NUKE- The Debating Society

NUKE- The Debating Society

The Debating Society of Shaheed Bhagat Singh College(E),University of Delhi. Follow us on instagram-

At Nuke, we believe that greater change in mindsets occurs through smaller, collective dialogue and discussion. We aim to enhance the thought process of individuals to accept greater possibilities, to be able to look at both sides of the coin while considering the in-depth, bigger picture of things.

25/03/2023

जीत के लिए जूनून चाहिए,
जिसमे 'हौसला' हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में 'जीत की गूँज' चाहिए।

📍ख़ास उपलब्धि
📍उपविजेता

हमे यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है की समिति के सदस्य आदर्श भारद्वाज एवं माही जैन ने आत्माराम सनातन धर्म महाविद्यालय आयोजित 'वेदांगम 3.0' संसदीय वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं 'उपविजेता' के रूप में उभरे । हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप समिति का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे ।

11/03/2023

जो 'सीखने' की सदैव रखते है ललक,
उनसे आने लगती है 'ऊंचाई' छूने की महक!!
आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की हमारे समिति के सदस्य 'अभिनव सिंह' और 'योगिता यादव' ने मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पारंपरिक वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त किया। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप समिति का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे ।

11/03/2023

वाक् शक्ति और तर्कों का मेल....

अपूर्वा सिंह- प्रोत्साहन पुरस्कार
माता सुंदरी महिला विश्वविद्यालय

समिति की तरफ से आपको ढेर सारी बधाईयां!

11/03/2023

एक और उपलब्धि....

नीतीश- तृतीय पुरस्कार
मैथिली आकांक्षा मंच✨

समिति की तरफ से आपको ढेर सारी बधाईयां

18/02/2023

जब हौसलों में रहती है बुलंदियां,
तब 'सफलता' की छुई जाती है ऊंचाइयां!

नमस्कार,
हमे यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की समिति के सदस्य माही जैन और अभिषेक ने शहीद भगत सिंह प्रातः महाविद्यालय द्वारा आयोजित 'क्रांति 23' संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता में 'क्वार्टर फाइनलिस्ट' बन कर उभरे।

भविष्य के लिए ढेरों बधाईयां!!

08/02/2023

इनकी तो है ये जीत की बस शुरुवात,
अभी तो आनी है जीत की इनसे कई और सुनहरी बात!!

आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे समिति के सदस्य स्वप्निल एवं अविनाश ने आत्माराम सनातन धर्म महाविद्यालय द्वारा आयोजित नवागंतुक पारंपरिक वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप समिति का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे।

08/02/2023

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुंचते है।

आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे समिति के सदस्य शिवम् राज ने श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय द्वारा आयोजित संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता के 'निर्णायकी प्रतियोगिता' में प्रतिभाग किया एवं निर्णायक के तौर पर 'ब्रेक' हासिल किया। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप समिति का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे।

Photos from NUKE- The Debating Society's post 07/02/2023

स्पंदन चतुर्थ संस्करण के विजेता, उपविजेता, सेमीफइनालिस्ट, क्वार्टर-फाइनलिस्ट 💛

31/01/2023

स्पंदन 4.0🔥

24/01/2023

अगर तर्क वितर्क की है तुम्हारी सोच,
आओ करो यहाँ जीत की खोज।
दिखाओ तुम अपने ज्ञान का भंडार,
और जीत दिखलाओ "तर्कों का संसार "!!

सादर नमस्कार!

विचार विमर्श में तर्कों की जब लगती है धार तो व्यक्ति एक तार्किक निस्कर्ष की ओर अग्रसित होता है। इन तार्किक निष्कर्ष निहित विचारों को सही मंच देना ही *न्यूक वाद विवाद समिति* का मूल प्रकृति रही है।

नवांगतुको के लिए एक बार पुनः *शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय* की न्यूक वाद विवाद समिति उपस्थित है अपने नवांगतुक संसदीय वाद विवाद प्रतियोगित अर्थात स्पंदन के चौथे संस्करण के साथ जहां आपके विचारों और तर्कों को एक बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है।

तो खत्म कीजिए अब अपना इंतजार हो जाइए तैयार क्योंकि कुरुक्षेत्र में है अनेकों धुरंधरों के तर्कों की प्रहार तो,*क्या आप बन पाएंगे उसमे कर्ण का अवतार?*

पंजीकरण जल्द प्रारंभ होंगे, अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे सोशल मीडिया हैंडल से!

