PRO Panna

PRO Panna

PRO jansampark of Panna, Government of Madhya Pradesh

25/07/2024

स्कूल शिक्षा विभाग कैरियर पोर्टल पर उपलब्ध है महत्वपूर्ण जानकारियाँ
----
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार कैरियर विकल्पों का चयन करने के लिये कैरियर पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल पर 500 से अधिक कैरियर संबंधी, 7 हजार 500 से अधिक कॉलेज, 1000 से अधिक प्रवेश परीक्षाएँ और 750 से अधिक छात्रवृत्तियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इससे विद्यार्थी अपनी पसंद का ऑप्शन चुन सकते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षिक एवं कैरियर के विकल्पों के चयन के लिये कैरियर काउंसिलिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था आईसीएस लखनऊ के साथ अनुबंध किया है। इस अनुबंध के आधार पर समस्त विद्यालयों में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। काउंसिलिंग एवं गाईडेन्स से संबंधित कौशल विकास के लिये 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित भी किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के लिये प्रत्येक जिले से 2-2 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चुना गया है और उन्हें आईसीएस पोर्टल और एप के उपयोग संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया गया है।
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के वोकेशनल ट्रेनर को प्रशिक्षण
राज्य स्तर पर प्रशिक्षत मास्टर ट्रेनर द्वारा विद्यालय में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम वोकेशनल ट्रेनर को प्रशिक्षण दिलाया गया है। व्यवसायिक शिक्षा के अतंर्गत एम्पलॉयबिलिटी के लिये आवश्यक हॉर्ड-सॉफ्ट स्किल के विकास की जानकारी, आईसीएस कॅरियर जीपीएस मोबाईल एप पर पंजीयन के बाद विद्यार्थियों को उनकी रूचि और एप्टीट्यूड के अनुसार कॅरियर से संबंधित विकल्पों की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने आस-पास के स्कूलों के बीच सकारात्मक तालमेल रख सकें। इसके लिये प्रत्येक जिले में 10 चयनित विद्यालयों में कल्चरर ट्वीनिंग कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों को आस-पास के विद्यालयों की कला, खेल और कॅरियर से संबंधी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विद्यार्थियों को संस्कृति, परिवेश, साहित्यिक आयोजन और संवाद जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

25/07/2024

सफाईकर्मी पद के लिए करें आवेदन
---
केन्द्रीय जेल सतना अंतर्गत पन्ना सहित मैहर एवं छतरपुर की जिला जेल एवं उप जेल में रिक्त सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति की जाना है। इसके लिए ऑटिज्म दिव्यांग श्रेणी में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ आगामी 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक वांछित दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ केन्द्रीय जेल सतना कार्यालय में चयन समिति के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Pannapolice

25/07/2024

जिला पंचायत में प्रशिक्षण सह कार्यशाला 31 जुलाई को
----
कार्यस्थल पर लैंगिंक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 की धारा 4 के तहत सभी उपयुक्त कार्यालय व कार्यस्थल में आंतरिक परिवाद समितियों का गठन किया गया है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी और समिति की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए 31 जुलाई को जिला पंचायत सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे से प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा संबंधित जिला अधिकारियों को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से जिला स्तरीय कार्यालयों में गठित आंतरिक परिवाद समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को उपस्थित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

25/07/2024

जिले में 432.3 मिमी औसत वर्ष दर्ज, सर्वाधिक वर्षा पवई में
----
पन्ना जिले में 1 जून से 25 जुलाई 2024 की अवधि में 432.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह गत वर्ष उक्त अवधि में दर्ज 331.6 मिमी औसत वर्षा से 100.7 मिमी अधिक है। अब तक सर्वाधिक वर्षा पवई में 531 मिमी और सबसे कम देवेन्द्रनगर में 295.2 मिमी दर्ज की गई है, जबकि पन्ना में 471.3 मिमी, गुनौर में 370 मिमी, अमानगंज में 487.2 मिमी, सिमरिया में 505 मिमी, शाहनगर में 358.8 मिमी, रैपुरा में 515.8 मिमी और अजयगढ़ में 356.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार आज सर्वाधिक वर्षा पन्ना में 148.3 मिमी और सबसे कम देवेन्द्रनगर में 8.2 मिमी दर्ज की गई। इसी तरह गुनौर में 23.4 मिमी, अमानगंज में 87.3 मिमी, पवई में 115 मिमी, सिमरिया में 89.2 मिमी, शाहनगर में 108.4 मिमी, रैपुरा में 90.2 मिमी तथा अजयगढ़ में 82.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

