JAN Kalyan Samiti NGO

JAN Kalyan Samiti NGO

JAN KALYAN SAMITI
A/C NO-- 920020066104181
ifsc-- UTIB0003686
MEDICAL ROAD ALIGARH BRANCH

Photos from JAN Kalyan Samiti NGO's post 12/11/2023
Photos from JAN Kalyan Samiti NGO's post 12/11/2023

जन कल्याण समिति परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

17/10/2023
23/09/2023

जन कल्याण समिति की जानिब से अहमदुल्लाह नगर ईदगाह रोड शाहजमाल में 29/09/2023 को जे एन मेडिकल हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इसलिए सभी लोगों से गुज़ारिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा रक्तदान करें
रक्तदान महादान
जिससे मिलता है जीवनदान

24/05/2023

*जन कल्याण समिति(रजि०) बनी बेसहारा लाचार गुन्नौर के रहने वाले राशिद अली का सहारा*

जन कल्याण समिति बनी बेसहारा लाचार गांव मुढ़ेना तहसील गुन्नौर के रहने वाले राशिद अली का सहारा हमेशा की तरह जन कल्याण समिति ने राशिद अली जिसको शुगर की वजह से दोनो पैर में गंघरीन हो गयी थी गरीबी बेबसी मैं इलाज के अभाव में उसके दोनो पैर में गहरे ज़ख्म हो जाने के कारण सड़ गए थे जिसमैं बदबू और कीड़े पड़ने लगे पैर के ज़ख्म से बदबू आने के कारण राशिद को गांव में एक पेड़ के नीचे छतरी लगाकर रहना पढ़ रहा था उसके साथ उस की बूढी मां भी उसकी बीमारी से बहुत परेशान थी । दिन रात अपने बेटे को इस हाल में देख कर रोया करती थी । जब जन कल्याण समिति के उपसचिव मुजफ्फर इकबाल के संबंधी अजमत अली ने राशिद अली की हालत के बारे में बताया और उसका वीडियो भी दिखाया। उपसचिव ने तत्काल संस्था की मीटिंग बुलाकर राशिद अली की हालत पर चर्चा की संस्था की मीटिंग में इलाज कराने का निर्णय लिया गया तभी राशिद अली को उसके गांव से बुलाकर जे एन मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर्स की टीम ने राशिद का पैर काटने का निर्णय लिया जिससे उसकी जान को बचाया जा सकता था और दूसरे पैर का इलाज कर सही कर दिया जिसे डॉ वासिफ मोहम्मद साहब और डॉ इम्माद साहब की टीम ने सफल सर्जरी कर दर्दनाक तकलीफ से राहत दी डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि अगर राशिद को वक़्त रहते इलाज नही मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी जन कल्याण समिति(रजि०) समाज के सभी सभ्य लोगो से आगे आकर संस्था की मदद करने की अपील करती है जिससे लाचार मजबूर बेसहारा लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद की जा सके इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान,उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान ज़िला महासचिव मोहम्मद फरमान,ज़िला सचिव इमरान कसगर आदि लोग मौजूद रहे !

15/08/2022

समस्त देशवासियों को "स्वतंत्रता दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जय हिंद!

02/08/2022

*जन कल्याण समिति ने नवागत जिलाधिकारी को शॉल पहनाकर और फ़ोटो स्कैच भेंट कर किया स्वागत*

*अलीगढ़* जन कल्याण समिति की टीम ने नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को शॉल पहनाकर स्वागत किया और उनका फ़ोटो स्कैच भेंट किया इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय बहुत अच्छे इंसान हैं और अलीगढ़ के हालातों से बखूबी परिचित और तजुर्बेकार हैं अलीगढ़ की मुख्य समस्या जलभराव और यातायात व्यवस्था हैं इसे वो भलीभाँति जानते हैं और समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं इस अवसर पर संस्था के उपसचिव मुज़फ्फर इक़बाल ने कहा कि ये अलीगढ़ वासियों की खुशकिस्मती है कि शहर से वाकिफ ज़िलाधिकारी हमारे साथ हमारी समस्याओं को पूरी लगन से दूर करने के लिए हमारे साथ हैं जिलाधिकारी जी का सम्मान करना हमारी संस्था के लिए गर्व की बात है जो समाज की सेवा के लिए ततपर रहते हैं इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन कल्याण समिति से कहा कि ऐसी ही मेहनत और लगन से समाजसेवा करते रहिए और शुभकामनाएं भी दीं इस अवसर पर इमरान खान(सचिव), मुज़फ्फर इक़बाल (उपसचिव),मोहम्मद रिज़वान(उपाध्यक्ष), शाकिर खान(जिलाध्यक्ष), दिलशाद खान, फरमान खान(ज़िला महासचिव), इमरान कसगर(ज़िला सचिव), ज़ाकिर हुसैन(ज़िला सचिव), अज़हर नवाब(मीडिया प्रभारी), मुजीब खान आदि लोग मौजूद रहे।

29/06/2022

*जन कल्याण समिति ने नशा मुक्ति दिवस पर शर्बत बांट कर नशा मुक्त रहने का समाज को दिया संदेश*

