Pandit jai Dubey

एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीने के लिए यह
स्वीकार करना जरूरी है..
की सब कुछ सबको नही मिल सकता..!!

07/12/2023

पैसा बेशक किसी भी इंसान को अमीर या
गरीब बना सकता है पर छोटा या बड़ा नही!

07/12/2023

इस दुनिया की सबसे खूब सूरत चीज़"नींद"है जो इंसान को कुछ देर के लिए हर एक गम से आज़ाद कर देती है जीवन होता बहुत सरल है इसे उलझाइये नहीं बैठिये चाय पीजिये जाइये नहीं मुश्किलें आज हैं कल नहीं होंगी, ज़ख्म हैं तो मलहम लगाइये,खुजाइये नहीं जो आज उसका है कल किसी और का होगा परिवर्तन चलता रहता है,घबराइये नहीं, कोई कैसा भी हो आपकी ज़िंदगी का हिस्सा है याद करते रहिये, भुलाइये नहीं आकाश की तरह सबसे दोस्ती रखिये पर दिल हर किसी से लगाइये नहीं आप खुश हो अच्छी बात है आपकी वजह से कोई खुश है ये सबसे अच्छी बात है हार जाना ग़लत नहीं है लेकिन हार मान लेना ग़लत है ।क्योंकि पूर्णविराम का मतलब अंत ही नहीं होता बल्कि एक नए वाक्य की शुरुआत भी होता है.जिन्दगी को जीओ उसे समझने की कोशिश ना करो चलते वक्त के साथ चलो,वक्त को बदलने की कोशिश न करो.दिल खोल कर सांस लो अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न करो कुछ बातें ईश्वर पर छोड़ दो सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न करो रिश्ता कभी खत्म नहीं होता बातों से छूटा तो आँखों में रह जाता है आँखो से छूटा तो यादों में रह जाता है।।

07/12/2023

मन का दर्पण

एक गुरुकुल के आचार्य अपने शिष्य की सेवा से बहुत प्रभावित हुए । विद्या पूरी होने के बाद जब शिष्य विदा होने लगा तो गुरू ने उसे आशीर्वाद के रूप में एक दर्पण दिया ।

वह साधारण दर्पण नहीं था । उस दिव्य दर्पण में किसी भी व्यक्ति के मन के भाव को दर्शाने की क्षमता थी ।

शिष्य, गुरू के इस आशीर्वाद से बड़ा प्रसन्न था । उसने सोचा कि चलने से पहले क्यों न दर्पण की क्षमता की जांच कर ली जाए ।

परीक्षा लेने की जल्दबाजी में उसने दर्पण का मुंह सबसे पहले गुरुजी के सामने कर दिया ।

शिष्य को तो सदमा लग गया । दर्पण यह दर्शा रहा था कि गुरुजी के हृदय में मोह, अहंकार, क्रोध आदि दुर्गुण स्पष्ट नजर आ रहे है ।

मेरे आदर्श, मेरे गुरूजी इतने अवगुणों से भरे है ! यह सोचकर वह बहुत दुखी हुआ. दुखी मन से वह दर्पण लेकर गुरुकुल से रवाना हो गया तो हो गया लेकिन रास्ते भर मन में एक ही बात चलती रही. जिन गुरुजी को समस्त दुर्गुणों से रहित एक आदर्श पुरूष समझता था लेकिन दर्पण ने तो कुछ और ही बता दिया ।

उसके हाथ में दूसरों को परखने का यंत्र आ गया था । इसलिए उसे जो मिलता उसकी परीक्षा ले लेता ।

उसने अपने कई इष्ट मित्रों तथा अन्य परिचितों के सामने दर्पण रखकर उनकी परीक्षा ली । सब के हृदय में कोई न कोई दुर्गुण अवश्य दिखाई दिया ।

जो भी अनुभव रहा सब दुखी करने वाला वह सोचता जा रहा था कि संसार में सब इतने बुरे क्यों हो गए है । सब दोहरी मानसिकता वाले लोग है ।

जो दिखते हैं दरअसल वे हैं नहीं । इन्हीं निराशा से भरे विचारों में डूबा दुखी मन से वह किसी तरह घर तक पहुंच गया ।

उसे अपने माता-पिता का ध्यान आया । उसके पिता की तो समाज में बड़ी प्रतिष्ठा है । उसकी माता को तो लोग साक्षात देवतुल्य ही कहते है । इनकी परीक्षा की जाए