25/07/2024

Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh, organised in the gracious presence of Honourable Chief Minister of MP Dr. Mohan Yadav in Coimbatore

24/07/2024

कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान में प्राप्त हुआ 19.22 कैरेट का हीरा
----
हीरा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार आज हीरा खदान क्षेत्र कृष्णा कल्याणपुर (पटी) में अस्थाई अनुज्ञाधारी ग्राम अहिरगुवां निवासी चुनवादा गौड़ को 19.22 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ है। पट्टाधारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए उज्ज्वल किस्म के एक नग हीरे को हीरा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया गया है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

24/07/2024

नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का समूह बीमा
----
नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित सफाई कर्मचारियों को समूह बीमा योजना के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है। योजना में प्रति हितग्राही 240 रूपये और राज्य का अंशदान प्रति हितग्राही 720 रूपये वार्षिक निर्धारित किया गया है।
सफाई कर्मचारी की सेवा में रहते सामान्य मृत्यु की स्थिति में एक लाख रूपये और दुर्घटनावश मृत्यु पर 5 लाख रूपये सफाई कर्मचारियों के नामांकित व्यक्तियों को भुगतान किये जाने का प्रावधान है।
नगर पालिका सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर पालिका सेवकों के लिये नगर पालिका सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत यूनिट के आधार पर अधिकारियों और कर्मचारियों को मासिक अंशदान देना होता है। मासिक अंशदान कर्मचारी-अधिकारी की श्रेणी के आधार पर निर्धारित किया गया है। योजना में सदस्य कर्मचारी की दुर्भाग्यवश मृत्यु होने पर परिवार के नामांकित सदस्य को बीमा राशि के साथ बचत निधि में जमा राशि भी ब्याज सहित भुगतान की जाती है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

24/07/2024

पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद की भर्ती के लिए 9 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
----
पशुपालन एवं डेयरी विभाग पन्ना द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजन के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आगामी 9 अगस्त को शाम 6 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चतुर्थ श्रेणी के भृत्य (पशु परिचारक) के एक पद पर भर्ती के लिए दृष्टिबाधित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 8वीं उत्तीर्ण एवं एक जनवरी 2024 की स्थिति में 18 से 40 वर्ष आयु के उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। रिक्त पद की पूर्ति 14 अगस्त को साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। जिला कार्यालय में वॉक इन इंटरव्यू का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
उप संचालक डॉ. डी.पी. तिवारी ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर में पारित निर्णय एवं संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के पत्र क्रमांक 6577 दिनांक 25.06.2024 के परिपालन में दिव्यांगजन के लिए आरक्षित पद पर भर्ती की जाएगी। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय पन्ना के सूचना पटल पर आवेदन पत्र का प्रारूप और शर्तें चस्पा की गई हैं।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

24/07/2024

जिले में 348.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज, गत वर्ष से 17.1 मिमी अधिक
---
पन्ना जिले में गत एक जून से अब तक 348.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। उक्त अवधि में वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 323 मिमी, देवेन्द्रनगर में 287 मिमी, गुनौर में 346.6 मिमी, अमानगंज में 399.9 मिमी, पवई में 416 मिमी, सिमरिया में 415.8 मिमी, शाहनगर में 250.4 मिमी, रैपुरा में 425.6 मिमी तथा अजयगढ़ में 274 मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू अभिलेख त्रिलोक सिंह पूसाम ने बताया कि गत वर्ष 1 जून से 24 जुलाई की अवधि में 331.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष की औसत वर्षा गत वर्ष की तुलना में अब 17.1 मिमी अधिक दर्ज हो चुकी है। आज सर्वाधिक वर्षा गुनौर में 91.3 मिमी और सबसे कम पन्ना में 18 मिमी दर्ज की गई। जिले की औसत वर्षा 1176.4 मिमी है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