आज जन कल्याण समिति की ओर से जन कल्याण समिति के मुख्य कार्यालय अहमद उल्लाह नगर शाहजमाल पर शरबत वितरण कर समाज को नशा मुक्त भारत करने का संदेश दिया गया किस तरह हमारा देश और प्रदेश नशा मुक्त होकर उन्नति और तरक्की की ओर जाए जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जन कल्याण समिति लगातार समाज की भलाई और समाज के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कोशिशें करती रही है ऐसे ही आज जन कल्याण समिति ने शाहजमाल अहमद उल्लाह नगर पर शरबत वितरण कर लोगों को बेहतर समाज बनाने का संदेश दिया अगर हमारा समाज नशा मुक्त हो जाएगा तो हमारा समाज तंदुरुस्त समाज हो जाएगा और जब लोग नशा छोड़ देंगे नशे से मुक्त हो जाएंगे तो उनका परिवार भी एक अच्छा जीवन व्यतीत करेगा क्योंकि नशे के कारण हजारों घर उजड़ जाते हैं जिस तरह आज युवाओं में नशे की लत लगी हुई है इससे महसूस होता है कि हमारा समाज एक अंधेरे की तरफ जा रहा है जैसा कि आज सरकार ने नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जो सरकार ने आज कदम उठाए हैं शासन ने प्रशासन को जो आदेश दिए हैं शराब बंद करने और बार को बंद करने के लिए सरकार की इन कोशिशों की सराहना करते हैं और सरकार से यह आग्रह करते हैं कि नशा मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार सरकार की तरफ से कोशिश होती रहनी चाहिए जिससे वो नशे को छोड़कर बेहतर जीवन की तरफ आएं जो आपके जीवन को खुशहाल बनाये जन कल्याण समिति संस्था के सचिव इमरान खान उपसचिव मुजफ्फर इकबाल,फरमान खान,ज़ाकिर हुसैन,जावेद,आदि लोग मौजूद रहे

02/03/2022

*जन कल्याण समिति की जानिब से मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा नीवरी गांव में फ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया*

जन कल्याण समिति की जानिब से मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा फ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री ज़फर आलम के पुत्र अब्दुल्लाह ज़फर ने फीता काटकर और प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन से चिकित्सीय परामर्श लेकर शुभारंभ किया इस अवसर पर श्री अब्दुल्ला जफर ने कहा कि में जन कल्याण समिति का शुक्रगुजार हुँ जो इस संस्था ने इस नेक काम की शुरुआत मुझसे करवाई है और में इस संस्था के साथ मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा नीवरी में और इस तरह के बहुत से इलाकों में इस तरह के केम्प की ज़रूरत भी बहुत है और जन कल्याण को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया इस अवसर पर CTVS डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मोहम्मद आज़म हसीन और डेंटल डिपार्टमेंट की प्रोफेसर गीता राजपूत ने कहा कि हम लोग जन कल्याण समिति से 1 साल से भी ज़्यादा वक़्त से जुड़े हैं अभी केम्प में हमने 150 से ज़्यादा मरीज़ों को देखा और दवा भी दी है और यह संस्था लगातार अच्छा काम कर रही है जैसे हेल्थ केम्प और हार्ट सर्जरी के साथ आई सर्जरी भी संस्था के लोग कराते रहते हैं सभी मदद करने में सक्षम लोगों से अनुरोध किया इस संस्था की मदद के लिए आगे आएं जिससे संस्था और ज़्यादा ज़रूरतमन्द लोगों की मदद कर सके प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन,प्रोफेसर गीता राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे इस अवसर पर प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन और प्रोफेसर गीता राजपूत ने श्री इमरान खान(सचिव)और श्री मुज़फ्फर इक़बाल(उपसचिव) और पूरी जन कल्याण समिति का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अब्दुल्लाह ज़फ़र डॉक्टर की टीम प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन,डॉ उम्मे ऐमन,प्रोफेसर गीता राजपूत,डॉ मोहम्मद शाहबाज़,डॉ मोहम्मद हादी अज़ीज़,डॉ शेहला बतूल,डॉ शिवाली अग्रवाल,डॉ आयुषी केजरीवाल और जन कल्याण समिति की टीम में इमरान खान(सचिव), मुज़फ्फर इक़बाल(उपसचिव),मोहम्मद रिज़वान,शाकिर खान (जिलाध्यक्ष),अज़हर नवाब(प्रदेश मीडिया प्रभारी),फरमान खान(ज़िला महासचिव),इमरान कसगर(ज़िला सचिव),ज़ाकिर हुसैन(ज़िला सचिव),मोहसिन कुरेशी(ज़िला कार्यकारिणी सदस्य),मुजीब खान,मोनिस खान,आस मोहम्मद,कमालुद्दीन सैफ़ी,साबिर मालिक,सलामुद्दीन,निज़ाम प्रधान ,मोहम्मद अरबाज़,मोहम्मद शकील आदि लोग मौजूद रहे।

