Dr Md Jawaid
This is the official page of Dr Mohammad Jawed , MP Kishanganj, Bihar managed by the office of MP.
किशनगंज के माननीय से सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि परवेज़ रेज़ा,सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, युवा कांग्रेस के फराग अंजुम ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत के कटहलबारी गाँव पहुँचकर पिछलों दिनों अचानक एक वायरल भूखार से 3 बच्चो की मौत हो गईं थी एवं 1 बच्चा का पटना में इलाज चल रहा है,घटना से संबंधित लोगो से मिलकर हालचाल जाना,गांव पहुंचकर मेडिकल टीम से इसकी पूरी जानकारी ली गयी अब तक कोई महामारी बीमारी की पुष्टि नही की गई है।जिला प्रशासन के द्वारा मेडिकल टीम गठित कर गांव में ही कैम्प करवा रहे है।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के प्रयास से पोठिया प्रखंड अंतर्गत पोठिया बाजार से प्रखंड मुख्यालय जाने वाले सड़क में ROB निर्माण,घीयागांव जाने के लिए घेंगा नदी के पास RUB के लिए रेलवे एवं पथ निर्माण के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त जांच किया गया।दोनो विभाग के संयुक्त रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा जिसके उपरांत उक्त दोनों स्थल पे निर्माण कार्य किया जाएगा।
आज दिल्ली में वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हरियाणा और पंजाब के हितधारकों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया था जिस दौरान किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद बैठक में उपस्थित रहकर हितधारकों के बातों को सुनते हुए।
बिहार के राजगीर में आयोजित होने वाली 'वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024' को लेकर लोगों में राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरुकता लाने तथा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आज दिनांक 26.10.2024 को ट्रॉफी गौरव यात्रा किशनगंज पहुंची। इस कार्यक्रम में किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद,किशनगंज के माननीय विधायक इज़्हारुल हुसैन, जिला पदाधिकारी श्री विशाल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्कूल के बच्चों के सहयोग से यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद बायसी प्रखंड अंतर्गत चोपड़ा पंचायत के मुखिया अयूब साहब से मिलकर हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी ली।मुखिया अयूब साहब का कुछ दिन पहले ब्रेन का ऑपेरशन हुआ था।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ जावेद आज अपने बहादुरगंज विधानसभा के दौरे के दौरान चिकाबाड़ी पंचायत के मुखिया सलमान साहब के आवास पर आमजनों से मिले, उसके बाद कटहलबाड़ी हाट में आमसभा कर लोगों को विकास कार्यों से अवगत कराया एवं उनकी समस्या पर त्वरित कार्रवाई कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया ।इस दौरान वहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने बहादुरगंज विधानसभा अंतर्गत बंगाली चौक में आमजनो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन किया।
किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद ने बहादुरगंज विधानसभा अंतर्गत बंगवा गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया ।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद बहादुरगंज विधानसभा के लौहागारा हाट में आमजनों से मिलकर हालचाल जाना और समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं भाजपा के नेताओं के द्वारा दिये गए बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नफरत फैलाने वालों को मेरी चेतावनी हैकि,किशनगंज की धरती पर नफरत और विभाजन का अपना एजेंडा फैलाने की हिम्मत मत करें। हमारे लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। किशनगंज और सीमांचल को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखो!
दिल्ली में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए आज कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी एवं अन्य सांसदों के साथ किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद बैठक में उपस्थित रहे।
बिहार बीजेपी का दावा है कि किशनगंज में दुर्गा पूजा के पंडाल मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण नहीं लगाए जाते, और इसी कारण से गिरिराज जी की यात्रा आवश्यक है।
मैं बीजेपी से निवेदन करता हूँ कि वे मेरी तस्वीरें देखें, जहाँ मैं हर साल लगाए जाने वाले कई पंडालों में जाता हूँ, जो पीढ़ियों से लगाए जाते आ रहे हैं।
आज जब किशनगंज में हिंदू, मुस्लिम और सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं, तो बीजेपी हमारे शांति प्रिय क्षेत्र को उकसाकर सांप्रदायिक तनाव और धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है।
मैं बीजेपी से आग्रह करता हूँ कि वे किशनगंज/सीमांचल और हमारे लोगों को अपनी तुच्छ और सांप्रदायिक राजनीति से दूर रखें, जो नफरत और विभाजन की नीति पर आधारित है। जिसे सीमांचल की जनता हमेशा से नकारती आ रही है।
यात्रा तब भेजिए जब आप एएमयू किशनगंज के लिए फंड्स मंज़ूर करें, या यहां एम्स बनाएं, या ऐसे कारखाने खोलें जिससे हमारे लोग अपने घरों से दूर मेट्रो शहरों में काम करने को मजबूर न हों