24/07/2024

किशोर न्याय बोर्ड परिसर में लगाया विधिक साक्षरता शिविर
----
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार की अध्यक्षता में आज किशोर न्याय बोर्ड परिसर पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश श्री बंशकार ने बच्चों के अधिकारों की जानकारी प्रदान कर भविष्य में दोबारा अपराध नहीं करने की हिदायत दी तथा शिक्षा का अधिकार और अपराध से होने वाले मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर बालकों को आपराधिक मनोवृत्ति का त्याग करने के लिए प्रेरित किया।
प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड प्रीतम शाह ने शिविर में उपस्थित बालकों और अभिभावकों को किशोर न्याय अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों व बोर्ड की भूमिका एवं प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने निःशुल्क विधिक सहायता, प्रकरणों में पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने संबंधी अधिकार के साथ ही नालसा-सालसा की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

24/07/2024

गुनौर में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की नवीन प्रक्रिया के संबंध में हुआ प्रशिक्षण
----
जनपद पंचायत गुनौर के सभाकक्ष में बुधवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम 2023 एवं पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन की नवीन प्रणाली के बारे में अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण हुआ। इस प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव को ऑनलाइन पंजीयन के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया गया।
जनगणना कार्य निदेशालय मध्यप्रदेश से उपस्थित हुए उमेश चंद्र कुशवाहा सांख्यिकी अन्वेषक द्वारा पीपीटी के माध्यम से जन्म मृत्यु पंजीकरण संशोधित अधिनियम 2023 की धाराओं के विषय में बताया गया। इसके अलावा सीआरएस पोर्टल के माध्यम से जन्म मृत्यु की घटनाओं के पंजीयन प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी ग्राम सचिवों को निर्देशित किया गया कि जन्म मृत्यु के पंजीयन संबंधी समस्त कार्यवाही समयावधि में संपादित करें। जनपद पंचायत सीईओ अशोक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुए इस प्रशिक्षण में खंड पंचायत अधिकारी एस.एन. गर्ग, शाखा प्रभारी तुलसी दास एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर महेश खंगार का सराहनीय सहयोग रहा।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

23/07/2024

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिये मंगलवार को जनसुनवाई
----
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय स्तर तक के सभी कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य जनसुनवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेंगे। सभी समस्याओं का लेखा-जोखा पोर्टल पर संधारित कर, निराकरण का मासिक प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये वितरण कंपनियों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन व्यवस्थायें उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन कई विद्युत उपभोक्ता इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते हैं। इसलिए मंगलवार को जनसुनवाई के लिए भी निर्देशित किया गया है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

23/07/2024

अमानगंज में स्कूल वाहनों की चेकिंग
---
परिवहन विभाग के दल द्वारा आज अमानगंज में स्कूल वाहनों की चेकिंग कर संचालकों को निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी गई। इसके अलावा निर्धारित मानक अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए भी निर्देशित किया गया। स्कूल वाहनों के जरिए छात्र-छात्राओं के बेहतर व सुरक्षित तरीके से आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में निरंतर स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