22/01/2022

3RD ROUND जन कल्याण समिति की टीम ने कड़कड़ाती सर्दी में अपने घरों से निकलकर गरीब मजदूर मजलूम परेशान जरूरतमंद लोगों को ढूंढ कर सर्दी से बचाने के लिए उन लोगों को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान वरिष्ठ समाजसेवी मुजफ्फर इकबाल अलीगढ़ जिला अध्यक्ष शाकिर खान जिला महासचिव फरमान खान जिला सचिव इमरान कसगर मोनिस खान आदि लोग मौजूद रहे ्याण_समिति_अलीगढ़

10/01/2022

जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त वितरण किया गया
जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त वितरण का कैंप लगाया गया
जिसमे जन कल्याण समिति के पदाधिकारी मुजफ्फर इकबाल ने बताया जन कल्याण समिति की टीम ने मिलकर बरौला के पूरे क्षेत्र का सर्वे किया और देखा कि यहां बहुत जरूरतमन्द लोग हैं इसलिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त कैंप लगवा कर जरूरतमंद लोगों को जरूरत के मुताबिक गर्म कपड़े बच्चों बुज़ुर्गों और महिलाओं के गर्म कपड़े और कंबल मुफ्त वितरण किया गया है
इस अवसर पर जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान, मुजफ्फर इकबाल वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अज़हर नवाब प्रदेश मीडिया प्रभारी, शाकिर खान अलीगढ़ ज़िलाध्यक्ष, फरमान खान ज़िला महासचिव, इमरान कसगर ज़िला सचिव, ज़ाकिर हुसैन ज़िला सचिव मोहसिन क़ुरैशी ज़िला कार्यकारिणी सदस्य ,मोहम्मद रिज़वान,मोहम्मद यूसुफ,शाकिर खान,मुजीब खान,मोहम्मद बिलाल,मोहम्मद हाशिम,इमरान अब्बासी,अब्दुल वाहिद, मोहम्मद शहज़ाद,नदीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे re

10/01/2022

जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त वितरण किया गया
जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त वितरण का कैंप लगाया गया
जिसमे जन कल्याण समिति के पदाधिकारी मुजफ्फर इकबाल ने बताया जन कल्याण समिति की टीम ने मिलकर बरौला के पूरे क्षेत्र का सर्वे किया और देखा कि यहां बहुत जरूरतमन्द लोग हैं इसलिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त कैंप लगवा कर जरूरतमंद लोगों को जरूरत के मुताबिक गर्म कपड़े बच्चों बुज़ुर्गों और महिलाओं के गर्म कपड़े और कंबल मुफ्त वितरण किया गया है
इस अवसर पर जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान, मुजफ्फर इकबाल वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अज़हर नवाब प्रदेश मीडिया प्रभारी, शाकिर खान अलीगढ़ ज़िलाध्यक्ष, फरमान खान ज़िला महासचिव, इमरान कसगर ज़िला सचिव, ज़ाकिर हुसैन ज़िला सचिव मोहसिन क़ुरैशी ज़िला कार्यकारिणी सदस्य ,मोहम्मद रिज़वान,मोहम्मद यूसुफ,शाकिर खान,मुजीब खान,मोहम्मद बिलाल,मोहम्मद हाशिम,इमरान अब्बासी,अब्दुल वाहिद, मोहम्मद शहज़ाद,नदीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे

15/11/2021

आवश्यक सूचना

जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान के निर्देशानुसार अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष सलमान साबरी और समस्त महानगर की टीम को जन कल्याण समिति संगठन से 12/11/2021 को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है

अलीगढ़ की महानगर की टीम में कोई भी पदाधिकारी अपने कार्य को नहीं निभा पा रहे थे और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि किसी भी मीटिंग में उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं समाज में इनका समाज सेवा से जुड़ा कोई भी योगदान नहीं देखते हुए महानगर अलीगढ़ की टीम को पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है

06/11/2021

*जन कल्याण समिति ने जे एन मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा फ्री मेडिकल केम्प का आयोजन किया जिसमें 200 लोगों का फ्री इलाज कराया गया*

*आज जन कल्याण समिति द्वारा थाना दिल्ली गेट के ए डी ए कॉलोनी असद पब्लिक स्कूल में फ्री इलाज का कैंप लगवाया गया कैंप में आए अलीगढ़ के जे एन मेडिकल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सभी मरीजों को दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक बहुत अच्छे से इलाज किया इलाज करने वाले डॉक्टर की टीम में डॉ. मोहम्मद आजम हसीन , डॉ मोहम्मद कलीम अंसारी असिस्टेंट प्रोफेसर , डॉ. उम्मे एमन , डॉ . जीशान ईएनटी स्पेशलिस्ट , डॉ. अनस आई स्पेशलिस्ट , डॉ. अहमद अम्मान , मौजूद थे ! और वही जन कल्याण समिति की टीम मैं ,राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान , समाजसेवी मुजफ्फर इकबाल , प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अज़हर नवाब , ज़िला महासचिव मोहम्मद फरमान,ज़िलाध्यक्ष शाकिर खान ,मोहम्मद मुजीब , मोहम्मद हाशिम ,मोहसिन कुरेशी, दानिश सैफी , बिलाल अंसारी , दिलशाद सैफी , मोहम्मद अनस शेख , मोहम्मद इमरान कसगर , ज़ाकिर हुसैन, मोहम्मद वाहिद ,इमरान अब्बासी , मोहम्मद दानिश अंसारी , मोहम्मद मोहसिन , मौजूद रहे*

