Ball vikas adhyyan and Hindi vyakaran

Ball vikas adhyyan and Hindi vyakaran

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ball vikas adhyyan and Hindi vyakaran, Education Website, .

akash sir samarra - YouTube 26/01/2023

सब्सक्राइब करना तो बनता है।।

akash sir samarra - YouTube Educational hub

16/01/2022
सुख का दाता शुभ का साथी (मध्य प्रदेश गान ) 01/11/2021

https://youtu.be/vOXT3I3YKqg

सुख का दाता शुभ का साथी (मध्य प्रदेश गान ) वीरांगना अवंती बाई मिडिल स्कूल समर्रा में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वि...

सरस्वती वंदना - हे हंश बहिनी शारदा भवानी। 03/10/2021

https://youtu.be/Az64sxVII7w

सरस्वती वंदना - हे हंश बहिनी शारदा भवानी। वीरांगना अवंती बाई मिडिल स्कूल समर्रा

Photos from Ball vikas adhyyan and Hindi vyakaran's post 27/09/2021
Mobile uploads 11/07/2021
Number system 06/06/2021

https://youtu.be/sgp_6I_QJu8

Number system प्राकृत और पूर्ण संख्या

16/03/2021

🌳 विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 🌳

1. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
2. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
3. खोपड़ी में अस्थियां : → 28
4. कशेरुकाओ की संख्या : →33
5. पसलियों की संख्या : →24
6. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
7. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
8. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन
9. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट
10. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट
11. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
12. रक्तदाव : →120/80
13. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
14. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
15. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
16. जीन्स की संख्या →97 अरब
17. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या : → 22
18. शरीर में तत्वों की संखया : → 24
19. चेहरे की अस्थियां : → 14
20. छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट
21. हथेली की अस्थियां : → 14
22. पंजे की अस्थियां : → 5
23. शरीर में पानी की मात्रा → 22 लीटर
24. ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय : → 0.8 से.
25. एक श्वास में खीची गई वायु : →500 मि.मी.
26. सुनने की क्षमता : →20 से १२० डेसीबल
27. कुल दांत : →32
28. दूध के दांतों की संख्या : → 20
29. अक्ल दाढ निकलने की आयु : → 17 से 25 वर्ष
30. रक्त का PH मान : → 7.4
31. ह्दय का भार : → 300 ग्राम
32. महिलाओं के ह्‌दय का भार → 250 ग्राम
33.रक्त संचारण में लगने वाला समय → 22 से.
34. शरीर में रक्त की मात्रा : → 5 से 6 लीटर (शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
35.शरीर में पानी की मात्रा : → 70

