Videos by Atul Bhargava. हौंसला , प्यार , विश्वास ���
Coming India 🪙 Neeraj Chopra
बच्चों को साबुन से हाथ धुलने के महत्त्व समझाती हुई एक टीचर
बच्चों को साबुन से हाथ धुलने के महत्त्व समझाती हुई एक टीचर
एक प्लेट में पानी पर काली मिर्च का पाउडर डाला गया है.. जिसे टीचर "वायरस" बता रही है.. बच्चा जब उसमे ऊँगली डालता है तो काली मिर्च अपनी जगह से नहीं हिलती है और उसके हाथ पर भी चिपक जाती है.. फिर टीचर बच्चे को अपनी ऊँगली साबुन में डालने को बोलती है और उसके बाद फिर काली मिर्च की प्लेट में उस से ऊँगली डालने को बोलती है और काली मिर्च दूर दूर चली जाती है ऊँगली से
टीचर इस से समझाती है कि देखो साबुन से वायरस कैसे दूर भागते हैं
ये बहुत अच्छा विडियो है बच्चों को साबुन से हाथ धुलने का महत्त्व समझाने के लिए.. क्यूंकि ये विडियो उनके दिमाग़ में सफाई की अहमियत को ठीक से बिठा देगा
आप भी अपने बच्चों को ये विडियो दिखा कर उन्हें समझाएं.. आजकल इसकी बहुत ज़रूरत है...
www.facebook.com/atulbhargava001