GK & GS with Jobs

GK & GS with Jobs

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from GK & GS with Jobs, Education, .

Important one liner for exams in hindi। part 2। भारतीय संविधान। #gk question and answer #interesting 15/05/2020

Important one liner for exams in hindi। part 2। भारतीय संविधान। #gk question and answer #interesting One liner Indian constitution, bhartiya samvidhan ke important tathya, indian, bharat, bhartiya .... All about Indian constitution ... भारतीय संविधान के बारे...

भारतीय संविधान के टॉप 20 Questions । Top 20 questions, Indian constitutions, important, GK 10/05/2020

भारतीय संविधान के टॉप 20 Questions । Top 20 questions, Indian constitutions, important, GK ये youtube GK की समस्त जानकारी आपको उपलब्ध कराएगा, हमने इस वीडियो में भारतीय संविधान से संबंधित 20 मुख्य प्रश्न दिए हैं...

भारतीय संविधान part 3, Lockdown में घर से पढ़ें संविधान की 12 अनुसूचियों के बारे में। 08/05/2020

https://youtu.be/rnOow0m3_xw

भारतीय संविधान part 3, Lockdown में घर से पढ़ें संविधान की 12 अनुसूचियों के बारे में। में घर से सहित देश और प्रदेश के हर में सफल होने के लिए पढ़ें जरूर। ... भाइयों और बहनों कृपया या ....

27/10/2018

जल्द करें आवेदन।

29/09/2018

Must read

27/09/2018

तैयार हो जायें सब लोग।

Fiverr - Freelance Services Marketplace for The Lean Entrepreneur 26/09/2018

Fiverr - Freelance Services Marketplace for The Lean Entrepreneur Fiverr is the world's largest freelance services marketplace for lean entrepreneurs to focus on growth & create a successful business at affordable costs

21/09/2018

ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, सीधे इंटरव्यू से भर्ती।
अपरेंटिस के 205 पदों के लिए करें आवेदन

इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स (IPRC) ने स्नातक अपरेंटिस, ट्रेड और टेक्निशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 29 सितंबर, 6 अक्टूबर और 13 अक्टूबर 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 29 सितंबर, 6 अक्टूबर और 13 अक्टूबर 2018

पद रिक्ति विवरण;

• स्नातक अपरेंटिस - 41 पद

• टेक्निशियन अपरेंटिस - 59 पद

• ट्रेड अपरेंटिस - 105 पद

शैक्षिक योग्यता:

• स्नातक अपरेंटिस - संबंधित विषय में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी डिग्री.

• स्नातक अपरेंटिस (लाइब्रेरी साइंस) - प्रथम श्रेणी के साथ स्नातक डिग्री (आर्ट / साइंस / कॉमर्समें) + लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में डिग्री.

• टेक्निशियन अपरेंटिस - संबंधित विषय में डिप्लोमा.

चयन प्रक्रिया:

अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग हेतु उम्मीदवारों का चयन आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा दर्ज योग्यता परीक्षा में सुरक्षित अंकों के आधार पर किया जाएगा.

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स, महेंद्रगिरी - 627133 में निर्धारित तिथि और समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते है। ..
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर जायें।..
www.isro.gov.in

21/09/2018

GST (Goods and service tax) वस्तु एवं सेवा कर के बारे में 20 महत्वपूर्ण तथ्य, ये आने वाले एग्जाम में आपके बहुत काम आएंगे..