Photos from Mission IAS's post 11/01/2021
08/12/2020

Psychology

प्रश्न 1 – किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ‘विकास एक सतत और धीमी प्रक्रिया है।’
(a) कॉलसनिक
(b) पियाजे
(c) स्किनर
(d) हरलॉक
उत्तर – स्किनर
प्रश्न 2 – बाल्यावस्था होती है-
(a) 5 वर्ष तक
(b) 12 वर्ष तक
(c) 21 वर्ष तक
(d) कोई भी नही
उत्तर – 12 वर्ष तक
प्रश्न 3 – व्यक्तित्व विकास की अवस्था है-
(a) अधिगम एवं बृद्धि
(b) व्यक्तिवृत अध्ययन
(c) उपचारात्मक अध्ययन
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – अधिगम एवं बृद्धि
प्रश्न 4 – विकास में बृद्धि से तात्पर्य है-
(a) ज्ञान में बृद्धि
(b) संवेग में बृद्धि
(c) वजन में बृद्धि
(d) आकार, सोच, समझ कौशलों में बृद्धि
उत्तर – आकार, सोच, समझ कौशलों में बृद्धि
प्रश्न 5 – परिपक्वता का संबंध है।
(a) विकास
(b) बुद्धि
(c) सृजनात्मकता
(d) रूचि
उत्तर – विकास
प्रश्न 6 – तनाव और क्रोध की अवस्था है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) वृद्धावस्था
उत्तर – किशोरावस्था
प्रश्न 7 – बालक का विकास परिणाम है।
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) वंशानुक्रम व वातावरण की अंत:क्रिया का
(d) आर्थिक कारकों का
उत्तर – वंशानुक्रम व वातावरण की अंत:क्रिया का
प्रश्न 8 – एक बच्चे की मानसिक आयु 12 वर्ष एवं वास्तविक आयु 10 वर्ष है, तो
उसकी बुद्धिलब्धि क्या होगी।
(a) 110
(b) 100
(c) 120
(d) 83
उत्तर – 120
प्रश्न 9 – शारीरिक विकास का क्षेत्र है।
(a) स्नायुमंडल
(b) स्मृति
(c) अभिप्रेरणा
(d) समायोजन
उत्तर – स्नायुमंडल
प्रश्न 10 – श्यामपट्ट लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है।
(a) अच्छी लिखावट
(b) लेखन में स्पष्टता
(c) बड़े अक्षरों में लिखना
(d) छोटे अक्षरों में लिखना
उत्तर – अच्छी लिखावट
प्रश्न 11 – शरीर के आकार में बृद्धि होती है, क्योंकि-
(a) शारीरिक और गत्यात्मक विकास
(b) संवेगात्मक विकास
(c) संज्ञानात्मक विकास
(d) नैतिक विकास
उत्तर – शारीरिक और गत्यात्मक विकास
प्रश्न 12 – मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है-
(a) वंशानुक्रम
(b) परिवार का वातावरण
(c) परिवार की सामाजिक स्थिति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 13 – पियाजे के संज्ञानात्मक विकास कें अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है।
(a) जन्म से 2 वर्ष तक
(b) 2 से 7 वर्ष तक
(c) 7 से 11 वर्ष तक
(d) 11 से 16 वर्ष तक
उत्तर – जन्म से 2 वर्ष तक
प्रश्न 14 – निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) लड़के अधिक बुद्धिमान होते है।
(b) लड़कियॉ अधिक बुद्धिमान होती है।
(c) बुद्धि का लिंग से संबंध नही है।
(d) सामान्यत: लड़के-लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते है।
उत्तर – बुद्धि का लिंग से संबंध नही है।
प्रश्न 15 – परामर्श का उद्देश्य है।
(a) बच्चों का समझना
(b) बच्चों की कमियों के कारण पता करना
(c) बच्चे को समायोजन में सहायता करना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 16 – शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए
(a) स्नेह का
(b) विश्वास का
(c) सम्मान का
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 17 – बच्चों में नैतिकता की स्थापना के लिए सर्वोत्तम मार्ग है-
(a) उन्हें धार्मिक पुस्तक पढा़ना
(b) शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना
(c) उनका मूल्य शिक्षा पर मूल्यांकन करना
(d) उन्हें प्रात: कालीन सभा में उपदेनदेना
उत्तर – शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना
प्रश्न 18 – शिक्षा में फ्रोबेल का महत्वपूर्ण योगदान था ................. का विकास।
(a) व्यावसायिक स्कूल
(b) पब्लिक स्कूल
(c) किंडरगार्टन
(d) लैटिन स्कूल
उत्तर – किंडरगार्टन
प्रश्न 19 – एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य बढा़वा देता है।
(a) प्रतियोगिता की भावना का
(b) सहयोग की भावना का
(c) प्रतिद्वंदिता की भावना का
(d) तटस्थता की भावना का
उत्तर – सहयोग की भावना का
प्रश्न 20 – शिक्षक का अति महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
(a) आजीविका कमाना
(b) बच्चे का सर्वांगीण विकास
(c) पढ़ना एवं लिखना सीखना
(d) बौद्धिका विकास
उत्तर – बच्चे का सर्वांगीण विकास
प्रश्न 21 – राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 के अनुसार अधिगम अपने स्वभाव में ............... और .................. है।
(a) निष्क्रिय, सरल
(b) निष्क्रिय, सामाजिक
(c) सक्रिय, सामाजिक
(d) सक्रिय, सरल
उत्तर – सक्रिय, सामाजिक
प्रश्न 22 – ................ तथा .................... की विशिष्ट अन्योनक्रिया का परिणाम विकास के विविध मार्गों और निष्कर्षो के रूप में हो सकते है।
(a) वंशानुक्रम, पर्यावरण
(b) चुनौतियॉं, सीमाऍ
(c) स्थिरता, परिवर्तन
(d) खोज, पोषण
उत्तर – वंशानुक्रम, पर्यावरण
प्रश्न 23 – भारत सरकार की कम्प्यूटर आधारित अधिगम प्रक्रियाके माध्यम से छात्रों को सिखाने के लिए आई टी स्कूली योजना वर्ष ................... में शुरू किया गया था।
(a) 2001
(b) 2003
(c) 2004
(d) 2006
उत्तर – 2004
प्रश्न 24 – 6 से 14 वर्ष के बीच के आयु के बच्चों को एक मौलिक अधिकार के रूप में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के उद्देश्य से ‘सर्व शिक्षा अभियान वर्ष’ .............. में शुरू किया गया था।
(a) 1996
(b) 1998
(c) 2001
(d) 2003
उत्तर – 2001
प्रश्न 25 – स्तरीय (गुणवत्तापर्ण) शिक्षक शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम ढांचा, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष .................. में निकाला गया था।
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1998
(d) 1996
उत्तर – 1998
प्रश्न 26 – भारत सरकार ने बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम वर्ष ................. में लागू किया गया।
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009
उत्तर – 2009
प्रश्न 27 – निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण प्रभाव शिक्षण की प्रभावकारिता पर निर्भर करती है।
(a) विद्यालय की संरचना
(b) शिक्षक को विषय की समझ
(c) शिक्षक की योग्यता
(d) शिक्षक की लिखावट
उत्तर – शिक्षक को विषय की समझ
प्रश्न 28 – शिक्षक निम्नलिखित के लिए शिक्षण संबंधी सहायता सामग्री का उपयोग करते है।
(a) छात्रों को प्रभावित करने के लिए
(b) शिक्षण को रोचक बनाने के लिए
(c) छात्रों को एकाग्रचित बनाने के लिए
(d) छात्रों के अंदर शिक्षण रखने के लिए
उत्तर – शिक्षण को रोचक बनाने के लिए
प्रश्न 29 – यदि बुलाए जाने पर कुछ छात्रों के माता-पिता/अभिभावक आकर शिक्षक से नहीं मिलते तो शिक्षक को क्या करना चाहिए।
(a) माता-पिता को लिखना चाहिए।
(b) जाकर उनसे मिलना चाहिए।
(c) वैसे छात्रों को दंडित करना चाहिए।
(d) वैसे छात्रों को अनदेखा करना चाहिए।
उत्तर – जाकर उनसे मिलना चाहिए।
प्रश्न 30 – समूह में और सहभागिता द्वारा सीखने के अभ्यासों को
(a) निरूत्साहित किया जाना चाहिए।
(b) अनदेखा किया जाना चाहिए।
(c) प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रश्न 31 – किसी पठन सामग्री को एक रूप में पढ़ना............... पढ़ाई के रूप में जाना जाता है।
(a) बंटित
(b) समूहित
(c) अंतरालित
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – इनमें से कोई नही।
प्रश्न 32 – पाठ्यचर्या निर्माण को कार्य माना जाता है।
(a) एक नेमी कार्य
(b) एक विशेषज्ञता कार्य नही।
(c) एक अत्यधिक विशेषज्ञता कार्य।
(d) एक महत्वपूर्ण कार्य नही।
उत्तर – एक अत्यधिक विशेषज्ञता कार्य।
प्रश्न 33 – विद्यार्थियों की प्रशंसा की जानी चाहिए।
(a) एकांत में
(b) अलग से
(c) लोगों के बीच
(d) व्यक्तिगत रूप से
उत्तर – लोगों के बीच
प्रश्न 34 – निम्नलिखित में से क्या उस खांचे या रेंज को सूचित करता है जिसके भीतर किसी योग्यता या गुण के लिए किसी व्यक्ति के प्रवीणता स्तर का फैसला किया जाता है।
(a) ग्रेड
(b) अंक
(c) ग्रेड एवं अंक दोनों
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – ग्रैड
प्रश्न 35 – स्कूल पुस्तकालय .................. का एक शैक्षणिक तंत्र है।
(a) अल्प मूल्य
(b) थोड़े मूल्य
