Hum Hain Aazad News
Web News Channel & Newspaper
शीशम का पेड़ काटने की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई आसिफ मलिक लक्सर /सुल्तानपुर टिक्कमपुर में किसान के खेत के निकट भूमि पर लगे शीशम डीजल शहतूत का पेड़ काटकर लकड़ी चोरी कर ली गई। किसान की शिकायत पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई नही की बल्कि किसान को ही कानून पढ़ा डाला किसान ने पुलिस चौकी सुल्तानपुर पर शिकायत कर कार्रवाई मांग की है।...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/950
शीशम के पेड़ काटने पर नहीं हुई कार्रवाई - Hum Hain Aazad शीशम का पेड़ काटने की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई आसिफ मलिक लक्सर /सुल्तानपुर टिक्कमपुर...
रिपोर्ट---कुंवर सैन सागर (ब्यूरो प्रमुख उत्तराखंड) मंगलौर --मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के शपथ ग्रहण के अगले दिन मंगलौर के कार्यकर्ताओं तथा लोगो ने उनके सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसका एक विडियो सोशल मीडिया और कई चैनलों पर खबर प्रसारित हो रही है जिसमें कार्यक्रम में दिखाया जा रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गये है इसी वायरल विडियो पर मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी ने मंगलौर कार्यालय पर पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता की...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/945
- Hum Hain Aazad रिपोर्ट—कुंवर सैन सागर (ब्यूरो प्रमुख उत्तराखंड) मंगलौर –मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी...
रिपोर्ट ----मनोज शर्मा (उत्तराखंड प्रभारी) मंगलौर--आज कस्बा मंगलौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बड़ा मामला प्रकाश में आया है मंगलौर कस्बे की लगभग सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी केंद्रों को छोड़कर मंगलौर पुलिस चौकी में घूमती नजर आई जबकी 2 मार्च 2022 को सरकार द्वारा सभी उत्तराखंड की आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के के आदेश जारी किए गए थे जिससे कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक बार फिर से बच्चों को पोषाहार तथा उन को पढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/939
ब्लॉक नारसन से मंगलौर कस्बे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं संचालित समय में केंद्रों को छोड़ बच्चो रिपोर्ट —-मनोज शर्मा (उत्तराखंड प्रभारी) मंगलौर–आज कस्बा मंगलौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बड़ा मामला प्रकाश....
मनोज शर्मा दिनांक 22/3/ 2022 को वादी श्री देशराज पुत्र श्री ब्रह्म सिंह निवासी आदर्श नगर रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की दिनांक 21/03 /2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की गाड़ी से स्टेफनी/ टायर चोरी कर लिया है इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 287/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की महोदय द्वारा उप निरीक्षक अनिल बिंजोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23/03/22 को नहर पटरी के पास से *अभियुक्त शाहबाज पुत्र मनव्वर निवासी भरत नगर, माही ग्रान, बंदा रोड ,रुड़की* को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्टेफनी/टायर बरामद किए गए अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/940
रुड़की कोतवाली पुलिस ने किया टायर और स्टेफनी चोर को गिरफ्तार - Hum Hain Aazad मनोज शर्मा दिनांक 22/3/ 2022 को वादी श्री देशराज पुत्र श्री ब्रह्म सिंह निवासी आदर्श...
