Hardoi Khabar

Hardoi Khabar

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hardoi Khabar, Media/News Company, .

17/11/2023

खुले गोवंश का शहर में आतंक

16/11/2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

15/11/2023
#newsupdate तमंचे की नोक पर महिला का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, फिर आरोपियों ने किया गैंगरेप, 07/11/2023

#newsupdate तमंचे की नोक पर महिला का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, फिर आरोपियों ने किया गैंगरेप, तमंचे की नोक पर महिला का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, फिर आरोपियों ने किया गैंगरेप, वीडियो की धमकी देकर अक्सर बुला क...

01/11/2023

सीतापुर पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्तगण को हुई 07 वर्ष कठोर कारावास व 50,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा
अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा के बेटों पर जान से मारने की नियत से फायर कर देने के सम्बन्ध में थाना महोली पर पंजीकृत मु.अ.सं. 73/14 की गुणवत्तापूर्ण विवेचना एव अभियोजन द्वारा मुकदमे की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 30.10.2023 को मा0 न्यायालय,अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-02 सीतापुर द्वारा दोषसिद्ध अभियुक्तगण 1.सुरेश पुत्र 2.संतोष सिंह 3.उमेश सिंह पुत्रगण भभूती सिंह 4.रणजीत सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासीगण कचूरी थाना महोली सीतापुर को अन्तर्गत धारा 307/324/34/504/506भादवि में 07 वर्ष कठोर कारावास व 50,000/- हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

31/10/2023

अवैध पटाखा बनाने की सामग्री सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1.इस्राइल पुत्र मो0 याकूब 2.हाशिम पुत्र मो0 इदरीश नि0 गण नीलगांव थाना अटरिया जनपद सीतापुर को वहद ग्राम नीलगांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण से कुल 1.बारुद सफेद मसाला 02 किलो 800 ग्राम 2.सफेद पाउडर 2 किलो 330 ग्राम 3.पिसा कोयला 0.490 ग्राम 4.सुतली 9 किलो 200 ग्राम 5.कलमी शोरा 4 किलो 10 ग्राम 6.महताब तैयार/निर्मित 1000 पीस 7.महताब अर्द्वनिर्मित 2000 पीस 8.मलगेशियम पाउडर 7 किलो 200 ग्राम 9.बाती लगभग 800 ग्राम 10.सुतली बम बने 250 पीस 11.गोला तिकोना बम 48 पीस बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 253/2023 धारा 5/9ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना अटरिया जनपद सीतापुर पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

• अभियुक्तगण का नाम/पता:-
1.इस्राइल पुत्र मो0 याकूब नि0 नीलगांव थाना अटरिया जनपद सीतापुर
2.हाशिम पुत्र मो0 इदरीश नि0 नीलगांव थाना अटरिया जनपद सीतापुर
• बरामदगी :-
1. बारुद सफेद मसाला 02 किलो 800 ग्राम
2. सफेद पाउडर 2 किलो 330 ग्राम
3. पिसा कोयला 0.490 ग्राम
4. सुतली 9 किलो 200 ग्राम
5. कलमी शोरा 4 किलो 10 ग्राम
6. महताब तैयार/निर्मित 1000 पीस
7. महताब अर्द्वनिर्मित 2000 पीस
8. मलगेशियम पाउडर 7 किलो 200 ग्राम
9. बाती लगभग 800 ग्राम
10. सुतली बम बने 250 पीस
11. गोला तिकोना बम 48 पीस

• पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 253/2023 धारा 5/9ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना अटरिया जनपद सीतापुर ।

• पुलिस टीम:-
1.वरि0 उ0नि0 विश्वम्भर दयाल सिह
2. का0 कमलेश शर्मा
3. का0 भूरी सिह
4.का0 यशपाल
5.का0 मुकेश कुमार

30/10/2023

केन्द्रीय सतर्कता आयोग
CENTRAL VIGILANCE COMMISSION
भ्रष्टाचार मुक्त भारत - विकसित भारत

29/10/2023

ब्रेकिंग हरदोई
चोर चोर निकले मौसरे भाई, पब्लिक ने जमकर की पिटाई

पहले दोनों ने मिलकर पी दारू फिर एक चोर ने दूसरे चोर से मोबाइल गिरवी रखवाने की कही बात

दूसरा चोर जब पहले चोर का मोबाइल लेकर भागा तो दूसरा उसके पीछे भागकर चिल्लाने लगा चोर - चोर