उसने उस दर्पण से माता-पिता की भी परीक्षा कर ली । उनके हृदय में भी कोई न कोई दुर्गुण देखा । ये भी दुर्गुणों से पूरी तरह मुक्त नहीं है । संसार सारा मिथ्या पर चल रहा है ।

अब उस शिष्यों के मन की बेचैनी सहन के बाहर हो चुकी थी ।

उसने दर्पण उठाया और चल दिया गुरुकुल की ओर । शीघ्रता से पहुंचा और सीधा जाकर अपने गुरूजी के सामने खड़ा हो गया ।

गुरुजी उसके मन की बेचैनी देखकर सारी बात का अंदाजा लगा चुके थे ।

चेले ने गुरुजी से विनम्रतापूर्वक कहा- गुरुदेव, मैंने आपके दिए दर्पण की मदद से देखा कि सबके दिलों में तरह-तरह के दोष है । कोई भी दोषरहित सज्जन मुझे अभी तक क्यों नहीं दिखा ?

क्षमा के साथ कहता हूं कि स्वयं आपमें और अपने माता-पिता में मैंने दोषों का भंडार देखा । इससे मेरा मन बड़ा व्याकुल है ।

तब गुरुजी हंसे और उन्होंने दर्पण का रुख शिष्य की ओर कर दिया । शिष्य दंग रह गया । उसके मन के प्रत्येक कोने में राग-द्वेष, अहंकार, क्रोध जैसे दुर्गुण भरे पड़े थे । ऐसा कोई कोना ही न था जो निर्मल हो ।

गुरुजी बोले- बेटा यह दर्पण मैंने तुम्हें अपने दुर्गुण देखकर जीवन में सुधार लाने के लिए दिया था न कि दूसरों के दुर्गुण खोजने के लिए ।

जितना समय तुमने दूसरों के दुर्गुण देखने में लगाया उतना समय यदि तुमने स्वयं को सुधारने में लगाया होता तो अब तक तुम्हारा व्यक्तित्व बदल चुका होता।

06/12/2023

आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करके व्यक्ति कई मुसीबतों से निजात पाने के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है. चाणक्य ने अपनी नीति में बताया है कि जो लोग दूसरों के सुख से दुखी होते हैं वो जीवन में खुशी से वंचित रहते हैं.

चाणक्य ने एक श्लोक के माध्यम से बताया है कि हर इंसान को अपने मन पर नियंत्रण रखना चाहिए. चाणक्य नीति के 13वें अध्याय के 15वें श्लोक में इस बात का वर्णन किया गया है.

अनवस्थितकायस्य न जने न वने सुखम्। जनो दहति संसर्गाद् वनं संगविवर्जनात।

इस श्लोक में आचार्य चाणक्य दुख-सुख की चर्चा करते हुए कहते हैं कि जिस व्यक्ति का मन स्थिर नहीं होता वो दूसरों के सुख से दुखी रहते हैं. ऐसे व्यक्ति को न तो लोगों के बीच में सुख मिलता है और न वन में ही खुश रहते हैं.

आचार्य चाणक्य बताना चाहते हैं कि सुख पाने के लिए मन का शांत एवं स्थिर रखना चाहिए. जिस व्यक्ति का मन स्थिर नहीं रहता है वो अक्सर दूसरे लोगों को फलता-फूलता देखकर दुखों से घिरा रहता है.

ऐसे में यदि वो वन में भी चला जाए तो अकेलापन उसे परेशान करता है. चाणक्य के अनुसार अगर व्यक्ति में संतोष की भावना नहीं हो तो कहीं भी खुशी नहीं मिलेगी

06/12/2023

चार रिश्ते एक दिशा में तब ही चलते हैं, जब पांचवा कंधे पर हो....पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि चार लोग क्या कहेंगे और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि...
🙏"राम नाम सत्य है"🎈💯

06/12/2023

बुरी संगत उस कोयले के समान है... जो गर्म हो तो हाथ जला देता है... और ठंडा हो तो काला कर देता है..!!
Pandit jai Dubey 🙏

06/12/2023

उम्र से सम्मान जरूर मिलता है... पर
आदर तो
केवल व्यवहार से ही मिलेगा..!!

06/12/2023

जब आप तप करते है तो अकेले करे.
अभ्यास करते है तो दुसरे के साथ करे.
गायन करते है तो तीन लोग करे.
कृषि चार लोग करे.
युद्ध अनेक लोग मिलकर करे.