सूरज वर्मा रुड़की-भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवनिर्वाचित रेवन्यू बार उपाध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यलय पर देश की स्वतंत्रता क्रांति के मुख्यतः शहीद सरदार भगत सिंह, शहीद सुखदेव सिंह, शहीद राजगुरु के शहीदी दिवस पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आहूत हुआ श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता मनोज कुमार तोमर संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय नमो संघ ने की अतिथी वरिष्ठ नेता अनिल वर्मा व पूर्व बार उपाध्यक्ष बार एशोसिएशन सुनींल गोयल रहे भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि देश की आज़ादी के क्रांतिकारी शहीदो को आज के दिन पूर्व निर्धारित समय क्रूर अंग्रेजी हुक्मरानों द्वारा फांसी दे दी गई शहीदे आज़म भगत सिंह व राजगुरू व सुखदेव सिंह हँसते हँसते भारत की आन पर शहीद हो गए थे हमसब को ऐसे शहीदो की सहादत दिवस पर श्रधंजलि सुमन अर्पित कर राष्ट्र शहीदो के प्रति दायित्व निभा भारत माता की हमेशा सुरक्षा करने का राष्ट्र दायित्व पूर्ण करना चाहिए आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व योगी जी व उत्तराखंड में धामी जी सहीदो के प्रति दृढ़संकल्प हो राष्ट्र को विकास पथ पर ले जा विश्व पटल पर भारत वर्ष को विश्वगुरु बनाने का पावन पवित्र अविस्मरणीय कार्य कर रहे हैं हम सब को भी राष्ट्र की सेवार्थ शपथ लेनी चाहिए श्रदांजलि सभा में वक्ताओं ने शहीदो पर व्याख्यान दिया श्रधंजलि सभा में शहीदो को पुष्पाजंलि कर श्रद्धाजंलि दी गई व भारत माता की जय व देश के शहीद अमर रहे वन्देमातरम के नारे लगाए गए श्रद्धाजंलि सभा में अधिवक्ता सुनींल गोयल,मोहकम सिंह ,राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार,अनिरुद्ध गुप्ता,अनिल वर्मा, नीरज चौहान,फैसल , ब्रजेश सैनी,योगेन्द्र यादव, अनुज आत्रेय,सोनू गुज्जर, राजेश वर्मा,सुमित बिरला, सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन,राजकुमार,सोनू कश्यप,अमित धारीवाल,रिसान वर्मा आदि मौजूद रहे।
https://www.humhainaazadnews.in/archives/936
शहीद सरदार भगत सिंह, शहीद सुखदेव सिंह, शहीद राजगुरु के शहीदी दिवस पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आहू सूरज वर्मा रुड़की-भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवनिर्वाचित रेवन्यू बार उपाध्यक्ष नवीन कुम...
रुड़की स्थित संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की घाट पर मूर्ति स्थापना को लेकर प्रथम वर्ष गांठ पर समाजसेवी एवं बसपा नेता पप्पू भाई ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि रुड़की में नहर किनारे बने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के घाट की प्रथम स्थापना दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई
https://www.humhainaazadnews.in/archives/931
पप्पू भाई ने रविदास घाट की प्रथम वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं - Hum Hain Aazad रुड़की स्थित संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की घाट पर मूर्ति स्थापना को लेकर...
रुड़की (मनोज शर्मा ) अत्यंत हर्ष का विषय है l रुड़की शहर के युवा देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहे है । गौरतलब है की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Kashmir Files सुर्खियां बटोरे हुए है । इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर में हुए नरसंहार और पलायन की हकीकत को दर्शाया गया है । जिस सच्चाई को करीब 30 वर्षों से छिपा कर रखा गया था । उसे ये फिल्म उजागर करती है । ऐसे में ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा होना अपने आप में बड़े गर्व की बात है। रुड़की शहर के युवा कलाकार शुभम शर्मा पुत्र श्री मनोज कुमार शर्मा ने भी इस फिल्म में काम किया है । शुभम राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी से पासआउट है और अभिनय के क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए है । शुभम बताते है की ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का छोटा सा हिस्सा होना भी उनके लिए बड़े गर्व की बात है । इसका श्रेय वो अपने गुरुओं, अपने माता - पिता और साथियों को देते है जिसकी वजह से वह ये पुलिस वाले का किरदार कर पाए। शुभम को इससे पहले भी लघु फिल्म ' Oxygen' में निर्देशन के लिए माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । शुभम ये भी बताते है की उनकी टीम द्वारा बनाई गई 3 लघु फिल्मों का चयन 25 मार्च को भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले वृहद फिल्म महोत्सव ' चित्रभारती' के लिए किया गया है जहां पर वह उत्तराखंड को रिप्रेजेंट करने वाले है । इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। जिसमे कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से लेकर अभिनेता अक्षय कुमार भी उपस्थित रहेंगे । हम शुभम के सुनहरे भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते है ।
https://www.humhainaazadnews.in/archives/926
द कश्मीर फाइल में काम कर रुड़की के बेटे ने बढ़ाया रुड़की का मान - Hum Hain Aazad रुड़की (मनोज शर्मा ) अत्यंत हर्ष का विषय है l रुड़की शहर के युवा देश...
