Uchana VidhanSabha
This page is related to politics of Haryana.Specially Hisar Constituency and UchanaVidhan Sabha
आपसी तालमेल समनव्य और सहयोग से करेंगे उचाना का विकास: एसडीएम
उचाना के विकास के लिए नही छोडेगें कोई कोर कसर: पालिका चेयरमैन विकास
जींद 12 जुलाई उचाना नगर पालिका के नवनिर्वाचित प्रधान विकास ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह उचाना के लघु सचिवालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीएम राजेश खोथ द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान व उचाना के सभी 13 वार्डो के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
समारोह में वार्ड नम्बर एक से सतीश कुमार, वार्ड नम्बर दो से सतीशों देवी,वार्ड नम्बर तीन से सुमन रानी, वार्ड नम्बर चार से सुनीता, वार्ड नम्बर पांच से पंकज, वार्ड नम्बर 6 से भारत भूषण, वार्ड नम्बर 7 से दीपक चंद, वार्ड नम्बर 8 से कपिल देव, वार्ड नम्बर 9 से सीमा, वार्ड नम्बर 1० से विक्रम, वार्ड नम्बर 11 से पूनम रानी, वार्ड नम्बर 12 गीता तथा वार्ड नम्बर 13 से राममेहर को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। समारोह के बाद एसडीएम की मौजूदगी में नवनिर्वाचित प्रधान ने अपना कार्यभार संभाला। एसडीएम ने नवनिर्वाचित चेयरमैन व वार्ड सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आपसी तालमेल व सामंजस्य के साथ उपमंडल प्रशासन से मिलकर उचाना के विकास को नई गति देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा सभी शहरों को मॉडल स्वरूप देने की है। इसमें निर्वाचित प्रधान एवं वार्ड सदस्यों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। पालिका उचाना नगर पालिका के विकास की रफ्तार बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को प्रशासन का पूरा सहयोग हमेशा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाएं जाएगें।
नवनिर्वाचित पालिका प्रधान विकास ने सभी वार्ड सदस्यों से उचाना के विकास के लिए पूरा सहयोग देने की अपील की ताकि मिलजुल कर शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान हो और शहर में प्रगति के नए आयाम स्थापित हो।
----
उचाना में दुष्यंत चौटाला व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह डुमरखा को बड़ा झटका
उचाना में चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विकास काला की जीत
626 वोटों से जीत दर्ज की