(c) ज्यादा मूल्य नही।
(d) विचारणीय मूल्य
उत्तर – विचारणीय मूल्य
प्रश्न 36 – अनुसंधान से पता चलता है कि हमारी पढ़ाई का ............ हिस्सा दृश्य और श्रवण अंगोंके माध्यम से ग्रहण किया जाता है।
(a) 60%
(b) 85%
(c) 50%
(d) 95 %
उत्तर – 85%
प्रश्न 37 – अनुसंधान से पता चलता है कि .................... कि सीखने की प्रक्रिया में एक प्रबल चर है, संभवत: योग्यता से भी ज्यादा महत्वपूर्ण चर।
(a) उपेक्षा
(b) अनभिज्ञता
(c) अभिप्रेरणा
(d) निरूत्साहन
उत्तर – अभिप्रेरणा
प्रश्न 38 – वर्ग कक्षा के माहौल में एक सकारात्मक पढा़ई वातावरण स्थापित और मजबूत करने के अधिकार को निश्चयात्मक अनुशासन
(a) बढा़वा नही देता
(b) बढ़ावा देता है।
(c) से कुछ लेना देना नही होता है।
(d) की जरूरत नही होती
उत्तर – बढा़वा देता है।
प्रश्न 39 – जब किसी शिक्षक पर प्राधिकारी हावी हाते है या उसे अन्य कार्य करने के लिए विवश किया जाता है तो उसकी क्षमता
(a) कई गुना बढ़ती है।
(b) घटती है।
(c) अंशत: बढ़ती है।
(d) अप्रभावित रहती है।
उत्तर – घटती है।
प्रश्न 40 – निम्नलिखित में से किस एक प्रोजेक्ट सहायता सामग्री नही माना जाता।
(a) स्लाइड प्रोजेक्टर
(b) ओवरहेड प्रोजेक्टर
(c) ब्लैक बोर्ड
(d) एपिडियास्कोप
उत्तर – ब्लैक बोर्ड
प्रश्न 41 – छात्रों के सही मूल्यांकन के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए।
(a) रचनात्मक मूल्यांकन
(b) सतत मूल्यांकन
(c) कोर्स के अंत में मूल्यांकन
(d) प्रत्येक छमाही पर मूल्यांकन
उत्तर – सतत मूल्यांकन
प्रश्न 42 – बच्चे का पहला शिक्षक कौन होता है।
(a) माहौल
(b) शिक्षक
(c) माता-पिता
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – माता-पिता
प्रश्न 43 – एक शिक्षक को समाज में सम्मान मिलना चाहिए जब वह
(a) एक आदर्श जीवन जीता हो
(b) निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करता हो
(c) प्रभावकारी तरीके से पढ़ाने में सक्षम हो
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 44 – एक अच्छी उपलब्धि जांच का एक अभिलक्षण निम्नलिखित में से क्या नहीं है।
(a) विधिमान्यता
(b) विश्वसनीयता
(c) द्विअर्थकता
(d) वस्तुनिष्ठता
उत्तर – द्विअर्थकता
प्रश्न 45 – निम्नलिखित में से किसे आप अधिगम की सबसे उचित परिभाषा मानेंगे।
(a) समस्याएं हल करना।
(b) विशिष्ट हुनर का विकास
(c) आचरण संबंधी प्रवृति का विकास
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – इनमें से कोई नही।
प्रश्न 46 – शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होता है व्यक्ति के/की .................. का विकास करना
(a) ज्ञान
(b) शरीर
(c) व्यक्तित्व
(d) बुद्धिमत्ता
उत्तर – व्यक्तित्व
प्रश्न 47 – कोई व्यक्ति एक प्रभावकारी तरीके से एक हुनर कैसे सीख सकता है।
(a) अवलोकन करके
(b) सुनकर
(c) पढ़कर
(d) खुद करके
उत्तर – खुद करके
प्रश्न 48 – शिक्षा को किसी व्यक्ति की अपनी जिंदगी .................. बनाने में सक्षम बनाने वाली होनी चाहिए।
(a) बेहतर
(b) संतोषजनक
(c) और सार्थक
(d) सभी संबंधितों के लिए महत्वपूर्ण
उत्तर – सभी संबंधितों के लिए महत्वपूर्ण
प्रश्न 49 – वर्णमाला की पहचान ............. वर्ष की आयु में शुरू होती है।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
उत्तर – 3
प्रश्न 50 – मनोविज्ञान सामान्यता मानव ................ से संबंधित होता है।
(a) भावनाओं
(b) विचारों
(c) आचरण
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 51 – शब्द ‘IDENTICAL ELEMENTS’ (समान तत्व) निम्न से गहन संबंध रखता है।
(a) समान परीक्षा प्रश्न
(b) सहयोगियों से ईर्ष्या
(c) अधिगम स्थानान्तरण
(d) समूह निर्देशन
उत्तर – अधिगम स्थानान्तरण
प्रश्न 52 – छोटा शिशु खिलौनों तथा अन्य वस्तुओं को फेंककर उसके भागों को अलग करके किस भाव को दर्शाता है।
(a) परनिर्भरता
(b) स्वप्रेम की भावना
(c) जिज्ञासा प्रवृति
(d) दोहराने की प्रवृत्ति
उत्तर – जिज्ञासा प्रवत्ति
प्रश्न 53 – स्फूर्ति अवस्था कहा जाता है-
(a) शैशवावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) बाल्यावस्था
उत्तर – बाल्यावस्था
प्रश्न 54 – प्रतिबिम्ब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है-
(a) अनुकूलन
(b) प्रेरक पेशी विकास
(c) समस्या समाधान
(d) विचारात्मक प्रक्रिया
उत्तर – विचारात्मक प्रक्रिया
प्रश्न 55 – वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है। किसने कहा है।
(a) वुडवर्थ
(b) रॉस
(c) एनास्टसी
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – रॉस
प्रश्न 56 – बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है-
(a) लेवेटर
(b) फ्रांसिस गाल्टन
(c) विलियम स्टर्न
(d) अल्फ्रेड विने
उत्तर – अल्फ्रेड विने
प्रश्न 57 – संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है यह कथन-
(a) मानसिक विकास है।
(b) शारीरिक विकास है।
(c) ध्यान का विकास है।
(d) भाषा का विकास है।
उत्तर – मानसिक विकास है।
प्रश्न 58 – ब्रिजेज के अनुसार उत्तेजना भाग है।
(a) सामाजिक विकास का
(b) शारीरिक विकास का
(c) संवेगात्मक विकास का
(d) मानसिक विकास का
उत्तर – संवेगात्मक विकास का
प्रश्न 59 – मानव विकास के संबंध में कौन सा कथन गलत है।
(a) विकास पूर्वानुमेय होता है।
(b) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है।
(c) विकास रेखीय होता है।
(d) विकास निरंतर होने वाली प्रक्रिया है।
उत्तर – विकास रेखीय होता है।
प्रश्न 60 – तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है...........की आयु पर।
(a) 7 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर – 11 वर्ष
प्रश्न 61 – शारीरिक विकास का क्षेत्र है ...................... ।
(a) स्नायुमण्डल
(b) माँसपेशियों में बृद्धि
(c) एंडोक्राइन ग्लैण्ड्स
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 62 – इस अवस्था में बालकों में नयी खोज करने की और घूमने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ जाती है।
(a) शैशवावस्था
(b) उत्तर बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर – उत्तर बाल्यावस्था
प्रश्न 63 – निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का निकाय नही है।
(a) समानता
(b) भिन्नता
(c) प्रत्यागमन
(d) अभिप्ररणा
उत्तर – अभिप्रेरणा
प्रश्न 64 – .............. की अवस्था तक बालक की दृष्टि एवं श्रवण इन्द्रियाँ पूर्ण विकसित हो चुकती है।
(a) 3 अथवा 4 वर्ष
(b) 6 अथवा 7 वर्ष
(c) 8 अथवा 9 वर्ष
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – 8 अथवा 9 वर्ष
प्रश्न 65 – 20वी शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है। यह कथन किसका है।
(a) मुर्रे
(b) एडलर
(c) क्रो एण्ड क्रो
(d) जे.बी. वाटसन
उत्तर – क्रो एण्ड क्रो
प्रश्न 66 – गामक विकास से हमारा तात्पर्य माँसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित उपयोग -
(a) मस्तिष्क और आत्मा
(b) अधिगम और शिक्षा
(c) प्रशिक्षण और अधिगम
(d) शक्ति और गति
उत्तर – शक्ति और गति
प्रश्न 67 – इस अवस्था को मिथ्या पक्वता का समय भी कहा जाता है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर – बाल्यावस्था
प्रश्न 68 – मनुष्य जीवन का आरंभ मूलत: घटित होता है।
(a) दो कोष
(b) केवल एक कोष
(c) कई कोष
(d) कोई कोष नही
उत्तर – केवल एक कोष
प्रश्न 69 – शैशवावस्था की विशेषता नही है।
(a) शारीरिक विकास की तीव्रता
(b) दूसरों पर निर्भरता
(c) नैतिकता का होना
(d) मानसिक विकास में तीव्रता
उत्तर – नैतिकता का होना
प्रश्न 70 – एक अध्यापक की दृष्टि में कौन सा कथन सर्वोत्तम है।
(a) प्रत्येक बच्चा सीख सकता है।
(b) कुछ बच्चे सीख सकते है।
(c) अधिकतर बच्चे सीख सकते है।
(d) बहुत कम बच्चे सीख सकते है।
उत्तर – प्रत्येक बच्चा सीख सकता है।
प्रश्न 71 – शैशवावस्था की मुख्य विशेषता नही है।
(a) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता
(b) जिज्ञासा की प्रवृति
(c) अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति
(d) चिंतन प्रक्रिया
उत्तर – चिंतन प्रक्रिया
प्रश्न 72 – मैक्डूगल के अनुसार, मूल प्रवृति जिज्ञासा का संबंध संवेग कौन सा है।
(a) भय
(b) घृणा
(c) आश्चर्य
(d) भूख
उत्तर – आश्चर्य
प्रश्न 73 – किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार ‘ विकास एक सतत् और धीमी-धीमी प्रक्रिया है’
