Shri Mahavir Hospital
At Shri Mahavir Hospital, we put the needs of our patients first, and we do it through a multidiscip
पानी की बर्बादी रोककर, प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर और रोजाना थोड़ा-थोड़ा ईँधन व ऊर्जा बचाकर भी पृथ्वी व पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दिया जा सकता है। ताकि धरती की खूबसूरती बनी रहे।
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर की जयंती पर आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।
यकृत शरीर के पाचन तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप जो भी खाते और पीते अथवा दवाइयाँ लेते हैं, वे सभी यकृत से होकर गुजरती हैं। इसलिये यकृत की उचित देखभाल करें, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
सामान्य एवं स्वस्थ प्रसव हमारी पहली कोशिश रहती है।
क्योंकि आपका बेहतर स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।
दंपत्ति को श्री महावीर हॉस्पिटल में मिले उपचार के बाद एक साथ दो संतान की प्राप्ति हुई है।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल
👉 6263080332, 9826437783, 8319212810
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ जन्म लेने वाले शिशुओं को नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि नवजात गहन चिकित्सा इकाई में शिशु की अनुभवी विशेषज्ञ की देखरेख में विशेष उपचार किया जाता है। ऐसे शिशुओं की आवश्यकता को देखते हुए श्री महावीर हॉस्पिटल में NICU की सुविधा उपलब्ध है।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल, अंबिकापुर
बैसाखी की हार्दिक मंगलकामनाएँ।
ईश्वर आपके परिवार को स्वस्थ्य-सुखमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।
अमन, चैन, प्रेम, भाईचारे, शांति व सौहार्द्र के त्योहार ईद-उल-फ़ितर की आप सभी को दिली मुबारकबाद… 🌙
हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।
यह पर्व आप सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
उत्तम स्वास्थ्य सुखी जीवन का आधार है, स्वस्थ रहें - प्रसन्न रहें ।
स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
गर्भावस्था में थायरॉयड एक आम समस्या है, लेकिन यदि इसकी पहचान समय पर की जाए और उचित उपचार किया जाए, तो महिलाएं स्वस्थ गर्भावस्था का अनुभव कर सकती हैं। ऐसे में अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ से समय पर परामर्श एवं उपचार लेना चाहिए।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल
👉 6263080332, 9826437783, 8319212810
कई बार ऐसा होता है कि पैसे के अभाव में कई मरीज़ों को आवश्यक व पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएँ नहीं मिल पाती लेकिन अब मरीजों को निराश नहीं होना होगा। अंबिकापुर के श्री महावीर हॉस्पिटल में स्मार्ट कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुविधा के साथ ही गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध है।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें -
श्री महावीर हॉस्पिटल
लंबे अरसे तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा के अभाव से गुजरते सरगुजा में अब श्री महावीर हॉस्पिटल के रूप में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध है।
श्री महावीर हॉस्पिटल में योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों की बड़ी टीम मौजूद है जो किसी भी तरह की जटिल सर्जरी को करने में सक्षम हैं, वहीं गंभीर स्थिति वाले रोगी को स्वास्थ्य लाभ का समाधान दे सकते हैं। इनके अलावा कुशल चिकित्सा स्टाफ भी अपनी सेवाएँ यहाँ दे रहे हैं।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल
गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात करें और जीवन में सदैव अनुसरण करने का प्रयास करें।
किसी अस्पताल की अधोसंरचना के साथ ज़रूरी है वहाँ स्वच्छ व संक्रमणमुक्त परिसर ताकि मरीज़ व परिजनों पूरी तरह स्वस्थ व सुरक्षित रहें। श्री महावीर हॉस्पिटल एक अस्पताल होने के नाते स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के साथ स्वच्छता का पूरी तरह से ध्यान रखता है।