कुंवर सैन सागर ब्यूरो चीफ उत्तराखंड रूड़की --आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर शिवाजी कॉलोनी ढंडेरा आंगनबाड़ी केंद्र-16 पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आंगनबाड़ी सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया महिलाओं व लड़कियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर सम्मानित भी किया गया आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ममता वे उनकी सहयोगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी जो कि अपने बच्चों का पालन अपनी मेहनत मजदूरी से कर रही है और ज्योति जिसके सिर पर आज घर भी नहीं है और उसके मां-बाप ही नहीं है तथा मेहनत कर अपना भरण-पोषण इज्जत के साथ जीवन यापन कर रही है इन दोनों महिलाओं को ही आंगनबाड़ी सेंटर पर उपहार स्वरूप कुछ गिफ्ट भी देकर उनका हौसला बढ़ा कर सम्मानित किया वही केंद्र -16 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता ने बताया कि हमारे केंद्र पर इन दोनों महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर नारी शक्ति को सम्मानित कर हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस शुभ अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में ममता, प्रीति, गुलसरीन, संगीता, पाल तथा सहायिकाओं में बरखा, संगीता, और प्रीति तथा भारतीय महिलाओं में प्रियंका, दीपा, रेखा, संगीता, शांति, मीना ,बीना ,मुन्नी, रेखा रानी, सुषमा, कृष्णा आदि मौजूद रहे
https://www.humhainaazadnews.in/archives/916
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर शिवाजी कॉलोनी ढंडेरा आंगनवाड़ी केंद्र -16 पर आंगनबाड़ कुंवर सैन सागर ब्यूरो चीफ उत्तराखंड रूड़की –आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर...
आसिफ मलिक रुड़की में सोलानी पार्क पर लगातार सीपीयू रुड़की द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को एसआई सियाराम कॉन्स्टेबल राजकिशोर अंजाम देने में जुटे हुए हैं वह लगातार क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वाहनों की धरपकड़ के लिए सक्रिय हैं और आने जाने वाले वाहनों के कागज हेलमेट आदि चेक करते हैं तथा ना पाए जाने पर उचित चालान की कार्रवाई भी करते हैं जहां इनके द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है वही इन दोनों अधिकारियों की कार्यशैली और कुशल व्यवहार से क्षेत्रवासी खुश हैं
https://www.humhainaazadnews.in/archives/912
रुड़की के सोलानी पार्क पर सीपीयू ने चलाया चेकिंग अभियान - Hum Hain Aazad आसिफ मलिक रुड़की में सोलानी पार्क पर लगातार सीपीयू रुड़की द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा...
आसिफ मलिक खानपुर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के निर्देश के बाद उसे जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को गश्त कर रही थी। इसी दौरान नवीन मंडी प्रहलादपुर तिराहे के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसकी हरकत को देखकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध रूप से रखे गए असलहे के बाद पुलिस उसे थाने में ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक पुत्र सतीश निवासी प्रहलादपुर थाना खानपुर बताया। उसके खिलाफ पुलिस में आईपीसी की धारा 03/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर नवीन चौहान, आरक्षी कांस्टेबल गोविन्द राजीव चालक कुलदीप आदि शामिल थे
https://www.humhainaazadnews.in/archives/908
तमन्चे जिन्दा कारतूस के साथ एकअवैध गिरफ्तार - Hum Hain Aazad आसिफ मलिक खानपुर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने...
