Speech and Language Rehabilitation Centre
Nearby clinics
305001
Ajmer
305001
305001
305001
305001
305001
305001
Mayo Link Road
ajmer
Jaipur 302001
305001
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Speech and Language Rehabilitation Centre, Medical and health, Ajmer.
सुविचार
बच्चों में शिक्षा की बात करते हैं तो हमारे सामने उनके समायोजन अर्थात रिहैबिलिटेशन के लिए दो विकल्प आते हैं
(1) बच्चे में स्पीच एंड लैंग्वेज डेवलपमेंट की जाए जिससे बच्चा समाज में बोली जाने वाली भाषा को समझ सके ज्ञानार्जन कर सके तथा समाज में अपना योगदान प्रदान कर सके
(२) स्पीच एंड लैंग्वेज डेवलपमेंट के लिए बच्चा + माता+पिता + शिक्षक + समाज + धैर्य +उचित तकनीक +आशावादी + उपकरण आदि की क्रमबद्धता का होना आवश्यक है ।
आज की व्यस्तता पूर्ण जीवन में उपरोक्त बातों का बच्चे के प्रति योगदान में कमी आती जा रही है जिसके कारण स्पीच एंड लैंग्वेज डेवलपमेंट के प्रति उदासीनता बधिर शिक्षा के विद्यालयों में निरंतर बढ़ती जा रही है । अतः उसके स्थान पर साइन लैंग्वेज पर जोर दिया जा रहा है ,जिसके कारण बच्चे आगे आने वाले समय में बोलने वाली दुनिया से बिल्कुल अलग होते जाएंगे तथा हमारे भारतवर्ष में स्पीची एड लैंग्वेज डेवलपमेंटकरने के लिए प्रशिक्षित अध्यापकों की कमी आती जाएगी तथा आने वाले समय में विद्यालयों से पूरी तरह विलुप्त हो जाएगी ।
अतः हमें विद्यालयों में प्राथमिकता के साथ स्पीच डेवलपमेंट की बात करनी होगी जिससे इस समाज को इसका पूरा पूरा लाभ मिल सके इसी कारण आज हमारे आसपास Speech Centre के नाम से वाणी विकास तथा वाणी भाषा विकास का कार्य किया जा रहा है और यह हमारे अभिभावकों को बहुत ही महंगी व्यवस्था की ओर ढकेल रही है lमेरा सभी विशेष विद्यालय के संचालकों से निवेदन है की वाणी भाषा विकास शिक्षा में प्राथमिकता के साथ स्थान देने का प्रयास करें अन्यथा वाणी भाषाविज्ञान सीमित ही रह जाएगी यदि आप में से कोई भी अभिभावक अपने बच्चे में वाणी भाषा विकास करना चाहता है तो वाणी भाषा विकास में प्रशिक्षित अध्यापकों से संपर्क कर सकता है तथा अपने बच्चे में वाणी भाषा विकास आसानी के साथ कर सकेगा।
इसके साथ ही हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि समाज के सभी लोगों को वाणी विज्ञान के बारे में जानकारियां हो जिससे ऐसे बच्चों के साथ वह आसानी के साथ वार्तालाप कर सकें। आवश्यक है कि इसकी जानकारी साधारण शब्दों में प्रत्येक परिवार के व्यक्ति को जो बच्चे के संपर्क में हैं उनको दी जाए जिससे वह आसानी से बच्चे से वार्तालाप कर सकें। जिससे बच्चे का विशुद्ध सामाजिकरण हो सके तभी हम इन बच्चों के सुरक्षित भविष्य के बारे में सोच सकते हैं ।
स्पीच एंड लैंग्वेज की आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता के दायित्व ............स्पीच एंड लैंग्वेज की आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता का दायित्व है कि वह बच्चे के परिवेश में जितने भी लोग रहते हैं उन्हें इस स्पीच एंड लैंग्वेज के बारे में सटीक जानकारी हो कि ऐसे बच्चों में स्पीच एंड लैंग्वेज पैदा की जा सकती है, इसमें नकारात्मक सोच के लोगों को हमेशा दूर रखें ,हमेशा सकारात्मक लोगों के विचारों को सुनें समझें और क्रियान्वित करें ,इसके परिवेश में जितने भी लोग होते हैं जैसे मम्मी पापा दादा दादी नाना नानी दोस्त और उनके पड़ोसी को यह ज्ञान होना चाहिए कि इन बच्चों में भी स्पीच एंड लैंग्वेज लाई जा सकती है और उसके लिए किन-किन साधनों की आवश्यकता होगी ,उसकी भी जानकारी होनी चाहिए। नंबर 1 कि सबसे पहले उसमें एक पॉजिटिव सोच पैदा करना कि यह बच्चे भी बोल सकते हैं अपनी तरह विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं, इसके लिए हमें जैसे ही बच्चा इस दुनिया में आता है 6 महीने या 9 महीने के पश्चात उसमें ऑब्जरवेशन करना, कंसर्टेशन करना सिखाना चाहिए तथा अपने चेहरे की तरफ उसको आकृष्ट करवाना और जब वह आपके चेहरे की तरफ आकर्षित होने लग जाए तो टंग एक्सरसाइज का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए जिससे कि वह ब्रेथ के साथ-साथ लिप्स मूवमेंट करना सीखेगा और जो कि भविष्य में स्पीच के काम आएगा जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है उसमें ऑडिटरी ट्रेनिंग का भी विकास किया जाना चाहिए, ऑडिटरी