04/11/2021

जन कल्याण समिति की जानिब से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा फ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन 5-11-2021 (शुक्रवार) को दोपहर 2:00 बजे असद पब्लिक स्कूल ए डी ए कॉलोनी शाहजमाल अलीगढ़ में किया जाएगा

08/10/2021

*जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान साहब के संज्ञान में एक पीड़ित महिला का मामला सामने आया था महिला को कुछ समय से सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी बीमार महिला के बारे में जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने जन कल्याण समिति के सभी साथियों से इस विषय पर चर्चा की और महिला का इलाज कराने के लिए सभी साथियों ने मिलकर निर्णय लिया कि हम महिला का इलाज कराएंगे और फिर महिला को जे एन मेडिकल के डॉक्टर मोहम्मद आजम हसीन साहब को महिला के बारे में बताया और ट्रीटमेंट के लिए बातचीत की जे एन मेडिकल के डॉक्टर मोहम्मद आजम हसीन साहब ने कहा कि महिला की जांच कराने के बाद पता चलेगा महिला को आखिर क्या समस्या बन रही है जन कल्याण समिति के साथियों ने मिलकर महिला का इलाज कराना शुरू करवा दिया महिला की जांच में पता चला कि महिला को हार्ट में कुछ समस्या बन रही है जिसके कारण महिला का ऑपरेशन करवाना बहुत ही जरूरी है जब यह बात जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों के बीच आए तो सभी साथियों ने जे एन मेडिकल के डॉक्टर मोहम्मद आजम हसीन साहब से इलाज के खर्च के बारे में मालूम किया तो उन्होंने बताया ऑपरेशन का खर्च 2 लाख 30000 हजार होगा और फिर यह सुनकर जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जे एन मेडिकल के डॉक्टर से कहा कि ऑपरेशन कब करना होगा आप ऑपरेशन की तैयारी कीजिये और हमे तारीख समय बता दिए हम ऑपरेशन करा देंगे और फिर संगठन के सभी साथियों ने मिलकर इलाज के खर्च को पूरा किया खर्च में और भी समाजसेवी लोगों का सहयोग रहा जिसमे KGCT ट्रस्ट का भी सहयोग रहा जिससे कि महिला का सही समय पर ऑपरेशन करवा दिया गया इस ऑपरेशन में प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन साहब की टीम का विशेष योगदान रहा*

*महिला का ऑपरेशन दिनांक : 21/9/2021 को हुआ था महिला को आज जे एन मेडिकल के प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन साहब ने बुलाया और महिला से तबीयत के बारे में जाना महिला ने बताया कि वह अब पहले से बहुत अच्छा महसूस कर रही है ओर जन कल्याण समिति के सभी साथियों के लिए दिल से दुआ करती हूं कि वह हमेशा खुश रहे खूब तरक्की करें और खूब नाम कमाए और मैं आप सभी डॉक्टरों के लिए भी दुआ करती हूं इस अवसर पर जन कल्याण समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान,प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अज़हर नवाब,वरिष्ठ समाजसेवी मुज़फ्फर इक़बाल मुजीब पठान,मोहम्मद हाशिम,फरमान खान,शारिक सैफी,शाकिर खान,फैज़ान सैफ़ी,दानिश अंसारी,इमरान अब्बासी,शमीम अब्बासी,अब्दुल वाहिद,यासीन राइन आदि लोग मौजूद रहे और डॉक्टर्स की टीम में प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन,डॉ साबिर अली खान,डॉ शमायल रब्बानी,डॉ मयंक यादव,डॉ सुरभी आदि डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही*

दिनांक : 9/7/2021 को जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ब्लड दान किया था वह दिनांक : 17/9/2021 आज जन 20/09/2021

दिनांक : 9/7/2021 को जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ब्लड दान किया था

वह दिनांक : 17/9/2021 आज जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर जे एन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक के CMO डॉ . स्मृति प्रसाद एवं डॉ सोहेल अब्बास साहब को जन कल्याण समिति के बैनर तले सभी साथियों ने मिलकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जन कल्याण समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अज़हर नवाब ने कहा की जब पूरे देश में करोना महामारी फैली हुई थी तब सभी लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे थे और हमारे देश के डॉक्टर अपनी जान की न फिक्र करते हुए लोगों का इलाज कर रहे थे इस अवसर पर जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि डॉक्टर की भूमिका फरिश्तों जैसी होती है जो मरीज़ की जान बचाकर जीवनदान देते हैं इसलिए आज हमने जे एन मेडिकल के डॉक्टर को अपनी संस्था का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है*

*इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान वरिष्ठ समाजसेवी मुजफ्फर इकबाल साहब मोहम्मद अज़हर नवाब प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद मोहसिन,मुजीब पठान,फरमान खान,शाकिर खान,शारिक सैफ़ी,फैज़ान सैफ़ी,यासीन राइन,मोहम्मद हाशिम,शमीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

*और साथ ही जे एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सोहेल अब्बास साहब ने क्या कहा देखते हैं इस रिपोर्ट में*

https://kutumbapp.com/group/7523/post/16495639?referral_code=ND1AK&utm_source=facebook_page_share

दिनांक : 9/7/2021 को जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ब्लड दान किया था वह दिनांक : 17/9/2021 आज जन इमरान खान

20/09/2021

दिनांक : 9/7/2021 को जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ब्लड दान किया था

वह दिनांक : 17/9/2021 आज जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर जे एन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक के CMO डॉ . स्मृति प्रसाद एवं डॉ सोहेल अब्बास साहब को जन कल्याण समिति के बैनर तले सभी साथियों ने मिलकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जन कल्याण समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अज़हर नवाब ने कहा की जब पूरे देश में करोना महामारी फैली हुई थी तब सभी लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे थे और हमारे देश के डॉक्टर अपनी जान की न फिक्र करते हुए लोगों का इलाज कर रहे थे इस अवसर पर जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि डॉक्टर की भूमिका फरिश्तों जैसी होती है जो मरीज़ की जान बचाकर जीवनदान देते हैं इसलिए आज हमने जे एन मेडिकल के डॉक्टर को अपनी संस्था का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है*

*इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान वरिष्ठ समाजसेवी मुजफ्फर इकबाल साहब मोहम्मद अज़हर नवाब प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद मोहसिन,मुजीब पठान,फरमान खान,शाकिर खान,शारिक सैफ़ी,फैज़ान सैफ़ी,यासीन राइन,मोहम्मद हाशिम,शमीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

*और साथ ही जे एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सोहेल अब्बास साहब ने क्या कहा देखते हैं इस रिपोर्ट में*

*जन कल्याण समिति की जानिब से बहुत जरूरी* *जन सूचना,* *जनकल्याण समिति की कोशिश से एक गरीब औरत जिस का 10/09/2021

*जन कल्याण समिति की जानिब से बहुत जरूरी*
*जन सूचना,*

*जनकल्याण समिति की कोशिश से एक गरीब औरत जिस का नाम अफसाना है का दिल का ऑपरेशन जे एन मेडिकल कॉलेज के सी टी वी एस विभाग के प्रोफ, आजम हसीन सहाब की टीम द्वारा कल सुबह दिनांक 12.09.21 को होना है ऑपरेशन खर्चा 2 लाख 30 हजार है 1 लाख 80 हजार का संस्था ने इन्तिजाम कर लिया है अब ऑपरेशन के लिए 50 हजार धनराशि की अति अवशकता है कृपया समाज के सभी मदद गार लोगों से गुजारिश है के संस्था के साथ खड़े होकर किसी गरीब की जान बचा ने के लिए मदद के लिए आगे आएं मदद कैश भी कर सकते हैं और संस्था के अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं A/c no.920020066104181*
*IFSC-- UTIB0003686*
*Branch--medical road Aligarh*
*Mobile number 8077779012*
*संस्था के पदाधिकारी*
*इमरान खान-*
*अध्यक्ष +918077779012*
*मुजफ्फर इकबाल उपसचिव 7500071532*
*मदद करने वाले सज्जन को जन कल्याण समिति प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी*🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*धन्यवाद*

https://kutumbapp.com/group/7523/post/15870949?referral_code=ND1AK&utm_source=facebook_page_share

*जन कल्याण समिति की जानिब से बहुत जरूरी* *जन सूचना,* *जनकल्याण समिति की कोशिश से एक गरीब औरत जिस का इमरान खान

Photos from JAN Kalyan Samiti NGO's post 07/08/2021

*जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर जे एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सम्मानित किया*

जे एन मेडिकल कॉलेज में गभाना निवासी नौ वर्षीय नवनीत के ह्रदय के वाल्व की सफल सर्जरी की गई थी इस बेहतरीन काम को देखते हुए जन कल्याण समिति ने सर्जरी में शामिल पूरी टीम को सम्मानित किया इस अवसर पर सर्जिकल टीम का नेतृत्व कर रहे प्रो मोहम्मद आजम हसीन ने कहा कि जन कल्याण समिति और कुछ संस्थाओं ने हमारी इस काम मे बहुत मदद की है हम जन कल्याण समिति का शुक्रिया अदा करते है। और जन कल्याण समिति जिस तरीके से गरीब लोगों की मदद कर रही है हम उसकी सराहना करते हैं और जन कल्याण समिति के ज़रिए हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का फायदा सभी गरीब लोगों तक पहुंच सके और ये अवार्ड देकर जन कल्याण समिति ने हमारा होंसला बढ़ाया है हम जन कल्याण समिति का शुक्रिया अदा करते हैं इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि जो काम प्रो मोहम्मद आज़म हसीन साहब की टीम ने किया है वो बहुत मुश्किल काम था जो शायद उत्तर प्रदेश में कुछ जगह पर ही होता है और इस काम के लिए आज़म साहब की पूरी टीम ने एक बेहतरीन काम किया है हम उस काम की प्रशंसा करते हैं
और आज़म साहब को हमने जन कल्याण समिति की आजीवन सदस्यता भी दी है जिससे हमारी संस्था को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और शाहजमाल में मेडिकल की तरफ से ओ पी डी भी शुरू करने के लिए आश्वासन मिला है इंशाल्लाह गरीब लोगों को इससे बहुत फायदा मिलेगा हम आज़म साहब का शुक्रिया अदा करते हैं इस अवसर पर मुज़फ्फर इक़बाल साहब ने भी संस्था का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि अब जन कल्याण समिति और मेडिकल की टीम मिलकर काम करेगी जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इलाज मिल सके

