A S Digital Cafe
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from A S Digital Cafe, College & University, .
Happy Independence Day
Neeraj Chopra makes history in his Olympic debut, winning javelin gold in Tokyo for India's first ever track and field gold.
Eid Mubarak
for
आदते बदली जा सकती है सिर्फ 21 दिन में ।
It is wonderful message; together, we can survive.
Reality
Great Lesson For All Learner !!!
HAPPY 'S DAY
29 states,
7 Union Territories
22 major languages
6400 castes,
6 religions,
6 ethnic groups,
29 Major Festivals & 1 Country!
Be proud to be an Indian!
Happy Republic Day 2019!
लोगों की पसंद बनना है तो ये करो - ये TECHNIQUES हैं ज़रूरी - SELF DEVELOPMENT
A Father is a Man who expects his Son to be as good a man as he meant to be.....
अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल कैसे करें ?
विश्व के सबसे खुशहाल देश सूची मैं भारत का स्थान जान लीजिये
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में फिनलैंड ने पहला स्थान हासिल किया है वहीं 11 पायदान फिसल कर इस साल भारत 133वें स्थान पर पहुंच गया। साल 2017 में 155 देशों की सूची में भारत 122 वें स्थान पर था। इस बीच संकटग्रस्त बुरुंडी सबसे कम खुशहाल देश है। संयुक्त0 राष्ट्रि की सस्टेंनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूंशंस नेटवर्क की प्रकाशित वर्ल्डब हैप्पीुनेस रिपोर्ट-2018 के अनुसार 156 देशों की सूची में शीर्ष 10 खुशहाल देशों में से 8 यूरोप के हैं, जबकि शीर्ष 20 में भी एशिया का एक भी देश नहीं है।
ये हैं खुशहाली की रैंकिंग के आधार
संस्था ने 2015 से 2017 के बीच 6 अलग-अलग मानकों के आधार पर तैयार सवालों के जवाब के तहत सूची को तैयार किया है। इन 6 मानकों में प्रति व्य क्ति जीडीपी, सामाजिक सहयोग, उदारता और भ्रष्टा चार, सामाजिक स्व तंत्रता, स्वास्थन जीवन की संभावना समेत अन्यय प्वाजइंट्स के आधार पर जीवनशैली संबंधित प्रश्नाऔवली के जवाब के जरिये यह सूची तैयार की गई है। प्रवासन का मुद्दा 2018 के रिपोर्ट का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा था जिसमें प्रवासियों की खुशियों के आधार पर 117 देशों को स्थान दिया गया।
ये हैं शीर्ष 10 खुशहाल देश
फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, न्यूहजीलैंड, स्वीपडन और ऑस्ट्रे檪लिया।
ये हैं सबसे कम खुशहाल देश
ब्रूनेई, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, दक्षिण सूडान, तंजानिया, यमन, रवांडा और सीरिया।
अमीर हुआ अमेरिका, लेकिन खुशहाली हुई कम
अमेरिका पिछले वर्षों में अमीर तो हुआ है, लेकिन वहां खुशहाली में भी गिरावट आई है। अमेरिका लगातार सूची में नीचे खिसक रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 2017 में जारी रिपोर्ट में अमेरिका 14वें स्थालन पर था। 2012 से जारी हो रही इस रिपोर्ट में अमेरिका आज तक एक भी बार शीर्ष 10 खुशहाल देशों की सूची में भी नहीं पहुंचा है।
Did You Know?
Useful Information for All