18/01/2023

प्रथम वर्ष विद्यार्थी अभिनाश को ढ़ेर सारी बधाई 🌻

11/01/2023

"ढ़ेर सारी बधाई"❣️

Photos from NUKE- The Debating Society's post 19/12/2022

नमस्कार 💫
आप सभी को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारी समिति के सदस्य *शुभांग* ने *एबीवीपी छात्रसल, DUSU* द्वारा आयोजित परंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं *द्वितीय स्थान* प्राप्त किया | हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप समिति का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे।

ढ़ेर सारी शुभकमाएँ आपको।
धन्यवाद

Photos from NUKE- The Debating Society's post 19/11/2022

"परिवार के नए सदस्यों का स्वागत हैं, जीवन एक नए एवं बेहतरीन दौर के लिए तैयार हो जाइए बहुत कुछ आप हमसे सीखेगे और बहुत कुछ हम आपसे"
(वक़्त बीत गया, अब हर वक़्त सिर्फ़ हमारा होगा )
~NUKE~ हिन्दी वाद-विवाद समिति 💛

12/11/2022

_लपक के चलते थे बिल्कुल सरारे जैसे थे
नये-नये थे तो हम भी तुम्हारे जैसे थे_💛
NUKE-The Debating Society of Shaheed Bhagat Singh Evening College cordially invites you in the workshops to explore through debate, discussion & deliberation with unlimited fun. We assure you that there'll be no stone unturned to make the best two days of fun learning.

Kindly do register yourself :-
https://forms.gle/YJZH8qM8ZHdPnda88

"मिलेंगे जल्द ही जब सितारों से बात होगी,
मुझे यकीन है कि जल्द हमारी मुलाक़ात होगी"🫶🏻

*दोस्तों जल्द से जल्द पंजीकरण करें* ✨️

संपर्क करे :-
माही जैन -8817627447 (हिन्दी समिति)

आशीष -8521738232(English wing)

09/11/2022

इंतज़ार खत्म 💛
𝙾𝚛𝚒𝚎𝚗𝚝𝚊𝚝𝚒𝚘𝚗22"

06/11/2022

✒️"It is better to debate a question without settling it than to settle a question without debating it"✒️

*Greetings*
We are enlivened to announce that the registrations for Nuke- the english debating society of SBSEC are now open.

🎗️Nuke provides a plethora of opportunities for members to expand and hone their skills as a debater and an orator.
🎗️Nuke also provides a rich and engaging learning experience to help our members grow and bolster their intellect. 🎗️Here at Nuke we question and challenge the collective acceptance of beliefs in society and ideate solutions through richful debates.

_उड़ान ये देखकर तुम्हारी
ज़िन्दगी बदल सकती हैं हमारी
बातो से कैसे दिल जीतना हैं
इस कला कों सीखने की करलो तैयारी
_
🌈
💫न्यूक में आने के बाद आप एक अच्छे व्यक्ति के साथ अच्छे वक्ता भी बनेगे 🫶🏻

💫न्यूक एक छात्र के आत्मविश्वास कों नयी उचाईया प्रदान करती हैं, जिससे आप हर विषय के ऊपर अपने विचार सुचारु रूप से रख पाएंगे 😎

💫न्यूक समिति बहु -आयामी व्यक्तित्व को जन्म देती हैं 🙌

💫समिति में जुड़ने के बाद आप मूलभूत वाद-विवाद प्रणाली कों जान सकेगे 🔥

https://www.instagram.com/p/CknySQUyW6U/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

🌈🌈🌈
*Do register freshers* 💪🏼😍

05/11/2022

"बाग़ में आ गए है नए फूल मेरे दोस्त "
आओ चलकर इनके रंगों कों देखा जाए 🌻

Nuke- वाद विवाद समिति नए छात्रों का दिल से स्वागत करती है, आप सभी को उन्मुखीकरण (orientation) एवं ऑडिशन की जानकारी जल्द ही दी जाएगी |💛❤

धन्यवाद

Photos from NUKE- The Debating Society's post 02/11/2022

"जीत का जूनून होना चाहिए "
सफलता मिल ही जाती है 💛

ढ़ेर सारी बधाई दोनों को 🙌

Photos from NUKE- The Debating Society's post 23/10/2022

"सफलता"💛

Photos from NUKE- The Debating Society's post 23/10/2022

उन्मुक्त22" विजेता :-
शहीद भगत सिंह महाविद्यालय (प्रातः)

न्यूक परिवार की ओर से ढ़ेर सारी बधाइयां ❤🥳

#उन्मुक्त,

Photos from NUKE- The Debating Society's post 23/10/2022

उन्मुक्त22" उपविजेता :-

आत्मा राम सनातन महाविद्यालय (दल 1)

न्यूक-परिवार की ओर से ढ़ेर सारी बधाईया❤🥳

#उन्मुक्त,

Photos from NUKE- The Debating Society's post 23/10/2022

उन्मुक्त 22" के सेमीफाइनलिस्ट :-
1)दौलत राम महाविद्यालय
2)कीरोरिमल महाविद्यालय (दल 2)