*जन कल्याण समिति के पदाधिकारी इमरान खान राष्ट्रीय अध्यक्ष , मोहम्मद अज़हर नवाब प्रदेश मीडिया प्रभारी , शाकिर खान जिलाध्यक्ष अलीगढ़, फरमान खान ज़िला महासचिव , मुजफ्फर इकबाल साहब वरिष्ठ समाजसेवी ,यासीन राइन, संगठन के और भी साथी अन्य मौजूद रहे सभी साथियों ने मिलकर जैन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सम्मानित किया*

*वहीं जै एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रो मोहम्मद आजम हसीन , डॉ साबिर अली खान , डॉ मयंक यादव , डॉ सय्यद शमायल रब्बानी , डॉ दीप्ति चन्ना , डॉ नदीम रज़ा , डॉ मनाज़िर अतहर , डॉ सैफ अलीम , मौजूद रहे*

12/07/2021

*आज दिनांक : 9/7/2021 समय सुबह 9:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जन कल्याण समिति बैनर तले इस केम्प का शाहजमाल अलीगढ़ में आयोजन किया गया जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि हमने रक्तदान कैंप लगवाया है जिससे कि जरूरतमंद जो लोग हैं जिन्हें ब्लड की कमी है उन लोगों के लिए मैं और मेरी टीम ने मिलकर रक्तदान किया है और साथ ही जन कल्याण समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अज़हर नवाब ने कहा की हम सब लोग तो एक जरिया है जिंदगी और मौत देने वाला तो ईश्वर है हम सभी लोग मिलकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए मदद के लिए हर तरीके से तैयार हैं जैसे कि , खाना , पहनने , औढने , की चीज या , पढ़ाई , की समस्या ईश्वर ने हमें जैसा नवाजा है इंशा अल्लाह हमसे जितना हो सकता है हम लोगों की सहायता करेंगे आज सुबह 9:00 बजे से रक्तदान का आयोजन किया गया था जिसमें जै एन मेडिकल के डॉक्टर की टीम ने रक्तदान करने वाले सभी साथियों को वहां सम्मानित भी किया जन कल्याण समिति के सभी साथीयों ने जै एन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का दिल से शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर मुज़फ्फर इक़बाल(वरिष्ठ समाजसेवी)इमरान खान(राष्ट्रीय अध्यक्ष) इमरान घोसी(संस्थापक सदस्य)मोहम्मद अज़हर नवाब(प्रदेश मीडिया प्रभारी)शाकिर खान(जिलाध्यक्ष अलीगढ़)मोहम्मद फरमान(ज़िला महासचिव)सलमान साबरी(महानगर अध्यक्ष अलीगढ़)अब्दुल वाहिद(महानगर उपाध्यक्ष अलीगढ़)अनस खान,इमरान अब्बासी,यासीन राइन, शाकिब घोसी,मोहम्मद सलमान,ज़ुबैर,बिलाल कुरेशी,समीर फरीदी,फैज़ान सैफ़ी,शारिक सैफ़ी,अख्तर अली,रिज़वान अंसारी,शोएब खान,फैज़ान फरीदी,आसिफ,अलीम,शाहबुद्दीन,इरफान खान,मंजू बघेल,फरमान कुरेशी रक्तदान में शामिल रहे और डॉक्टर की टीम में डॉ स्मृति प्रसाद, डॉ सोहैल अब्बास,डॉ संगीता, डॉ इक़रा,डॉ अपराजिता,नदीम,शाहनवाज, कयामुद्दीन, साजिद,आदि डॉक्टर की टीम मौजूद रही !,,,*

03/06/2021

अलीगढ़ के नगला पटवारी गली नम्बर 8 में एक गरीब,मज़दूर परिवार का बेटा पिछले 75 दिन से लापता हे उसके परिवार में उसकी माँ जो 75 दिनों से आज भी उसकी राह देख रही है और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही है उसकी मदद के लिए जन कल्याण समिति आगे आई है इस अवसर पर जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द एफ आई आर करके उस मां के बेटे की तलाश करे और तत्काल उस मां की परेशानी दूर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों से और संस्थाओं से और प्रशासन से हम अपील करते हैं कि उनकी मदद करें उनकी आर्थिक स्थिति खराब है इस गरीब मां को मदद की सख्त जरूरत है इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान,इमरान घोसी,शमीम अब्बासी शारिक सैफ़ी,अजहर नवाब,फैजान सैफी,यासीन राईन,मोहम्मद जुनैद,इमरान अब्बासी,मोहम्मद शोएब,अब्दुल वाहिद,सलमान साबरी,कुंवर अफ़ज़ल,आमिर जर्राह आदि लोग मौजूद रहे

Dailyhunt 08/05/2021

http://dhunt.in/f82hh?s=a&uu=0xf000802745db9bc7&ss=wsp

Dailyhunt *जन कल्याण समिति ने प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक शहर मैं रिक्शा ऑटो चालक मजदूर झोपड़पट्टी एवं फुटपाथ प...