(a) कॉलसनिक
(b) पियाजे
(c) स्किनर
(d) हरलॉक
उत्तर – हरलॉक
प्रश्न 74 – लारेंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते है।
(a) संज्ञानात्मक
(b) शारीरिक
(c) गामक
(d) नैतिक
उत्तर – नैतिक
प्रश्न 75 – बिग व हेट .............. की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ‘परिवर्तन’ परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर – किशोरावस्था
प्रश्न 76 – व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से ............... में भिन्न होते है।
(a) बृद्धि एवं विकास के सिद्धांतों
(b) विकास की दर
(c) विकास क्रम
(d) विकास की सामान्य क्षमता
उत्तर – विकास की दर
प्रश्न 77 – मानव विकास कुछ विशेष सिद्धांतों पर आधारित है, निम्न में से कौन सा मानव विकास का सिद्धांत नही है।
(a) निरंतरता
(b) अनुक्रमिकता
(c) सामान्य से विशिष्ट
(d) प्रतिवर्ती
उत्तर – प्रतिवर्ती
प्रश्न 78 – विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है, यह विचार किससे संबंधित है।
(a) एकीकरण सिद्धांत
(b) अंत:क्रिया का सिद्धांत
(c) अंत:संबंध का सिद्धांत
(d) निरंतरता का सिद्धांत
उत्तर – निरंतरता का सिद्धांत
प्रश्न 79 – निचली कक्षाओं में खेल पद्धति मूल रूप से आधारित है।
(a) विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर
(b) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धांतों पर
(c) शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रम सिद्धांत पर
(d) शिक्षण पद्धतियों के सिद्धांतों पर
उत्तर – विकास एवं बृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतो पर
प्रश्न 70 – बालक का विकास परिणाम है।
(a) वंशानुक्रम का
(b) वातावरण का
(c) वंशानुक्रम तथा वातावरण की अंत:प्रक्रिया का
(d) अर्थिक कारकों का
उत्तर – वंशानुक्रम तथा वातावरण की अंत:प्रक्रिया का
प्रश्न 81 – विद्यार्थियों में सामाजिक विकास विकसित करने हेतु एक अध्यापक को चाहिए कि वह जाने ।
(a) विद्यार्थियों के व्यक्तिगत रूचियों को
(b) विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को
(c) विद्यार्थियों के सभी पक्षों को
(d) विद्यार्थियों के कार्य निष्पादन को
उत्तर – विद्यार्थियों के सभी पक्षों को
प्रश्न 82 – शरीर के आकार में बृद्धि
होती है, क्योंकि
(a) शारीरिक और गत्यात्मक विकास
(b) संवेगात्मक विकास
(c) संज्ञानात्मक विकास
(d) नैतिक विकास
उत्तर – शारीरिक और गत्यात्मक विकास
प्रश्न 83 – मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है।
(a) वंशानुक्रम
(b) परिवार का वातावरण
(c) परिवार की सामाजिक स्थिति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 84 – सीखने की प्रोजेक्ट विधि किस अवस्था के लिए उपयोगी है।
(a) बाल्यावस्था
(b) पूर्वबाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 85 – शारीरिक विकास का क्षेत्र है।
(a) स्नायुमण्डल
(b) स्मृति
(c) अभिप्रेरणा
(d) समायोजन
उत्तर – स्नायुमण्डल
प्रश्न 86 – बाल्यावस्था होती है।
(a) 5 वर्ष तक
(b) 12 वर्ष तक
(c) 21 वर्ष तक
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – 12 वर्ष तक
प्रश्न 87 – विकास में बृद्धि से तात्पर्य है।
(a) ज्ञान में बृद्धि
(b) संवेग में बृद्धि
(c) वजन में बृद्धि
(d) आकार, सोच, समझ, कौशलों में बृद्धि
उत्तर – आकार, सोच, समझ, कौशलों में बृद्धि
प्रश्न 88 – निम्नलिखित में से कौन सी किशोरावस्था की मुख्य समस्या है।
(a) संवेगात्मक समस्याऍ
(b) शारीरिक परिवर्तनों की समस्याऍ
(c) समायोजन की समस्याऍ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 89 – बाल विकास का सही क्रम है।
(a) प्रौढ़ावस्था - किशोरावस्था - बाल्यावस्था
(b) पूर्व किशोरावस्था – मध्य किशोरावस्था – उत्तर किशोरावस्था
(c) बाल्यावस्था – किशोरावस्था – प्रौढ़ावस्था
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर – बाल्यावस्था - किशोरावस्था – प्रौढ़ावस्था
प्रश्न 90 – विकास शुरू होता है।
(a) उत्तर बाल्यावस्था से
(b) प्रसव पूर्व अवस्था से
(c) शैशवावस्था से
(d) पूर्व बाल्यावस्था से
उत्तर – प्रसव पूर्व अवस्था से
प्रश्न 91 – बृद्धि एवं विकास में क्या संबंध है।
(a) एक दूसरे के विरोधी है।
(b) एक दूसरे के समान है।
(c) एक दूसरे के पूरक है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – एक दूसरे के पूरक
प्रश्न 92 – परिपक्वता का संबंध है।
(a) विकास
(b) बृद्धि
(c) सृजनात्मक
(d) रूचि
उत्तर – विकास
प्रश्न 93 – निम्निलिखित में से वंशक्रम संबंधी नियम है।
(a) प्रयासों का नियम
(b) सीखने का नियम
(c) समानता का नियम
(d) स्वास्थ्य का नियम
उत्तर – समानता का नियम
प्रश्न 94 – बृद्धि एवं विकास का मुख्य सिद्धांत है।
(a) तत्परता का नियम
(b) एकता का नियम
(c) वैयक्तिक अंतर का सिद्धांत
(d) इनमें से सभी
उत्तर – वैयक्तिक अंतर का सिद्धांत
प्रश्न 95 – किशोरावस्था की अवधि है।
(a) 12 से 19 वर्ष
(b) 10 से 14 वर्ष
(c) 15 से 20 वर्ष
(d) 20 से 25 वर्ष
उत्तर – 12 से 19 वर्ष
प्रश्न 96 – विकास कैसा परिवर्तन है।
(a) गुणात्मक
(b) रचनात्मक
(c) गणनात्मक
(d) नकारात्मक
उत्तर – गुणात्मक
प्रश्न 97 – बृद्धि का संबंध किससे है।
(a) आकार व भार से
(b) केवल आकार से
(c) केवल भार से
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – आकार व भार से
प्रश्न 98 – निम्निलिखित में से कौनसा विकास का सिद्धांत है।
(a) सभी की विकास दर समान नही होती है।
(b) विकास हमेशा रेखीय प्रतीत होता है।
(c) यह निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया नही है।
(d) विकास की सभी प्रक्रियाऍ अंत:संबंधित नही है।
उत्तर – सभी की विकास दर समान नही होती है।
प्रश्न 99 – निम्नलिखित में से कौन समस्या समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है।
(a) प्राकल्पना का परीक्षण करना
(b) समस्या के प्रति जागरूकता
(c) प्रासंगिक जानकारी को एकत्र करना
(d) प्राक्कल्पना का निर्माण करना
उत्तर – समस्या के प्रति जागरूकता
प्रश्न 100 – किस आयुकाल में मानसिक विकास अपनी उच्चतम सीमा पर पहुँच जाता है।
(a) 10-15 वर्ष
(b) 10-20 वर्ष
(c) 20-25 वर्ष
(d) 5-10 वर्ष
उत्तर – 15-20 वर्ष
प्रश्न 101 – किशोर अवस्था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नही पड़ता है, वह निम्न में से कौन सी है।
(a) रूचिर्यॉ
(b) आवश्यकताएँ
(c) असुरक्षा
(d) अभिवृत्ति
उत्तर – असुरक्षा
प्रश्न 102 – किशोरों का संवेग के नियंत्रण का सबसे अच्छा अपाय निम्नलिखित में से कौन सा है।
(a) युक्तिकरण
(b) प्रक्षेपण
(c) शोधन
(d) दमन
उत्तर – प्रक्षेपण
प्रश्न 103 – किशोर अवस्था में चरित्र निर्माण से जो अवस्था संबंधित है, वह निम्न में से है।
(a) परम्पराओं को धारण करने की अवस्था
(b) आधारहीन आत्म चेतना अवस्था
(c) आधारयुक्त आत्म चेतना अवस्था
(d) स्व केन्द्रित अवस्था
उत्तर – आधारहीन आत्म चेतना अवस्था
प्रश्न 104 – किशोर अवस्था की मुख्य विशेषता निम्न में से है।
(a) आत्म गौरव
(b) रचनात्मक
(c) समाजिक प्रवृति
(d) आत्म चेतना
उत्तर – आत्म गौरव
प्रश्न 105 – विकास व्यक्ति में नवीन विशेषताऍ और योग्याताऍ प्रस्फुटित करता है यह कथन किसका है।
(a) हरलॉक
(b) जेम्स ड्रेवर
(c) मैक्डूगल
(d) मुनरो
उत्तर – हरलॉक
प्रश्न 106 – जिस प्रक्रिया से व्यक्ति मानव के लिए परस्पर निर्भर होकर व्यवहार करना सीखता है, वह प्रकिया है।
(a) सामाजीकरण
(b) भाषा विकास
(c) वैयक्तिक मूल्य
(d) सामाजिक परिपक्वता
उत्तर – समाजीकरण
प्रश्न 107 – किशोरावस्था एक नया जन्म है, इसमें उच्चतर और श्रेष्ठतर मानव विशेषताओं का जन्म होता है, कथन किसका है-
(a) जॉन एण्ड सिम्पसन
(b) गैसल
(c) स्टेनली हॉल
(d) गीडफ्रे
उत्तर – सटेनली हॉल
प्रश्न 108 – किशोरों की जटिल अवस्था के कारण किशोरों के अध्ययन का विषय होना चाहिए-
(a) शारीरिक
(b) मानसिक
(c) बौद्धिक
(d) शरीर तथा मन संबंधी
उत्तर – शरीर तथा मन संबंधी
प्रश्न 109 – ‘किशोरावस्था आदर्शों की अवस्था है, सिद्धांतों के निर्माण की अवस्था है, साथही जीवन का समान्य समायोजन है’ यह परिभाषा देने वाले है-
(a) हैडो रिपोर्ट
(b) जीन पियाजे
(c) फ्रेडरिक ट्रेसी
(d) ई.एल.पील
उत्तर – जीन पियाजे
प्रश्न 110 – एक शिक्षक शिक्षार्थी के मानसिक विकास का ज्ञान प्राप्त करके जिसकी योजना नही बन सकता, वह है-
