SVEEP Program Auraiya 2024
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SVEEP Program Auraiya 2024, Education Website, .
Sri Sri Ram int coll Dewarpur
Sarvoday Inter College Sanphar Auraiya me Matdata Jagrukata abhiyaan ke Antargat Mehandi pratiyogita ka aayojan Kiya gaya
आज दिनांक 11 मई 2024 को जनता महाविद्यालय अजीतमल औरैया में मतदान को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं के मध्य मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में सभी छात्राओं के हाथ पर ''13 मई को करें मतदान बढ़ाएं औरैया का मान'' स्लोगन लिखकर मेहंदी रचाई इस अवसर पर प्राचाय॔ प्रोफेसर (डॉ) अरविन्द कुमार शर्मा व संयोजक डॉक्टर उमेश दुबे ने बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही मतदान करने के लिए जागरूक किया इस अवसर पर डॉ रत्ना गौर डा0 उमाकांत मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ संजय वर्मा, डॉ वीरेंश सिंह भदौरिया डॉ शशी पालीवाल व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
आज दिनांक 11 मई 2024 को श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज कटरा फफूंद की छात्राऑ के द्वारा 13 मई को करें मतदान औरैया का बढ़ाएं मान मेहंदी लगाओ कार्यक्रम में हिस्सा लिया
स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सोनकली सहोदरा देवी इन्टर कॉलेज बेला औरैया मे मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई।
1015 श्री गुलज़ारीलाल बालिका इंटर कॉलेज फफूंद औरैया में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
1006 जनता इंटर कॉलेज असेनी औरैया
जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरैन औरैया में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न की गई
1003 जनता इण्टर कॉलेज सल्हापुर औरैया में आज दिनांक 11/05/2024 को स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 'मेंहदी प्रतियोगिता ' का आयोजन किया गया। सादर सूचनार्थ सेवा में प्रेषित है।
आज दिनांक 11मई 2024को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया औरैया के निर्देशानुसार स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर पालिका इन्टर कॉलेज औरैया में 13 मई को करे मतदान, औरैया का बढ़ाए मान,छात्राओं ने मेंहदी से हाथ पर लिखकर मतदाताओं को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया। इस मेहंदी प्रतियोगिता के अवसर तहसीलदार औरैया श्री अविनाश कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक / सहायक नोडल अधिकारी स्वीप औरैया श्री एस पी यादव, प्रधानाचार्य श्री कमलेश पांडेय एवम् श्री सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संदेश दिया तथा निर्देशित किया कि परिवार एवम् पड़ोस के सभी मतदाताओं को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित करे। काफी संख्या में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पूनम पोरवाल, शुभिका , कुम कुम गौड़,तथा अन्य शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया। संचालन प्रधानाचार्य श्री कमलेश पांडेय द्वारा किया गया। मतदाता जागरूकता स्लोगन तथा रिश्तेदार ,एवम मित्रों की आने वाली मोबाइल फोन कॉल पर भी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कहा गया। शिक्षिका श्रीमती पूनम पोरवाल ने स्वयं भी मेंहदी से 13मई को करे मतदान,औरैया का बढ़ाए मान लिखकर
मतदाताओं को अवश्य मतदान करने हेतु अपील की।
स्वामी विवेकानन्द इन्टर कालेज सहार में आज मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बंधित मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
आज हमारे विद्यालय गौतम बुद्ध आदर्श पब्लिक इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु देवकली चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
गुरूजी इन्टर कॉलेज वैवाह औरैया में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्लोगन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई।
आज दिनांक 10- 5 -2004 श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज कटरा फफूंद के सभागार में मतदाता जागरूकता के तहत छात्र-छात्राओं के द्वारा स्लोगन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के कुछ अंश
1007,तोमर रघुनाथ सिंह इण्टर कॉलेज अरियरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कविता लेखन का आयोजन किया गया।
किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर औरैया में "मतदाता जागरूकता अभियान"के अंतर्गत कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजय शंकर शांति देवी बहादुरपुर ऊंचा मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई
1043 स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सहायल औरैया में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कविता लेखन की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई
Sarvoday Inter College Sanphar Auraiya me Matdata Jagrukata abhiyaan ke Antargat Kavita lekhan ka aayojan Kiya gaya
आज दिनांक 10 /5 /2024 को श्री आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा औरैया में जो छात्र-छात्रा मतदाता है उनको मतदान हेतु शपथ दिलाई गई तथा उनके माता-पिता को भी वोट डालने के लिए निर्देशित किया गया
जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरैन औरैया में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई
1040 श्री भगवान दास इंटर कॉलेज हरचंदपुर औरैया में मतदाता जागरूकता हेतु कविता लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुए
स्वामी विवेकानन्द इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बंधित कविता प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
1044 , श्री सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कॉलेज लहरापुर में कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
1034 गंगाराम बजाज म्यु० बालिका इंटर कॉलेज औरैया में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।