28/04/2021

समय बड़ा ही कठिन होता जा रहा है अब कुछ पैसे बचाना बहुत मुश्किल हो गया है। सड़क पर बैठे कुछ लोगों से चीजें खरीदें, भले ही आपको ज़रूरत न हो। आपके छोटे-छोटे प्रयास परिवार के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। ऐसे लोगों से कुछ चीजें जरूर खरीदें और उन्हें सम्मान के साथ जीने दें।
आप सभी से यही मेरा अनुरोध है🙏
मैं चाहता हूं कि आप और हम सब मिलकर उन जरूरतमंद लोगों की मदद करें जिन्हें एक छोटी सी मदद की बेहद ज़रूरत है और जो इंतजार कर रहे हैं एक छोटी सी मदद का । चलिए क्यों ना एक जुट होकर किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं 🙏🙏

*जन कल्याण समिति*

27/03/2021

*जन कल्याण समिति ने 26-03-2021 को कार्यक्रम कर जन कल्याण समिति का विस्तार करते हुए नए साथियों को जोड़ने व रिक्त पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की*

जन कल्याण समिति ने अपना संगठन विस्तार करते हुए अलीगढ़ मैं सलमान साबरी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि अलीगढ़ में संगठन बनाकर समिति को मजबूत करने का काम किया है और जन कल्याण समिति के अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष सलमान साबरी जो की पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्यों का निर्वहन करेंगे और गरीब मजदूर मजलूम परेशान लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे इस अवसर पर बिल्लू चौहान ने कहा की जन कल्याण समिति ने लॉकडाउन में बहुत लोगों की मदद की है और अभी 2 महीने पहले शाह जमाल में एक फ्री कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कराया था जो कि चल रहा है और यह संस्था सर्व धर्म स्वभाव के साथ काम कर रही है जिससे इस संस्था को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं खुद इस संस्था से 5 साल से जुड़ा हुआ हूं और आगे भी संस्था के साथ जुड़कर समाज सेवा के काम करता रहूंगा इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैबिनेट मेंबर रहे मोहम्मद नदीम ने कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन कल्याण समिति ने बहुत ही अच्छा काम किया है और आगे भी कर रही है उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल से वह भी इस संस्था से जुड़े हुए हैं और आगे ज्यादा से ज्यादा परेशान लोगों की मदद करते रहेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे इस अवसर पर भुजपुरा के पार्षद हफीज अब्बासी ने कहा की जन कल्याण समिति ने लॉकडाउन में और अब भी जितना काम किया है शायद किसी और संस्था ने इतना काम किया होगा इसकी बराबर भी काम नहीं किया होगा और जिस तरह से इन्होंने एक शिक्षण संस्थान शाह जमाल में खोला है इस तरह के शिक्षण संस्थान हर मोहल्ला खोले जाने चाहिए और हमसे जो मदद होगी वह मदद हम इन लोगों की करने के लिए तैयार हैं इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इमरान खान, मोहम्मद नदीम पार्षद हफीज अब्बासी, बिल्लू चौहान, कमालुद्दीन सैफी,समिति के महानगर अध्यक्ष सलमान साबरी उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद महासचिव शोएब अहमद कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुनेद सचिव फैसल खान सचिव शादाब खान सचिव युसूफ खान मोहम्मद इमरान,शारिक सैफी,इमरान घोसी,जुनैद निज़ाम,इरफान अहमद आदि लोग मौजूद रहे

26/03/2021

*जन कल्याण समिति ने 26-03-2021 को कार्यक्रम कर जन कल्याण समिति का विस्तार करते हुए नए साथियों को जोड़ने व रिक्त पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की*

