Gyan Inter College

School Is recognised by U.P Board. School is running by Mrs.Kamlesh Sharma who is the Maneger of the school.

01/05/2024

Congratulations

Photos from Gyan Inter College's post 11/12/2023

Sachin Sharma Pawan Kumar AgarwalShivPawan Sharma असवा द्वारा आयोजित स्योर गेंदालाल मेहरे इंटर कॉलेज में आयोजित खो खो प्रतियोगिता में ज्ञान इंटर इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही ।
जिसे प्रमुख समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया । सभी का हार्दिक अभिनंदन 🙏🏻

10/11/2023

माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा ज्ञान इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा कनिष्का धाकड़ को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में दसवाँ स्थान प्राप्त करने साइकिल प्रदान की गई ।

Photos from Gyan Inter College's post 10/11/2023

आज ज्ञान इंटर कॉलेज जहारपुरी देहतोरा रोड आगरा में दीपोत्सव मनाया गया ।जिसमें विद्यालय में दीपक बनाने की तथा रंगोली बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय स्थान ख़ुशी राजपूत तथा तृतीय स्थान प्रियांशी ने प्राप्त किया । एवं दीपक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनिष्का, द्वितीय स्थान नेहा तथा तृतीय स्थान मीरा ने प्राप्त किया । जिन्हें विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती रखी शर्मा एवं असवा के ज़िलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

Photos from Gyan Inter College's post 08/11/2023

कल दिनांक 07 नवंबर को शैक्षिक भ्रमण पर विद्यालय के छात्र / छात्राए बलदाऊ जी , रमनरेती , गोकुल , श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं माता वैष्णो देवी गये । वही के कुछ छायाचित्र ।

Photos from Gyan Inter College's post 17/10/2023

आज ज्ञान इंटर कॉलेज जहारपुरी देहतोरा रोड बोदला आगरा में aswa और आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस सोसायटी की तुषा शर्मा जी और उनकी टीम के माध्यम से बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के साथ साथ विभिन्न परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है ।इसके लिए सेल्फ डिफेंस के तरीकों को प्रयोगात्मक तरीको से बच्चियों को समझाया।

Photos from Gyan Inter College's post 19/09/2023

आज दिनांक 19/09/2023 को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) , नॉएडा शाखा द्वारा ज्ञान इंटर कॉलेज जहारपुरी देह्तोरा रोड आगरा में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पार्षद श्री रवि कुमार जी द्वारा माँ सरस्वती और विद्यालय के संस्थापक स्व० श्री एस .बी .शर्मा के चित्र के समक्ष विधिवत माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी |
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री शेखरनाथ सिंह ने किया | कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त चार उत्कृष्ट छात्र / छात्राओ को विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती राखी शर्मा एवं अस्वा के जिलाध्यक्ष श्री सचिन शर्मा ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया | प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी शर्मा , दूसरा स्थान जतिन शर्मा , तीसरा स्थान मोनू अब्बास एवं चोथे स्थान पर शिवम राजपूत ने प्राप्त किया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार उपाध्याय जी ने बताया कि विद्यालय में निरंतर इस तरह के कार्यक्रम करते हुए सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता हैं |

12/09/2023

Sachin Sharma

07/09/2023
Photos from Gyan Inter College's post 06/09/2023

आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को ज्ञान इंटर कॉलेज देहतोरा रोड आगरा में जन्माष्टमी के त्यौहार पर राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा नर्सरी व केजी के छात्रो द्वारा राधा एवं श्रीकृष्ण जी के मनमोहक स्वरूप धारण कियें ।
श्रीकृष्ण के रूप में यश राजपूत तथा राधा के रूप में परी को प्रथम पुरस्कार दिया गया । विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती राखी शर्मा एवं असवा के ज़िलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने छात्रो को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय में समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता होती रहती है । इस अवसर पर श्री शेखर सिंह , श्रीमती पूजा राजपूत , श्रीमती मोहिनी शर्मा , कु०निशा , कु सपना ,कु ख़ुशबू तथा अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया ।

31/08/2023

ज्ञान इंटर कॉलेज जहारपुरी देहतोरा रोड आगरा की छात्रा अलका धाकड़ का NIIT भिलाई छत्तीसगढ़ में चयनित होने पर विद्यालय की और से हार्दिक बधाई ।
अलका ने कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा विद्यालय से ही ग्रहण की है ।

Photos from Gyan Inter College's post 18/08/2023

आज दिनांक 18 अगस्त को विद्यालय में मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके विद्यालय की छात्राओ ने भाग लिया तथा एक से एक बढ़िया मेहँदी की डिज़ाइन बनायी । इसी क्रम में ख़ुशी प्रजापति प्रथम ख़ुशी राजपूत द्वितीय तथा आयुषी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

