United Teachers Association - UTA Uttar Pradesh, Reg.No. 1739
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) - भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान, रजि०सं० 1739
आगरा की फतेहाबाद तहसील का बाबू ₹5000 रिश्वत लेते एन्टीकरप्शन द्वारा रँगे हाथ गिरफ्तार।
https://youtu.be/IluFmcRrAf0
• भ्रष्ट रविन्द्र उर्फ रवि कुमार फतेहाबाद तहसील में लिपिक एसडीएम के पद पर तैनात।
• भ्रष्ट ने पीड़ित शिक्षामित्र त्रिलोक चन्द्र शर्मा प्रा०वि० गढ़ी बलदेव शमशाबाद आगरा की BLO ड्यूटी काटने के एवज में आदार के खिलाफ मांगी थी ₹5000 रिश्वत।
• आगरा एन्टी करप्शन टीम ने भ्रष्ट को ₹5000 रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार।
• यूटा 1739 की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम से प्रेरित से शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन में भ्रष्ट लिपिक की शिकायत की थी।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन अगेंस्ट करप्शन।
UTA AGAINST CORRUPTION
आगरा की फतेहाबाद तहसील का बाबू ₹5000 रिश्वत लेते एन्टीकरप्शन द्वारा रँगे हाथ गिरफ्तार । UTA INDIA आगरा की फतेहाबाद तहसील का बाबू ₹5000 रिश्वत लेते एन्टीकरप्शन द्वारा रँगे हाथ गिरफ्तार ।• भ्रष्ट रविन्द्र उर्फ रवि क....
आप सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
202वां भ्रष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी बरौली अहीर आगरा, ₹50000 रिश्वत लेते रँगे हाथ गिरफ्तार
👉🏼 शिक्षा विभाग में विजिलेंस की बड़ी कार्यवाई।
👉🏼 खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
👉🏼 खंड शिक्षा अधिकारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।
👉🏼 शिक्षक से एरियर बिल पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत।
👉🏼 प्राथमिक विद्यालय गंगरोआ में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार ने की थी शिकायत।
👉🏼 ब्लॉक बरौली अहीर से विजिलेंस ने की गिरफ्तारी।
Agra News: विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते बीईओ को रंगे हाथ दबोचा, एरियर पास कराने के नाम पर मांगे थे 50 हजार उत्तर प्रदेश के आगरा में विजिलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
आगरा से बड़ी खबर,आगरा ब्लॉक बरौली अहीर से विजिलेंस ने खंड शिक्षा अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, -
आगरा से बड़ी खबर,आगरा ब्लॉक बरौली अहीर से विजिलेंस ने खंड शिक्षा अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेत खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री निरंजन चक्रवती जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं ।
समस्त शिक्षकों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों, एवं देशवासियों को होली की बधाई।
अपर मुख्य सचिव उ०प्र० शासन का आदेश
PRAN के अभाव में शिक्षकों का नही रोका जाएगा वेतन
शिक्षक संगठनों में लगी श्रेय की मलाई खाने की होड़
या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सभी समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, पदाधिकारियों, एवं देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों, पदाधिकारियों, एवं देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री विक्रांत पटेरिया जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, प्रदेश संयोजक रामाकांत शुक्ला जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
थल सेना दिवस पर हमारे महान और पराक्रमी सैनिकों को हार्दिक बधाई और अभिनंदन।
समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं साथियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
'जय जवान, जय किसान' के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन रजि०सं० 1739, संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक/अध्यक्ष राजऋषि Shivraj Singh Sikarwar जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।💐🎂
- देवेन्द्र कुमार कुशवाह
प्रदेश महामंत्री - आई०टी० सेल, यूटा उत्तर प्रदेश
जिला महामंत्री, यूटा आगरा
*204वां भ्रष्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद औरैया से ₹50000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।*
*● विजिलेंस टीम ने BSA विपिन कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा*
*● दिबियापुर थाने की हवालात में पहुंचे रिश्वतखोर बीएसए*
*● सेवानिवृत्त शिक्षक से एरियर की एवज में ली थी 50 हजार की रिश्वत*
*● विजलेंस के छापे से बेसिक शिक्षा विभाग में मची खलबली*
*● विजिलेंस टीम के हाथ लगे बेसिक शिक्षा में बड़े स्तर पर घोटाले के अभिलेखीय साक्ष्य*
*● कई अन्य अधीनस्थ खण्ड शिक्षा अधिकारियों के भी कारगुजारी के रिकार्ड विजिलेंस के कब्जे में*
*● बीएसए के औरैया स्थित अस्थायी निवास पर विजिलेंस टीम की खोजबीन जारी*
*● विजिलेंस को प्रारंभिक तौर पर आय से अधिक संपत्ति होने की मिली संभावना*
*● "अध्यापक से बीईओ" और "बीईओ से बीएसए" बने विपिन कुमार पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप*