Photos from PRO Panna's post 23/07/2024

उप मुख्यमंत्री ने प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक अभिव्यक्ति के चार दशक का किया विमोचन
----
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर में पदस्थ संयुक्त संचालक एवं लेखक प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक अभिव्यक्ति के चार दशक का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के सभागार में विमोचन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सामाजिक समस्याओं पर संवेदनशील लेखन समाज का मार्गदर्शन करता है। कुरीतियों के सुधार के लिए प्रेरित करता है। हमेशा से लेखक और विचारकों ने शासन व्यवस्था को जागरूक किया है, सहयोग प्रदान किया है। ताकि सुशासन की स्थापना हो और जनसामान्य की समृद्धि और खुशहाली सुनिश्चित हो।
श्री शुक्ल ने प्रलय श्रीवास्तव की दोनों पुस्तकों-मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार तथा अभिव्यक्ति के चार दशक का जिक्र करते हुए कहा कि लेखक ने अपनी शासकीय जिम्मेदारियों को निभाते हुए लेखन के क्षेत्र में एक लंबी यात्रा तय की है। चाहे वह विधानसभा में नियुक्ति के दौरान उनके अनुभव हों या चुनाव आयोग के दौरान उनके द्वारा किए गए नवाचार। जिस व्यक्ति में संवेदनाएं होती है, वही सिस्टम को इतनी गहराई, इतनी बारीकी से देख पाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लेख अंदर की संवेदनाओं को झंकृत कर देने वाले होते हैं। पुस्तक अभिव्यक्ति के चार दशक के माध्यम से श्री प्रलय श्रीवास्तव ने 40 वर्ष की अपनी तपस्या को बड़ी ही रचनात्मकता से व्यक्त किया है।
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री श्रीवास्तव द्वारा उनके अनुभवों को रेखांकित करने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार स्व. सत्यनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में उनके परिवार के द्वारा शुरू की गई जागरूक जनमत न्यूज वेबसाइट और जागरूक जनमत यूट्यूब चैनल के लोगो का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशुपालन एवं डेयरी विभाग लखन पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनिस, विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आलोक संजर, वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव सहित जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ और सेवानिवृत्त अधिकारी, पत्रकारगण और साहित्यकार उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक अभिव्यक्ति के चार दशक वाकई चार दशकों की अनुभूति का अनूठा माध्यम है। इस पुस्तक के माध्यम से हम मानव सभ्यता और इतिहास के बदलते हुए पहलुओं से साक्षात्कार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, शासकीय जिम्मेदारियों के निर्वहन की व्यस्तताओं के साथ अपने मौलिक विचारों को जीवंत रखना और समाज के हित में अनुभव साझा करने का यह प्रयास सराहनीय है।
सेवानिवृत्त आईएएस मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जब आप इस पुस्तक को पढ़ेंगे तो पाएंगे कि लेखक की वैचारिक गति की धार कितनी तेज है। जनतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करने वाले श्री श्रीवास्तव ने रचनात्मकता से कई गहराइयों को पकड़ा है। जनसंपर्क में प्रचार लेखन कार्य के साथ विचार लेखन का प्रयास सराहनीय है। वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने महाकवि कालिदास की कृति “मेघदूत” का उल्लेख करते हुए संयुक्त संचालक प्रलय श्रीवास्तव की कृति को मेघवर्णन की उपमा दी। उन्होंने कहा कि प्रलय श्रीवास्तव ने अपने पिता मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सत्यनारायण श्रीवास्तव की लेखनी को जीवंत रखा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रलय श्रीवास्तव ने चिंतन और मनन किया और उसे बखूबी अभिव्यक्त भी किया। अभिव्यक्ति के चार दशक उनके इसी चिंतन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि श्री श्रीवास्तव ने इसके पूर्व भी मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार नामक पुस्तक लिखी है जो ऐसे सभी व्यक्तियों को जो अपनी राजनीति को प्रखर करना चाहते हैं, और ऐसे सभी पत्रकारों, जो चुनाव से संबंधित रिपोर्टिंग करना चाहते हैं, उनके लिए एक मार्गदर्शिका की तरह कार्य करेगी।
संयुक्त संचालक जनसंपर्क प्रलय श्रीवास्तव ने पुस्तक की विषयवस्तु का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि “अभिव्यक्ति के चार दशक” उनकी दूसरी पुस्तक है, जिसमें विगत 40 वर्षों के दौरान उनके द्वारा विभिन्न विषयों में लिखे गए समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए लेखों का संग्रह तथा अन्य महत्वपूर्ण संस्मरण और संदर्भ समाहित हैं। उन्होंने सभी अतिथियों को अपनी पहली पुस्तक “मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार” की प्रतियाँ एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। अंत में जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत अपर संचालक जगदीश कौशल ने आभार व्यक्त किया।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

