BPSC Target 2023
For the Preparation of BPSC, Join our Family
आज स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मगर एक सवाल यह भी है, क्या पश्चिम बंगाल में मानवता को शर्मशार कर देने वाली दरिंदगी का शिकार हुई एक महिला डॉक्टर जैसी घटनाएं एक स्वतंत्र देश की पहचान है। ऐसा नहीं है की यह इकलौती घटना है, हमने उत्तरप्रदेश के हाथरस, कठुआ गैंग रेप जैसी अनेकों अन्य घटनाएं अपने देश में देखी हैं। हमने यह भी देखा की कैसे इन घटनाओं के जिम्मेदार आरोपियों को सरकारें बड़ी बेशर्मी से बचाती रही हैं।
एक ऐसा देश जहां पब्लिक सर्वेंट कहे जाने वाले कलेक्टर, कमिश्नर नवाबों की जिंदगी जीते हों। जनता के प्रतिनिधि कहे जाने वाले सांसद, विधायक का जनता की समस्याओं से कोई लेना देना ही ना हो।
हमारे देश में कैसे धर्म के नाम पर एक विशेष वर्ग को
अछूत बनाकर उसे पशुओं से भी बदतर जिंदगी जीने के लिए मजदूर किया गया, जो आज भी अनवरत जारी है।
हमारे देश के लगभर सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और ऑफिसेज में महिलाओं के लिये अलग शौचालय तक नहीं है, शायद यही पुरुष प्रधान समाज की पहचान है।
हमारे देश के लगभग सभी सरकारी दफ्तरों में घूस लेने का कार्य अनवरत बड़ी बेशर्मी से चल रहा है, इक्के दुक्के मामलों में भ्रष्ट अधिकारी पकड़े जरूर जाते हैं मगर वह भी ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है।
ऐसे हजारों कारनामे हमारे स्वतंत्र देश की पहचान बने हुए हैं।
निंदा कटु जरूर होती है मगर यह जरूरी भी है, कहा भी गया है ’निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छबाय। बिन पानी साबुन बिना निर्मल करे सुहाए’
मगर इस चापलुशखोरी के युग में चापलुसो को चापलूसी में ही अपनी जिम्मेदारी महसूस होती है।
अंत मे फिर से आप सभी को स्वतंत्रता के शुभकामनाएं, आशा है की आप सभी भारत देश को एक महान राष्ट्र बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
सट्टा, दारू और गुटके का प्रचार देशहित में करते हुए
मनु भाकर और सरबजीत सिंह 🇮🇳🥉
10 मीटर एयर राइफल मिक्स में भारत को ब्रोंज मेडल ने इंडिया के लिए दूसरा मेडल जीता बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।💐💐
First medal for India, heartiest congratulations 🎉
बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के नाम का मात्र जयकारा लगाकर हम बाबा साहेब के सपनो का भारत नही बना सकते।
हमे बाबा साहेब के सिद्धांतों और आदर्शों का पालन करना होगा और जन जन तक प्रचार और प्रसार करना होगा।
आप सभी को बाबा साहेब के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रमुख बौद्ध संगीतियाँ :–
० प्रथम बौद्ध संगीति - 483 ई.पू(B.C)
०आयोजन–राजगृह की सत्तपर्णी गुफा
०अजातशत्रु के समय
०अध्यक्षता– महाकश्यप
०विनय पिटक(उपालि द्वारा) व
सुत्त पिटक(आनंद द्वारा) का संकलन।
० द्वितीय बौद्ध संगीति–383 ई.पू (B.C)
०आयोजन–वैशाली में।
०कालाशोक के समय
०अध्यक्षता– साबाकामी
० तृतीय बौद्ध संगीति-250 ई.पू(B.C.)
०आयोजन–पाटलिपुत्र में
०अशोक के समय।
०अध्यक्षता– मोग्गलिपुत्त तिस्स
०अभिधम्मपिटक का संकलन।
० चतुर्थ बौद्ध संगीति - 72 ई.
०आयोजन–कुंडलवन(कश्मीर) में।
०कनिष्क के समय।
०अध्यक्षता –वसुमित्र।
०उपाध्यक्ष–अश्वघोष ।
०बौद्ध धर्म का हीनयान और
महायान संप्रदाय में विभाजन।
०बुद्ध का भगवान के रूप में उदय।
obc non creamy layer condition, video link comment box me hai
क़ुछ आदतें शौकिया शुरू होती हैँ मगर कब लत और नशा बन जाती है पता ही नहीं चलता, इसलिए शौक सोच समझकर शुरू करें. नए वर्ष की आप सभी को ढेर सारी सुभकामनाये
Happy new year 2024
Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!
सनातनी भुवन, Ashok Pratap Yadav, Ranjeet Chandravansi, Halendra Yadav, Abhi Tripathi, Ajit Raj, Pankaj Kumar, Md Rizwan Ansari, Gaurav Kumar Yadav, Shivnath Safi, Kundan Kumar, Jagat Shah, Muslim Zehan, Menka Shrivastav, Bihmal Kumar, Priti Roy, अकिंत कुमार, Vjkas Kumar, Saroj Deewana, Shail Devi
happy independence day to all you, let's take a pledge to contribute for the development of our nation and build compassion towards the mankind
Science and Technology based MCQ | By Ram Soni Friends Plz Subscribe the channel to support us For the Serious Preparation of UPSC, Follow this channel.follow our page www.facebook.com/IASTarget2...