Pandit jai Dubey ...🙏🙏

06/12/2023

चाणक्य ने स्त्रियों के बारे में काफी बातें बताई है. चाणक्य की माने तो अच्छी पत्नी वो है, जो मन से पवित्र हो और अपने पति से ही प्यार करे. साथ ही पतिव्रता होने का पालन करे. चाणक्य की राय में जिस पत्नी को पति से प्यार हो, जो अपने पति से सत्य बोले उस स्त्री के साथ रहकर किसी भी पुरूष का जीवन सफल हो जाता है.

06/12/2023

डाली पर बैठे हुए परिंदे को
पता है कि डाली कमज़ोर है ..
फिर भी वो उस डाली पर
बैठता है क्योंकि उसको डाली से
ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है. | "
इसलिए
अपने आप पर भरोसा रखें
अपने गुण को पहचानें
🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
🙏 सुप्रभात 🙏

27/11/2023

💔Na kiya kar Apne Dard-€-Dil
Ki Shayri mein Bayaan...!

💔Log aur toot jate hain har Lafz ko Apni Daastan samjh kar...!

27/11/2023

Ek tarfa hi rahi hamesha mohbbat meri

Kisi se khayalaat na mile kisi se halaat 🥺

27/11/2023

Sab kitna jldi badal jata hena
Jise mera hath pakdna chahiye tha
Wo meri ek glti h pakd ke Beth gaya 🥺😢

26/11/2023

अनजान राह न जाने कहाँ ले जाएगी
बसा कर दर्द कितना लेखन करवाएगी

लहरें उठती सागर पर उछल उछल कर
न जाने दर्द बसा कर कब कूल पाएगी

सूनी सड़क पर अब सफ़र सूना हुआ
तपते बदन को छाँव कब मिल पाएगी

बादल होते सघन ले जाती हवा उड़ाकर
भूल चुके जो उनको कब याद आएगी

दिल खो जाना चाहता है दूर वादियों में
अपनी ही आवाज कब गूंज बन जाएगी

नादान दिल को मनाना होता बस में नहीं
चेहरे की उदासी भला कब छिप पाएगी

इंतज़ार की हद तक अब इंतज़ार हुआ
‘दिवि‘ तेरी चाहत इक दिन रंग लाएगी

26/11/2023

सुप्रभात मित्रों

सुख दुख दोनों रहते जिसमें जीवन है वो गांव
कभी धूप तो कभी छांव
ऊपर वाला पांसा फेंके नीचे चलते दांव
कभी धूप तो कभी छांव

Pindit jai Dubey 🙏🙏

24/11/2023

आज के बाद, इसरत-ए-मजलिस-ए-शाम-ए-ग़म कहाँ
दिल ना लगे गा तेरे बाद
पर तेरे बाद हम कहाँ

21/03/2023

#बिछड़ कर फिर #मिलेंगे___ #यकीन कितना है

बेशक #ख्वाब ही है ___मगर #हसीन कितना है
💞❣️💞❣️

21/03/2023

ज़ुल्म इतना न कर कि ….
लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा !
हमने ज़माने को तुझे
अपनी जान बता रखा है !

21/03/2023

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में लाखों की संख्या में मौजूद ब्राह्मण समाज के नेताओं ने राजनीतिक दलों के सामने रखी अपनी मांगे..

1. EWS आरक्षण 10% से बढ़ाकर 14% किया जाय..

2. पंचायत चुनावों में भी EWS आरक्षण का लाभ दिया जाए..

3. Sc st एक्ट में संशोधन किया जाए+

23/02/2023

❝तू अपनी खूबियां ढूंढ ....
कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

अगर रखना ही है कदम....
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं |

सपने देखने ही है .....
तो ऊंचे देख ,
निचा दिखाने के लिए लोग हैं |

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का ,
जलने के लिए लोग हैं |

अगर बनानी है.....
तो यादें बना ,
बातें बनाने के लिए लोग हैं|

प्यार करना है....
तो खुद से कर ,
दुश्मनी करने के लिए लोग है |

रहना है....
तो बच्चा बनकर रह ,
समझदार बनाने के लिए लोग है |

भरोसा रखना है....
तो खुद पर रख ,
शक करने के लिए लोग हैं |

तू बस सवार ले खुद को...
आईना दिखाने के लिए लोग हैं |

खुद की अलग पहचान बना....
भीड़ में चलने के लिए लोग है |

तू कुछ करके दिखा दुनिया को......
बस कुछ करके दिखा ,
तालियां बजाने के लिए लोग हैं।