*● भ्रष्ट बीएसए विपिन कुमार ने परवीक्षा काल में ही परिजनों के नाम से खरीद डाली गृह जनपद कौशाम्बी में करोड़ों की संपत्ति*
*● सामान्य वर्ग के गरीब (EWS) कोटे में नियुक्त विपिन कुमार छः माह के कार्यकाल में ही बन गए करोड़पति*
------------------------------
*अभियान निरन्तर जारी है.....*
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन राजकीय संग्रहालय जनपद झांसी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ यूटा के मशहूर सम्बल गीत से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराज सिंह सिकरवार एवं राष्ट्रीय महासचिव रजनीश पाण्डेय रहे। कार्यक्रम में अभियान निरन्तर जारी है के नारे के साथ आगे और कैसे प्रदेश में कार्य किया जाय इसके लिए संगठन का विस्तार किया गया जिसमे केन्द्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोबा के विक्रान्त पटेरिया एवं हमीरपुर के प्रमोद वर्मा को राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।
वही पर प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश संयोजक रामकांत शुक्ला हमीरपुर, प्रदेश अध्यक्ष विजय पटेल झांसी, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद इमरान वाराणसी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा० मनोज बिश्नोई बागपत, प्रदेश कोषाध्यक्ष नगेंद्र सैनी सहारनपुर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री विशाल पचौरी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत जालौन, प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन चक्रवर्ती, प्रदेश मंत्री ओमजी राणा, प्रदेश प्रभारी (महिला सँवर्ग) अनामिका भारती, प्रदेश अध्यक्ष (महिला संवर्ग) डा० प्रीति सिंह आगरा, प्रदेश महामंत्री (महिला सँवर्ग) बीना सिंह बदायूं, प्रदेश महामंत्री आई०टी० सेल देवेंद्र कुमार कुशवाह, प्रदेश प्रभारी जन सूचना आर पी चौधरी आगरा, क्षेत्रीय प्रभारी मेरठ उपेंद्र सिंह सहारनपुर, क्षेत्रीय प्रभारी पूर्वांचल क्षेत्र गिरीश चन्द्र यादव वाराणसी, क्षेत्रीय प्रभारी बुंदेलखंड राम मिलन राय झांसी, क्षेत्रीय प्रभारी रुहेलखंड हरिओम राठौर बरेली, आदि का गठन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे और कार्यक्रम का संचालन प्रमोद वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापित विजय कुमार पटेल ने किया।
https://youtu.be/JhsU6ZHiNFE
👆👆👆👆👆👆👆👆
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन राजकीय संग्रहालय जनपद झांसी में सम्पन्न हुआ, देखें रिपोर्ट
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन राजकीय संग्रहालय जनपद झांसी में सम्पन्
यूटा का प्रांतीय अधिवेशन झांसी में हुआ सम्पन्न; यूटा की प्रांतीय कार्यसमिति का हुआ गठन, राष्ट्रीय कार्यसमिति का हुआ विस्तार |
यूटा का प्रांतीय अधिवेशन झांसी में हुआ सम्पन्न; यूटा की प्रांतीय कार्यसमिति का हुआ गठन, राष्ट्रीय कार्यसमिति का हुआ विस्तार |
https://www.gyankaadda.com/2022/11/blog-post_21.html
यूटा का प्रांतीय अधिवेशन झांसी में हुआ सम्पन्न; यूटा की प्रांतीय कार्यसमिति का हुआ गठन, राष्ट् यूटा का प्रांतीय अधिवेशन झांसी में हुआ सम्पन्न यूटा की प्रांतीय कार्यसमिति का हुआ गठन राष्ट्रीय कार्यसमिति का हु...
झाँसी में 20 नवम्बर 2022 को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रत्येक जिला इकाई से जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री का प्रतिभाग करना अनिवार्य है ।इसी बैठक में प्रदेश कार्य कारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन भी होगा ।कृपया अपना पंजीकरण प्रदेश प्रभारी आदरणीय विजय पटेल जी 9794258761, प्रदेश सह प्रभारी आदरणीय रमाकान्त शुक्ला 7355655769 को दूरभाष/व्हाट्सएप सन्देश भेज कर करवा लें ।शिवराज सिंह@जे0पी0 सिंह सिकरवार राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा ।
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
श्री विजय कुमार पटेल को उत्तर प्रदेश - प्रभारी एवं श्री रमाकांत शुक्ल को उत्तर प्रदेश - सह प्रभारी बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।।
विजय पटेल को यूटा का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर झांसी में हुआ भव्य स्वागत विजय पटेल को यूटा का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर झांसी में हुआ भव्य स्वागत
मीडिया अपडेट:
201वां भ्रष्ट लिपिक महोबा से ₹15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
मीडिया अपडेट:
201वां भ्रष्ट लिपिक महोबा से ₹15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
महोबा में लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा; ₹15000 लेते पकड़ा गया, लखनऊ से आई एन्टीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
https://www.gyankaadda.com/2022/09/blog-post_9.html
महोबा में लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा; ₹15000 लेते पकड़ा गया, लखनऊ से आई एन्टीकरप्शन टीम ने कि महोबा में लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा; ₹15000 लेते पकड़ा गया, लखनऊ से आई एन्टीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार भ्रष्ट.....
