Seema paswan

Seema paswan

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Seema paswan, Politician, .

28/05/2024

वरण का है अधिकार तुम्हें
फिर क्यूँ मौन स्वीकार तुम्हें
निर्णय तुम्हें अब करना होगा
विकसित भारत में बनना भागीदार तुम्हें
या चुनना हैं निराधार सरकार तुम्हें
सीमा
#अबकी_बार_400_पार

Photos from Seema paswan's post 11/04/2024

ज्योतिबा फुले का जन्म ११ अप्रैल १८२७ में हुआ था । वो एक महान समाज सुधारक ,दार्शनिक , समाज में व्याप्त कुरतियों को तोड़ना और इनका परम उद्देश्य महिला शिक्षा का उदय करना था ,१८ वी सदी में नारी शिक्षा का बहुत विरोध था ।
ज्योतिबा फुले ने नारी शिक्षा की सुरुआत खुद के घर से ही आरम्भ किए ,अत्यंत विरोध के बावजूद भी उन्होंने अपनी धर्मपत्नी माता सवित्रीबाई फुले को शिक्षित कर भारत की प्रथम महिला अध्यापिका होने का गौरव प्राप्त कराया ।
उनकी महानता इसी बात से साबित होती है ,कि वो सदैव नारी के एक समानता के अधिकार के लिए लड़ते रहे उन्होंने नारी शिक्षा के लिए प्रथम पाठशाला महाराष्ट्र के पुणे में बनवाया ।
अगर कोई सामाजिक बदलाव करना है तो सुरुआत खुद से और अपने घर से ही करना चाहिए ,ऐसे महान विचारक के विचारो को मै बारम्बार नमन करती हूँ 🙏🏻🙏🏻
आज मै शिक्षित हूँ तो सिर्फ़ महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सवित्रीबाई फुले की वजह से अतः उनकी जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन करती हूँ ..🙏🏻🙏🏻🙏🏻

18/03/2024
Photos from Babulal Marandi's post 25/01/2024
20/01/2024

हम सबके राम आगये अपने घर मे
।।जय श्री राम ।।

10/11/2023

*********************
धन मिले धान्य मिले ।

सुख संपदा धैर्य मिले ।

धन कुबेर के पूजन का .

हर घर में शौभाग्य मिले ।
***********************
स्वरचित - सीमा पासवान

09/11/2023

आज जन्म की नहीं कर्म की प्रधानता हैं इस बात को बहुत खूब चरितार्थ करते हैं नेता प्रतिपक्ष आ. जी .
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी इनके कार्यों को सराहा और अनुसूचित समाज के एक कार्यकर्ता को विधायक दल का नेता बनाया ।
आपको इस नये दायित्व के लिए बहुत शुभकामनाएँ

27/10/2023

प्रवाह में प्रवाहित करो छल कपट प्रपंच को ।
निज व्यवहार से शोभित करो दुनिया के मंच को ।
अवसर कम मिलते हैं स्वयं जीवन में सुधार के
कर्मों का क्या हिसाब दोग़ें ऊपर वाले सरपंच को ।

स्वरचित - सीमा पासवान

28/09/2023

चिराग़ पासवान जी के बलिया आगमन पर समाज को एकजुट करने का हर प्रयास कर रहे आ.गोरख पासवान जी का इसके लिए हृदय से आभार 🙏🏻

19/09/2023

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

Photos from Seema paswan's post 23/08/2023

वैज्ञानिक युग का देखो कमाल ।
आज चंदा मामा के घर धमाल ।
वैज्ञानिकों ने भेजा मामा घर चांद्रयान
आधुनिक युग की ऐतिहासिक मिसाल ।

ISRO के सभी वैज्ञानिकों को हृदय से आभार
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

15/08/2023

आज़ादी कीं कहानी आज तिरंगे कीं ज़ुबानी २

गुंज उठा था देश सारा वंदेमातरम् के नारों से
ख़ूब चली थी गोलियाँ डंडे लाठी बरसे थे
ख़ून से लथपथ जिस्म तिरंगा सीने लगाए थे
स्वदेशी के नारों सेतब गूँजा सारा भारत था ।२