Photos from Gyan Inter College's post 19/07/2023

आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को ज्ञान इंटर कॉलेज जहरपुरी दहतोरा रोड बोदला आगरा में BIS( Bureau of Indian standards ) की और से सुश्री काजल पचौरी जी के द्वारा खाद्य पदार्थ व सार्वजनिक जीवन में उपयोग लेने वाली वस्तुओं के प्रति विद्यालय के छात्रों को जागरूक करने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके उपरांत एक प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीनदयाल , दूसरा स्थान प्रशांत , तीसरा स्थान सिमरन तथा चतुर्थ स्थान गौरी शर्मा ने प्राप्त किया । जिन्हें विद्यालय के प्रबंधक व असवा के ज़िलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार उपाध्याय ने BIS एवम् BIS की प्रतिनिधि काजल पचौरी जी का आभार व्यक्त दिया । प्रतियोगिता संचालन में शेखर सिंह , लक्ष्मी अग्रवाल तथा भारती अरोड़ा की मुख्य भूमिका रही ।

11/07/2023

आवश्यकता के कक्षा 12 हेतु गणित के प्रवक्ता की ।
संपर्क करे - 7017201736

29/06/2023

विद्यालय में नया प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओ का प्रवेश (admission ) निःशुल्क लिया जाएगा ।

Photos from Gyan Inter College's post 15/06/2023

दिनांक 14 जून 2023 को ज़िलाधिकारी कार्यालय में शासन की और से हमारे विद्यालय ज्ञान इंटर कॉलेज की छात्रा कनिष्का धाकड़ को हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दसवा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार के रूप में एक लाख रु एवं एक टेबलेट प्रदान किए गये । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे एवं अपना आशीर्वाद कनिष्का को दिया ।तथा असवा के ज़िलाध्यक्ष सचिन शर्मा एवं असवा के सभी सदस्यों ने छात्रा के भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी

29/04/2023

Admissions Open Now

Photos from Gyan Inter College's post 26/04/2023

प्रिय छात्र , छात्राओं एवं अभिवावकों गत वर्ष विद्यालय की छात्रा राधिका शर्मा ने यूपी बोर्ड की इंटर की बोर्ड की परीक्षा में ज़िले में 8वाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था । और इस वर्ष के यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा कनिष्का धाकड़ ने उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाई स्कूल में ज़िले में दूसरा स्थान तथा यूपी में 10वाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ आगरा का नाम भी रोशन किया है । जबकि आगरा में प्रथम स्थान के छात्र को 580 अंक मिले है और कनिष्का को 479 अंक प्राप्त हुए है ।
**विद्यालय का हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षाफल 100 % रहा । **

Photos from Gyan Inter College's post 25/04/2023

प्रिय छात्र , छात्राओं एवं अभिवावकों गत वर्ष विद्यालय की छात्रा राधिका शर्मा ने यूपी बोर्ड की इंटर की बोर्ड की परीक्षा में ज़िले में 8वाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था । और इस वर्ष के यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा कनिष्का धाकड़ ने उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाई स्कूल में ज़िले में दूसरा स्थान तथा यूपी में 10वाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ आगरा का नाम भी रोशन किया है । जबकि आगरा में प्रथम स्थान के छात्र को 580 अंक मिले है और कनिष्का को 579 अंक प्राप्त हुए है ।
**विद्यालय का हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षाफल 100 % रहा । **

Photos from Gyan Inter College's post 03/04/2023

विद्यालय के छात्र एवं छात्राओ द्वारा क्राफ्ट के लिये बनायी गई ।

04/02/2023

आज दिनाँक 4 फरवरी को ज्ञान इन्टर कॉलेज जहारपुरी देह्तोरा रोड आगरा में कक्षा 12 के छात्र / छात्राओ का विदाई समारोह रखा गया | जिसका आरम्भ अस्वा के जिलाध्यक्ष श्री सचिन शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार उपाध्याय जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया | इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये | तथा विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती कमलेश शर्मा ने छात्रों को बताया कि परीक्षा को भय के रूप ना ले तथा इसे उत्सव के रूप में मनाते हुए निर्भीक होते हुए परीक्षा दे | तथा विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती राखी शर्मा ने छात्रों को सफलता के लिए आशीर्वाद दिया | तथा कक्षा 12 के छात्र सनी आनंद को मिस्टर ज्ञान ऑफ दि इयर व कक्षा 12 की छात्रा साक्षी को मिस ज्ञान ऑफ दि इयर चुना गया | इस अवसर पर असवा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल जी , श्रीमती कुसुमलता वर्मा , प्रदेश मंत्री पवन शर्मा जी , डॉ मनोज अग्रवाल , विशेष वर्मा , भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित गोविंद शर्मा जी , खेमचन्द शर्मा जी मुख्य अतिथि की रूप में रहे तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

