Shiv shakti
हर हर महादेव the knowledge of wisdom
शिव प्रताप से जिसके जन्म मरण का अंत हो गया है,वह परम हो गया. वह सम्पूर्णत: शिव का है..
आप सबसे पहले अपने ही मन को जीतो.
परमगुरू
जरूरत से ज्यादा सब्र सदैव ही महाविनाश लाता है.
परमगुरू
जीवन में हर किसी को बहुत ज्यादा तनाव है, बहुत ज्यादा काम का दबाव है लेकिन इन समस्याओं का सकारात्मक रहने का एक ही उपाय है और वह है शिव का ध्यान,यही एकमात्र वह विकल्प है जो आपको अपने जीवन में बहुत सारी सकारात्मकता प्रदान करेगा.
परमगुरू
नशा अगर करना ही है रे भक्ता तो शिव नाम का नशा कर.संसारिक नशे का असर बस कुछ देर का हैं पंरतु शिव नाम के नशे का असर तो जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी रहता है.
परमगुरू
सम्पूर्ण तो केवल शिव ही है, आपने यदि उन्हें जाने बिना सब जान लिया तो भी अर्थहीन है।
परमगुरू
बड़ी-बड़ी बातें बनाने से आपके कुछ हाथ नहीं लगेगा। अपने मन को शिव ध्यान में लगाने की साधना आपको स्वम् ही करनी पड़ेगी.गुरू का कार्य जीवन में शिव कृपा प्राप्ति का मार्ग दिखाना और आपका कार्य है गुरू के दिखाये हुये मार्ग पर चलना.
परमगुरू
शरीर की मृत्यु हो जाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन श्रद्धा की मृत्यु हुई तो समझ लिजिए अब आपका सर्वनाश हुआ.
परमगुरू
जब भी कोई फैसला लेना मुश्किल लगे और मंजिल का पता ही ना लग रहा हो तो हमेशा शिव को याद कर अपने दिल की आवाज सुने. यकीन रखना जिनके दिल में शिव का वास होता है उनका जल्दबाजी में लिया हुआ कोई गलत फैसला भी उनके लिये हमेशा सही साबित होता है.
परमगुरू
शिव के धाम में आना तो समस्या और संकट ना बताना वो तो आपके हाथ की रेखा ही बता देगी.भक्ता आप तो मुझसे कुछ छुपा लोगे पंरतु हाथ की रेखा को तो नहीं बदल पाओगे.बस शिव कृपा करेगे.
परमगुरू
दुनियां में २ प्रकार के लोग होते हैं एक जो काफ़ी अकेला है और दूसरा जो अकेला ही काफी है.
परमगुरू
जो छिन जाऐगा उसे लुटाने का मजा ले ही लो....
हमसे जो छिन रहा है वह है समय, जो निरंतर हमारे पास से धीरे धीरे चला जाता है। और हमे आभास ही नही होता सुबह से शाम होती है और उम्र यू ही तमाम होती है लुटा दो खुद को शिव सुमिरण में, शिव ध्यान में एकाकार हो जाओ उस परमपिता महेश्वर से और जी लो मदहोशियो में. फना हो जाओ अपने आप में खोजो खोजो उस आवाज को खोजो जो तुम्हारे पिता की है खाजो उस आवाज को जो तुम्हारे माँ की है और खोजो उस आवाज को जो मेरी है... भोले... भोले... भोले
परमगुरू
मणिमहेश कैलाश
पर्वतारोही दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को तो फतह कर लेते हैं। लेकिन जब बात मणिमहेश कैलाश पर्वत की आती है तो सब घुटने टेक जाते हैं।
जो शिवजी ने आपको दिया है, उसे कही ना कही कभी ना कभी आप पा ही जाओगे.
परमगुरू
जितना पैसे के नजदीक जाओगे उतना त्यागोगे.और जितना त्यागोगे उतना ही पाओगे.
परमगुरू
एक वृक्ष के फल देखो साथ साथ है मगर भावना शून्य
परमगुरू
सुख दुःख की परिस्थितियों पर आपका वश हो या न हो परंतु सुखी दु:खी होना आपके हाथ की बात है.
परमगुरू
🙏🪔🙏
दुख ईश्वर ने बनाया है,उसे हम सब के जीवन में आना है.फिर दुख से क्या दुखी होना.
परमगुरू
नारियों के ह्रदय में इतना प्रेम होता है, कि वे जीवन में कई बार ईश्वरीय कृपा प्राप्त कर सकती है.
परमगुरू
शैव के केवल एकमात्र ईश शिवजी ही है.
परमगुरू
शैव-शिव में लीन शिव में ही विलिन
परमगुरू
धुन तो एक है तराने कई है....
जिस घर में देवी स्वरूप स्त्रीयों को कष्ट हो, वहां महालक्ष्मी नही भूतो का निवास हो जाता है.
परमगुरू
ईश्वर किसी को 24 घंटे दुखी होने नही देता.
परमगुरू
मंत्रो की शक्ति से असंभव को भी संभव किया जा सकता है.
परमगुरू
उपाय सभी गुप्त रहते है.शक्तिशाली अस्त्र की तरह
परमगुरू
ज्योतिष शास्त्र में पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के करने से परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा और मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी।
परमगुरू
रम्भा फल किस देवता को चढ़ाते है.? सही जबाव देकर आप परमगुरू से बात करने का मौका पा कर अपने भविष्य संबधित प्रश्न पुछ सकते है.
ऐसी कौन सी 2 चीज है जो इंसान के पास होती है.ना उसे जला सकते है,ना काट सकते है और ना जल में मिला सकते है.
सही उत्तर देने वाले की हस्तरेखा परमगुरू द्वारा देखी जाऐगी.
क्यो बुढ़ापे से इतनी शिकायत करते हो,यह संकेत है ईश्वर का कि आत्मा परमात्मा के निकट आ जाऐ.
परमगुरू
इस ब्रह्मांड का वास्तविक ज्ञान स्वम् को जानना है.
परमगुरू