23/02/2023

बुरे समाचार तथा गंदी फिल्में आपके मस्तिष्क पर बहुत ही ज्यादा नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इनसे बचे और सिर्फ अच्छी डॉक्यूमेंट्री देखे या पुस्तके पढ़े।

किसी को आपसे प्यार करने के लिए मजबूर ना करें क्योंकि भीख मे मांगी हुई मोहब्बत मौत से भी बदतर है। अपना आत्मसम्मान बचाये रखना आपके ही हाथ है।

Screenshot के जमाने मे अपनी सीक्रेट बातों को किसी के साथ साझा ना करें। जब आप अपनी बात को अपने तक नहीं रख सकते तो आप दूसरों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं।

अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो वह करें जो आप करना चाहते हैं पर इस बात का ध्यान रखें कि क्या वह आपके परिवार और आपके लिए अच्छा है।

अगर आप अपने जीवन मे सुखी रहना चाहते हैं तो अपने करीबी व्यक्ति से भी उम्मीद ना करें। आपका जीवन आपकी जिम्मेदारी है।

जो व्यक्ति अपनी कामवासना पर नियंत्रण कर सकता है वह व्यक्ति अपने जीवन मे सफलता को बहुत ही तेजी से पा सकता है।

आपकी शक्ल बाहरी दुनिया मे इज्जत पाने के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। लोग प्रथमदृष्टया आपकी अंदरूनी सुंदरता से ज्यादा बाहर की सुंदरता को देखते हैं।

सफलता पाने के लिए नज़र के साथ नज़रिया ठीक रखो

23/02/2023

सिर्फ हमारी सोच का फर्क होता हैं, वरना समस्याएं जब आती हैं तो वह हमें कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती हैं।

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं, उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं।

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता हैं, और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता हैं।

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती हैं, और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बा देकर जाती हैं।

गलती जीवन का एक पन्ना हैं, लेकिन रिशता पूरी किताब हैं जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ना।

किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं।

23/02/2023

🔻हमेशा सोच समझकर काम करें।

जब कर्ण के रथ का पहिया जमीन में फंस गया तो वह रथ से उतरकर उसे ठीक करने लगा। वह उस समय बिना हथियार के थे...भगवान कृष्ण ने तुरंत अर्जुन को बाण से कर्ण को मारने का आदेश दिया।

अर्जुन ने भगवान के आदेश को मान कर कर्ण को निशाना बनाया और एक के बाद एक बाण चलाए। जो कर्ण को बुरी तरह चुभता हुआ निकल गया और कर्ण जमीन पर गिर पड़े।

कर्ण, जो अपनी मृत्यु से पहले जमीन पर गिर गया था, उसने भगवान कृष्ण से पूछा,

"क्या यह तुम हो, भगवान? क्या आप दयालु हैं? क्या यह आपका न्यायसंगत निर्णय है! एक बिना हथियार के व्यक्ति को मारने का आदेश?

सच्चिदानंदमय भगवान श्रीकृष्ण मुस्कुराए और उत्तर दिया, "अर्जुन का पुत्र अभिमन्यु भी चक्रव्यूह में निहत्था हो गया था, जब उन सभी ने मिलकर उसे बेरहमी से मार डाला था, आप भी उसमें थे। तब कर्ण तुम्हारा ज्ञान कहाँ था? यह कर्मों का प्रतिफल है. यह मेरा न्याय है।"

सोच समझकर काम करें। अगर आज आप किसी को चोट पहुँचाते हैं, उनका तिरस्कार करते हैं, किसी की कमजोरी का फायदा उठाते हैं। भविष्य में वही कर्म आपकी प्रतीक्षा कर रहा होगा और शायद वह स्वयं आपको प्रतिफल देगा।

21/02/2023

हम सब अपनी-अपनी लड़ाईयाँ लड़ रहे हैं.!

