GK HINDI

GK HINDI

जहाँ चाह वहाँ राह ......मंजिले हे तो रास्ते अनेक हे ..... साथ मेरा देना क्योकि साथ मे ही हुँ .......

06/02/2022

एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था ।
चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे ।
जब उसने शाम को तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर निशानों से ख़राब हो चुकी थी ।
यह देख वह बहुत दुखी हुआ ।
उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे वह दुःखी बैठा हुआ था ।
तभी उसका एक मित्र वहाँ से गुजरा उसने उस के दुःखी होने का कारण पूछा तो उसने उसे पूरी घटना बताई ।
उसने कहा एक काम करो कल दूसरी तस्वीर बनाना और उस मे लिखना कि जिस किसी को इस तस्वीर मे जहाँ कहीं भी कोई कमी नजर आये उसे सही कर दे ।
उसने अगले दिन यही किया । शाम को जब उसने अपनी तस्वीर देखी तो उसने देखा की तस्वीर पर किसी ने कुछ नहीं किया । वह संसार की # रीति समझ गया ।
"कमी निकालना , निंदा करना , बुराई करना आसान लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता ह
This is life........
जब दुनिया यह कह्ती है कि
‘हार मान लो’
तो आशा धीरे से कान में कह्ती है कि.,,,,
‘एक बार फिर प्रयास करो’
और यह ठीक भी है..,,,
"जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.,,,
वेस्ट करो तो भी पिघलती है,,,,,,
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
वेस्ट तो हो ही रही है.,,,,

Life is very beautiful !!!

Photos from GK HINDI's post 05/02/2022

सरस्वती द्वार आपके विराजे…
माँ सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

16/11/2021
13/11/2021

🌹 जय हो सेठ साँवरे की🌹

08/11/2021

WiFi की खोज

वाई-फाई की फुल फॉर्म वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity) है WIFI का अविष्कार करने का श्रेय John O Sullivan को देता है. जिन्होंने 1992 से 1996 तक इस तकीनीकी का अविष्कार किया और इसमें काफी कुछ बदलाव भी किया लेकिन इसके साथ ही इसमें और भी लोगों का हाथ है रेडियो तरंगों की मदद से नेटवर्क और इंटरनेट तक पहुँचने की एक युक्ति है। यह वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट के इर्द-गिर्द मौजूद मोबाइल फोनों को वायरलैस इंटरनेट उपलब्ध कराने का काम करता है। इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी गति सामान्य सेवा प्रदाताओं की ओर से दी जाने वाली गति से काफी तेज होती है। यह तकनीक आजकल के नए स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से पाई जाती है। एक वायरलेस (बेतार) नेटवर्क बनाने के लिए, एक वायरलेस राउटर की जरूरत पड़ती है।

04/11/2021

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं

03/11/2021

अब ये #अफवाह कौन
फैला रहा🥺
Bf का मतलब बारवीं फेल😆😆
Gf का मतलब ग्यारवीं
फेल 😂

03/11/2021

घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो
रूप चौदस की बहुत बहुत शुभकामनाये

02/11/2021

Gkbcp01
ॐ धनवन्तरयै नमः

पावन पर्व #धनतेरस की हार्दिक बधाई!

भगवान धन्वन्तरि आपको स्वास्थ्य धन और माता लक्ष्मी अक्षय धन-धान्य, वैभव का आशीर्वाद दें; इनकी कृपा की अनवरत वर्षा होती रहे

23/10/2021

Q. चन्द्रमा के ऊपर दाग़ क्या हैं?
Ans. चन्द्रमा में नज़र आने वाला दाग़ उसके सतह पर मौजूद पहाड़ और खाईयां हैं . चन्द्रमा का अपना कोई प्रकाश नहीं होता बल्कि ये सूर्य और पृथ्वी से परावर्तित सूर्य के प्रकाश से प्रकाशमान हैं , चन्द्रमा के सतह पर मौजूद पहाड़ और खाईयां अपनी परछाई छोडती हैं जो हमें काले दाग़ धब्बे जैसा नज़र आता हैं .

23/10/2021

Q. पहले मुर्गी आई की अंडा? सदियों पुराना ये प्रश्न दोनों वैज्ञानिक और आध्यात्मिक हैं . अगर मुर्गी पहले आयी तो वो कैसे पैदा हुयी और अगर अंडा पहले आया था वो बिना मुर्गी के कैसे पैदा हुआ1
Ans. - हाल ही के शोधों से पता चला हैं की अंडे में एक खास प्रोटीन पाया जाता हैं - OC17 या ओवोक्लेडीडीन 17 , ये प्रोटीन सिर्फ मुर्गी के गर्भाशय में उत्पन्न होता हैं . इस प्रकार मुर्गी पहले आई अंडा नहीं1

16/10/2021

गलती से एक फोटो अच्छी आ जाए ...
तो समझ ही नही आता कहां कहां लगाऊं... 😂😂

SSC Registration | Staff Selection Commission | GoI 16/10/2021

Vacancy
Name of the Post: SSC Selection Posts (Phase-IX) Online Form 2021
Total Vacancy: 3220
https://ssc.nic.in/Registration/Home
https://ssc.nic.in/

SSC Registration | Staff Selection Commission | GoI This is Official Website of Staff Selection Commission.

16/10/2021

Latest Announcements Vacancy
Name of the Post: SBI PO Online Form 2021
Total Vacancy: 2056
apply ऑनलाइन -

ibpsonline.ibps.in

08/10/2021

में कैसे किसी के हिस्से का किरदार बनू जनाब,,
मैं खुद उलझा हूं अपनी ही कहानी मैं,,,,,,🙏🙏🙏

08/10/2021

सपनों को कहां पता होता है,,
कि देखने वाले के पास औकात नहीं!!

Videos (show all)

सपनों को कहां पता होता है,,कि देखने वाले के पास औकात नहीं!!

Website