23/07/2024

रैपुरा में हुई सर्वाधिक वर्षा
----
पन्ना जिले में इस वर्ष एक जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा रैपुरा में 399.4 मिमी और सबसे कम शाहनगर में 226 मिमी दर्ज की गई है। अब तक जिले में औसत वर्षा गत वर्ष से कम दर्ज की गई है। उक्त अवधि में गत वर्ष 331.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष 308.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय पन्ना से मिली जानकारी अनुसार आज सिमरिया में सर्वाधिक 76 मिमी और पन्ना में सबसे कम 2 मिमी वर्षा हुई, जबकि देवेन्द्रनगर में 33 मिमी, गुनौर में 5.2 मिमी, अमानगंज में 36.4 मिमी, पवई में 8 मिमी, शाहनगर में 12.4 मिमी और अजयगढ़ में 28.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

23/07/2024

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर होगा कार्यक्रम
----
पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा आगामी 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर मिनी मैराथन और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7 से 9 बजे तक 5 किलोमीटर मिनी मैराथन (रन फार टाइगर्स) छत्रसाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीटीआई चौक, ब्लॉक तिराहा, डायमण्ड चौक, मोहन राजविलास चौराहा, पॉवर हाउस चौराहा, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक (कोतवाली चौराहा) होते हुए वापस छत्रसाल स्टेडियम में समाप्त होगी। इस मैराथन में किसी भी आयु वर्ग के महिला-पुरूष प्रतिभागी सहभागिता कर सकेंगे। इसी तरह छत्रसाल स्टेडियम में सुबह 8 से 10 बजे तक वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत 10.30 बजे से पुरस्कार वितरण और समापन समारोह आयोजित होगा।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

22/07/2024

जिले में 281.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
----
अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पन्ना जिले में इस वर्ष 1 जून से 22 जुलाई तक 281.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष उक्त अवधि में 322.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
अब तक सर्वाधिक वर्षा पवई में 372 मिमी और सबसे कम देवेन्द्रनगर में 204 मिमी दर्ज की गई है, जबकि वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 303 मिमी, गुनौर में 250.1 मिमी, अमानगंज में 298.3 मिमी, सिमरिया में 310.8 मिमी, शाहनगर में 213.6 मिमी, रैपुरा में 360.4 मिमी तथा अजयगढ़ में 224.8 मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मिमी है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

22/07/2024

स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ
----
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। योजना के तहत पात्र आवेदक राज्य शासन की बैंक वित्त पोषित योजनाओं के लिए सिंगल विंडो ऑनलाइन सिस्टम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा गुणदोष के आधार पर प्रकरण बैंक शाखाओं को अग्रेषित किये जायेंगे। योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र पन्ना से संपर्क कर सकते हैं।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

