SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya

SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya

You may also like

Pyar tune kya kiya
Pyar tune kya kiya

EDUCATION(DEGREE COLLEGE) BA, BSC, BCOM, B.ED., M.ED., D.EL.ED., M.COM. PRADHANMANTRI JAN AUSHADHI KENDRA AT COLLEGE CAMPUS

02/06/2024

प्रवेश प्रारंभ 𝟐𝟎𝟐𝟒
𝐁.𝐀./𝐁.𝐒𝐜./𝐁.𝐂𝐨𝐦./𝐌.𝐂𝐨𝐦.
𝐁.𝐄𝐝./𝐌.𝐄𝐝./𝐃.𝐄𝐥.𝐄𝐝.

02/06/2024

प्रवेश प्रारंभ 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟎𝟐𝟔
𝐁.𝐄𝐃. (𝐁𝐄𝐂𝐇𝐄𝐋𝐎𝐑 𝐎𝐅 𝐄𝐃𝐔𝐂𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍)
𝐃𝐔𝐑𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍: 𝟐 𝐘𝐄𝐀𝐑𝐒

31/05/2024

*संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने मनाया 'Protecting Children from To***co Industry' थीम पर 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस'*

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 31/05/2024 को *विश्व* *तंबाकू निषेध दिवस* के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने रील बनाकर एवं रैली निकालकर तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक किया।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉo मोहिनी तिवारी ने बताया कि इस वर्ष यह थीम 'Protecting Children from To***co Industry'पर है स्वस्थ्य एवं सुखी परिवार, समाज एवं राष्ट्र के लिए हमें तंबाकू के सेवन को छोड़ना होगा।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता द्वारा किया गया अन्य सहयोगियों में डॉoयोजना मिश्रा,डॉ निशा कपूर ,आशा रानी,अमित कुलश्रेष्ठ रहे।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 22/05/2024

दिनांक 14/05/2024 को महाविद्यालय का स्थापना दिवस बड़े ही जोश व हर्षोल्लास से मनाया गया | आज के दिन ही महाविद्यालय की स्थापना की गई थी, तब से लेकर आज तक महाविद्यालय, बालिकाओं की शिक्षा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ में पंडित श्रीकृष्ण चतुर्वेदी जी द्वारा हवन करवाया गया और महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं एवं छात्राओं द्वारा आहुति दी गई।
महाविद्यालय के सचिव श्री मनमोहन चावला, समूह निदेशिका श्रीमती प्रिया कपूर, प्राचार्या डॉ. मोहिनी तिवारी, श्रीमती आशा चावला, श्रीमती अनु चावला, निदेशक श्री रविकांत चावला द्वारा सभी आगुंतकों का पटका पहना कर स्वागत किया गया।
हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया | इसके साथ ही छात्राओं तथा सभी अतिथियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। सभी अतिथियों ने महाविद्यालय स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और ऐसे ही भविष्य में सफल होने की कामना की।
कार्यक्रम के इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद श्री मुरारीलाल गोयल जी ,श्री दीपक गोयल एवं गौतम गोयल, सुरभि दुआ एवं मयंक दुआ,रवींद्र तिवारी, डॉ. रमेश खनेजा , श्री राजकुमार भसीन, श्री गिर्राज बंसल, श्री नंदी महाजन, एडवोकेट श्री विजय आहूजा, श्री प्रमोद गोयल, श्री कौशल शर्मा, सी.ए.दीपक अग्रवाल, श्री गौरव वार्ष्णेय ,श्रीमती निर्मला दीक्षित तथा अन्य महाविद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा |

10/05/2024
Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 30/04/2024

योग शिविर समापन

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में दिनांक 27/04/2024 को बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय(23/04/2024)से 27/04/2024) विशेष योग शिविर का समापन किया गया।
शिविर में योग प्रशिक्षक परमजीत सिंह सरना का महाविद्यालय प्राचार्या डॉo मोहिनी तिवारी एवं प्रवक्ता अमित कुलश्रेष्ठ द्वारा माला, पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

योग प्रशिक्षक ने छात्राओं को स्वस्थ सुखी और निरोग रहने के लिए विभिन्न प्रकार के आसन जैसे -शीर्षासन, भुजंगासन, प्राणायाम ,कपालभाती अनुलोम- विलोम आदि आसनों का प्रशिक्षण दिया।
महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मानव की जीवन शैली अव्यवस्थित हो चुकी है और बहुत कम उम्र में ही व्यक्ति गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं अतः स्वस्थ रहने के लिए हमें अपनी जीवनशैली को बदलना होगा और अपनी दिनचर्या में योगा को शामिल करना होगा ।
इस अवसर पर डॉ०निशा कपूर, निरोज यादव , आशा रानी , अमित कुलश्रेष्ठ व शिक्षा संकाय के सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहेे ।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 09/04/2024

आज दिनांक 09/04/2024 दिन मंगलवार गृहविज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा विधिवत रूप से पूर्ण हुई जिसमें प्रथम सेमेस्टर , तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 09/04/2024

