Uttam Panday
शिव मेरे गुरु है मैं उनका शिष्य हूं!!
पूरा देश जीत के जश्न में डूबा हैं✌️, लेकिन इस जश्न के माहौल में हमें इन्हें नहीं भूलना चाहिए, आज ये जहां हैं, कल हम भी वहीं थे, एक वक्त था जब पूरा आस्ट्रेलिया जीत के जश्न मे डूबा था और हम गम में...😢😢
Well Done Sauth Africa बिना कोई मैच हारे फाईनल तक का सफर तय किया👏👏
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो जो बुरा लगे उसका
त्याग फिर चाहे वह विचार हो, कर्म हो, या मनुष्य
राधे राधे
जहां प्रेम होता है वहां प्रश्न नहीं होता है जहां प्रश्न
होता है वहां प्रेम नहीं होता है
राधे राधे
अर्जुन सा असमंजस आएगा!!
तो हिस्से में श्रीकृष्ण भी आयेंगे!
राधे राधे🚩🙏
आदरणीय रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के रामायण आवास पर पहुंचे अभिनेता रजनीकांत जी
राजा भईया जी ने घर का नाम कितना सुंदर रखा है #रामायण !!
गलतियां ढूंढना गलत नही है बस शुरुआत खुद से होनी चाहिए।
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे !!
किसी को रुला कर हँसे तो क्या हँसे!!
मौन से बड़ा कोई उत्तर नही है !!
और क्षमा से बड़ा कोई दंड नहीं !!
भीख माँगना भी एक धंधा है ग़रीब माँगे तो
भीख है नेता माँगें तो चंदा
है!
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सलाहकार और पूर्व IAS अवनीश अवस्थी जी से भेंट करते हुए कुंडा के विधायक आदरणीय रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया जी❤
रोहिणी बहन तुम्हें प्रणाम है, आज आपने बेटी शब्द को अमर कर दिया है हर पिता को आप पर गर्व है ईश्वर आपको और आदरणीय लालू जी को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखें जय सियाराम🙏
आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय सतीश महाना जी के कक्ष में उनसे वार्ता करते हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया जी।
धैर्य की अपनी सीमाएँ हैं अगर ज़्यादा हो
जाए तो कायरता कहलाता है।
राम रसायन तुम्हरे पासा!!
सदा रहो रघुपति के दासा!!
पहले भी क्षत्रिय ब्राह्मण का रक्षा करते थे और अब भी करेंगे
🙏
किसी को अपनी ज़िन्दगी में बहुत अहमियत देने से पहले
अपनी भी अहमियत उसकी नज़र में जाँच लेनी
चाहिए
अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है....
अकेले खड़े होने का साहस रखो
दुनियां ज्ञान देती है साथ नहीं...
रूह कांप जाती है जब कोई अपना धोखा देता
है!!
सिर्फ़ उसको अपनी सम्पति समझो जिसको तुमने अपने परिश्रम से कमाया हो।
जिसका व्यक्तित्व शानदार हो उसके लिए पैसों का पहाड़ भी महज़ एक कूड़े का ढेर है।
तारीफ़ करके आदमी से कोई भी बेवकूफ़ी करायी जा सकती है।
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो।
मनुष्य कभी भी धन से तृप्त नहीं हो सकता!!
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Website
Address
Allahabad
सिराथूकौशांबी
Puramufti
Allahabad, 212208
Bhawnaye Apki, just like your thoughts. And your thoughts glad to be part of our thoughts.