22/07/2024

एकीकृत शाला निधि का समुचित उपयोग किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देश
राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी कलेक्टर को जारी किये निर्देश
----
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एकीकृत शालाओं की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिये एकीकृत शाला निधि का समुचित उपयोग किया जायेगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। वार्षिक अनुदान अब शाला में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर जारी होगा। एकीकृत शाला निधि का उपयोग शाला प्रबंध समिति एवं विकास समिति के अनुमोदन के बाद किया जा सकेगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।
एकीकृत शाला निधि का उपयोग शालाओं की स्वच्छता, बस्तामुक्त, बालसभा, यूथ एण्ड ईको क्लब के अंतर्गत विज्ञान मित्र एवं स्कूल के आसपास की खोज जैसी गतिविधियों पर मुख्य रूप से किया जायेगा। इसके साथ ही शाला निधि का उपयोग खेलकूद और बालिकाओं के आत्म प्रशिक्षण पर भी मुख्य रूप से खर्च किया जायेगा। निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय में ग्रीन बोर्ड छात्राओं के बैठने के लिये समुचित व्यवस्था, शालाओं की बुनियादी सुविधाओं पर आवश्यक खर्च और शालाओं में नियमित सफाई की व्यवस्था पर किया जायेगा। एकीकृत शाला में पढ़ने वाले छात्रों की पाठ्य पुस्तकें और कॉपी वर्ष भर विद्यार्थियों के पास सुरक्षित रहें, इसके लिये शिक्षकों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। सामग्री क्रय करते समय स्वसहायता समूह को प्राथमिकता दी जायेगी। एकीकृत शालाएँ अब कक्षा 1 से 8, कक्षा 6 से 10, कक्षा 6 से 12, कक्षा 1 से 10 और कक्षा 1 से 12 के रूप में निर्धारित की गई हैं।
नई शिक्षा नीति-2020 की चौथी वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश की शालाओं में 22 जुलाई से शिक्षा सप्ताह की गतिविधियां प्रारंभ हो गई है। यह गतिविधियां 28 जुलाई तक निरंतर जारी रहेंगी। गतिविधियों के तहत कक्षाओं में लघु नाटिका, कहानी सुनाना, जादुई पिटारा से संबंधित गतिविधियां हो रही हैं। सप्ताह के दूसरे दिन मूलभूत साक्षरता, विद्यार्थियों में पढ़ाई की प्रति रूचि, खिलौना आधारित शिक्षा और फिल्म प्रदर्शन जैसी गतिविधियां होंगी। सप्ताह के तीसरे और चौथे दिन सभी शालाओं में स्वदेशी खेलों की गतिविधियों को विशेष रूप से आयोजित किया जायेगा। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के मकसद से सांस्कृतिक विविधता पर केन्द्रित भाषा, वेशभूषा, खान-पान, लोकनृत्य और लोकगीतों की जानकारी दी जायेगी। सप्ताह के पांचवे दिन शाला के नजदीक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसी दिन जैविक खेती, पशुपालन, सहकारी समितियों का भ्रमण, मिट्टी, शिल्प और बाँस जैसी साम्रगियों के महत्व के बारे में छात्रों को बताया जायेगा। सप्ताह के छठवें दिन प्रत्येक शाला में ईको क्लब के गठन के साथ ही प्रत्येक शाला में कम से कम 35 पौधे लगाये जायेंगे। छात्रों को इनके सुरक्षा की शपथ दिलाई जायेगी। सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन सामूहिक महत्व के प्रयासों को बताने के लिये जागरूकता रैली का आयोजन मुख्य रूप से किया जायेगा।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर प्रत्येक गतिविधि में अधिक से अधिक छात्रों की सहभागिता पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सप्ताह के दौरान शालाओं में मौजूद प्रयोगशालाओं में छात्रों की मौजूदगी के साथ गतिविधि आयोजित करने के लिये कहा है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

22/07/2024

अजयगढ़ में जन्म-मृत्यु ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में हुआ प्रशिक्षण
----
जन्म-मृत्यु ऑनलाइन पंजीयन की नवीन प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से पन्ना जिले में द्वितीय चरण में विकासखण्डवार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। आज अजयगढ़ में तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में इसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान रीवैम्प्ड सीआरएस पोर्टल पर संबंधित इकाई द्वारा पंजीयन के कार्य को सरलता एवं सुगमतापूर्वक करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में पंजीयन कार्य के दौरान तकनीकी कठिनाईयों के निराकरण के बारे में भी बताया गया। इस दौरान अजयगढ़ विकासखण्ड के समस्त ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक एवं शाखा प्रभारी जन्म-मृत्यु भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षक उमेश कुमार कुशवाहा, विजय कुशवाहा एवं अवधेश मिश्रा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजीव पटेल ने बताया कि आगामी दिवसों में जिले के शेष चार विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर गत दिवस प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

22/07/2024

दिव्यांग को वैशाखी का वितरण
----
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं के तहत वैशाखी एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है। समय-समय पर दिव्यांगजनों के लिए शिविर भी लगाए जाते हैं। इस क्रम में आज जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में ग्राम रहुनिया गुर्जर निवासी जरूरतमंद दिव्यांग पप्पू सिंह को वैशाखी का वितरण किया गया।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