दिनांक 08/04/2024 दिन सोमवार मनोविज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा विधिवत रूप से पूर्ण हुई जिसमें प्रथम सेमेस्टर , तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर की सभी छात्राएं उपस्थित रही।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 03/04/2024

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में दिनांक 30/03/2024को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला, प्राचार्या डॉ०मोहिनी तिवारी द्वारा डॉ०समीक्षा शर्मा (फिजीशियन ), डॉ०कौस्तुभ साने ( नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ.अशांक गुप्ता (हड्डी रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ०मोहित गुप्ता (दंत रोग विशेषज्ञ)का माला पटका/ पहनाकर स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
शिविर में दांतो की ,नेत्रों की, हड्डियों की जांच की गई और परामर्श देने के साथ-साथ उन को दवाएं भी दी गई तथा फिजिशियन द्वारा मौसम संबंधी होने वाली विभिन्न छोटी-छोटी बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई और उचित परामर्श भी दिया गया।
इस शिविर में छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक /शिक्षिकाओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया ।
शिविर में आए हुए क्षेत्रीय नागरिकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाए गए इस शिविर की प्रशंसा की और कहा कि इससे लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक होते हैं तथा सेवाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित भी होते हैं।
महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं ताकि समाज में लोग जागरूक रहें और सभी सुखी और निरोग जीवन जी सकें।
शिविर में व्यवस्थाएं संभालने का कार्य कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव व साधना गुप्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया तथा समस्त प्रवक्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 02/04/2024

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में दिनांक 23/03/2024 को होली- मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं जिनमें -होली खेलें रघुवीरा अवध में होरी,रंग बरसे भीगे चुनर वाली,आज ब्रज में होरी रसिया,आदि प्रमुख रहे।
महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला जी ने सभी को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी और सभी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
प्राचार्या डॉ.मोहिनी तिवारी जी द्वारा सभी को होलीकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं गईं और होली के पौराणिक महत्त्व के बारे में बताया और सभी से सांझी होली,और अबीर गुलाल से होली खेलने की अपील की।
कार्यक्रम की इस श्रृंखला में सभी छात्राओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाया और रंग से एक दूसरे को रंगा ।
कार्यक्रम के इस अवसर पर सभी को गुंझिया,पापड़ एवं ठंडाई सर्व की गई ।
महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण की उपस्थिति सराहनीय रही।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 07/03/2024

महिला दिवस के अवसर पर पांचवा आगरा गौरव सम्मान

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज दिनांक 07/03/2024 को अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पांचवा आगरा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे भिन्न - भिन्न क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली तीन महिलाओं को त्रिशक्ति के रूप में आगरा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला जी, महाविद्यालय की ग्रुप निदेशक प्रिया कपूर ,श्री रमेश खनेजा जी ,श्री राजीव वर्मा जी(जिला महामंत्री ,यूनाइटेड टीचर्स एसोसिशन यूटा आगरा) एवं प्राचार्या डॉक्टर मोहिनी तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सचिव जी द्वारा समस्त महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। निदेशक एवं प्राचार्या जी ने त्रिशक्ति के रूप में डॉ. किरण कश्यप (मार्शल आर्ट ट्रेनर ),विनीता अरोड़ा (संस्थापक,कैस्पर होम) एवं श्रुति सिन्हा (साहित्यकार,कवयित्री) को माला/पटका पहना कर एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया और आगरा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रागिनी मित्तल द्वारा छात्राओं के समक्ष अतिथियों का परिचय दिया गया ।
उप प्राचार्या डॉ.सुषमा सत्संगी जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इस दिन की महत्ता को रेखांकित किया।
डॉ. किरण कश्यप जी ने समस्त महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हर दिन महिलाओं का ही है आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें।
श्रुति सिन्हा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खूब पढ़ो और अपने अंदर अधिक से अधिक स्किल विकसित करो और अपने जीवन में उन्नति करो।
विनीता अरोड़ा जी ने छात्राओं से
अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अपने हुनर को इतना विकसित करो कि आप इस को स्टार्ट अप का रूप दे सकें और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके और अधिक लोगों को प्रेरित कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन मोहिनी मित्तल द्वारा किया गया संयोजिका डॉ रागिनी मित्तल रहीं और धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप निदेशक प्रिया कपूर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण की उपस्थिति सराहनीय रही।

07/03/2024

*राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन*

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर (दिनांक 28 फरवरी से 05 मार्च तक) का दिनांक 05/03/ 2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य
अतिथि कुमकुम उपाध्याय( प्रमुख समाजसेवी), एवं श्रीमती विनीता जी भाजपा नेत्री, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ०मोहिनी तिवारी द्वारा विवेकानंद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ० निशा कपूर एवं डॉ० योजना मिश्रा रही।
कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव ने सात दिवसीय शिविर में संपन्न हुई गतिविधियों को बताया। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी साधना गुप्ता द्वारा किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद स्वयंसेविकाओं को टीलेश्वर महादेव मंदिर के पंडित बिरजू महाराज जी एवं प्रमुख समाजसेवी जयप्रकाश गुप्ता जी ने छात्राओं को प्रसाद ग्रहण कराया।अन्य सहयोगियों में प्रवक्ता अमित कुलश्रेष्ठ, योगेंद्र चाहर ,आशा रानी, अंजू पचौरी, डॉo नीतू सिंह, अर्चना गुप्ता,शानू वर्मा आदि उपस्थित रहीं।

