Dhakad raja

Dhakad raja

Our Race is Living Being, Mankindis our Religion, Hindu, Muslim, Sikh Christian, there is no separat

06/08/2024
06/08/2024

सनातनी पूजा के पतन और आदि सनातन पंथ की कहानी
Must watch https://youtu.be/baZh9l0M2-o?si=0DxlkpXDX4QnH8hR

Photos from Dhakad raja's post 02/01/2024

अनमोल पुस्तक अनमोल सेवा
आत्म प्राण उद्धार ही ऐसा धर्म नही और

19/09/2023

धार्मिक मान्यता अनुसार प्रत्येक काम आरम्भ करने से पहले गणेश जी की वंदना करते हैं। पर शास्त्रों के अनुसार आदि गणेश अर्थात् पूर्ण परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए जिससे पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।

01/06/2023

#कबीरजी_का_कलयुगमें_प्राकट्य 🙏🏻
In, 1398 Lord Kabir Ji descended from his Supreme Abode Satlok and appeared on a lotus in Lehartara Pond in Kashi, Uttarpradesh to perform his divine plays in order to grant complete Salvation to his beloved souls.
- 3 Days Left Kabir Prakat Diwas

24/05/2023

#कबीर_भगवान_के_चमत्कार
झूठा प्रचार किया किसी मूर्ख ने, कबीर करे भंडारा।
दो रोटी का साधन ना था, वहा भेख झुड्या अति भारा ।।
बन आया कबीर केशव बंजारा, यूं होता ही माती है
सतगुरु अपना साथी है, सतगुरु हरदम साथी है ।।

God Kabir Prakat Diwas

11/01/2023

True Guru Sant Rampal Ji Maharaj
गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में जिन तत्वदर्शी सन्त की शरण मे जाने को कहा गया है और गीता अध्याय 15 श्लोक 1 से 4 में जिन तत्वदर्शी सन्त की पहचान दी गयी है वो वर्तमान में केवल सन्त रामपाल जी महाराज है ।

25/07/2022

♻️ज्ञान गंगा ♻️

👉चिंता, बेचैनी, सामाजिक रीति रिवाजों का दवाब, शारीरिक रोग, आर्थिक हानि, बच्चो का पढाई में मन नहीं लगना, मानसिक भय, शादी की टेंशन आदि प्रॉब्लम्स के समाधान के लिए ज्ञान गंगा पुस्तक अवश्य पढ़े 🙏 फ्री फ्री 🙏
अपना नाम -
पता -
मोबाइल न -
Pincode -
लिखकर comment करे
और निःशुल्क में पाए ज्ञान गंगा पुस्तक

✅️लेखक :-संत रामपालजी महाराज

22/07/2022

#अल्लाह_की_रूह_न_मार
अल्लाह के नाम पर मासूम जीवो की हत्या करके दोजख की राह इख्तियार कर रहे हैं
कलमा पढ़कर बकरे को हलाल करने पर उसकी रूह अगर जन्नत जाती तो बकरे का नम्बर कौन आने दे जन्नत तो सबको चाहिए
फिर अपने बच्चों को क्यों नही भेजते कलमा पढ़कर जन्नत उनको हलाल करके ?

Photos from Dhakad raja's post 23/12/2021

HOLY BIBLE - Genesis Sixth Day of Creation 1 : 26 - Then God said, " And now we will make human beings; they will be like us and resemble us."

For more information
Visit Satlok Ashram Youtube Channel

Holy Bible says

"God is Kabir"

Orthodox Jewish Bible (OJB), Iyov 36:5

See, EI is Kabir, and despiseth not any; He is Kabir in ko'ach lev (strength of understanding).
In the Holy Bible Genesis, it is written that God created man according to his image. It is proved from this that God is also human-like body and after creating the world in six days, sit on the throne on the seventh day.

Photos from Dhakad raja's post 05/07/2021

🚨𝙂𝙀𝙏 𝙁𝙍𝙀𝙀 𝘽𝙊𝙊𝙆 📚
जिन्होंने_ऑर्डर_नहीं_किया_वो_ही_ऑर्डर_करें_जी
Read carefully 👇

यह अनमोल आध्यात्मिक पुस्तक "ज्ञान गंगा" ज़रूर मंगवाकर पढ़े। हम लाखों लोगों तक यह पुस्तक निशुल्क पहुंचा चुके हैं।

यह पुस्तक बिलकुल #निशुल्क - 𝑭𝑹𝑬𝑬 है।
इसे घर मंगाने के लिए अपना -
🔸नाम :- _______
🔸पूरा पता :- _______
🔸पिन कोड :- _______
🔸फोन नम्बर :- ________
Comment box में दे!👇🙏

👉या जिन्हे अपनी डिटेल कमेंट बॉक्स में देने में आपत्ति है वे मुझे पर्सनल पर मैसेज कर दें।
🖊 लेखक- संत रामपालजी महाराज

🚨नोट:- लॉकडाउन हटने के 60 दिन के अंदर आप तक यह पुस्तक पहुंचा दी जाएगी।

Photos from Dhakad raja's post 03/07/2021

#भक्ति_से_भगवान_तक
भक्तिहीन प्राणी को यम के दूत पकड़कर ले जाते हैं और नरक मे डाल देते हैं। नरक के बाद वे प्राणी चौरासी लाख योनियों में जाते हैं।
सत ज्ञान प्राप्त करने के लिए Satlok Ashram Youtube Channel पर Visit करें |
यजुर्वेद अध्याय 40 मंत्र 15 में कहा है कि ओम नाम का स्मरण कार्य करते-करते करो, विशेष तड़प के साथ स्मरण करो, मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य जानकर स्मरण करो।
सत ज्ञान प्राप्त करने के लिए Satlok Ashram Youtube Channel पर Visit करें |