(a) पाठयक्रम
(b) शिक्षण विधि
(c) विषयवस्तु का चयन
(d) शारीरिक विकास
उत्तर – शारीरिक विकास
प्रश्न 111 – मानसिक विकास का संबंध नही है-
(a) शिक्षार्थी का वजन एवं ऊँचाई
(b) तर्क एवं निर्णय
(c) स्मृति का विकास
(d) अवबोध की क्षमता
उत्तर – शिक्षार्थी की वजन एवं ऊँचाई
प्रश्न 112 – किशोरों को नही दिया जाना चाहिए -
(a) अभिप्रेरणा
(b) सहानुभूति
(c) लालच
(d) जिम्मेदारियॉं उठाने के अवसर
उत्तर – लालच
प्रश्न 113 – मनुष्य के शरीर में हड्डियों की संख्या कम से कम होती है-
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था के बाद
(d) प्रौढ़ावस्था में
उत्तर – प्रौढ़ावस्था में
प्रश्न 114 – किसको प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में संसोधन की प्रक्रिया माना गया है।
(a) शिक्षण
(b) अधिगम
(c) अभिप्रेरणा
(d) निर्देश
उत्तर – अधिगम
प्रश्न 115 – किशोरावस्था की प्रमुख समस्या है-
(a) वजन बढ़ाने की
(b) शिक्षा की
(c) समायोजन की
(d) अच्छे परीक्षा परिणाम देने की
उत्तर – समायोजन की
प्रश्न 116 – संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है, यह -
(a) मानसिक विकास है।
(b) शारीरिक विकास है।
(c) ध्यान का विकास है।
(d) भाषा का विकास है।
उत्तर – मानसिक विकास है।
प्रश्न 117 – ‘किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तूफान और विरोध की अवस्था है’ यह कथन है-
(a) स्किनर का
(b) स्टेनली हॉल का
(c) ई.ए.किलपैट्रिक का
(d) थार्नडाइक का
उत्तर – स्टेनली हॉल का
प्रश्न 118 – निम्न में से शैशवावस्था की विशेषता नही है।
(a) शारीरिक विकास की तीव्रता
(b) मानसिक क्रियाओं की तीव्रता
(c) दूसरों पर निर्भरता
(d) नैतिकता का होना
उत्तर – नैतिकता का होना
प्रश्न 119 – जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाऍ है-
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
उत्तर 4–
प्रश्न 120 – कौन से आयु समूह के लिए एरिक्सन ने विकास की आठ अवस्थाऍ प्रस्तावित की-
(a) जन्म से मृत्यु तक
(b) जन्म से बाल्यावस्था तक
(c) जन्म से किशोरावस्था तक
(d) जन्म से युवावस्था तक
उत्तर – जन्म से मृत्यु तक
प्रश्न 121 – एरिक्सन के अनुसार कौन सी अवस्था में बालक अधिक पहल करता है, लकिन बहुत सशक्त भी हो सकता है, जो दोष भावनाओं की ओर ले जाता है-
(a) 18 माह से 3 वर्ष
(b) 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्था
(c) 6 से 12 वर्ष तक
(d) किशोरावस्था
उत्तर – 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्था
प्रश्न 122 – निम्नलिखित में से कौन सी संज्ञानात्मक प्रक्रिया है-
(a) खेलना
(b) प्रतिवृत्ति क्रियाऍ
(c) चिंतन
(d) दोड़ना
उत्तर – चिंतन
प्रश्न 123 – मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नही है-
(a) परिवार का वातावरण
(b) धार्मिक वातावरण
(c) परिवार की समाजिक स्थिति
(d) परिवार की अर्थिक स्थिति
उत्तर – धार्मिक वातावरण
प्रश्न 124 – बालक के भाषा विकास में मुख्य योगदान देने वाली संस्था है-
(a) परिवार
(b) विद्यालय
(c) जन संचार माध्यम
(d) पत्र – पत्रिकाऍ
उत्तर – परिवार
प्रश्न 125 – नैतिक तर्क का अवस्था सिद्धांत किसने स्प्ष्ट किया -
(a) कोहलबर्ग
(b) एरिक्सन
(c) फ्रॉयड
(d) पावलाव
उत्तर – कोहलबर्ग
प्रश्न 126 – कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार कौनसी अवस्था पर एक व्यक्ति का निर्णय दूसरों के अनुमोदन, पारिवारिक आकांक्षाओं, परम्परिक मूल्यों एवं समाज के नियमों पर आधारित है-
(a) पूर्वपारम्परिक
(b) पारम्परिक
(c) पश्चपारम्परिक
(d) पूर्व-पश्च पारम्परिक
उत्तर – पारम्परिक
प्रश्न 127 – वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया -
(a) कार्ल पियरसन ने
(b) मैक्डूगल
(c) मेण्डल ने
(d) पॉवलाव ने
उत्तर – मेण्डल ने
प्रश्न 128 – निम्निलिखित में से कौन सा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता है-
(a) परिपक्वता
(b) अभिप्रेरणा
(c) स्वास्थ्य
(d) लम्बाई या वजन
उत्तर – लम्बाई या वजन
प्रश्न 129 – कौनसा ऊर्जावान मित्रवत् बालक का लक्षण नही है।
(a) खुशमिजाज
(b) सामाजिक
(c) आसानी से चिढ़ने वाला
(d) ऊर्जा का उच्च स्तर
उत्तर – आसानी से चिढ़ने वाला
प्रश्न 130 – बालक के निम्न में से कौन सा सामाजिक सम्पर्क का स्त्रोत सबसे प्रारंभिक और सबसे अधिक चलने वाला है-
(a) शिक्षक
(b) परिवार
(c) सहकर्मी
(d) मित्र
उत्तर – परिवार
प्रश्न 131 – किशोरावस्था प्रारंभ होती है।
(a) 10 वर्ष की आयु से
(b) 16 वर्ष की आयु से
(c) 12 वर्ष की आयु से
(d) 18 वर्ष की आयु से
उत्तर – 12 वर्ष की आयु से
प्रश्न 132 – एक बच्चा सदैव दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है। यह आदत कहलाती है।
(a) विचार संबंधी आदत
(b) भावना संबंधी आदत
(c) नाड़ी मण्डल संबंधी आदत
(d) नैतिक आदत
उत्तर – भावना संबंधी आदत
प्रश्न 133 – पूर्णत: प्रकार्यशील व्यक्ति का सम्प्रत्यय किसने दिया -
(a) कार्ल रोजर्स
(b) फ्रॉयड
(c) फ्रांसिस गाल्टन
(d) इवान पावलॉव
उत्तर – कार्ल रोजर्स
प्रश्न 134 – किसने ‘मूलभूत विश्वास बनाम अविश्वास, को विकास का प्रथम अवस्था के रूप में प्रस्तावित किया है।‘
(a) फ्रॉयड
(b) पियाजे
(c) फ्रॉम
(d) एरिक्सन
उत्तर – एरिक्सन
प्रश्न 135 – निम्न में से किसने बच्चों में वस्तु स्थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की है-
(a) पियाजे
(b) फेस्टिंगर
(c) एरिक्सन
(d) बैलाक
उत्तर – पियाजे
प्रश्न 136 – बच्चे का किस प्रकार का विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है।
(a) मानसिक
(b) सामाजिक
(c) संवेगात्मक
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
प्रश्न 137 – ‘सूर्य बच्चे के साथ – साथ चलता है, उसके मुड़ने का अनुकरण करता है और बच्चे की बात सुनता है’ यह कथन बालक की किस लक्षण की ओर इंगित करता है।
(a) पराहम् केन्द्रियता
(b) केन्द्रियता
(c) सजीव चिंतन
(d) वस्तु स्थैतर्य
उत्तर – सजीव चिंतन
प्रश्न 138 – निम्न में से किसका संबंध मूल दु:श्चिन्ता एवं मूल शत्रुता के सम्प्रत्ययों से है-
(a) कोनरेड लॉरेंज
(b) क्लार्क हल
(c) केरेन हार्नी
(d) सी.जी.युंग
उत्तर – केरेन हार्नी
प्रश्न 139 – किसने यह दावा किया कि सभी भाषाओं में होने वाले कुछ सार्वभौमिक गुण जन्मजात होते है।
(a) बी.एफ.स्किनर
(b) अल्बर्ट बन्डुरा
(c) नॉम चॉम्सकी
(d) ई.सी.टॉलमेन
उत्तर – नॉम चॉम्सकी
प्रश्न 140 – एक पूर्व विद्यालय बालक कहता है ‘सूर्य आज उदास है’ बालक निम्नलिखित में से किस सम्प्रत्यय की अभिव्यक्ति कर रहा है-
(a) सजीव चिंतन
(b) केन्द्रियता
(c) पारम्परिकता
(d) वस्तु स्थायित्व
उत्तर – सजीव चिंतन
प्रश्न 141 – फ्रॉयड के अनुसार निम्न में से कौन सी विकास अवस्था में बच्चे का ध्यान जननांगों की तरफ जाता है।
(a) मुखीय
(b) गुदीय
(c) लैंगिक
(d) प्रसुप्ति
उत्तर – लैंगिक
प्रश्न 142 – किसने यह मत दिया कि भाषा विचार की अंत:वस्तु का निर्धारण करती है।
(a) फ्रॉयड
(b) वुण्ट
(c) पियाजे
(d) व्हार्फ
उत्तर – व्हार्फ
प्रश्न 143 – निम्न में से कौनसा बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धि मापनी की एक निष्पादन मापनी है-
(a) अंकगणितीय
(b) सदृश्यता / समानता
(c) शाब्दिक तर्क
(d) चित्रपूर्ति
उत्तर – चित्रपूर्ति
प्रश्न 144 – मूर्त संक्रियात्मक अवस्था है-
(a) जन्म से 24 माह तक
(b) 2 से 7 वर्ष
(c) 7 से 11 वर्ष
(d) 11 वर्ष से अधिक
उत्तर – 7 से 11 वर्ष
प्रश्न 145 – बाल मनोविज्ञान का ................. सिद्धांत प्रारंभ के 4-5 वर्षों के अनुभवों पर आधारित होता है।
(a) मनोविश्लेषणात्मक
(b) व्यवहारात्मक
(c) क्रांतिक अवस्था समूह
(d) संज्ञानात्मक
उत्तर – मनोविश्लेषणात्मक
प्रश्न 146 – भाषा की सापेक्षता प्राकल्पना किसने प्रतिपादित की-
(a) पियाजे
(b) युंग
(c) वाइगोट्स्की
(d) व्हार्फ
उत्तर – व्हार्फ
प्रश्न 147 – ए बायोग्राफीकल स्केच ऑफ इनफेंट किसने लिखी है।
(a) प्रियर
(b) शिन
(c) डार्विन
(d) स्टर्न
उत्तर – डार्विन
प्रश्न 148 – किसे ‘किशोर मनोविज्ञान के पिता’ के नाम से जाना जाता है।
(a) स्टेनली हॉल
(b) गेरिसन
(c) गैसेल
(d) थार्नडाईक
उत्तर – स्टेनली हॉल
प्रश्न 149 – मानकीकृत परीक्षणका अर्थ
-
(a) विश्वसनीयता
(b) वैद्यता
(c) मानक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 150 – प्राक् संक्रियतात्मक अवस्था ह?