मीडिया अपडेट:
200वां भ्रष्ट, बी०ओ० रामबाबू, ब्लॉक कमासिन, जनपद बाँदा ₹7000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
http://www.gyankaadda.com/2022/08/7000.html
ब्लॉक कमासिन, जनपद बाँदा के युवा कल्याण विभाग के बी०ओ० रामबाबू ₹7000 रिश्वत लेते हुए रँगे हाथ गिरफ ब्लॉक कमासिन, जनपद बाँदा के युवा कल्याण विभाग के बी०ओ० रामबाबू ₹7000 रिश्वत लेते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार कमासिन/बाँदा: ....
बांदा ब्रेकिंग...
200वां भ्रष्ट, बी०ओ० रामबाबू, ब्लॉक कमासिन, जनपद बाँदा ₹7000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
● भ्रष्ट रामबाबू ब्लॉक कमासिन, जनपद बांदा में युवा कल्याण विभाग में बी०ओ० के पद पर तैनात।
● भ्रष्ट ने पी०आर०डी० जवान भैरवदीन के डॉक्यूमेंट फीड करने के एवज में मांगी थी ₹10000 रिश्वत।
● झांसी एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्ट बी०ओ० रामबाबू को ₹7000 रिश्वत लेते विकास भवन के गेट से किया रंगे हाथ गिरफ्तार।
देखें कैसे सम्भल के रजपुरा चौकी प्रभारी और सिपाही को एन्टीकरप्शन ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार | UTA1739 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी और सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ाबहजोई/संभल। रजपुरा थाना क्षेत्र की ड....
समस्त शिक्षकों, पदाधिकारियों, एवं साथियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
समस्त शिक्षकों, पदाधिकारियों, एवं साथियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन 1739 की तरफ से आप सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं।
वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन।
Click here to claim your Sponsored Listing.
राष्ट्र में अब तक 100 से ज्यादा भ्रष्टों को पहुँचाया सलाखों के पीछे|
यूटा रजि0 सं0 1739 राष्ट्रीय अध्यक्ष राजऋषि शिवराज सिंह सिकरवार जी के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष में कार्यरत हैं एवं मात्र उत्तरप्रदेश से ही 100 से अधिक भ्रष्टों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में कामयाब हुआ है|
पूरे राष्ट्र में यूटा का अभियान निरंतर जरी है| दर्जनों भ्रष्ट राडार प्रक्रिया पर है|
यूटा आगरा ने अब तक 7 भ्रष्टों को अंदर कराया है| जिसमे हाल ही में युवा जिला संयोजक दिनेश चाहर के नेतृत्व में हाल ही में शमशाबाद ब्लाक के भ्रष्ट बाबू सोबरन जि को पीड़ित अमित कुमार की शिकायत पर विजिलेंस के अभियान के तहत सलाखों के पीछे कराया है|
इससे पहले आगरा में अनेक भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी यूटा के अभियान द्वारा सलाखों के पीछे पहुंचे हैं - मई 2017 में वित्त एवं लेखा अधिकारी - कन्हैया लाल सारस्वत, फरवरी 2017 में खण्ड शिक्षा अधिअकारी - पूनम चौधरी, सितम्बर 2016 में ABRC भूप सिंह मौर्या, मार्च 2016 में ABRC उत्तम सिंह, अगस्त 2015 में निदेशक पेंशन - आर एस प्रजापति, अगस्त 2014 में वित्त एवं लेखाधिकारी - राकेश चन्द्र मौर्या|
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Agra
282010
Sikandra Road,Bhawna Estate
Agra
It is a group of only Senior citizens at Bhawna Estate,Sikandra,Agra for the welfare of Society, harmony among families, some charity programmes.
क्षत्रिय राजपुताने का शेर���
Agra, 283115
┼─🥀 •||•______________"राजपुताने का शेर🦅👑 ⚜️🚩जय मां भवानी 🚩⚜️ जय राजपुताना •||🌿Jʌɩ_🦅_♥️🍒"'°)
2nd Floor Rashmi Palace NH 2, Kamla Nagar
Agra, 282004
Rajwada Royals is India's leading Luxury old-age home. Designed & constructed with experience in Agr