23/06/2021

कबीर परमेश्वर चारों युगों में आते हैं।

सतगुरू पुरुष कबीर हैं, चारों युग प्रवान।
झूठे गुरूवा मर गए, हो गए भूत मसान ।।

कबीर परमात्मा हर युग में आते हैं
ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 96 मंत्र 18
कविर्देव शिशु रूप धारण कर लेता है। लीला करता हुआ बड़ा होता है। कविताओं द्वारा तत्वज्ञान वर्णन करने के कारण कवि की पदवी प्राप्त करता है अर्थात् उसे कवि कहने लग जाते हैं।

सतयुग में पूर्ण प्रभु कबीर जी (कविर्देव) सतसुकृत नाम से स्वयं प्रकट हुए थे। उस समय गरुड़ जी, श्री ब्रह्मा जी, श्री विष्णु जी तथा श्री शिव जी आदि को सतज्ञान समझाया था।

त्रेता युग में कबीर साहेब का मुनिंदर नाम से प्रकट होना।
त्रेता युग में स्वयंभु (स्वयं प्रकट होने वाला) कविर्देव (कबीर परमेश्वर) रूपान्तर करके मुनिन्द्र ऋषि के नाम से आए हुए थे। तब नल तथा नील। दोनों आपस में मौसी के पुत्र थे। माता-पिता का देहान्त हो चुका था। नल तथा नील दोनों शारीरिक व मानसिक रोग से पीड़ित थे। इस रोग को खत्म करने के लिए वह अनेकों संतों के पास गए थे। मगर उन्होंने कहा कि यह तुम्हारा प्रारब्ध का पाप है इसे तुमको भोगना ही पड़ेगा।
इसकी वजह से अपनी जिंदगी से तंग आकर मरने की राह देख रहे थे। इसी दौरान मुनिंदर नाम से जो कबीर परमात्मा आए थे। उनकी सत्संग वाणी सुनने को मिली और उन्होंने उनकी लाइलाज बिमारी को ठीक कर दिया था।

त्रेता युग में ही रावण की पत्नी मंदोदरी को परमेश्वर मुनींद्र ऋषि जी (कबीर परमेश्वर जी) ने सत्य ज्ञान समझाकर उपदेश प्रदान कर उनका कल्याण करवाया।

द्वापर युग में कबीर परमेश्वर ने पांडवों का अश्वमेध यज्ञ संपन्न किया।
पांडवों की अश्वमेघ यज्ञ में अनेक ऋषि, महर्षि, मंडलेश्वर उपस्थित थे यहां तक कि भगवान कृष्ण भी उपस्थित थे फिर भी उनका शंख नहीं बजा।
कबीर परमेश्वर ने सुदर्शन सुपच जी के रूप में शंख बजाया और पांडवों का यज्ञ संपन्न किया।
गरीबदास जी महाराज की वाणी में इसका प्रमाण है।

"गरीब सुपच रुप धरि आईया, सतगुरु पुरुष कबीर।
तीन लोक की मेदनी, सुर नर मुनि जन भीर।।

तेतिस कोटि यज्ञ में आए , सहंस अठासी सारे,
द्वादश कोटि वेद के वक्ता ,सुपच का शंक बज्या रे।।

कबीर साहेब ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णमासी विक्रमी संवत 1455(सन 1398) को लहर तारा तालाब काशी में एक कमल के फूल पर अपने निज स्थान सतलोक से आये थे तथा नीरु ओर नीमा नाम के जुलाहे को मिले थे ।

गरीब, काशीपुरी कस्त किया, उतरे अधर उधार ।
मोमन कूं मुजरा हुआ, जंगल मे दीदार ।।
गरीब, अनंत कोटि ब्रह्मांड में, बंदी छोड़ कहाय ।
सो तो एक कबीर है, जननी जन्या न माय ।।

गगन मंडल से उतरे, सतगुरु पुरूष कबीर।
जल माहि पौडन किए, सब पीरन के‌ पीर।।

वह पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी हैं जो हर युग में आकर अद्भुत लीला करके सशरीर सतलोक चले जाते हैं। अधिक जानकारी विजिट करें "Satlok Ashram" You Tube चैनल।


24 June

आप सभी से विनम्र निवेदन है जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज जी से नि:शुल्क नाम दीक्षा लें और अपना जीवन सफल बनाएं।
👇🏻👇🏻
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry

Photos from Dhakad raja's post 22/02/2021

#कबीरपरमेश्वर_प्रस्थानदिवस


‘‘प्रभु कबीर जी का मगहर से सशरीर सत्यलोक गमन"
महीना माघ शुक्ल पक्ष तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को कबीर साहेब ने एक चद्दर नीचे बिछाई और एक ऊपर ओढ़ ली। कुछ फूल कबीर साहेब के नीचे वाली चद्दर पर दो इंच मोटाई में बिछा दिये
#कबीरपरमेश्वर_प्रस्थानदिवस
When God Kabir goes to Satlok , Hindus and Muslims started fighting for the cremation of their bodies, but when Kabir Ji's body changed into flowers, Hindus and Muslims took flowers among themselves.

Videos (show all)

सनातनी पूजा के पतन और आदि सनातन पंथ की कहानी Must watch  https://youtu.be/baZh9l0M2-o?si=0DxlkpXDX4QnH8hR
True Guru Sant Rampal Ji Maharaj गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में जिन तत्वदर्शी सन्त की शरण मे जाने को कहा गया है और गीता अध्य...