मनोज शर्मा खानपुर विधानसभा के ग्राम गाधारोना भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनीतिक की हुई पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड आशीष सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता विकास सिंह सैनी के दिशा निर्देशों पर संगठन का विस्तार करते हुए बिजेंदर गिरी जी को दी बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश सचिव उत्तराखंड बनाया गया और पार्टी के प्रचार और प्रसार तथा पार्टी की निष्ठा और गरिमा को बनाने का आश्वासन भी लिया
https://www.humhainaazadnews.in/archives/905
बिजेंदर गिरी को किसान यूनियन क्रांति का उत्तराखंड सचिव बनाया - Hum Hain Aazad मनोज शर्मा खानपुर विधानसभा के ग्राम गाधारोना भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनीतिक की हुई पंचायत...
मनोज शर्मा उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा गोकशी की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई में एक अभियुक्त गिरफ्तार मय 220 किलोग्राम गौ मांस मय वाहन संख्या UK 17CA1209 छोटा हाथी* 🌴🌴🌴🌴🌴🌴 आज दिनांक 02-03-2022 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा गौकशी टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि रुड़की क्षेत्र के राम रामपुर में अवैध गोकशी की जा रही है तथा आज एक वाहन छोटा हाथी जिसमें गौ मांस भरा हुआ है। जो गोमाश को रामपुर बेचने के लिए आ रहा है। सूचना पर हम पुलिस गणों द्वारा एक वाहन संख्या UK 17 CA 1209 छोटा हाथी को ग्रीन पार्क कॉलोनी निकट चारमीनार मस्जिद रामपुर में रोक कर चेक किया गया तो उक्त वाहन से दो व्यक्ति उतरकर मौके से फरार हो गए तथा एक व्यक्ति आकील उर्फ जॉनी पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी सड़क वाली मस्जिद के पास मोहल्ला रामपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की मौके पर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 220 किलोग्राम गौ मांस गोवंश के चार खुर गौवंश सिर बरामद हुआ। जिसके द्वारा बताया गया कि उसके दो साथी नदीम एवं नौशाद ने चांद के साथ मिलकर उसके घर सोहलपुर में एक गाय काटी थी जिसको बेचने के लिए यहां नौशाद की दुकान पर मांस ला रहे थे। की आपने पकड़ लिया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की मे धारा 3/5 /11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया।...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/902
पुलिस ने छापा मारकर किया 220 किलो गोमांस बरामद एक अभियुक्त टेंपो सहित गिरफ्तार - Hum Hain Aazad मनोज शर्मा उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा गोकशी की रोकथाम हेतु की...
सूरज वर्मा रुड़की।महाराजा अग्रसेन चौक ट्रस्ट द्वारा स्थापित महाराजा अग्रसेन जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा फीता काटकर किया गया।सभा को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन किसी एक समाज के नहीं,बल्कि सर्व समाज के हितों की रक्षा व उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे।समाजवाद को उन्होंने सही रूप से परिभाषित किया,जिनकी प्रेरणा से ही से वैश्य समाज आज समाजोत्थान के कार्यक्रमों में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाता रहा है।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि रुड़की नगर जहां शिक्षा नगरी के रूप में विश्व भर में जाना जाता है,वहीं वैश्य समाज का भी रुड़की नगर में सैकड़ों वर्षो से वर्चस्व रहा है,इस समाज की ओर से काफी समय से रुड़की नगर में एक अग्रसेन चौक की मांग होती रही,जिसे आज समाज के लोगों द्वारा पूरा किया गया है,जो बधाई के पात्र हैं।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर सांसद नरेश बंसल का वैश्य समाज के द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।मेयर गौरव गोयल,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,दीपक मित्तल,पार्षद राकेश गर्ग आदि ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उन्हें वैश्य समाज का आदर्श बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।इस मौके पर सचिन गुप्ता,सत्येंद्र गुप्ता,राम अग्रवाल,ललित महेश्वरी,पुनीत मित्तल,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,आशीष अग्रवाल,संजय कश्यप,नितिन गोयल,अभिषेक चंद्रा,मनोज अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,अमित सिंघल,ध्रुव गुप्ता,अनिल कुमार अग्रवाल,दीपक तायल,मनोज गोयल,शशिकांत अग्रवाल,अमन गोयल,राजेश गर्ग,संजय गुप्ता, अनूप गुप्ता,रजनीश गुप्ता, बीएल अग्रवाल,विशाल गुप्ता, शिवम अग्रवाल,रामगोपाल कंसल,रीमा बंसल,नवीश अग्रवाल,संजय अग्रवाल,नरेंद्र सिंह,राहुल,अशोक अग्रवाल, कविश मित्तल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन सौरभ सिंघल तथा अध्यक्षता सुबोध गुप्ता ने की।
https://www.humhainaazadnews.in/archives/898
रुड़की में भाजपा सांसद नरेश बंसल ने महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा का किया फीता काटकर किया अनावर सूरज वर्मा रुड़की।महाराजा अग्रसेन चौक ट्रस्ट द्वारा स्थापित महाराजा अग्रसेन जी की विशाल प्रतिमा का...