आज़ादी कीं कहानी आज तिरंगे कीं ज़ुबानी २

वीरों का देश मेरा कभी ना झुकने वाला था
तिरंगे से मोहब्बत ऐसी देख दुश्मन थर्राया था
मातृभूमि के ख़ातिर कितनो ने प्राण गँवायें
कब दुश्मन के सिने पर तिरंगा हम फहराये ।२

आज़ादी कीं कहानी आज तिरंगे की ज़ुबानी

आँखो आँसू छलके शुभ घड़ी जब आई
तोड़ ज़ंजीरे ग़ुलामी की आज़ादी ने लीं अंगड़ाई
फहराये तिरंगा प्यारा सब झूमे गये
सम्भाले रखना आज़ादी को वतन के प्यारे।२

आज़ादी की कहानी आज तिरंगे कीं ज़ुबानी २

आँखो देखा बता दिया निर्णय तुम्हें करना
ग़ुलामी स्वीकार तुम्हें या आज़ादी से रहना
तोड़ दो वो बन्धन सारे जों इंसान में फ़र्क़ बतायें
लहू जब एक सबका तो जाती धर्म कहा से आयें ।२
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

स्वरचित अनामिका जूही(सीमा पासवान )

Photos from Karmveer Singh's post 15/08/2023
05/08/2023

झारखंड की दो महिला पुलिसकर्मियों (सेवानिवृत्त) ने कनाडा के विन्नीपेग शहर में आयोजित "वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स" में स्वर्ण पदक जीतकर देश और हमारे झारखंड राज्य का मान बढ़ाया है। झारखंड पुलिस से सेवानिवृत (ऐच्छिक) बेला घोष और सुजाता भगत ने पावरलिफ्टिंग में दो गोल्ड मेडल जीतकर हम सबको गौरवान्वित किया है।

दोनों खिलाड़ियों को इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं।

01/08/2023

कुशल संगठनकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री आदरणीय श्री शिव प्रकाश जी भाईसाहब को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

31/07/2023

प्रतिभा कभी पैरवी कि मुहताज नहीं ।
बस पारखी नज़रो की ज़रूरत सही ।।
मेहनत का दूजा कोई विकल्प नहीं ।
भटकने से कहाँ फल मिलता सही ।।

स्वरचित -सीमा पासवान

29/07/2023

"एक मनुष्य का सबसे बड़ा कर्म दूसरों की भलाई और सहयोग होना चाहिए, जो एक संपन्न राष्ट्र का निर्माण करता है।"
बंगाल प्रांत में जन्मे भारत के प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री, विद्वान, समाज सुधारक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

Photos from BJP Jharkhand's post 16/07/2023
16/07/2023

सुप्रभात 🙏🏻

सुबह की भोर ,
लालिमा चहुँओर,
हरी भरी वसुधा ..
खग करे शोर ।

दूभ पर पड़े शीत ,
मोती बन निभे प्रीत,
धूप देख हो ओझल ..
हर भोर निभाए रीत।

उम्मीदों संग हर्षाए,
भोर की मौन मुस्काए ,
कोयल के गीत सुन ,
पवन भी लहरायें।।

स्वरचित -सीमा 😎

17/06/2023

मॉडरनिटी के साथ साथ
संस्कार भी अपनाया करो ।
माना जमाना बदल गया
पर अदब से पेश आया करो ।।
सीमा 😎

15/06/2023

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. श्री लाल सिंह आर्या जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करती हूँ।

25/05/2023

हर किसी के भाग्य में कहाँ होती है बेटियाँ ।
क़िस्मतवालों के घर जन्म लेती है बेटियाँ ।
जिन घरों में प्रेम सम्मान बसा हो नारी प्रति
उसी घर की देश में परचम लहराती है बेटियाँ ।

सीमा 😎

इन बेटियों को बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएँ

08/05/2023

आज कल लोग मुझसे कहने लगे है ।
आप कुछ बदले बदले से लगने लगे है ॥
सीमा 😎

Photos from Annapurna Devi's post 07/05/2023
Photos from Seema paswan's post 05/05/2023
Photos from Seema paswan's post 05/05/2023

BJP National President Shri ji yesterday 5/5/23addressed a Public Meeting, attended by a large number of people, in sedum Vidhan Sabha Karnataka .

Website