किशनगंज के माननीय सांसद, डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा)की बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई।इस बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तारपूर्वक गहन मंथन किया गया।इस बैठक के दौरान जिला के जल निशरण एवं बाढ़ नियंत्रण,स्वास्थ्य, शिक्षा,सड़क,पुल,आपूर्ति विभाग,खनन विभाग,भूअर्जन,कृषि,आधार परियोजना, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य,विद्युत,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,रेवेनुए,नगर परिषद, भारत संचार निगम लिमिटेड,रेलवे आदि के मुद्दे की समस्याओं को रखा गया और सभी विभागों से जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज के माननीय विधायक अंज़ार नईमी के द्वारा संयुक्त रूप से दिघलबैंक प्रखंड के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से गोरुमारा पुल का शिलान्यास किया गया। इस पुल का 13 करोड़ 21 लाख की लागत से निर्माण कार्य होगा इस दौरान दिघलबैंक के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद दिल्ली में संसदीय स्थायी समिति ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मीटिंग में भाग लिया।इस दौरान माननीय सांसद जी ने समिति के चेयरमैन सह कांग्रेस सांसद सप्तगिरि संकर उल्का जी को किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के कई पुल एवं सड़क निर्माण से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा गया।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद की अध्यक्षता में दिनांक 19.10.2024 को 11.00 बजे पूर्वा0 से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 'जिला परिषद सभागार, किशनगंज" किशनगंज में आयोजित की गयी है ।आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी विभाग से कोई शिकायत है तो आप कल तक सांसद जी के कार्यालय में लिखित शिकायत या फिर कमैंट्स बॉक्स में शिकायत लिख सकते है।
रमजान नदी सौंदर्यीकरण अपडेट:
माननीय किशनगंज सांसद डॉक्टर मो० जावेद आजाद द्वारा संसद के नियम 377 के अंर्तगत किशनगंज शहर में रमजान नदी के सौंदरीकरण , नदी के संरक्षण और प्रदूषण मुद्दा उठाया गया था, जिसके जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल ने बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी है ताकि इस दिशा में कार्य प्रगति में आ सके।
मंत्रालय द्वारा पत्र में स्पष्ट किया गया कि BUIDCo ने नवंबर 2023 में फिजिब्लिटी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें यह संकेत दिया गया था कि वर्तमान में शहर में कोई सीवरेज नेटवर्क या उपचार सुविधा नहीं है और लगभग 21 नाले नदी में गिर रहे हैं।
तदनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने इच्छा व्यक्त की है कि किशनगंज शहर के लिए नदी में गिरने वाले नालों/मौजूदा सीवरेज ट्रीटमेंट सुविधा, यदि कोई हो, को इंगित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य द्वारा जल्द से जल्द प्रस्तुत की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, क्या इस संबंध में कोई डीपीआर तैयार की गई है और किसी अन्य योजना के तहत धन की मांग की गई है, यह भी रिपोर्ट में इंगित किया जाना चाहिए।
मंत्रालय द्वारा बिहार सर को निर्देश किया गया है कि वह उपर्युक्त विस्तृत रिपोर्ट NMCG को जल्द से जल्द, 20 सितंबर 2024 तक प्रस्तुत करे।
अब इस मामले की प्रगति बिहार सरकार पर निर्भर है, इनके रिपोर्ट के आधार पर केंद्र कारवाई सुनिश्चित करेगी।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मोतीबाग के मरहूम रज़्ज़ाक साहब के परिवार के लोगो से मिलकर हालचाल जाना और अपनी शोक संवेदना प्रकट की।मरहूम रज़्ज़ाक साहब का अचानक कुछ दिन पहले उनका इंतेकाल हो गया था।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर किशनगंज जिला में उजागर सेक्स रैकेट और वीडियो ब्लैकमेलिंग कांड की आईबी से जांच के साथ साथ इस गिरोह में शामिल सभी गुनाहगार सहित बाल तस्करी और मानव व्यापार से इनके कनेक्शन और भूमिका पर कारवाई करने के संबंध में लिखा है।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद जिला पदाधिकारी से मिलकर बाढ़,कटाव, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, रामज़न नदी को अतिक्रमण मुफ्त,बाढ़ से फसल एवं मकान के क्षतिपूर्ती आदि मुद्दे पर बातचीत हुईं।इसके बाद किशनगंज के आरक्षी अधीक्षक से मिलकर पिछलों दिनों सेक्स स्कैंडल,किशनगंज जिला में बढ़ रहे क्राइम,ट्रैफिक एवं पूजा संबंधित विधि व्यवस्था आदि मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद, किशनगंज के माननीय विधायक इज़्हारुल हुसैन एवं कोचाधामन के माननीय विधायक अल्हाज इज़हार अशफी ने संयुक्त रूप से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत एमआरएल 40-टी02 से कुलामनी इंसानपुर होते हुए छागलिया तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।5.520 किमी सड़क का निर्माण कार्य 3 करोड़ 36 लाख 93 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज के माननीय विधायक अंज़ार नईमी ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाढग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया।इस क्रम में बहादुरगंज प्रखंड के महेशबथना डोरिया टोली,लौचा,सतमेरी,निशनदरा सहित टेढ़ागाछ के सुहिया,धबेली, आशा आदि स्थलों का लिया जायजा।साथ में फ्लड फाइटिंग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कई अधिकारियों को लेकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और जल्द से जल्द बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण करने का आदेश दिया।बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच कम्यूनिटी किचन चालू करने का BDO को निर्देश दिया गया और जहांगीर रोड, जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है उसके साइड से रोड बनाने का दिया गया निर्देश।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने आज बैसा प्रखंड मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह आपदा प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रतिनिधियों के साथ बाढ़ से संबंधित बैठक की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से हुई क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Website
Address
855107
Opening Hours
Monday | 9am - 12pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 9am - 5pm |
Thursday | 9am - 5pm |
Friday | 9am - 5pm |
Millia Kishanganj College Of Engineering Near Kishanganj Block
Kishanganj, 855107
एक ही नारा एक ही ख़याल आपका लाल दानिश एकबाल
Mohd Asad Alam, S/o Md Ataur Rahman, Village : Betbari, Ward
Kishanganj
Asad iqubal vidhansabha prtyasi thakurganj