07/03/2024

आज दिनांक 04/03/2024 को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन
स्वयंसेविकाओं द्वारा ग्राम खासपुर में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू रानी (प्रधानाचार्य, माध्यमिक विद्यालय खासपुर) एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य अतिथि ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी किसी न किसी तरह से नशे की गिरफ्त में है l उन्होंने सभी को नशा न करने हेतु प्रेरित किया। तथा स्वयंसेविकाओं के इस कार्य हेतु सराहना की l
रैली ग्राम पंचायत कार्यालय से शुरू होकर गांव की गलियों में में होते हुए माध्यमिक विद्यालय खासपुर पर आकर समाप्त हुई । रैली में छात्राओं ने नशा मुक्ति संबंधित नारे जैसे- तम्बाकू खाना छोड़ो ,जीवन से नाता जोड़ो। तम्बाकू का अंजाम, मौत का पैगाम इत्यादि लगाते हुए आसपास की जनता को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया।
रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता, एवं अमित कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 07/03/2024

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 03/03/ 2024 को सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पांचवें दिन महाराजा अग्रसेन पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया

छात्राओं ने अपने आस-पास गंदगी न फैलाने व अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की एवं छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की तथा भारत को साफ-सुथरा रखने की शपथ दिलाई
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता उपस्थित रही l

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 02/03/2024

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 02/03/ 2024 को सात दिवसीय( 28 फरवरी से 05 मार्च )विशेष शिविर के अंतर्गत चौथे दिन बल्केश्वर क्षेत्र में स्वयं सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में लोगों को प्रेरित करने के लिए रैली निकाली ।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील खेत्रपाल जी( ट्रैफिक सपोर्ट टीम) तथा प्राचार्या डॉ० मोहिनी तिवारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों जैसे- सदैव सड़क के बाएं ओर चलना , अपने दाएं और बाएं ओर देख कर ही सड़क पार करना , हेलमेट लगाना और जेब्रा क्रॉसिंग पर रुकना आदि के बारे में जानकारी दी ।
रैली में महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ०योजना मिश्रा , डॉ० नीतू सिंह, डॉ० निशा कपूर,आशारानी,अन्जू पचौरी व अमित कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।

Photos from SANT Ramkrishna Kanya Mahavidyalaya's post 15/02/2024

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में दिनांक 14/02/2024 को बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला द्वारा सभी को बसंत पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और विद्या की देवी मां सरस्वती से सभी को सद्द बुद्धि सुखी ,स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन प्रदान करने की मंगल कामना की।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.मोहिनी तिवारी ने सभी को बसंत पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्त्व के बारे मैं बताया।
हवन में शिक्षकों/ शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा आहुतियां दी गई और वीणा वादिनि मां शारदे से सभी को बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया और इस अवसर पर सभी प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Want your university to be the top-listed University in Agra?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Telephone

Address


Shivpuri, Balkeshwar Road
Agra
282004

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Other Agra universities (show all)
Subodh Kumar Singh Subodh Kumar Singh
Mainpuri
Agra

college

ExamGuru Upsc Target 2020-21 ExamGuru Upsc Target 2020-21
Agra, 280231

Study

Jumanji clab Jumanji clab
Agra, 283219

Shri Ram Adarsh Mahavidyalaya Shri Ram Adarsh Mahavidyalaya
Panwari Sikandra
Agra, 282007

संसार में ऐसी कोई भी समस्या नहीं है जो ?

RBS College khandari agra RBS College khandari agra
Khandari
Agra, 282002

राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय खंदारी आ?

Mohit kumar Mohit kumar
Tehara Mode
Agra, 9758903487

Mohit Kashyap

Ravi Group of Institutions, Agra Ravi Group of Institutions, Agra
EH 2 Block-D, Near EPIP, Shashtripuram Sikandra
Agra, 282007

Ravi Group Of Institutions (RGI), is widely recognized as center of excellence for Management, IT,Nursing ,A.N.M G.N.M ,Paramedical courses and many more. Get in touch with us for...

Work serch Work serch
Vill Singharr
Agra, 204216

Jay Maa jagdamba inter college Nibohara fatehabad Agra Jay Maa jagdamba inter college Nibohara fatehabad Agra
Nibohara Fatehabad
Agra

Better school �

Arun saxena Arun saxena
Arunsaxena8650
Agra

Saxena

Rajan Kumar panday hello Rajan Kumar panday hello
Rupaideha
Agra, 564755

Secha