जन कल्याण समिति ने अपना संगठन विस्तार करते हुए अलीगढ़ मैं सलमान साबरी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि अलीगढ़ में संगठन बनाकर समिति को मजबूत करने का काम किया है और जन कल्याण समिति के अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष सलमान साबरी जो की पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्यों का निर्वहन करेंगे और गरीब मजदूर मजलूम परेशान लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे इस अवसर पर बिल्लू चौहान ने कहा की जन कल्याण समिति ने लॉकडाउन में बहुत लोगों की मदद की है और अभी 2 महीने पहले शाह जमाल में एक फ्री कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कराया था जो कि चल रहा है और यह संस्था सर्व धर्म स्वभाव के साथ काम कर रही है जिससे इस संस्था को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं खुद इस संस्था से 5 साल से जुड़ा हुआ हूं और आगे भी संस्था के साथ जुड़कर समाज सेवा के काम करता रहूंगा इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैबिनेट मेंबर रहे मोहम्मद नदीम ने कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन कल्याण समिति ने बहुत ही अच्छा काम किया है और आगे भी कर रही है उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल से वह भी इस संस्था से जुड़े हुए हैं और आगे ज्यादा से ज्यादा परेशान लोगों की मदद करते रहेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे इस अवसर पर भुजपुरा के पार्षद हफीज अब्बासी ने कहा की जन कल्याण समिति ने लॉकडाउन में और अब भी जितना काम किया है शायद किसी और संस्था ने इतना काम नहीं किया होगा और जिस तरह से इन्होंने एक शिक्षण संस्थान शाहजमाल में खोला है इस तरह के शिक्षण संस्थान हर मोहल्ला खोले जाने चाहिए और हमसे जो मदद होगी वह मदद हम इन लोगों की करने के लिए तैयार हैं इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इमरान खान, मोहम्मद नदीम पार्षद हफीज अब्बासी, बिल्लू चौहान, समिति के महानगर अध्यक्ष सलमान साबरी उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद महासचिव शोएब अहमद कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुनेद सचिव फैसल खान सचिव शादाब खान सचिव युसूफ खान मोहम्मद इमरान,शारिक सैफी,इमरान घोसी,जुनैद निज़ाम,इरफान अहमद आदि लोग मौजूद रहे

पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने जन कल्याण समिति की तारीफ की और ज़्यादा से ज़्यादा मदद करने की अपी 26/01/2021

https://youtu.be/spg2EM_I3lM

पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने जन कल्याण समिति की तारीफ की और ज़्यादा से ज़्यादा मदद करने की अपी *जन कल्याण समिति ने शाह जमाल मैं गरीब व असहाय बच्चों के लिए फ्री कोचिंग सेंटर की शुरुआत की*जन कल्याण समिति में शाह ज.....

जन कल्याण समिति ने शाहजमाल में फ्री कोचिंग सेंटर का उदघाटन पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह से करा 26/01/2021

https://youtu.be/YO8qJqAA-Fk

जन कल्याण समिति ने शाहजमाल में फ्री कोचिंग सेंटर का उदघाटन पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह से करा जन कल्याण समिति की तरफ से फ्री कोचिंग सेंटर का इनॉग्रेशन पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने किया और सभी लोगों से ....

AMU STUDENT नदीम ने जन कल्याण समिति की जमकर की तारीफ और ज़्यादा से ज़्यादा जुड़कर मदद करने की अपील की 26/01/2021

https://youtu.be/aOJWVswCp34

AMU STUDENT नदीम ने जन कल्याण समिति की जमकर की तारीफ और ज़्यादा से ज़्यादा जुड़कर मदद करने की अपील की AMU STUDENT नदीम अहमद ने जन कल्याण समिति की जमकर की तारीफ और ज़्यादा से ज़्यादा जुड़कर मदद करने की अपील की

Want your organization to be the top-listed Government Service in Aligarh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

जन कल्याण समिति की जानिब से अहमदुल्लाह नगर ईदगाह रोड शाहजमाल में 29/09/2023 को जे एन मेडिकल हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर्स ...
जन कल्याण समिति की जानिब से अहमदुल्लाह नगर ईदगाह रोड शाहजमाल में 29/09/2023 को जे एन मेडिकल हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर्स ...
*जन कल्याण समिति(रजि०) बनी बेसहारा लाचार गुन्नौर के रहने वाले राशिद अली का सहारा*जन कल्याण समिति बनी बेसहारा लाचार गांव ...
*जन कल्याण समिति ने नवागत जिलाधिकारी को शॉल पहनाकर और फ़ोटो स्कैच भेंट कर किया स्वागत**अलीगढ़*  जन कल्याण समिति की टीम ने ...
*जन कल्याण समिति ने नशा मुक्ति दिवस पर शर्बत बांट कर नशा मुक्त रहने का समाज को दिया संदेश*आज जन कल्याण समिति की ओर से जन...
*जन कल्याण समिति ने नशा मुक्ति दिवस पर शर्बत बांट कर नशा मुक्त रहने का समाज को दिया संदेश*आज जन कल्याण समिति की ओर से जन...
*जन कल्याण समिति की जानिब से मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा नीवरी गांव में फ्री मेडिकल हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया*ज...
3RD ROUND जन कल्याण समिति की टीम ने कड़कड़ाती सर्दी में अपने घरों से निकलकर गरीब मजदूर मजलूम परेशान जरूरतमंद लोगों को ढू...
जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त वितरण किया गया जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद...
जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़ों व कम्बल का मुफ्त वितरण किया गया जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद...
दिनांक :  9/7/2021 को जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ब्लड दान किया थावह दिनांक : 17/9/2021 आज जन कल्याण सम...

Category

Telephone

Website

Address


Eidgaah Road Shahjmal Aligarh
Aligarh