#उन्मुक्त,

Photos from NUKE- The Debating Society's post 23/10/2022

"उन्मुक्त 22" के क्वार्टर-फाइनलिस्ट :-
1)आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय(दल 2)
2आर्यभट्ट महाविद्यालय (दल 2)
3)मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय (दल 1)
4)लेडी श्री राम कॉलेज

चारो महाविद्यालयों को न्यूक-परिवार की ओर से ढ़ेर सारी बधाइयां 💛🥳

#उन्मुक्त,

16/10/2022

🔥🔥🔥

08/10/2022

*वाणी की ज्वाला सुनने को*
*तर्कों की माला बुनने को*
*आ रहे हैं "उन्मुक्त" को लेके*
*फिर खुले गगन में उड़ने को*

*न्यूक:हिंदी वाद विवाद समिति* प्रस्तुत करती है "*उन्मुक्त (प्रथम संस्करण)" द्वि-दिवसीय अर्द्ध संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता ।*

📅*दिनांक :* 17-18 अक्टूबर, 2022
📍*स्थान :* सेमिनार हॉल, शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय

पंजीकरण की लिंक👇

https://forms.gle/eCYR1BWRWWr5jJWVA

*प्रतियोगिता से जुड़ी महत्त्वपूर्ण नियमावली*👇

🔷 प्रतियोगिता केवल *स्नातक विद्यार्थियों* के लिए होगी।
🔷 क्रॉस कॉलेज दल मान्य नहीं है।
🔷 प्रतियोगिता *दो चरणों* में आयोजित की जाएगी।
▪️ *प्रथम चरण (पारंपरिक वाद विवाद)* - 17 अक्टूबर 2022
▪️ *द्वितीय चरण (संसदीय वाद विवाद)* - 18 अक्टूबर 2022

🔷 पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक है।

🔷प्रथम चरण का विषय प्रतियोगिता के *_24 घंटे पूर्व_* बताया जाएगा।

🔷 वक्तव्य का माध्यम पूर्ण रूप से *हिंदी में* होना अनिवार्य है।

🔷 प्रथम चरण में वक्तव्य का समय *3 मिनट एवं प्रश्नोत्तरी का समय 1 मिनट* रहेगा।

🔷द्वितीय चरण में *प्रथम चरण के सर्वश्रेष्ठ 8 दल* के बीच संसदीय वाद विवाद होगा।

🔷 किसी भी प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है। ऐसा करने पर समिति अपने विवेक अनुसार संबंधित प्रतिभागी पर सख्त कार्यवाही कर सकती है।

🔷स्लॉट आवंटन समिति अपने विवेक के आधार पर करेगी। *केवल 30 स्लॉट आवंटित किए जाएंगे।*

🔷अधिनिर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

🔷*Resigstration Fee* (पंजीकरण शुल्क) : *₹150/- प्रति दल*

🔷स्लॉट की पुष्टि 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्ण कर दी जाएगी।

🔷फीस जमा करने का माध्यम स्लॉट की पुष्टि के बाद व्हाट्सएप पर बताया जाएगा।

🔷 स्लॉट की पुष्टि के बाद *24 घंटे के समय(16 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक)* अंतराल में फीस जमा करनी होगी अन्यथा स्लॉट अमान्य कर दूसरे दल को आवंटित कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

📞 माही जैन : 8817627447
📞आदर्श भारद्वाज: 8853120867

Photos from NUKE- The Debating Society's post 05/10/2022

"हौसले बताते हैं तुम्हारे "
सबसे कीमती हो तुम हमारे
जीत जाते हो हर बार बाजी
मंजिल पाते हो खुद अपने सहारे 🌻
~

01/10/2022

"ख़िताबो को अपने पास करना सिखाया हैं "
हमने हर परिस्थिति में निडरता से लड़ना सिखाया हैं
मिली हैं चुनौती अगर इस बार तो क्या फर्क हैं
हमने चुनौतीयों में ही तो निखरना सिखाया हैं 🥳

आप दोनों मो भविष्य के लिए शुभकमाएँ 💛aadi._754_

01/10/2022

"खिले हैं जश्न के फूल फिर एक बार "
फिर चारों ओर रौशनी छाई हैं
कैसे जीतते हैं मुकाम लड़कर
ये सीख सबको सिखाई हैं 💛

आप दोनों के भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकमाएँ.
-

Videos (show all)

स्पंदन 4.0🔥
Ready to witness the conflict of confronts at  Nuke-The debating society of SBSEC?  Hurry up guys! Join the WhatsApp gro...
Press Conference
Workshop- Day 1
The introductory session of Workshop- Day 1

Website