पहले चरण में क्रॉस डेक फ्लाइंग, ऐंटी-सबमरीन समेत अन्य अभ्यास होंगे.

भारतीय नौसेना का नेतृत्व ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल संजय वात्स्यायन कर रहे हैं. भारत ने पूर्वी लद्दाख में चीन से जारी सैन्य तनातनी के बीच अपने बहुचर्चित नौसैनिक अभ्यास मालाबार 2020 में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल करने का घोषणा किया है.

इस नौसेना अभ्यास में शामिल देश

इस नौसेना अभ्यास में भारत और इसके मित्र देश अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. इसमें अमेरिका का गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर यूएसएस जॉन एस मैकेन, ऑस्ट्रेलिया की लॉन्ग रेंज फ्रिगेट एचएमएएस बलारात और एमएच 60 हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं. जापान की ओर से उसका डिस्ट्रॉयर जेएस ओनामी और इंटीग्रल एसएच हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहा है.



भारतीय नौसेना की ओर से डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणविजय, फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक, ऑफ शोर पेट्रोल वेसेल आईएनएस सुकुन्या, फ्लीट सपोर्ट शिप आईएनएस शक्ति और सबमरीन आईएनएस सिन्धुराज नौसैनिक अभ्यास में शामिल हैं.

मालाबार अभ्यास का दूसरा चरण

मालाबार अभ्यास का दूसरा चरण 17 से 20 नवंबर के बीच अरब सागर में होगा. चीन इस अभ्साय को हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में इन चारों देशों के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रहा है और इसे अपने लिए खतरा मान रहा है.

पहली बार चार देशों की नौसेनाएं एकसाथ

यह पहला मौका होगा जब क्वाड के चारों देशों भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की नौसेनाएं एक साथ युद्धाभ्यास करेंगी. अक्टूबर 2020 के पहले हफ्ते में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में ऑस्ट्रेलिया को मालाबार अभ्यास में शामिल करने पर चर्चा हुई थी. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दूसरे देशों के साथ भारत समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहता है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया की नौसेना को मालाबार अभ्यास में बुलाया गया है.

आस्ट्रेलिया ने मालाबार अभ्यास में 2007 में हिस्सा लिया

आस्ट्रेलिया ने मालाबार अभ्यास में 2007 में हिस्सा लिया था, लेकिन चीन की आपत्तियों के बाद वह इससे अलग हो गया था. यह रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण क्षेत्र अफ्रीका के पूर्वी तट से पूर्वी एशिया तक फैले हुए जलीय भागों तक विस्तारित है.

मालाबार नौसैनिक अभ्यास: एक नजर में

मालाबार नौसैनिक अभ्यास की शुरुआत साल 1992 में भारत-अमेरिका के बीच हुई थी. साल 2015 में जापान इसका हिस्सा बना. यह सालाना अभ्यास साल 2018 में फिलीपींस के समुद्री इलाके गुआम तट और साल 2019 में जापान के समुद्री इलाके में हुआ था.

मालाबार नौसैनिक अभ्यास भारत-अमेरिका-जापान की नौसेनाओं के बीच वार्षिक रूप से आयोजित किया जाने वाला एक त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास है. साल 2015 में इस अभ्यास में जापान के शामिल होने के बाद से यह एक त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास बन गया.

ऑस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से इस युद्धाभ्यास में शामिल होने को लेकर रुचि दिखा रहा था. चीन के प्रति बढ़ती नकरात्मक धारणाओं और उसके साथ रिश्ते कटु होने के बाद ऑस्ट्रेलिया इस बार युद्धाभ्यास में शामिल हो रहा है.

06/11/2020

आयोडीन

✔कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ?
_ अग्नाशय

✔डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?
♦ फुटबॉल

✔भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ?
♦ हीराकुंड बांध

✔संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ?
♦ 22

✔चीन की मुद्रा कौनसी है ?
♦युआन

✔रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ?
♦हेनरी डूनांट

✔हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ?
♦ एनीमिया

✔भारत कोकिला कौन कहलाती है ?
♦ सरोजिनी नायडू

✔दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ?
♦ क़ुतुबुद्दीन ऐबक

✔बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?
♦मदनमोहन मालवीय

✔अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ?
♦ चाणक्य ( कौटिल्य )

✔विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ?
♦ कन्याकुमारी

✔दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
♦ काठमांडू (नेपाल)

✔दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ?
♦8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)

✔भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?
♦7516

✔विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ?
♦ भारत

✔ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ?
♦शेरशाह सूरी

✔विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ?
♦बेरी-बेरी

✔विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
♦स्कर्वी

Timeline photos 01/11/2020

Comment the answer in chat box.

29/10/2020

Dekhte hain kaun Sahi jawab deta hai

29/10/2020

Write the answer in chat box.

Timeline photos 13/10/2020
Timeline photos 13/10/2020

Gandhi fellowship application are now open. Apply to become Gandhi Fellow.
Here is the link
http://gandhifellowship.org/

Timeline photos 13/10/2020

World Food program got noble peace prize this year.The Norwegian Nobel Committee said the WFP, which provides food assistance to millions across the world, had acted "as a driving force in efforts to prevent the use of hunger as a weapon of war and conflict.In India, WFP has been working closely with the government, carrying out reforms in the Public Distribution System, besides piloting innovative solutions such as the recent ‘Annapurti’, automatic grain dispensers — ATMs for rice— that are aimed at checking malpractices in the distribution system.

Chapterwise-Sectionwise Solved Papers NDA & NA 07/08/2018

hey, guys make sure you get this book before the exam.
https://www.amazon.in/gp/product/9312146742/ref=as_li_tl?ie=UTF8&camp=3638&creative=24630&creativeASIN=9312146742&linkCode=as2&tag=piyushdwivedi-21&linkId=d1845c3ccbf10f97f62c124d9c1d2ef5

Chapterwise-Sectionwise Solved Papers NDA & NA The National Defense Academy is an iconic institution and hallmark of global excellence in the sphere of military education. Union Public Service Commission is the conducting body for National Defence academy and Naval Academy Exams that allow admission into Army, Navy and Air force wings. To joi...

Let's Crack SSB Interview 06/05/2018

Let's Crack SSB Interview This SSB Interview book by SSBCrack.com is an insight to the procedure adapted at Service Selection Boards, for the selection into the Indian Armed Forces. Certainly, if you are reading this, you, or somebody you know, is an Armed Forces' aspirant. Pick this one, and we promise you won't regret b...

Website