पब्लिक ने सुना तो भाग रहे चोर की जमकर कर दी पिटाई

जमकर मचा हंगामा, पूछताछ में दोनों निकले चोर ,एक हरदोई का तो दूसरा सीतापुर का

हरदोई के कोतवाली शहर के मेडिकल कालेज के सामने का है पूरा मामला

29/10/2023

हरदोई हंड्रेड ब्रेड संयुक्त चिकित्सालय नयागांव स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई

28/10/2023

देवरिया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय जनपद देवरिया के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली एवं थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 302/2023 धारा 302/504/506/120बी आईपीसी थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया से संबंधित प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त रूदल यादव पुत्र बलिराज यादव निवासी • शेरवा बभनौली थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया हाल मुकाम इचौना सलाहाबाद थाना सलेमपुर जनपद देवरिया उम्र 33 वर्ष को आज दिनांक 27.10.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर सोनूघाट चौराहे से करीब दो सौ मीटर आगे सलेमपुर जाने वाली रोड पर (थाना क्षेत्र कोतवाली) गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त रूदल यादव पुत्र बलिराज यादव को मा० न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड प्राप्त करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार जनपद देवरिया भेजा गया। घटना में संलिप्त पिकप वाहन (UP52AT3494) को भी पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है।

ज्ञातव्य है कि मुकदमा उपरोक्त दिनांक 11.10.2023 को वादी श्री प्रियांशु मिश्र पुत्र अशोक मिश्र निवासी परसिया मिश्र थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया द्वारा अपने पिता अशोक मिश्र, जो कि वर्तमान में ग्राम परसिया मिश्र थाना खुखुन्दू के ग्राम प्रधान थे, की अज्ञात पिकप से ठोकर मारकर हत्या किये जाने के सन्दर्भ में थाना खुखुन्दू पर पंजीकृत कराया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थानाध्यक्ष कोतवाली दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा संपादित की जा रही है।

बरामदगी.....

1. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाईल SAMSUNG माडल नम्बर SM B310E 2. घटना में संलिप्त पिकप वाहन ( UP52AT3494)

27/10/2023

भव्य कलश बस को नगर भ्रमण के बाद धूम-धाम लखनऊ रवाना किया गया
नई पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक एवं देश की मिट्टी के महत्व के प्रति जागरूक होना अति आवश्यकः- DM हरदोई
देश की मिट्टी एवं सांस्कृतिक का हर देशवासी को सम्मान करना चाहिए:- एम0पी0 सिंह
हरदोई, आज रसखान प्रेक्षागृह में मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीर वंदन अमृत कलश यात्रा, देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को सर्मपित कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त नगरीय निकायों एवं विकास खण्डों से इकत्र किये गये कलशों को मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र तथा भाजपा उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित के साथ हाथों में कलश लेकर भव्य कलश बस को नगर भ्रमण के बाद धूम-धाम लखनऊ रवाना के लिए रवाना किया।
इससे पहले प्रेक्षागृह में आहूत भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने भारत माता के वेश में आयी छात्रा से पंच प्रण की शपथ दिलायी जिसकों सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने शपथ को दोहराया। इस अवसर पर मा0 सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने देश की नई पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक एवं देश की मिट्टी के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मा0 सांसद ने जनपद में कलश यात्रा को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भव्य एवं विशाल रूप में क्रियान्वन कराने पर जिलाधिकारी एवं उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए की कहा कि कलश यात्रा को भव्य रूप देेने सफल आयोजन कराने में जिला प्रशासन ने विशेष सहयोग किया है।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित किया तथा कहा कि देश की भावी पीढ़ी को मातृ भूमि के प्रति बलिदान देने वाले बलिदानियों की कहानी आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आये जनप्रतिनिधियों आदि का आभार व्यक्त करते हुए कहा मेरी मॉटी मेरा देश कार्यक्रम को जनपद के गांव-गांव के साथ सभी नगरीय निकाय एवं विकास खण्डों ने विशेष रूचि लेकर सफल बनाया हैं। उन्होने कहा कि देश की मिट्टी एवं सांस्कृतिक का हर देशवासी को सम्मान करना चाहिए और शपथ लेनी चाहिए कि वह देश के प्रति अपना हर- सम्भव सहयोग करेगंे। कलश यात्रा में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने रसखान प्रेक्षागृह से सोल्जर बोर्ड चौराहा, नुमाईश चौराहा, बड़ा चौराहा, छोड़ा चौराहा, मुन्ने मिंया चौराहा होते हुए बिलग्राम चुंगी तक खुली जीप में तिरंगा लेकर कलश बस के साथ भ्रमण किया। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रशांत तिवारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीडी कृषि, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
------------------------