कुंवर सैन सागर (ब्यूरो चीफ) रूडकी--समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जमाल अहमद ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश सैनी ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराइ। इसके उपरांत पिछड़ा वर्ग काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, रुड़की जिला अध्यक्ष मौ मुब्ब्शीर, रुड़की महानगर अध्यक्ष सुशील कश्यप द्वारा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर स्वागत किया गया।...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/894
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जमाल अहमद ने की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण - Hum Hain Aazad कुंवर सैन सागर (ब्यूरो चीफ) रूडकी–समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जमाल अहमद ने आज...
सूरज वर्मा 21 फ़रवरी 2022 रुड़की पछमी अम्बर तालाब स्थित मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर स्थापना दिवस के छठे वार्षिकोत्सव को प्रातःकाल 8 बजे माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी पूजन पूर्ण विधिविधान से मंदिर प्रबंधन सलेख चंद जैन व श्रीमती बिमला देवी के बड़े सुपुत्र मनोज कुमार जैन व पुत्र वधु अलका जैन से मुख्य यजमान स्वरूप मंदिर ज्योतिषचार्य आदर्श भारद्वाज जी व चेतन शास्त्री,रोहित शास्त्री,शुभम शास्त्री,आर्यन शास्त्री,आयुष शास्त्री व राजकुमार कौशिक जी द्वारा मंत्रोउचारन के साथ पूजा अर्चना कराई गई पूजा अर्चना उपरांत 1008 श्रीसूक्त महायज्ञ पाठ समापन कराया गया व हवन यज्ञ कराया गया ततपश्चात माता भगवती को छप्पन भोग अर्पण किया गया एवं 51 ब्राह्मण व कंजका पूजन किया गया छठे वार्षिकोत्सव पर भक्तों ने माता के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी के छठे वार्षिकोत्सव पर भक्तजनो व जैन परिवार के सदस्यों ने झूम नाच कर हर्षोल्लास के साथ माता के छठे वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया इस अवसर पर मंदिर ट्रस्टी पुत्र नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने बताया यह मंदिर स्थापना का छठे वार्षिकोत्सव है जिसकी पूजा अर्चना दिनांक 17फ़रवरी 2022 को शुरू हुई थी जिसका आज स्थापना दिवस का छठे वार्षिकोत्सव इस उद्देश्य से मनाया जा रहा कि समस्त राष्ट्र व हमारे नगर में सुखसमृद्धि व विकास का सृजन बरकरार रहे वार्षिकोत्सव पूजा में मुख्य गौरव गोयल,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, नगर संघ संचालक जलसिंह सैनी,जिला संघसनचलक प्रवीण गुप्ता ,सुधांशु शर्मा ,विनायक शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा पवन तोमर,अशोक आर्य, अनुज आत्रेय,दुर्गा मंदिर आदर्श कॉलोनी अध्यक्ष सुनींल शर्मा, सचिव पंकज जैन,सुधीर चौधरी, रविदास समाज अध्यक्ष भारत कुमार,सचिन गोंड़वाल,अनुज कुमार जैन,सचिन जैन एडवोकेट डॉ रवीं जैन,रेखा जैन,दीपा जैन, ईशा जैन,नरेश कुमार नागियांन, यश,किरिष,कान्हा,कीर्ति,...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/891
पछमी अम्बर तालाब स्थित मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर का छटा स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव संपन् सूरज वर्मा 21 फ़रवरी 2022 रुड़की पछमी अम्बर तालाब स्थित मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर स्थापना...