22/07/2024

वन स्टॉप सेन्टर द्वारा दी गई बाल विवाह व घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी
----
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी उदल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेन्टर सखी पन्ना की प्रशासक मीरा लोधी व परामर्शदाता प्रियंका सिंह, केस वर्कर शिवानी शर्मा, सत्या पाठक व कम्प्यूटर ऑपरेटर साहिद खान, साईबर ऑफिस से आशीष अवस्थी एवं अरविन्द त्रिपाठी द्वारा महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी स्कूल तथा कस्तूरबा गांधी छात्रावास पन्ना में घरेलू हिंसा, साइबर क्राईम, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान सखी सेन्टर के संचालन संबंधी जानकारी भी दी गई।
महिलाओं को बताया गया कि सरकारी स्तर पर जो योजनाएं चल रही हैं, उनमें वन स्टॉप सेंटर सखी योजना बहुत कारगर है। इस योजना का उद्देश्य लिंग के आधार पर हिंसा झेलने वाली महिलाओं को तुरंत और हर तरह की मदद उपलब्ध कराना है। घर से लेकर दफ्तर तक महिलाओं को लिंग के आधार पर कई बार भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ता है। इसमें ऑनर किलिंग, दहेज प्रताड़ना, एसिड अटैक, लिंग के आधार पर गर्भपात और भेदभाव इत्यादि शामिल है। इस तरह की घटनाओं को रोकने और इसके खिलाफ महिलाओं को मजबूती से खड़ा करने के मकसद से ही वन स्टॉप सेंटर योजनाओं जिसे सखी नाम से भी जाना जाता है, को शुरू किया गया है। वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत ऐसी महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है, जो शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक या यौन शोषण का सामना कर रही हैं। सेंटर के माध्यम से घर, दफ्तर या किसी भी अन्य जगह लिंग के आधार पर हिंसा झेलने वाली महिलाओं को तुरंत कानूनी और मेडिकल सहायता के साथ मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग भी प्रदान की जाती है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

20/07/2024

सामान्य भविष्य निधि वार्षिक लेखा विवरण वेबसाइट पर अपलोड
----
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), द्वितीय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि लेखाओं के वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखा विवरण कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। अभिदाता अपनी सीरीज प्रविष्टी करके तथा एकाउन्ट नम्बर कॉलम में अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक तथा पासवर्ड प्रविष्टी करके लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं। लेखा विवरणों में किसी भी विसंगति के ऑनलाइन सुधार के लिये अथवा अन्य शिकायत के लिये अभिदाता सत्यापित विवरण सहित अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर प्रधान महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है। अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2432457 एवं व्हाट्सएप नं. 8827409410 पर भी कर सकते हैं। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न, आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

Photos from PRO Panna's post 20/07/2024

जिपं सीईओ ने शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सारंगपुर में ली सरपंच-सचिव की बैठक
समूह जल प्रदाय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश, किया पौधरोपण
----
पन्ना जिले के अंतर्गत पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से विकासखंड पवई के 15 पंचायत एवं विकासखंड शाहनगर के 46 पंचायत में गत डेढ़ वर्ष से पेयजल वितरण का कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न पंचायत के समस्त ग्रामों में हर घर जल पहुंचाया जा रहा है। यह शासन की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्रामों में नल जल योजना का ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से संचालन संधारण किया जाना है।
वर्तमान में प्रायः यह देखने में आता है कि विभिन्न ग्रामों में शासकीय संपत्ति के तोड़फोड़ एवं दिए गए घरेलू नल कनेक्शन में क्षति पहुंचाने की शिकायतें प्राप्त होती हैं तथा कई मजरे टोलों में पानी न पहुंच पाना, उचित दाब से न पहुंच पाने इत्यादि की शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसी तारतम्य में आज विकासखंड शाहनगर के ग्राम सारंगपुर में पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना के जल शोधन संयंत्र प्रांगण में संबंधित सरपंच सचिव की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय की अध्यक्षता में किया गया। सभी ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिवों को जल शोधन संयंत्र का भ्रमण कराया गया। इसके माध्यम से उनके ग्राम में पहुंचने वाले पेयजल के शुद्धीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम में हुए नल कनेक्शन के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित राजपत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही जल कर समय पर जमा करने एवं समिति की शक्तियों तथा समिति को प्रदत्त समस्त वित्तीय अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। महाप्रबंधक जल निगम शिवम सिन्हा द्वारा जल जीवन मिशन की संकल्पना, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के क्रियाकलापों के बारे में चर्चा की गई। जल निगम द्वारा संचालित मोखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के सफल एवं सुगम संचालन के लिए प्राप्त राष्ट्रपति पुरस्कार संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया गया। उमेश पटेल द्वारा स्वयं के किए गए कार्यों और संचालन में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं तथा उसके निराकरण के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्राम पंचायत सरपंचों से ग्राम में नल जल योजना की समस्याओं तथा शेष बचे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई तथा जिन ग्रामों में निरंतर पेयजल प्राप्त हो रहा है, उन्हें पंचायत दर्पण पोर्टल में जल कर की राशि जमा करने को प्रोत्साहित किया। ग्रामवासियों द्वारा किये जा रहे टूटफूट के लिए होने वाले कानूनी कार्यवाही के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए महाप्रबंधक जल निगम को निर्देशित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सीईओ जनपद पवई एवं शाहनगर को निरंतर निगरानी के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम में नलजल योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधितों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जल शोधन संयंत्र के प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सभी उपस्थित अधिकारियों तथा सरपंच द्वारा कुल 40 पौधे लगाए गए।