ट्रेनिंग वोकल कॉर्ड्स टच तथा श्रवण यंत्र के द्वारा भी श्रवण अभ्यास कराया जाना चाहिए जो कि उसकी वाणी विकास में सहायक होगा बच्चे की आवश्यकता के अनुसार शब्दों का चयन किया जाना चाहिए शब्द सार्थक होने चाहिए और सार्थक शब्दों के साथ छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग किया जाना चाहिए प्रयोग करते समय यह ध्यान रखें सेंटेंस बड़ा नहीं हो छोटा हो उसके जो सार्थक शब्द हैं उन पर जोर दिया जाना चाहिए और ऐसा करते समय ध्यान रहे कि बच्चे से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं न की जाए। जिस समय आप उससे बातचीत कर रहे हैं यह अपेक्षा नहीं करनी चाहिए कि वह आपको रिस्पांस करें क्योंकि इन सब चीजों में समय लगता है कुछ समय के पश्चात आप देखेंगे कि यह लिप्स मूवमेंटकरना सीख जाता है ,हो सकता है कि उसके लिप्स मूवमेंट और उसकी स्पीच क्लियर नहीं हो उसमें आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और ना ही उसे हतोत्साहित करने की आवश्यकता है ,आवश्यकता इस बात की है कि आप में इतनी कुशलता होनी चाहिए कि वह जिस समय लिप्स मूवमेंट कर रहा है उसे आप इनक्रेज करें और उसकी लिप्स मूवमेंट की सराहना करें और उसमें ऐसी भावना पैदा करें कि हमारी लिप्स मूवमेंट से इन लोगों को बहुत अच्छी खुशी मिलती है जिससे कि वह और ज्यादा लिप्स मूवमेंट करने के लिए उत्साहित होगा ।इसके पश्चात जैसे ही आप लिप्स मूवमेंटकरने के लिए उत्साहित करेंगे उसके रिजल्ट पॉजिटिव रूप में आना शुरू होंगे इस काम में काफी देर भी लग सकती है, मगर आप हतोत्साहित मत हो ,अगर इतना कर पाने में सक्षम हो जाते हैं तो आने वाले दिनों में बच्चे को आप बड़ी आसानी के साथ स्पीच एंड लैंग्वेज की दुनिया में ला सकते हैं । हमेशा याद रखें कि बच्चे के प्रति सोच पॉजिटिव बनाए रखें जिससे कि बच्चा और आप दोनों ही खुश रहेंगे ''''''::::::क्रमश: अगले अंक में;;;;;;; इस अंक को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ,जिससे सभी को लाभ मिल सके :::::::;;; शिव शंकर गुप्ता ,अजमेर मोबाइल नंबर 78500 65604।
Speech And Language Rehabilitation Centre Ajmer
Sundar Nagar Kotra Ajmer
One stop destination for Speech Therapy in Ajmer.
Conducted a workshop on Speech and Language Rehabilitation for teachers in (CAPPS )Army School .
It was indeed a pleasure to educate them on the importance of Phonetics .
Me teaching,my deaf and dumb students to appreciate the sounds by touch and vibrations.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the practice
Telephone
Website
Address
Ajmer
E 11 Opp Animal Hospital Janana Hospital Road Shastri Nagar Ajmer
Ajmer, 305001
सभी प्रकार की खुन पैशाब की जाचं 50% की छूट पर की जाती हैं
2/209 Panchsheel B Block
Ajmer, 305001
mexiciti clinic for liver and gi care 20 yrs experience in liver diSEASE 28, OPPOSITE SHIV MANDIR, N
Ajmer, 305001
Complete Eye Care And Optical Services. Expert in set-up Static and Dynamic Eye Check up Camps. Ope
Ajmer
Ajmer, 305001
Love Problem Solution 👫 2⃣-Husband Wife 💔Problem👫 3⃣-Business In Loss 4⃣Diveroce_problem_solution
Ceragem Ajmer Therapy Center, Https://maps. App. Goo. Gl/fm3ugAaek6vAGJjW 8
Ajmer, 305001
सेराजेम थैरेपी सेंटर, प्लॉट नंबर 325,पा?
Opp. City Pride Garden And Maharaj Sindhupati Tiraha, Pushkar Road
Ajmer, 305001
We aim to meet the dental ,skin & hair needs of our patients . Creating beautiful smiles and confident personalities
A-28 Sagar Vihar Colony Behind Of Rajasthan Patrika Building Vaishali Nagar Ajmer
Ajmer, 305001
Take care of your body. It's the only place you have to live in!
H. N. 33 Amba Park Colony Janana Road Ghooghra Ajmer
Ajmer, 305009
'A Complete Medical Care at Door Step Hiring a nurse made simple at CHARCHIT MEDICARE. Call us today
Plot No. 7, Street No. 17, Ashok Nagar, Nari Shala Road
Ajmer, 305001
We are dealing in the Ayurvedic product distributor, trading, and supplying of medicines. We are the best Ayurvedic Product Wholesale Supplier in India. So, you can get the medicin...