Team Deepender - Faridabad Loksabha
आपका साथ और विश्वास ही दीपेन्द्र भाई क
कल भिवानी में एक भाई ने किसान की पीड़ा कुछ ऐसे बयां की।
9 जुलाई को भिवानी में होगा अन्नदाता पर हो रहे सरकारी जुल्मों का हिसाब।
#विपक्ष_आपके_समक्ष
हरियाणा में हवा का रुख बदल रहा है,
दीपेंद्र जी का जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है |
Deepender Singh Hooda
कुश्ती खिलाड़ियों के घटनाक्रम पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
हिंदुस्तान की आज़ादी के लिए निडरता के साथ अपना जीवन बलिदान करने वाले महान् स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि 🙏🏼
महंगाई, बेरोज़गारी पर ‘हल्ला बोल रैली'।
4 सितम्बर 2022, सुबह 10 बजे रामलीला मैदान, दिल्ली। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
आज तक इतनी ईमानदारी से भ्रष्टाचार करने वाली सरकार नहीं देखी होगी,
जिसने ग्रुप-D से लेकर ग्रुप-A तक की नौकरियों को खुलेआम बोली लगाकर बेचा,
जिसने SI से लेकर क्लर्क तक की भर्तियों में रेट लिस्ट जारी करके पैसे मांगे, जिसने बाकायदा लोगों को फोन करके भर्ती दफ्तरों में बैठकर पैसे लिए।
कल 9 अगस्त को विजय प्रताप जी द्वारा #भारत_जोड़ो आज़ादी की गौरव यात्रा #बड़खल विधानसभा क्षेत्र की लखानी धर्मशाला से शाम 4 बजे शुरू की जाएगी और NIT Townनंबर 2,3,4,5 से होते हुए पटेल चौक पर समापन होगी।
सभी साथियों से अनुरोध है पदयात्रा में भाग ले।
एक बार फिर भाजपा पर भारी पड़े दीपेंद्र।
हरियाणा से लेकर दिल्ली तक के भाजपा नेता हुए दीपेंद्र की रणनीति से चिंतित।
कल जैसे ही पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय दिल्ली में भाजपा पार्टी में शामिल हुए इसके तुरंत बाद राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के नेता प्रो. संपत सिंह और उनके पुत्र गौरव सिंह को लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के पास लेकर पहुंचे और काफी लंबी राजनीतिक चर्चा की। गौरतलब है कि 2008 में प्रो. संपत सिंह आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल के खिलाफ उपचुनाव लड़ चुके है और इस मुलाकात को भी भविष्य में होने वाले आदमपुर उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दिन में भाजपा कुलदीप बिश्नोई को शामिल कर अपनी पीठ थपथपा रही और शाम होते होते दीपेंद्र हुड्डा की रणनीति ने कुलदीप बिश्नोई और हरियाणा से लेकर दिल्ली तक के भाजपा नेताओं को चिंता में डाल दिया। प्रो. संपत सिंह का एक बहुत लंबा राजनीतिक जीवन रहा है। वो देश के उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल के राजनीतिक सचिव और शिष्य के साथ साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला के करीबी रह चुके है। प्रो. साहब भट्टू कलां और फतेहाबाद से पांच बार विधायक रह चुके है। इसके साथ साथ वो प्रदेश के वित्त से लेकर कई अहम मंत्रालयों के मंत्री भी रह चुके है। अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जैसे ही प्रो. संपत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए तो कुलदीप बिश्नोई और भाजपा खेमे में खलबली मच गई। कुलदीप बिश्नोई की चिंता का कारण यह है कि वो आदमपुर उपचुनाव से अपने बेटे भव्य बिश्नोई की राजनीति में एंट्री करवाना चाह रहे थे और भाजपा का यह है कि वो पहले ही प्रदेश में दो उपचुनाव ( बरोदा और एलेनाबाद ) हार चुकी है।
इसलिए दीपेंद्र की एक रणनीति ने कुलदीप बिश्नोई और भाजपा दोनों की धड़कन बढ़ा दी।
Deepender Singh Hooda Prof Sampat Singh
MSP के मुद्दे पर किसानों को फिर संघर्ष के रास्ते पर देखना दु:खद है। सरकार ने MSP पर कमेटी बनाने का जो लिखित आश्वासन दिया था, उससे सरकार एक बार फिर मुकर गई और किसानों का भरोसा तोड़ दिया।
दैनिक ट्रिब्यून में मेरा लेख पढ़ें।
हरियाणा कांग्रेस का 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम जारी है।
भाजपा-जजपा सरकार से त्रस्त हरियाणावासियों की समस्याओं को सुनने के लिये हरियाणा कांग्रेस विधायक दल आपसे सीधा संवाद करेगा।
29 मई - 'विपक्ष आपके समक्ष'
समय - 10 बजे से
स्थान - नयी सब्जी मंडी, फतेहाबाद
आज 8 पूर्व विधायक व अलग-अलग वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता - परमिंदर ढुल, शारदा राठौर, जिले राम शर्मा, रामनिवास घोडेला, राकेश कम्बोज, नरेश सेलवाल, राजकुमार वाल्मीकि, सुभाष चौधरी समेत किशन लाल पांचाल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान जी मौजूद रहे।
BJP promised to double income of farmers but actual incomes have declined due to rising input prices. Farmers have to be at the centre of our policies. Indian Express