Gyanpuram

Gyanpuram

Here you will find the quality content related to the technology and travel.

23/08/2020

HTML
HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language हैं इन्टरनेट के लिए HTML की खोज Tim Berners Lee (टिम बर्नर्स ली) ने की थी HTML बेव प्रोग्राम की सबसे आसान व अत्यधिक प्रचलित भाषा हैं इसमें बनाये गए वेब पेज में सामान्यत: साधारण टेक्स्ट शामिल किये जाते हैं | वेब पेज बनाने के लिए हम हायपर टैक्‍स्‍ट मार्कअप भाषा (Hyper Text Markup Language) की सहायता लेते हैं। हायपर टैक्‍स्‍ट मार्कअप भाषा सामान्‍य टैक्‍स्‍ट को हायपर टैक्‍स्‍ट में बदलने की क्षमता रखता हैं।