26/09/2019

CDP

प्रश्‍न 1 – बालक के विकास की दशा कैसी होती है।
उत्‍तर – सिर से पैर की ओर
( इसे केन्‍द्र से बाहर की ओर )
( सामान्‍य से विशिष्‍ट की )
प्रश्‍न 2 – विश्‍लेषणात्‍मक मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर – सिंगमडफ्रायड

प्रश्‍न 3 – तूफान की अवस्‍था किसे कहा जाता है।
उत्‍तर – किशोर अवस्‍था को

प्रश्‍न 4 – किशोर अवस्‍था को तूफान अवस्‍था किसने कहां ।
उत्‍तर – स्‍टेनले हाल

प्रश्‍न 5 – नैतिक विकास का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – कोहलवर्ग ने

प्रश्‍न 6 – मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – मैक्‍डूनल ( 14 मूल प्रवृतियां बताई )

प्रश्‍न 7 – संवेग क्‍या है
उत्‍तर – मन की उत्‍तेजित दशा को संवेग कहते है
जैसे – क्रोध , खुशी

प्रश्‍न 8 – व्‍यक्तित्‍व का स्‍व: सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – कार्लरोजर ने

प्रश्‍न 9 – सीखने का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – थार्नडाइक ने

प्रश्‍न 10 – खेल पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्‍तर – किल पैट्रिक

प्रश्‍न 11 – ह्यूरिस्टिक पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्‍तर – आर्म स्‍ट्रांग

प्रश्‍न 12 – प्रोजक्‍ट पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्‍तर – जानडेवी

प्रश्‍न 13 – अस्‍थाई मानव दांत कितने होते है।
उत्‍तर – 20

प्रश्‍न 14 – शिशु के मस्तिष्‍क का वजन कितना होता है।
उत्‍तर – लगभग 350 ग्राम

प्रश्‍न 15 – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का वजन कितना होता है।
उत्‍तर – लगभग 1400 ग्राम

प्रश्‍न 16 – जीनप्‍याजे ने जिनेवा मे किसकी स्‍थापना की ।
उत्‍तर – लेवोरट्री स्‍कूल की स्‍थापना की जिसमें उन्‍होनें मनोविज्ञान के कई प्रयोग किये ।

प्रश्‍न 17 – जीनप्‍याजे के द्वारा रचित पुस्‍तक का नाम क्‍या है।
उत्‍तर – द लैंगुवेज एण्‍ड थाट ऑफ द चाइल्‍ड
यह पुस्‍तक उन्‍होनें 1923 में लिखी थी।

प्रश्‍न 18 – जीनप्‍याजे ने संज्ञानात्‍मक विकास को ध्‍यान में रखते हुये बालक की कितनी अवस्‍था बतलाई ।
उत्‍तर – जीनप्‍याजे ने संज्ञानात्‍मक विकास को ध्‍यान में रखते हुये बालक की 4 अवस्‍था बतलाई ।

1.संवेदी गत्‍यात्‍मक अवस्‍था
( जन्‍म से 2 वर्ष तक )
2. पूर्व संक्रियात्‍मक अवस्‍था
( 2 से 7 वर्ष तक )
3. ठोस/मूर्त संक्रियात्‍मक अवस्‍था
( 7 से 11 वर्ष तक )
4. औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था
( 11 से 18 वर्ष तक )

प्रश्‍न 19 – संवेदी गत्‍यात्‍मक अवस्‍था को और किस नाम से जाना जाता हैा
उत्‍तर – इंद्रीयजन ज्ञान की अवस्‍था

प्रश्‍न 20 – अधिगम अन्‍तरण से क्‍या तात्‍पर्य है।
उत्‍तर – किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नये ज्ञान को सीखना ही अधिगम अन्‍तरण कहलाता है।
उदा. – साईकल चलाने वाला व्‍यक्ति स्‍कूटर चलाना जल्‍दी सीख जाता है।

प्रश्‍न 21 – अधिगम अन्‍तरण कितने प्रकार के होते है।
उत्‍तर – अधिगम अन्‍तरण तीन प्रकार के होते है।
1. धनात्‍मक अन्‍तरण
2. शून्‍य अन्‍तरण
3. ऋणात्‍मक अन्‍तरण