Photos from Gyan Inter College's post 03/02/2023

आज दिनांक 3 फ़रवरी को विद्यालय में G20 के अन्तर्गत वसुधैव कुटुम्बकम् पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें विद्यालय की राखी कुमारी , शिवम् सिंह , और प्रिया कुमारी प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही ।

05/01/2023

सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी आगरा के निर्देशानुसार कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक का विद्यालय दिनाँक 08जनवरी तक बंद रहेगा |

01/01/2023

जिलाधिकारी आगरा के निर्देशानुसार सर्दी के कारण दिनांक 3 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक विद्यालय मे अवकाश रहेगा | तथा कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय प्रात : 9.45 से 2.30 बजे तक खुलेगा | ज्ञान इन्टर कॉलेज

26/12/2022

सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय दिनांक 28 दिसंबर तक कक्षा 8 तक बंद रहेगा | तथा दिंनाक 26 से कक्षा 9 से 12 से तक का विद्यालय यथावत समय से खुलेगा

Want your school to be the top-listed School/college in Agra?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

कल दिनांक 07 नवंबर को शैक्षिक भ्रमण पर विद्यालय के छात्र / छात्राए बलदाऊ जी , रमनरेती , गोकुल , श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं म...
आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को ज्ञान इंटर कॉलेज देहतोरा रोड आगरा में जन्माष्टमी के त्यौहार पर राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता क...
आज दिनांक 18 अगस्त को विद्यालय में मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके विद्यालय की छात्राओ ने भाग लिया तथा एक स...
आज विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा रस्सा खेच प्रतियोगिता में भाग लिया गया ।

Category

Website

Address


Jaharpuri Dehtora Road Agra
Agra
282007

Other Campus Buildings in Agra (show all)
Shri Durgpal Singh Mahavidhyalaya Pinahat Agra Shri Durgpal Singh Mahavidhyalaya Pinahat Agra
Raja Kheda Road Pinahat
Agra

JOIN HAND WITH US JOIN HAND WITH US
Agra, 282002

TRAINING & PLACEMENT CELL, FET, AgraCollege, Agra invites you to join a "Campaign for FETians intera

Anand Campus Anand Campus
Anand Engineering College, Agra-Delhi Highway (NH2), Keetham
Agra, 282007

ANAND TECHNICAL CAMPUS INCLUDES 5 COLLEGES

Rudra ITI Rudra ITI
Village/Jaupura Near Shastripuram
Agra, 282007

Rudra ITI in Agra Utter Pradesh providing technical education for student according to latest NSQF Level under NCVT. ITI College in Agra is employment based Vocational Training Pro...

Dr. ZH Institute of Technology & Management, Agra Dr. ZH Institute of Technology & Management, Agra
Near Tundla Railway Over Bridge, NH-2
Agra

Dr. Z H Institute of Technology & Management approved by AICTE and affiliated to Uttar Pradesh Technical University, Lucknow.

AIM Tutorials_AIMPI AIM Tutorials_AIMPI
1-A, BASANT AWAS, MUGHAL Road, KAMLA NAGAR
Agra, 282005

With 25 Years of expertise, AIM Tutorials, AIMPI's Training arm, has continuously evolved as a nonpareiled premier registered learning center of Agra.

OFU Education Centre OFU Education Centre
15/311 Noori Gate, Near K. G. Nursing Home
Agra, 282002

Eruditians Eruditians
11/21 Bagh Muzaffar Khan
Agra, 282002

Centre for honing academic skills of students.We provide good learning and able guidance for CBSE and ICSE board students.Assessment on weekly basis.

Clinical Research Cktri Clinical Research Cktri
20 Moti Bagh, Dayal Bagh
Agra, 282005

A Premier Institute of Clinical Research in India

Dr Vijay Sharma Dr Vijay Sharma
Agra, 282005

Edge Education Edge Education
National Highway 2, Jawaharnagar Colony, Khandari
Agra, 282002

Edge Education is offering various courses from list of universities in the field of education which will boost up your career in new direction. Come and grab this opportunity as s...

Navyug Publications Navyug Publications
24/139, Bagh Ram Sahai
Agra, 282002

We are the beginning of a new era in educational scenario. We publish various bindings for Commerce