22/10/2023

अब्दुला आज़म खा
हरदोई : जिला कारागार में शिफ्ट किया गया अब्दुला आजम
अब्दुला आज़म खा को रामपुर से हरदोई में शिफ्ट किया गया
सपा नेता आजम खा बेटे है अब्दुल्ला आजम
अब्दुला आजम के जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई है 7 साल की सजा
भारी सुरक्षा के बीच अब्दुला आजम शिफ्ट किया गया जिला कारागार में।

20/10/2023

सीतापुर पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास तथा 1,35,000/- रुपये अर्थदण्ड।

थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु.अ.सं 977/17 धारा 379/411/413/414 भादवि की गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा मुकदमे की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप आज दिनांक 19.10.2023 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-02 सीतापुर द्वारा दोषसिद्ध अभियुक्त अमित दीक्षित पुत्र स्व0 नरेश चन्द्र मकान नम्बर 277 होली नगर चौराहा तामसेनगंज थाना कोतवाली नगर सीतापुर को 10 वर्ष कारावास व 1,35,000/-हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

Photos from Hardoi Khabar's post 19/10/2023

जनपद सीतापुर
दो अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद

पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना रेउसा व रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत् है-

थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त संम्बारी पुत्र बैठू लोनिया निवासी लोनियन पुरवा मजरा मानपुर सीकरी थाना रेउसा जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 443/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्याया0 किया गया है।
आपराधिक इतिहास -
1.मु0अ0सं0-126/12 धारा 380/411 भादवि थाना रेउसा सीतापुर
2.मु0अ0सं0-298/22 धारा 25(1)(B) आर्म्स अधिनियम थाना रेउसा सीतापुर

• थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. चंदन कुमार गौतम पुत्र महेश कुमार निवासी ग्राम अहाता कप्तान हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 498/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

19/10/2023

जनपद सीतापुर
ई-रिक्शा व बैट्री सहित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित अभियुक्त रंजीत पुत्र विजय शरण निवासी ब्लाक नम्बर 33 रूम नम्बर 516 काशीराम कालोनी थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिससे मु0अ0सं0 634/23 धारा 379/411भादवि से संबंधित चोरी हुए 02 अदद ई-रिक्शा बैट्री, 1 अदद ई रिक्शा बरामद हुए है। अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

नाम/पता अभियुक्त- रंजीत पुत्र विजय शरण निवासी ब्लाक नम्बर 33 रूम नम्बर 516 काशीराम कालोनी थाना रामकोट जनपद सीतापुर

पंजीकृत अभियोग-- मु0अ0सं0 634/2023 धारा 379/411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर सीतापुर।

बरामदगी- 2 अदद ई-रिक्शा बैट्री व 01 अदद ई-रिक्शा

पुलिस टीम –उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह ,का0 शुभम

18/10/2023

सीतापुर
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र द्वारा चौकी सिविल लाइन्स का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही महोदय द्वारा आंख अस्पताल चौराहा, सिविल लाइन्स रोड के आस-पास पैदल भ्रमण/गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान दुकानदार/ठेलों पर सामान बिक्री करने वालों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी महिला थाना, चौकी इंचार्ज सिविल लाइन्स, प्रभारी एंटी रोमियो टीम मौजूद रहे।

Photos from Hardoi Khabar's post 15/10/2023

हरदोई शहर में अज्ञात सब मिलने से मचा हड़कंप
सीओ सिटी मौके पर पहुंचे
हरदोई, शहर के घंटाघर के सड़क के किनारे नाले में युवक का शव पड़ा मिला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। युवक की हत्या की गई या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ पुलिस इन दोनों गुत्थियों को सुलझाने में जुटी हुई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।

बताया गया है कि शनिवार को कुछ लोगों ने शहर के बीच में घंटाघर रोड पर निकले नाले में किसी युवक के शव को पड़ा हुआ देखा। पैंट-शर्ट पहने युवक फिलहाल कहीं बाहर का मालूम पड़ रहा था। कुछ तो उसकी हत्या किए जाने की अटकलें लगाते हुए देखे गए,तो वहीं कुछ कहते सुने गए कि वह किसी हादसे का शिकार हुआ होगा। फिलहाल वहां पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी छानबीन शुरू करते हुए हत्या और हादसे की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया है कि सारे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस सारे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