प्रश्‍न 22 – धनात्‍मक अन्‍तरण कितने प्रकार का होता है।
उत्‍तर – धनात्‍मक अन्‍तरण 3 प्रकार का होता है।
1. क्षैतिज समान्‍तर
2. उर्ध्‍व ( लम्‍बवत् )
3. द्विपार्शिवक

प्रश्‍न 23 – गणित सम्‍बन्‍धी विकार को क्‍या कहते है।
उत्‍तर – डिस्‍कैल्‍कुलिया।

प्रश्‍न 24 – पढने सम्‍बन्‍धी विकार को क्‍या कहते है।
उत्‍तर – डिस्‍लैक्सिया

प्रश्‍न 25 – लिखने सम्‍बन्‍धी विकार को क्‍या कहते है।
उत्‍तर – डिस्‍ग्राफिया

प्रश्‍न 26 - अपने छात्रों को दण्डित करने के लिए आप
उत्‍तर सर्वप्रथम उन्‍हें समझायेंगे उसके उपरान्‍त उनके बारे में निर्णय लेंगे

प्रश्‍न 27 - जब आप कक्षा में शिक्षण करते हैं तो कक्षा में ------------- भी साथ साथ चलना चाहिए
उत्‍तर अशाब्दिक विचार सम्‍प्रेषण

प्रश्‍न 28 - शिक्षण के समय विचार सम्‍प्रेषण द्रारा छात्रों पर प्रभाव डाला जा सकता है
उत्‍तर मनोवैज्ञानिक

प्रश्‍न 29 - छात्रों में भाषा के उचित विेकास हेतु अधिक प्रभावशाली है
उत्‍तर प्रोजैक्‍टर की

प्रश्‍न 29 - ज्ञानात्‍मक स्‍तर पर पढाते समय अध्‍यापक को पढाना चाहिए-
उत्‍तर सरल और सुगमतापूर्वक

प्रश्‍न 30 - प्रयोगात्‍मक परीक्षाएं आयोजित करने का मुख्‍य उदेश्‍य है
उत्‍तर अवलोकन और यथार्तता की कार्यकुशलता की जांच करना

प्रश्‍न 31 - छात्रों में नैतिकता का विकास करने हेतु आप क्‍या आवश्‍यक समझते हैं
उत्‍तर प्रत्‍येक अवसर पर उन्‍हें अच्‍छे बुरे का अंतर बताना

प्रश्‍न 32 - कक्षा शिक्षण में पाठ्य पुस्‍तक की क्‍या आवश्‍यकता है
उत्‍तर सीखने के लिए पाठ्यक्रम पर आधारित व्‍यवस्थित विषयवस्‍तु

प्रश्‍न 33 - पाठ्य पुस्‍तकों में अ‍धिन्‍यास सम्मिलित किये जाते हैं
उत्‍तर सीखने वालो के अभ्यास के लिए

प्रश्‍न 34 - पीढी दरार का तात्‍पर्य है
उत्‍तर विभिन्‍न लोगों की मान्‍यताओं में अन्‍तर

प्रश्‍न 35 - व्‍यवसाय का चयन निर्भ्‍ार करता है
उत्‍तर सीखने वाले की कार्यकुशलता और रुचि पर

प्रश्‍न 36 - मेरा मानना है कि
उत्‍तर शिक्षण व्‍यवसाय अत्‍य‍धिक जिम्‍मेदारी का कार्य है

प्रश्‍न 37 - मेरा मानना है कि शिक्षको का मुख्‍य उत्तरदायित्‍व है
उत्‍तर विधालय के समस्‍त क्रिया कलापों में अपना सहयोग देना

प्रश्‍न 38 - मैं इस मत से सहमत नही हूँ कि
उत्‍तर समस्‍त शिक्षकों की प्रतिष्‍ठा मिट रही है

प्रश्‍न 39 - 1913 के प्रपत्र का लक्ष्‍य था
उत्‍तर शिक्षा में धन खर्च करना

प्रश्‍न 40 – बालक के विकास की दशा कैसी होती है।
उत्‍तर – सिर से पैर की ओर
( इसे केन्‍द्र से बाहर की ओर )
( सामान्‍य से विशिष्‍ट की ओर )

प्रश्‍न 41 – विश्‍लेषणात्‍मक मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर – सिंगमडफ्रायड

प्रश्‍न 42 – तूफान की अवस्‍था किसे कहा जाता है।
उत्‍तर – किशोर अवस्‍था को

प्रश्‍न 43 – किशोर अवस्‍था को तूफान अवस्‍था किसने कहां ।
उत्‍तर – स्‍टेनले हाल

प्रश्‍न 44 – नैतिक विकास का सिद्धान्‍त किसने दिया।
उत्‍तर – कोहलवर्ग ने

प्रश्‍न 45 – जीनप्‍याजे ने जिनेवा मे किसकी स्‍थापना की ।
उत्‍तर – लेवोरट्री स्‍कूल की स्‍थापना की जिसमें उन्‍होनें मनोविज्ञान के कई प्रयोग किये

प्रश्‍न 46 – जीनप्‍याजे के द्वारा रचित पुस्‍तक का नाम क्‍या है।
उत्‍तर – द लैंगुवेज एण्‍ड थाट ऑफ द चाइल्‍ड
यह पुस्‍तक उन्‍होनें 1923 में लिखी थी।

प्रश्‍न 47 – जीनप्‍याजे ने संज्ञानात्‍मक विकास को ध्‍यान में रखते हुये बालक की कितनी अवस्‍था बतलाई ।
उत्‍तर – जीनप्‍याजे ने संज्ञानात्‍मक विकास को ध्‍यान में रखते हुये बालक की 4 अवस्‍था बतलाई ।
1.संवेदी गत्‍यात्‍मक अवस्‍था
( जन्‍म से 2 वर्ष तक )
2. पूर्व संक्रियात्‍मक अवस्‍था
( 2 से 7 वर्ष तक )
3. ठोस/मूर्त संक्रियात्‍मक अवस्‍था
( 7 से 11 वर्ष तक )
4. औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था
( 11 से 18 वर्ष तक )

प्रश्‍न 48 – संवेदी गत्‍यात्‍मक अवस्‍था को और किस नाम से जाना जाता हैा
उत्‍तर – इंद्रीयजन ज्ञान की अवस्‍था

प्रश्‍न 49 – अधिगम अन्‍तरण से क्‍या तात्‍पर्य है।
उत्‍तर – किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नये ज्ञान को सीखना ही अधिगम अन्‍तरण कहलाता है।
उदा. – साईकल चलाने वाला व्‍यक्ति स्‍कूटर चलाना जल्‍दी सीख जाता ह

प्रश्न 50 - कक्षा में शिक्षक का लेक्चर सुननाहै
उत्तर - सर्जनात्मक श्रवण

प्रश्‍न 51 - कक्षा में भाई के ऊपर अनावश्यक बल प्रदान करने का कारण है
उत्तर - यह उद्देश्य परखता समाप्त कर देता है

प्रश्न 52 - कक्षा कक्ष में विचार संप्रेषण के स्तर को प्रभावित किया जाता है
उत्तर - जलवायु द्वारा

प्रश्न 53 - एक प्राथमिक स्कूल की प्रथम कक्षा में केंद्रीय शिक्षण कार्य होना चाहिए
उत्तर - छात्रों को पढ़ना

प्रश्न 54 - वाटसन महोदय इस कथन से विरोध प्रकट करते थे
उत्तर - सभी शिशुओं में मांसपेशियां गतियां न्यूनाधिक मात्रा में विद्यमान रहती हैं

प्रश्न 55 - कोर पाठ्यक्रम के अंतर्गत किस विषय को सम्मिलित किया जाता है
उत्तर - अंग्रेजी एवं सामाजिक अध्ययन को

प्रश्न 56 - इंटीग्रेशन से तात्पर्य है
उत्तर - एक प्रकरण को पढ़ाने हेतु विभिन्न विषयों की सहायता लेना

प्रश्‍न 57 - शिक्षण सामग्री संसाधनों को नियमित रूप से जुटाया जाना चाहिए
उत्तर - पाठ्यक्रम समन्वयक द्वारा