ेड़_माँ_के_नाम
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Sangh Priy

Photos from PRO Panna's post 20/07/2024

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों व छात्र-छात्रों ने किया पौधरोपण
----
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम और विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना साधौ के मुख्य आतिथ्य और वन मंडलाधिकारी उत्तर वन मंडल गर्वित गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम के दौरान पंच-ज अभियान के तहत पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशगण और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों व महर्षि विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम जनवार के वन बीट में वृहद स्तर पर पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश ने बच्चों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही बच्चों को उनके व परिवारजनों के जन्म दिवस पर घर अथवा अन्य सुविधाजनक स्थान पर एक-एक पौधा लगाने और पालन पोषण करने के लिए प्रेरित किया। डीएफओ गर्वित गंगवार ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई एक पौधा मां के नाम अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वन बीट में वृक्षारोपण व उसके पूर्व की तैयारी एवं वृक्षारोपण के पश्चात रख-रखाव के बारे में तथा वन उपज से आमजनों को प्राप्त होने वाले विभिन्न लघु रोजगार और लाभ के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से तेंदू, महुआ, गुड़हल, अर्जुन, आंवला, इमली, बहेरा, साल, बेल, आम, जामुन इत्यादि के पौधे रोपे गए। इस दौरान आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में विद्यार्थियों को विधिक अधिकारों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश अयाज मोहम्मद, प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट इकरा मिनिहाज, प्रीतम शाह, तनिष्का वैष्णव, श्वेता आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करण सिंह एवं पवन पाण्डेय सहित विजयलक्ष्मी प्रजापति, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी, सौरभ पाण्डेय, एसडीओ वन कृष्णा मरावी एवं दिनेश गौर, रेंजर अभिषेक दुबे एवं नितिन राजौरिया, वनपाल देवेन्द्र सिंह, पंकज प्रकाश कुशवाहा, मिजाजीलाल कोंदर, प्राधिकरण के कर्मचारीगण देवीदीन अहिरवार, प्रशांत कुशवाहा, लोकेन्द्र सिंह, खुर्शीद अहमद, आसिफ खान, लोकेश रैदास, अभिषेक अहिरवार, जॉनी पसाना, कविता रैकवार, वैशाली लखेरा, कृष्णा कुशवाहा, सुलोचना कुशवाहा, चाहना कुशवाहा, आराधना कुशवाहा, राघना कुशवाहा, सतीश चन्द्र अवस्थी उपस्थित रहे।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

20/07/2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जबलपुर में 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' का शुभारंभ

Videos (show all)

जबलपुर में 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' का शुभारंभ
Interactive Session on 'Investment Opportunities in Madhya Pradesh
बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत आयोजित पत्रकार वार्ता
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मध्यप्रदेश के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट का प्रस्तुतीकरण
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गुन्नौर के गुन्नू तालाब मे श्रमदान करते हुए तालाब में एकत्र मलबे व जलकुंभी को निकालने के ...
राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह
मध्यप्रदेश में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जारी मतदान के संबंध में प्रेस को संबोधन
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जारी मतदान के संबंध में प्रेस को संबोधन
मतदान का काउंटडाउन शुरू
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में प्रेस को संबोधन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन जी से विशेष वार्ता

Telephone