कुंवर सैन सागर (ब्यूरो चीफ) रूडकी-- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आज 14 फरवरी 2022 को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा हैै लगातार मतदाता अपने-अपने मतदान बूथों पर जाकर अपने मत का उपयोग पूरी तरह से कर रहे अभी तक सभी विधानसभा के मतदान बूथों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अपनी पेनी नजर बनाये है।...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/887
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान दिवस पर विधान सभा रुड़की में मतदाताओं ने किया अपने मत का उप कुंवर सैन सागर (ब्यूरो चीफ) रूडकी– उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आज 14 फरवरी 2022...
सूरज वर्मा रुड़की खानपुर विधानसभा 32 में चुनाव अंतिम दौर पर खड़ा है पार्टी के और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जनसभाएं कर तथा रेली कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर वोटों को लुभाने का काम कर रहीं हैं वहीं विधानसभा 32खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने लढोरा में एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में खानपुर विधानसभा के क्षेत्र से व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया और जन सभा में पहुंच कर उमेश कुमार को जिताने के लिए हेलीकॉप्टर के निशान पर मोहर लगाने का अनुरोध किया इस जनसभा में लोगों ने यहां यहां राजनीतिक पार्टी द्वारा विकास के नाम पर उनका शोषण करने की बात कही वही उमेश कुमार को क्षेत्र में विकास पुरुष बताया उन्होंने कहा कि उमेश कुमार ने बिना विधायक होते हुए भी पानी की निकासी क्षेत्र में पुल का निर्माण और लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है ऐसा व्यक्ति विधायक होना चाहिए जो कि खानपुर विधानसभा का विकास कर सकता है आपको बताते चलें कि खानपुर विधानसभा का क्षेत्र विकास के नाम पर झूझता नजर आता है वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि उमेश कुमार ने बगैर विधायक होते हुए भी क्षेत्र में विकास करने में अपना योगदान दिया है जो काबिले तारीफ है कुम्हार की जनसभा में हर वर्ग और हर क्षेत्र का व्यक्ति नजर आया
https://www.humhainaazadnews.in/archives/882
निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने भरी हुंकार वोट चाहिए 70000 पार - Hum Hain Aazad सूरज वर्मा रुड़की खानपुर विधानसभा 32 में चुनाव अंतिम दौर पर खड़ा है पार्टी के...
कुंवर सैन सागर ( ब्यूरो चीफ ) रूडकी--खानपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के साथ इस बार मतदाता भी आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं। पूरी तरह हाथ का पंजा सब पर है भारी खानपुर विधानसभा सीट पर क्या खिल पाएगा फूल, क्या दौड़ पाएगा पूरी तरह हाथी,या हवा में ही उड़ता नजर आएगा हेलीकॉप्टर जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही पल-पल बदलते चुनावी समीकरणो मे कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष चौधरी तथा भाजपा की प्रत्याशी रानी देवयानी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार और रविंद्र पनियाला भी चुनाव मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बार खानपुर विधानसभा 2022 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष चौधरी के जीत के आसार पूरी तरह नजर आ रहे हैं। बात करें इस सीट पर मुस्लिम वोटर इस बार ताश का इक्का अपने हाथ में मान रहे हैं ।यही वजह है कि मुस्लिम वोटर कांग्रेस पार्टी को अपनी पहली पसंद मान रहे हैं। हालांकि यह चुनावी समीकरण अगले 2 दिनों में पूरी तरह साफ हो जाएगा। अभी की माने तो हाथ का पंजा सभी प्रत्याशियों पर भारी नजर आ रहा है।...
https://www.humhainaazadnews.in/archives/878
खानपुर विधानसभा सीट पर गुर्जर तथा प्रणव सिंह विरोधी जातियों के लोगों ने बिछाई चुनावी बिसात, मु कुंवर सैन सागर ( ब्यूरो चीफ ) रूडकी–खानपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के साथ इस...