प्रश्‍न 58 - कक्षा शिक्षण योजना निर्माण में शिक्षकों द्वारा निर्धारण किया जाना चाहिए
उत्तर - उन क्रियाओं का दिन से लक्ष्य प्राप्ति संभव है

प्रश्न 59 बॉल खेल समूह का प्रतिनिधि कथन है
उत्तर - बालकों के सामाजिक संगठन में पर्याप्त अंतर

प्रश्न 60 – शिक्षण सामग्री संसाधन यूनिट का प्रमुख कार्य है
उत्तर - सत्र के पाठ्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति करना और शिक्षण में सर्वोत्तम अभ्यास करने को क्रियांवित करना

प्रश्न 61 - आगमन प्रणाली का अर्थ है
उत्तर - विशिष्ट से सामान्य की ओर जाना

प्रश्न 62 - बच्चों की शिक्षा प्रारंभ होती है
उत्तर - घर से

प्रश्न 63 - रटने की आदत से क्या हानि होती है
उत्तर - बुद्धि कुंठित होती है

प्रश्न 64 - प्रोग्राम विधि से सीखने की प्रक्रिया से क्या हानि है
उत्तर इसमें शिक्षक के व्यक्तित्व का प्रभाव छात्र पर नहीं पड़ता है

प्रश्न 65 - छात्र कक्षा में शिक्षण के दौरान बेझिझक प्रश्न पूछते हैं
उत्तर - यदि उन्हें अध्यापकों के सहानुभूति और विश्वास प्राप्त हो

प्रश्न 66 - जिज्ञासा की प्रवृत्ति होती है
उत्तर - अर्जित

प्रश्न 67 - छात्रों मैं मूल्यों के विकास का दायित्व होता है
उत्तर - माता पिता प्रधानाचार्य सामाजिक संस्थाओं सभी का

प्रश्न 68 - विद्यालय पत्रिका प्रकाशन किस प्रकार की पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत रखी जा सकती हैं
उत्तर - शैक्षिक एवं साहित्यिक

प्रश्न 69 - बालकों को अभी प्रेरित किया जा सकता है
उत्तर - पारितोषिक देकर
अभिप्रेरणा का अर्थ एवं सिद्धांत

_अभिप्रेरणा शब्द का अंग्रेजी समानार्थक शब्द *‘Motivation'(मोटिवेशन)* जो की लेटिन भाषा के *‘Motum'(मोटम)* या *‘Moveers'(मोवेयर)* शब्द से बना है, जिसका अर्थ है *‘To Move’अर्थात गति प्रदान करना।* इस प्रकार अभिप्रेरणा वह कारक है, जो कार्य को गति प्रदान करता है।_

_दूसरे शब्दों में अभिप्रेरणा एक आंतरिक शक्ति है, जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। इसी लिए अभिप्रेरणा ध्यानाकर्षण या लालच की कला है, जो व्यक्ति में किसी कार्य को करने की ईच्छा एवं जिज्ञासा उत्पन्न करती है। शिक्षा एक जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है तथा प्रत्येक क्रिया के पीछे एक बल कार्य करता है जिसे हम प्रेरक बल कहते है। इस संदर्भ में प्रेरणा एक बल है जो प्राणी को कोई निश्चित व्यवहार या निश्चित दिशा में चलने के लिये बाध्य करती है।_

*अभिप्रेरणा की परिभाषायें ....

*70. स्किनर के अनुसार,*

_*“अभिप्रेरणा सिखने का सर्वोत्तम राजमार्ग है।”*_

*71. गुड के अनुसार,*

_*“अभिप्रेरणा कार्य को आरम्भ करने , जारी रखने की प्रक्रिया है।”*_

*73. मैक्डूगल के अनुसार,*

*_“अभिप्रेरणा वे शारीरिक ओर मनोवैज्ञानिक दशाएं है, जो किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है।”_*

*74. वुडवर्थ के अनुसार,*

_*“अभिप्रेरणा व्यक्तियों की दशा का वह समूह है, जो किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार को स्पष्ट करती है।”*_

*महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर*
*75. अभिप्रेरणा अंग्रेजी भाषा के किस शब्द का हिन्दी अर्थ है?

उत्तर—–मोटिवेशन (Motivation)

76. Motivation शब्द की उत्पति लेटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?

उत्तर—–मोटम धातु से ।

77. कौनसे प्रेरक वातावरण के संपर्क में जाने से विकसित होता है?

उत्तर—–अर्जित प्रेरक ।

78. व्यक्ति जन्म के साथ कौनसा प्रेरक लेकर आता है?

उत्तर—–सामाजिक प्रेरक ।

79. बाह्य प्रेरक कौनसे है?

उत्तर—–दण्ड एवं आरोप, पुरुस्कार व प्रशंसा, सम्मान ।

80. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है?

उत्तर—–उत्सुकता

81. अर्जित प्रेरक के अंतर्गत क्या आता है?

उत्तर—–जीवन लक्ष्य व मनोवृत्तियाँ, मद -व्यसन, आदत की विवशता

82. वह कारक जो व्यक्ति का कार्य करने के लिए उत्साह बढाता या घटाता है, उसे कहते है?

उत्तर—–अभिप्रेरणा

83. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, वह है?

उत्तर—–सकारात्मक प्रेरणा ।

84. स्वधारण प्रेरक क्या है?

उत्तर—–चेतावनीपूर्ण आन्तरिक धारणा।

85. अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाला कारक है?

उत्तर—–आवश्यकताएँ, आकांक्षा स्तर एवं रूचि, संवेगात्मक स्थिति।

86. अभिप्रेरणा के कितने सिद्धांत है?

उत्तर—–छ: सिद्धांत ।

87. अभिप्रेरणा के लेविन का सिद्धांत किस पर आधारित है?

उत्तर—–अधिगम के संयोगों, गतिशील प्रक्रिया, स्मृति, व्याख्या, भग्नाशा, आकांक्षाओ के स्तर तथा निर्णय पर आधारित है ।

88. मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धान्त के प्रर्वतक कौन है?

उत्तर—–मैक्डुगल ।

89. अभिप्रेरणा का कौनसा सिद्धांत जो संकल्प शक्ति पर बल देता है?

उत्तर—–एच्छिक सिद्धांत ।

89. प्रेरणा का मुख्य स्त्रोत है?

उत्तर—–चालक, प्रोत्साहन, उद्दिपक।

90. प्रेरणा का मुख्य स्थान है?

उत्तर—–सीखने मे, लक्ष्य प्राप्ति मे, चरित्र निमार्ण मे।

91. प्रेरणा किस प्रकार की होती है?

उत्तर—–सकारात्मक व नकारात्मक ।

92. अभिप्रेरक उत्पन्नत होते है?

उत्तर—–जन्म से।
धन्यवाद

93- वह कौन सी विधि होती है जिसमें पहले उदहारण बताया जाता है बाद मे नियम बताया जाता है।
उत्‍तर -आगमन विधि !

94- वह कौन सी विधि है जिसमें पहले नियम बताया जाता है बाद में उदहारण बताया जाता है।
उत्‍तर - निगमन विधि ।

95- देखो सुनो और समझो किस विधि पर आधारित है।
उत्‍तर - प्रदर्शन विधि ।

96- देखो , सुनो और बोलो किस विधि पर आधारित है।
उत्‍तर - प्रयोगात्मिक विधि ।

97- किस विधि मे शिक्षण सूत्र का प्रयोग होता है।
उत्‍तर - आगमन विधि में ।

98- करके सीखने पर कौन सी विधि काम करती है।
उत्‍तर - प्रयोग शाला विधि ।

99- किण्डनगार्डन विधि ( L.K.G व U.K.G ) के जनक कौन है।
उत्‍तर - फ्रोबेल ( यह विधि खेल एवं करके सीखने पर आधारित होती है। )

100- माण्टेशरी शिक्षा प्रणाली के जनक कौन है।
उत्‍तर - डॉ मारिया माण्टेशवरी ( इटली ) यह विधि इन्द्रियों ( ज्ञानेन्द्रियों ) के प्रशिक्षण पर बल देती है।

Website