कोई मोहब्बत में मिल रहे दर्द से परेशान है तो कोई बेरोजगारी की अग्नि मे अपनी जवानी जला रहा है,

कोई घर की पारिवारिक कलह से परेशान हैं, कोई अपने भविष्य के लिये लड़ रहा हैं तो कोई अपनी कमाई से खुश नहीं है

तो कोई परिवार को खुश नहीं रख पा रहा,कोई अपने वजुद के लिये ही लड़ रहा हैं, यहाँ हर कोई कही न कही परेशान तो है ही,

कही न कही लड़ाई तो लड़ ही रहा है इसलिये संकट तो है दोस्त और असल मे यही तो जीवन का संघर्ष है।

लड़ते रहिए, हार ना मानिये क्योंकि लड़ना ही जीवन है और रुकना ही मृत्यु.

21/02/2023

याद रखिए आप अपमान का बदला
लड़ाई करके नहीं,सामने वाले व्यक्ति
से ज्यादा सफल बनकर लिया जाता है।

21/02/2023

कई बार ज्यादा शांत रहने से भी दूसरा
इंसान आप पर हावी होने लगता है।

21/02/2023

समय का चक्र बहुत तेजी से चलता है इसलिए ना कभी अपने बल का अहंकार करें ना ही अपने धन का ..!!

19/02/2023

हैरान कर के लोग मुझे खुश होते हैं और मैं खुश होकर लोगों को हैरान करता हूं।🤗🤗

17/02/2023

मैं कवि नहीं बस दिखता हूं,
मन में है जो वो लिखता हूं!
ज़ब पढ़ता हूं लगती कविता,
शीशे मे चमकता दिखता हूं!!
इक्षा होती सब दोस्त पढ़ें ,
पढ़करके वो कुछ बोले तो!
कोमल मन मुरझा जाता है,
ज़ब बिना पढ़े 👍🏼देते हैँ!!
हम तो सब पर कुछ लिखते हैँ,
बिन पक्ष लिए हम लिखते है!
हर पोस्ट हमें अपना सा लगे,
बिन भेद टिप्पड़ी लिखते हैँ!!
मुझे कहना है बस सिर्फ यही,
पढ़ें और टिप्पड़ी दिया करें!
गर मन को रुचिकर लगता हों,
झिझके न बखान किया करें!!

17/02/2023

एक अच्छे दोस्त लाखों रिस्तेदार से बेहतर है।

ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रुर होना चाहिए
जिससे आप जब चाहें कॉल कर सकें
मैसेज कर सकें, सलाह-मशवरा ले सकें
सुख-दुःख बाँट सकें, डांट सकें, लड़ सकें
कंधे पर सिर रख कर रो सकें, खुलकर हँस सकें
घूम सकें, जब चाहें मिल सकें, बेझिझक होकर
निःसंकोच सब कुछ उसे बता सकें
बिना इस बात की परवाह किये
कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा...?
अगर ऐसा दोस्त आपके पास है तो
वाकई आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं।

हो सके तो किसी के अच्छे दोस्त बनिए,
किसी को सुनने का प्रयास करिए
क्योंकि अधिकांश लोग अकेलेपन के
अवसाद से ग्रसित हैं।

आये दिन आत्महत्याएँ होती हैं,
कभी सोचा है क्यों.?
क्योंकि इनके पास सुनाने वाले तो बहुत हैं
पर सुनने वाला कोई नहीं...!

01/02/2023

कंस का अंत किया कृष्ण ने,रावण का अंत किया राम ने,अब देखना है स्वामी प्रसाद उर्फ नेवला का अंत कौन करता है जो इस अधर्मी पापी का अंत करेगा वो महान पुरुष युगों युगों तक याद रखा जायेगा।

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥4-7॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥4-8॥

इस श्लोक का अर्थ
मैं अवतार लेता हूं।मैं प्रकट होता हूं।जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं आता हूं।जब जब अधर्म बढ़ता है तब तब मैं साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं, सज्जन लोगों की रक्षा के लिए मै आता हूं, दुष्टों के विनाश करने के लिए मैं आता हूं, धर्म की स्थापना के लिए में आता हूं और युग युग में जन्म लेता हूं।

27/09/2022

इस नवरात्रि मां दुर्गा 🔱 आपको...
सुख,समृद्धि, वैभव और ख्याति प्रदान करें।🙏
जय माता दी।🌹🌹🙏🙏

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐

19/07/2022

कहते हैं वक्त सारे जख्मों को भर देता है_
मगर किताबों पर धूल जम जाने से कहानियां बदली नहीं करतीं।

