you can ask any questions,we have all problems solutions..
हमारा मन एक रहस्यमयी पहेली है जिसे वैज्ञानिक भी पूरी तरह सुलझा नहीं पाये।-मन शक्तियों का भंडार है ।मन के विषय में सीमित ज्ञान होने के कारण हम इसकी शक्तियों का ठीक तरह से आकलन और उपयोग नहीं कर पाते। मन की शक्तियों को यदि सही दिशा दी जाए तो व्यक्ति जीवन के महानतम लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है और यदि इसी मन को खुला छोड़ दिया जाए तो वही मन हमें पतन की ओर ले जा सकता है। इतिहास में इसके कई प्रमाण मिलते है
ं। जो लोग मन को नहीं समझ पाते वो जीवन की चुनौतियों का सामना नहीं कर पाते।वे मन के वशीभूत होकर अपना जीवन नष्ट कर लेते हैं।
इस विशिष्ट प्रयोगिक कार्यशाला के द्वारा व्यक्ति का उसकी मानसिक प्रसुप्त शक्तियों से परिचय होता है और उन शक्तियों का प्रयोग करके व्यक्ति कैसे अपने दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना सकारात्मकता के साथ कर सकता है यह सिखाया जाता है। यह कार्यशाला प्राचीन तकनीकों और ब्रह्मांडीय शब्द ऊर्जा का समन्वय है जिससे शरीर और मन की शुद्धि होती है। जिससे व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास होता है।
_______________________________________________________________________
विशेषताएँ:-
• शब्द की ब्रह्मांडीय ऊर्जा पर आधारित प्राणायाम
• पाँच महाभूतों के शुद्धिकरण और संतुलन की तकनीक
• शारीरिक जागरुकता की कला
• ऊर्जा केन्द्रों के जागरण की कला
• सुख, शांति और प्रेम की दुनिया का प्रवेशद्वार
लाभ:-
• शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है
• स्मरणशक्ति का विकास होता है ,जागरूकता बढ़ती है
• आयु वृद्धि से होने वाली शारीरिक कमियाँ नियंत्रित होती है
• शरीर में ऑक्सिजन का स्तर बढ़ता है
• शारीरिक और मानसिक स्थिरता के लिए बाधक टोक्सिन्स का निष्कासन होता है