12/10/2023

जनपद हरदोई
नगर पालिका शहर में गोवंश का आतंक पति पत्नी बाल बाल बच्चे

Photos from Hardoi Khabar's post 06/10/2023

पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा छापेमारी
हरदोई जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया है कि जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है। अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीमों द्वारा आज थाना-सवायजपुर ग्राम कंजड़पुरवा, कन्धारी, थाना कोतवाली देहात में कंजड़बस्ती ओमपुरी थाना बेहटा गोकुल में खनिगवाँ एवं कसियापुर सहित औचक दबिश में 10 छापेमारी की कार्यवाही करते हुए लगभग 80 ली0 अवैध कच्ची शराब जब्त कर तथा लगभग 250 कि०ग्रा० लहन को मौके पर ही नष्ट कर 05 अभियुक्तों के विरूद्ध 05 गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम एवं भा०दं०सं० की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त थाना बेहटा गोकुल के अर्न्तगत संचालित बीयर दुकान मानपुर में निर्धारित मूल्य से अधिक रेट (ओवर रेटिंग) पर विक्रेता बिक्री करते हुए पाया गया। विक्रेता के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी।

05/10/2023

2 शातिर चोर गिरफ्तार,
9,000/- रु. नगदी, 04 अदद बैट्री, एक अदद मोबाइल, अवैध शस्त्र बरामद
जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा थाना अटरिया, सिधौली, कमलापुर क्षेत्रो में हुई चोरी की घटनाओ में प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1.शिवनाथ पुत्र राममिलन नि0 मझिगवा थाना सिधौली जनपद सीतापुर 2.मनोज पुत्र परमेश्वर नि0 अल्लीपुर मजरा पेडरा थाना मानपुर जनपद सीतापुर को ग्राम अलहियापुर मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनसे चोरी का माल कुल 9,000/- रुपये नगद, 04 अदद बैट्री, एक अदद मोबाइल तथा एक अदद तमंचा 12 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर बरामद हुआ है। बरामद 04 अदद बैट्री व मोबाइल थाना अटरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/23, मु.अ.सं. 234/23 तथा थाना सिधौली पर पंजीकृत मु.अ.सं. 53/2023 से संबंधित है तथा बरामद नगदी थाना कमलापुर क्षेत्र में हुई चोरी के संबंध में पंजीकृत मु.अ.सं. 231/23 संबंधी है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु.अ.सं. 238/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

नाम/पता अभियुक्तगण-
1. शिवनाथ पुत्र राममिलन नि0 मझिगवा थाना सिधौली जनपद सीतापुर
2. मनोज पुत्र परमेश्वर नि0 अल्लीपुर मजरा पेडरा थाना मानपुर जनपद सीतापुर

अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 234/2023 धारा 379/411 भादवि थाना अटरिया सीतापुर
2. मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379/328/420 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
3. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 457/380 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 238/2023 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना अटरिया सीतापुर

बरामदगीः- कुल 9000/- रुपये नगद, 04 अदद बैट्री, एक अदद मोबाइल, एक अदद तमंचा 12 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर

पुलिस टीम– 1.उ0नि0 प्रवीण कुमार तिवारी 2.हे0का0 कमल किशोर 3.का0 सोनू कुमार 4.का0 हुकम सिंह

आपराधिक इतिहास अभि0 शिवनाथ उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 234/2023 धारा 379/411 भादवि थाना अटरिया सीतापुर
2. मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379/328/420 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
3. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 457/380 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
4. मु.अ.सं. 238/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना अटरिया सीतापुर

आपराधिक इतिहास अभि0 मनोज उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 234/2023 धारा 379/411 भादवि थाना अटरिया सीतापुर
2. मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379/328/420 भादवि थाना सिधौली सीतापुर
3. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 457/380 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
4. मु.अ.सं. 129/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना तालगांव सीतापुर

Videos (show all)

खुले गोवंश का शहर में आतंक
ब्रेकिंग हरदोईचोर चोर निकले मौसरे भाई, पब्लिक ने जमकर की पिटाईपहले दोनों ने मिलकर पी दारू फिर एक चोर ने दूसरे चोर से मोब...
भव्य कलश बस को नगर भ्रमण के बाद धूम-धाम लखनऊ रवाना किया गयानई पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक एवं देश की मिट्टी के महत्व के प्...
जनपद हरदोईनगर पालिका शहर में गोवंश का आतंक पति पत्नी बाल बाल बच्चे
श्री केशव चंद्र गोस्वामी नवागत SP हरदोई ,कार्यभार ग्रहण
25,000/- रूपए का पुरस्कार घोषित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारसीतापुर , एसओजी एवं थाना महोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थान...
हरदोई जनपद में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने बालों को पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल