Unofficial: Judiciary

Unofficial: Judiciary

Law & Common people

Inability Of State Police To Tackle Law & Order No Excuse To Invoke Preventive Detention : Supreme Court 22/03/2024

Inability Of State Police To Tackle Law & Order No Excuse To Invoke Preventive Detention : Supreme Court

Inability Of State Police To Tackle Law & Order No Excuse To Invoke Preventive Detention : Supreme Court In a notable ruling, the Supreme Court has summarised the important points relating to preventive detention. The Court stated that the Inability on the part of the state's police machinery to...

'Judges Shouldn't Attempt To Change Views Of Couples, Sexual Orientation' : Supreme Court Issues Guidelines To HCs On Habeas Corpus & Protection Petitions 21/03/2024

'Judges Shouldn't Attempt To Change Views Of Couples, Sexual Orientation' : Supreme Court Issues Guidelines To HCs On Habeas Corpus & Protection Petitions

'Judges Shouldn't Attempt To Change Views Of Couples, Sexual Orientation' : Supreme Court Issues Guidelines To HCs On Habeas Corpus & Protection Petitions Judges should show sincere empathy and compassion and should not impose their subjective notions, the Court stated.

10/03/2024

शोर का आतंक

आतंक है !
ये शोर है!
घनघोर है!

कहीं मंदिर से ,
कहीं मस्जिद से ,
चारों ओर है।

नहीं सुनाई देती है
अब चिड़ियों की
चहचहाहट ।

हवाओं की सरसराहट ,
पेड़ों की पत्तियों की
खरखराहट।

ये सब अब गुम है।
सुबह और शाम भी ,
शहर में चारों ओर से।

मंदिर और मस्जिद के
लाउडस्पीकरों का
आतंकवादी शोर है।

आतंक है!
ये शोर है!
घनघोर है!

--- महेश-बलि-10.3.2024

08/03/2024

अजीब ! आदमी हूँ मैं ,
जो सोचता भी हूँ l
और बोलता भी हूँ l
-महेश

Telangana High Court Initiates Suo Moto PIL On Underprivileged Children's Letter Alleging Encroachment Of Their Playground For Constructing Temple 20/02/2024

Telangana High Court Initiates Suo Moto PIL On Underprivileged Children's Letter Alleging Encroachment Of Their Playground For Constructing Temple

Telangana High Court Initiates Suo Moto PIL On Underprivileged Children's Letter Alleging Encroachment Of Their Playground For Constructing Temple The Telangana High Court has taken up a matter in the interest of public welfare following a letter addressed to the Chief Justice by 23 underprivileged children from Adilabad who alleged that the...

Supreme Court Asks ECI To Publish Details Of Electoral Bonds Encashed By Political Parties 15/02/2024

Supreme Court Asks ECI To Publish Details Of Electoral Bonds Encashed By Political Parties

Supreme Court Asks ECI To Publish Details Of Electoral Bonds Encashed By Political Parties While striking down the Electoral Bonds scheme as unconstitutional, the Supreme Court issued the following directions : A. The issuing bank(State Bank of India) shall herewith stop the issuance of...

Chandigarh Mayor Election | 'Obvious That Presiding Officer Defaced Ballot Papers, This Is Murder Of Democracy' : Supreme Court 05/02/2024

Chandigarh Mayor Election | 'Obvious That Presiding Officer Defaced Ballot Papers, This Is Murder Of Democracy' : Supreme Court

Chandigarh Mayor Election | 'Obvious That Presiding Officer Defaced Ballot Papers, This Is Murder Of Democracy' : Supreme Court The Court directed the Presiding Officer to remain personally present before the Court on February 19 to explain his conduct.

25/01/2024

आइये!
हम भारत के लोग, अपने
प्यारे देश - भारत
के 75वें गणतंत्र-दिवस पर इसे और मजबूत, खुशहाल और महान जनतंत्र बनाने का संकल्प लें! जय हिन्द! -महेश वर्मा, अपर जिला जज, बलिया

Faith Of Common Man In Judiciary Has Eroded Considerably; Should Find Out Where We've Gone Wrong: Justice AS Oka 18/01/2024

Faith Of Common Man In Judiciary Has Eroded Considerably; Should Find Out Where We've Gone Wrong: Justice AS Oka

Faith Of Common Man In Judiciary Has Eroded Considerably; Should Find Out Where We've Gone Wrong: Justice AS Oka The judiciary has not fulfilled the expectations of the common citizens of India, Justice Oka said.

27/12/2023

*धूप*

छांव हो,
या धूप हो l
जिंदगी का एक रूप हो।

आश हो,
विश्वास हो।
हर एक में कुछ खास हो।

अंधेरे को मिटाकर,
उजाले को लाने का।
भरपूर आत्मविश्वास हो।

सोये हुये को जगाने का,
बीज को वृक्ष बनाने का।
उत्प्रेरक पहचान हो।

कुछ अद्भुत सी,
छांव को अस्तित्व देते,
धूप की सी शान हो।

---महेश वर्मा/27-12-2023/कोल

24/12/2023

*दुनिया के वो महान नास्तिक लोग जिन्होंने मानव सभ्यता के विकास को गति दी-*

*1 - #चार्वाक -* "ईश्वर एक रुग्ण विचार प्रणाली है , इससे मानवता का कोई कल्याण होने वाला नहीं है "

*2- #गौतम_बुद्ध (563ईसा पूर्व - 483 ईसा पूर्व )–* बुद्ध कहते है की भगवान नाम की कोई चीज नही है! भगवान कि लिये अपना समय नष्ट मत करो ।
केवल सत्य ही सब कुछ है अपना दीपक खुद बनो ।

*3- #अजित_केशकम्बल ( 523 ई . पू )-* अजित केश्कंबल बुद्ध के समय कालीन विख्यात तीर्थंकर थे , त्रिपितिका में अजित के विचार कई जगह आये हैं , उनका कहना था -" दान, यज्ञ , हवन नहीं, लोक परलोक नहीं "।

*4 - #सुकरात ( 466-366 ई पू )-* "ईश्वर केवल शोषण का नाम है"

*5 - #इब्न_रोश्द ( 1126-1198 )-* इनका जन्म स्पेन के मुस्लिम परिवार में हुआ था , रोश्द के दादा जामा मस्जिद के इमाम थे , इन्हें कुरआन कंठस्थ थी । इन्होने अल्लाह के अस्तित्व को नकार दिया था और इस्लाम को राजनैतिक गिरोह कहा था । जिस कारण मुस्लिम धर्मगुरु इनकी जान के पीछे पड़ गए थे ।रोश्द ने दर्शन के बुद्धि प्रधान हथियार से इस्लाम के मजहबी वादशास्त्रियों की खूब खबर ली ।

*6 - #कॉपरनिकस ( 1473-1543)-* इन्होने धर्म गुरुओं की पोल खोल दी थी इसमें धर्मगुरु ये कह कर को मुर्ख बना रहे थे की सूर्य प्रथ्वी के चक्कर लगाता है । कॉपरनिकस ने अपने प्रयोग से ये सिद्ध कर दिया की प्रथ्वी सहित सौर मंडल के सभी ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते हैं, जिस कारण धर्म गुरु इतने नाराज हुए की कोपरनिकस के सभी सार्थक वैज्ञानिको को कठोर दंड देना प्रारंभ कर दिया।

*7 - #मार्टिन_लूथर ( 1483-1546)-* इन्होने जर्मनी में अन्धविश्वास, पाखंड और धर्गुरुओं के अत्याचारों के खिलाफ आन्दोलन किया इन्होने कहा था " व्रत , तीर्थयात्रा , जप , दान अदि सब निर्थक है "।

*8- सर #फ्रेंसिस_बेकन ( 1561-1626)-* अंग्रेजी के सारगर्भित निबंधो के लिए प्रसिद्ध, 23 साल की उम्र में ही पार्लियामेंट के सदस्य बने , बाद में लार्ड चांसलर भी बने । उनका कहना था" नास्तिकता व्यक्ति को विचार , दर्शन , स्वभाविक निष्ठां , नियम पालन की और ले जाती है , ये सभी चीजे सतही नैतिक गुणों की पथ दर्शिका हो सकती हैं ।

*9- #बेंजामिन_फ्रेंकलिन (1706-1790)-* इनका कहना था " सांसारिक प्रपंचो में मनुष्य धर्म से नहीं बल्कि इनके न होने से सुरक्षित है "।

*10- #चार्ल्स_डार्विन (1809-1882)-* इन्होने ईश्वरवाद और धार्मिक गुटों पर सर्वधिक चोट पहुचाई , इनका कहना था कि " मैं किसी ईश्वरवाद में विश्वास नहीं रखता और न ही आगामी जीवन के बारे में "।

*11- #कार्ल_मार्क्स ( 1818-1883)-* कार्ल मार्क्स का कहना था " ईश्वर का जन्म एक गहरी साजिश से हुआ है " और " धर्म एक अफीम है " उनकी नजर में धर्म विज्ञानं विरोधी , प्रगति विरोधी , प्रतिगामी , अनुपयोगी और अनर्थकारी है , इसका त्याग ही जनहित में है ।

*12- #पेरियार (1879-1973)-* इनका जन्म तमिलनाडु में हुआ और इन्होने जातिवाद , ईश्वरवाद , पाखंड , अन्धविश्वास पर जम के प्रहार किया l

*13- #अल्बर्ट_आइन्स्टीन ( 1879-1955)*-विश्वविख्यात वैज्ञानिक का कहना था " व्यक्ति का नैतिक आचरण मुख्य रूप से सहानभूति , शिक्षा और सामाजिक बंधन पर निर्भर होना चाहिए , इसके लिए धार्मिक आधार की कोई आवश्यकता नहीं है . मृत्यु के बाद दंड का भय और पुरस्कार की आशा से नियंत्रित करने पर मनुष्य की हालत दयनीय हो जाती है"।

*14- िंह (1907-1931)प्रमुख स्वतन्त्रता सैनानी भगत सिंह ने अपनी पुस्तक " मैं नास्तिक क्यों हूँ?" में कहा है " मनुष्य ने जब अपनी कमियों और कमजोरियों पर विचार करते हुए अपनी सीमाओं का अहसास किया तो मनुष्य को तमाम कठिनाईयों का साहस पूर्ण सामना करने और तमाम खतरों के साथ +वीरतापूर्ण जुझने की प्रेरणा देने वाली तथा सुख दिनों में उच्छखल न हो जाये इसके लिए रोकने और नियंत्रित करने के लिए इश्वर की कल्पना की गयी है "।

*15- कामरेड #लेनिन–* लेनिन के अनुसार " जो लोग जीवन भर मेहनत मशक्कत करते है और आभाव में जीते हैं उन्हें धर्म इहलौकिक जीवन में विनम्रता और धैर्य रखने की तथा परलोक में सुख की आशा से सांत्वना प्राप्त करने की शिक्षा देता है , परन्तु जो लोग दुसरो के श्रम पर जीवित रहते हैं उन्हें इहजीवन में दयालुता की शिक्षा देता है , इस प्रकार उन्हें शोषक के रूप में अपने सम्पूर्ण अस्तित्व का औचित्य सिद्ध करने का एक सस्ता नुस्खा बता देता है"।

16- #स्टीफन_हॉकिंग *
*(1942-2018)* विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने *ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत* को समझने में अहम योगदान दिया। उन्हें 12 मानद डिग्रियाँ और अमरीका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हुये। स्टीफ़न हॉकिंग ने अपनी किताब *'द ग्रांड डिज़ाइन'* में भगवान के अस्तित्व को सिरे से नकार दिया है.हॉकिंग कहते हैं, "गुरुत्वाकर्षण वो नियम है जिसकी वजह से ब्रह्मांड अपने आपको शून्य से एक बार फिर शुरू कर सकता है और करेगा भी. ये अचानक होने वाली खगोलीय घटनाएं हमारे अस्तित्व के लिए ज़िम्मेदार हैं. ऐसे में ब्रह्मांड को चलाने के लिए भगवान की ज़रूरत नहीं है."

'न्यायिक इतिहास में एक दुखद क्षण ' : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जीवन रक्षा के लिए कोर्ट रूम में हथियार ल 22/12/2023

https://hindi.livelaw.in/category/top-stories/allahabad-hc-on-young-advocate-carrying-firearm-inside-courtroom-for-life-protection-245006

'न्यायिक इतिहास में एक दुखद क्षण ' : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जीवन रक्षा के लिए कोर्ट रूम में हथियार ल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माना है कि जब भी सार्वजनिक शांति या सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो, तो शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा...

Nexus With Offence Required For Bank Account Seizure U/S 102 CrPC: P&H High Court Rejects CBI's Plea Challenging Account De-Feezing Order 19/12/2023

Nexus With Offence Required For Bank Account Seizure U/S 102 CrPC: P&H High Court Rejects CBI's Plea Challenging Account De-Feezing Order

Nexus With Offence Required For Bank Account Seizure U/S 102 CrPC: P&H High Court Rejects CBI's Plea Challenging Account De-Feezing Order While upholding the decision of de-freezing the bank account of a teacher accused under the Prevention of Corruption Act of having disproportionate assets, the Punjab & Haryana High Court has made...

'R**e Is R**e Even If Committed By A Husband Against Wife': Gujarat High Court, Says Need To Break Silence Over Gender Violence 17/12/2023

'R**e Is R**e Even If Committed By A Husband Against Wife': Gujarat High Court, Says Need To Break Silence Over Gender Violence

'R**e Is R**e Even If Committed By A Husband Against Wife': Gujarat High Court, Says Need To Break Silence Over Gender Violence While a series of petitions seeking to criminalise marital r**e is presently pending before the Supreme Court, the Gujarat High Court, in an important observation, recently said that r**e is a...

06/12/2023

*डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रेरणादायक विचार *
----------------------------*****---------------------

* "मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है."

* "किसी समाज की प्रगति मैं उस समाज में महिलाओं की प्रगति से आंकता हूं."

*"जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक कानून द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता का आपके लिए कोई मायने नहीं है."

* "इतिहास को भूलने वाले इतिहास नहीं बना सकते."
"शिक्षित, संगठित और प्रेरित हों."

* "धर्म मनुष्य के लिए है और मनुष्य धर्म के लिए नहीं है."

* "जैसे मनुष्य नश्वर है, वैसे ही विचार भी हैं. एक विचार को प्रचार की आवश्यकता होती है, जैसे एक पौधे को पानी की आवश्यकता होती है, अन्यथा यह सूख जाता है और मर जाता है.

28/09/2023

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

27/07/2023

1- कांपते हैं क्यों न हाथ ,
नाजुक फूलों को तोड़ने में ?
हिंसा को बढ़ाने में,
अहिंसा को छोड़ने में।
2- दर्द का एहसास,
होता क्यों नहीं है?
आखिर कभी तो ठोकर,
खायी होगी आप ने।
3- लगती कभी है आग,
तो पड़ोसी बुझाता है।
न कोई धर्म आता है,
न जाति आती है।
4- फ़ितरतगरों ने बांटा है,
हम इंसानों को।
धर्म, जाति, देश और
मजहब की दीवार बनाकर।

- महेश वर्मा/27.7.2023

Videos (show all)

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

Website