वस्तु एवं सेवा कर (GST) एक अप्रत्यक्ष कर है जिसे भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू कर दिया गया है. इस कर को लागू करने का मुख्य उद्येश्य देश में एक सामान कर व्यवस्था लागू करना है. GST के लागू होने से देश में कर चोरी कम होगी जिसके कारण सरकार की ‘कर आय’ में बहुत वृद्धि होगी. इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) से सम्बंधित 20 महत्वपूर्ण तथ्य दिए जा रहे हैं.
1. वस्तु एवं सेवा कर (GST) को सबसे पहले फ़्रांस में लागू किया गया था.
2. भारत का GST कनाडा के मॉडल पर आधारित है.
3. भारत में GST विजय केलकर समिति की सिफारिस के आधार पर लागू किया गया था.
4. भारत में GST 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया था
5. GST को लागू करने वाला सबसे पहला राज्य असम था.
6. GST का ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन को बनाया गया है.
7. GST को अनुच्छेद 279 के तहत लागू किया गया है.
8. GST काउंसिल का गठन भारत के राष्ट्रपति ने सितम्बर 2016 में किया था.
9. इस समय GST काउंसिल के अध्यक्ष वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं.
10. इस समय GST काउंसिल में 31 सदस्य हैं.
11. GST को 101वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा लागू किया गया है.
12. GST, 122 वां संवैधानिक संशोधन बिल था.
13. GST बिल को राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी 8 सितम्बर 2016 को दी थी.
14. GST बिधेयक के पक्ष में कुल 336 वोट और विपक्ष में 11 वोट पड़े थे.
15. GST चोरी करने वालों के लिए 5 वर्ष की सजा का प्रावधान है.
16. GST में 5 प्रकार की कर दरें हैं, 0%, 5%, 12%, 18% और 28%.
17. GST एक अप्रत्यक्ष कर है.
18. GST के लागू हो जाने के कारण, बिक्री कर, सेवा कर, सीमा शुल्क, उत्पादन शुल्क, वैट, चुंगी कर ख़त्म हो जायेंगे.
19. सरकार द्वारा GST को लागू करने का सबसे बड़ा कारण देश की कर प्रणाली में एकरूपता लाना है.
20. GST लागू हो जाने के बाद देश में कर के ऊपर कर लगने की प्रणाली का अंत हो जायेगा...
ऊपर दिए गए सभी तथ्य किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य ही पूछे जाते हैं इसलिए इन सभी तथ्यों को ध्यान से पढना बहुत जरूरी है. उम्मीद है कि ये तथ्य आपकी सफलता में सहायक होंगे.

19/09/2018

इंडिया जीतेगा

18/09/2018

सभी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

28/08/2018

लखनऊ में प्राइवेट जॉब..
Apply on Apply on www.Freshersworld.com
Apply on www. Shine.com
Riil Jewellers
General Sales Manager
• General sales managers oversee the sales department at a company or business.
• Their duties often include hiring and training sales employees, working with the sales team to ensure they meet goals and targets, compiling data from the sales team to present to upper management, and ensuring that the company is bringing in enough revenue.
• Depending on the size of the business, a general sales manager may also be responsible for general marketing duties, such as strategic planning or developing effective sales approaches.

Roles and Responsibilities:
• Maintain contact with key markets by visiting and investigating the operations and local conditions.
• Manage and train sales staff, implement sales incentive programs and goals to increase employee performance.
• Develop, forecast and monitor budget and utilize operational resources.
• Plan and implement sales programs for one or more of the company's product line.
• Ensure ex*****on of the developed sales strategies, plans and advertising and promotional programs.skills-Qualifications-Other Graduate, BBA/BBM, BSc, BCA, MBA/PGDMExperience-freshers

LIC HFL - LIC Housing Finance Limited 26/08/2018

LIC Recruitment: LIC HFL में 300 पदों पर भर्तियाँ, असिस्टेंट, एसोसिएट एवं असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन...
click link - www.lichousing.com

LIC में 300 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये पद कंपनी के हाउसिंग डिवीजन के लिए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 6 सितंबर 2018 है। आवेदक का किसी भी विषय में ग्रेजुएट यानी स्नातक होना आवश्यक है। आवेदन करने के इच्छुक लोगों को विभाग की आधिकारिक यानी ऑफिशियल वेबसाइट www.lichousing.com पर जाकर जानकारी लेनी होगी और वहीं से आवेदन प्रक्रिया भी संपन्न होगी।