06/02/2022

भारत रत्न, स्वर कोकिला जिनके स्वरों की अनुगूंज समस्त विश्व को मंत्रमुग्ध करती रही, ऐसी युग गायिका लता जी का स्वर्गवास सम्पूर्ण विश्व की बहुत बड़ी, अपूरणीय क्षति है। कोटि-कोटि नमन् महान आत्मा को को। अश्रुपुरित श्रद्धांजलि ।🙏🙏😭😭

29/01/2022

73 वे #गणतंत्र_दिवस पर सभी प्रदेश एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं उन सभी #स्वतंत्रता #सेनानियों एवं #महानपुरुषों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को विश्व का सबसे बड़ा #लोकतंत्र बनाया है।

#गणतंत्र_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएं

🚩🚩 सर्व ब्राह्मण परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं🚩🚩

🚩🚩🙏🏻🙏🏻

🚩🗡️ p̤i̤n̤d̤i̤t̤ J̤a̤i̤ D̤ṳb̤e̤y̤

27/01/2022

अत्यंत दुःखद घटना
प्रयागराज में B.A. द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल पांडेय के साथ गैंग रेप करके उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है, और प्रशासन उसमें लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन तत्काल उचित कार्रवाई करे MYogiAdityanath जी सरकार है दोषी बच नहीं सकते ।
दोषियों का तत्काल इनकाउंटर होना चाहिए

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Allahabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

इस दुनिया की सबसे खूब सूरत चीज़"नींद"है जो इंसान को कुछ देर के लिए हर एक गम से आज़ाद कर देती है जीवन होता बहुत सरल है इस...
मन का दर्पणएक गुरुकुल के आचार्य अपने शिष्य की सेवा से बहुत प्रभावित हुए । विद्या पूरी होने के बाद जब शिष्य विदा होने लगा...
प्यार हुआ था जब मुझको दिल उसका ही दीवाना था,हर बखत बस उसका ही मेरे ख्वाबों में आना जाना था,और कुछ ख्वाहिश ना थी मेरी सिर...
आज के बाद, इसरत-ए-मजलिस-ए-शाम-ए-ग़म कहाँदिल ना लगे गा तेरे बादपर तेरे बाद हम कहाँ
तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नहीं,सिवाय आखिरी साँस के।❣️❣️
बुरे समाचार तथा गंदी फिल्में आपके मस्तिष्क पर बहुत ही ज्यादा नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इनसे बचे और सिर्फ अच्छी डॉक्यूम...
त्याग के बिना कुछ भी पाना सम्भव नहीं हैं क्योंकि सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती हैं..!!
I miss you 😥😥

Category

Telephone

Website

Address


Allahabad
212107

Other Public Figures in Allahabad (show all)
Maulana Husnul Hasan Nayyer Rizvi Maulana Husnul Hasan Nayyer Rizvi
K. M-79 Jk Ashiyana Kareli Allahabad
Allahabad, 211016

Maulana Husnul Hasan Nayyer Rizvi, is both an orator and an English Lecturer. He holds Master of Arts Degree in English Literature and have 35+ years of experience in teaching Engl...

Vedic Pandits for Yagya Performence Vedic Pandits for Yagya Performence
Brahmsthan
Allahabad, 232331

Mahi patel Mahi patel
Allahabad

hi 🥰🥰🥰

Muhammad Kaif Attari Muhammad Kaif Attari
Allahabad

I MUST STRIVE TO REFORM MY SELF AND PEOPLE OF THE ENTIRE WORLD 🌎

Atul Yadav Atul Yadav
Allahabad

Ahmad Aslam Ahmad Aslam
Allahabad, 221508

Follow this page

पंडित प्रयागराज के पंडित प्रयागराज के
शिवकुटी
Allahabad, 211004

चाय और चरित्र अगर गिर जाए तो दोनों के दाग बहुत गहरे होते हैं... �हर हर शम्भू�

Anoop Kumar Shukla Anoop Kumar Shukla
Lucknow Road, Near Bank Of Baroda, Malak Harhar
Allahabad, 211013

https://youtube.com/channel/UCsAnXVCqdCkttajARwls_3A

Vikas yadav Vikas yadav
Gauhniya
Allahabad, 212107

Jai samajwad

Teachers Academy Teachers Academy
Allahabad

#teachers academy online coaching

ayushpandit420 ayushpandit420
यूपी 70 बदमाशों का शहर
Allahabad, २२१५०५

Jay parshuram bhgwan 🙏🙏🙏

Mukesh Pandey Mukesh Pandey
Allahabad, 212301

My job is my identity