किन पदों पर होनी हैं नियुक्तियां: यह पद LIC HFL डिवीजन में हैं। तीन तरह के पद हैं। पहला है- असिस्टेंट मैनेजर। इसके लिए कुल रिक्त पद 150 हैं। इनका वेतनमाम यानी पे स्केल 13,980 से 32,110 रुपए है। दूसरा है- एसोसिएट मैनेजर। इसकी 50 वेकैंसी हैं। इसका पे स्केल 21,270 से 50,700 रुपए है। तीसरे रिक्त पदों की संख्या 100 है। वेतनमान 32,185 से 61,670 रुपए के बीच है। ये भी असिस्टेंट मैनेजर के ही पद हैं। आवेदन के लिए फीस 500 रुपए है।
कौन कर सकते हैं आवेदन: आवेदक की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित पदों के लिए छूट दी गई है। एसोसिएट मैनेजर पद के लिए आवेदक सीए ग्रेजुएट और इसमें 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक हैं। असिस्टेंट मैनेजर के लिए 55% अंकों के साथ स्नातक यानी ग्रेजुएट होना आवश्यक है। असिस्टेंट मैनेजर पद की एक और श्रेणी के लिए 60 फीसदी अंक और पूर्ण कालिक यानी फुल टाइम एमबीए, पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम या पीजीपीएम होना आवश्यक है। आवेदन 21 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेंगे। काॅल लेटर 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे।

LIC HFL - LIC Housing Finance Limited A Loan is a stepping stone in realizing one's dream. We help you in taking that one step closer towards your dream with our customer friendly Loan products. Through our years of expertise and experience we guide our customers by giving them the right advice. Help us connect with you by just filling....

26/08/2018

Railway Jobs: रेलवे में 23 हजार रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां..
भारतीय रेलवे (Indian Railways) युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में एक और कदम उठाने जा रहा है। रेलमंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि रेलवे 23 हजार पदों के लिए नियुक्तियां करने जा रहा है। इनमें करीब 10 हजार पद रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force or RPF) में हैं। गोयल के मुताबिक, इसके अलावा 13 हजार अतिरिक्त पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी।

26/08/2018

www.indianbank.in

Indian Bank PO Recruitment: इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई..
इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 417 पदों पर बैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त हैं। कैंडिडेट्स इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबासाइट indianbank.in पर जाकर 1 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंडियन बैंक चयनित प्रोबेशनरी ऑफिसर के उम्मीदवारों को पहले बैंकिंग और फाइनांस में एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कराएगा और कोर्स पूरा होने के बाद इंडियन बैंक की शाखाओं में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर पोस्टिंग मिलेगी

पद का नाम
- प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)

कुल पदों की संख्या
- 417

जरूरी तारीख
- ऑनलाइन एप्लिकेशन की शुरुआत- 1अगस्त
- ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट- 27 अगस्त 2018
- ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- 24 सितंबर 2018 के बाद
- इंडियन बैंक पीओ परीक्षा तिथि- 6 अक्टूबर (प्रिलिम्स)
- मेन्स का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- 22 अक्टूबर 2018
- इंडियन बैंक पीओ मेन्स की परीक्षा तिथि- 4 नवंबर 2018

योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

उम्र सीमा
- कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।
- ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल एसटी और एससी कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।

26/08/2018

National Institute of Cholera and Enteric Diseases (NICED) Recruitment Details
Lower Division Clerk (Graduate)
Address: P-33, C.I.T. Road, Scheme – XM, Beliaghata, Kolkata , West Bengal 700010
Minimum Salary ( न्यूनतम वेतन ) : INR 17600
Pay scale ( वेतन ) : INR Rs.17,600/- p.m. (fixed)
Educational requirements ( शैक्षिक आवश्यकता ) : Graduate in any discipline from recognized university and Typewriting (English) speed of 30 W.P.M.
No of vacancies ( रिक्तियों की संख्या ) : 01
Age limit ( आयु सीमा ) : Below 28 years
Job Posted on 2018/08/22 5:30:11
Last date to apply for this job ( अंतिम तारीख ) : 2018/09/06
How to apply National Institute of Cholera and Enteric Diseases (NICED) Vacancy ( आवेदन कैसे करे ) : Candidates fulfilling the above criteria may report on the date of interview along with an application addressed to the Director, ICMR-NICED, Bio-data showing academic record from Matriculation onward, experience, recent passport size photograph pasted on application and attested copies of relevant certificates, for the WalkIn-Interview

Website