श्री महावीर हॉस्पिटल में जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी के सबसे योग्य चिकित्सक व बेहतरीन सुविधा उपलब्ध है। जहाँ गुर्दे की बीमारी, गॉल ब्लैडर स्टोन, पित्त नली की पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया समेत किसी भी तरह की गंभीर चोट एवं ट्रामा जैसे जटिल केस में भी आसान उपचार किया जाता है।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
डॉ. सुधांशु किरण, महावीर हॉस्पिटल
जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन
संपर्क करें: 6263080332, 9826437783, 8319212810
“जल नहीं तो कल नहीं”, हम सभी को इस बात को समझना होगा और जल संरक्षण के प्रति जागरूक बनना होगा तभी हम अपने भविष्य को सुरक्षित रख पाएँगे।
आज विश्व जल दिवस सभी जल संरक्षण का प्रण लें।
Shri Mahavir Hospital At Shri Mahavir Hospital, we put the needs of our patients first, and we do it through a multidiscip
टीकाकरण आपके बच्चे को वायरस और बैक्टीरिया संक्रमण से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखने एक कारगर उपाय है। आप जागरूक अभिभावक बनें और बच्चों को टीकाकरण कराएँ।
किडनी का काम रक्त का शुद्ध करना, अपशिष्ट पदार्थ को शरीर से बाहर निकालना व यूरीन बनाना है। बैक्टीरिया या वायरस के प्रवेश से किडनी संक्रमण हो सकता है। वहीं जीवनशैली भी किडनी के काम को प्रभावित करती है। किडनी में संक्रमण एक साइलेंट किलर की तरह हो सकता है। ऐसे में किडनी को लेकर सचेत व जागरूक रहने की ज़रूरत है। किडनी के ख़राब या संक्रमित होने के लक्षणों में मतली या उल्टी आना, बार-बार यूरिन जैसा महसूस होना, यूरिन में रक्त या मवाद आना, दुर्गंधयुक्त मूत्र, भूख की कमी, पीठ या कमर में दर्द जैसे कई लक्षण दिखाई देते हैं। आपको या आपके परिवार में किसी को इस तरह के लक्षण हों तो तत्काल अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लें।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल
कई बार गर्भावस्था के दौरान माँ में कुछ शारीरिक कमियाँ या समस्या हो तो जन्मे शिशु अधिकतर कमजोर होते हैं। इनके अलावा गर्भस्थ शिशु में ही किसी तरह का संक्रमण, समय से पूर्व जन्म या प्रसव की जटिलता की वजह से शिशु जन्म के समय कमजोर होता है। ऐसे शिशुओं को जन्म के बाद कुछ समय तक नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रखकर विशेष चिकित्सा देखभाल की ज़रूरत होती है। इस आवश्यकता को ध्यान में रखकर श्री महावीर हॉस्पिटल, अंबिकापुर में NICU की स्थापना की गई है। जहाँ अनुभवी शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञों की टीम सहित अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित मशीनें व सभी आवश्यक सुविधाएँ मौजूद हैं।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल, अंबिकापुर
ऐसी कोई भी समस्या जिसमें सर्जरी की ज़रूरत होती है पहले मरीज़ के संबंध में हर बारीक जानकारी को जानना ज़रूरी होता है तभी बेहतर और सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। श्री महावीर हॉस्पिटल हमेशा इस बात का ध्यान रखता है जिससे पीड़ित को समस्या से राहत मिल सके।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
महादेव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
ॐ नमः शिवाय।
स्ट्रोक, हार्ट अटैक या किसी तरह की दुर्घटना जैसी स्थिति अचानक ही होती हैं। ऐसी स्थिति में तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति के लिए श्री महावीर हॉस्पिटल एम्बुलेंस सेवा के साथ आपात चिकित्सा के लिए भी उपलब्ध है।
चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति में संपर्क करें -
श्री महावीर हॉस्पिटल
सरगुजा संभाग में सर्वसुविधायुक्त एवं अत्याधुनिक तकनीक के साथ संचालित श्री महावीर हॉस्पिटल ने अब CIPACA चेन्नई से साझेदारी कर एडवांस तकनीक से सुसज्जित ICU (गहन चिकित्सा इकाई) की सुविधा शुरू की है। जहाँ गंभीर मरीज़ों को भी समुचित चिकित्सा प्राप्त हो रही है।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल
6263080332, 9826437783, 8319212810
किसी भी दवाई के सेवन के लिए ज़रूरी है कि वह प्रमाणिक हो। डुप्लीकेट दवाइयाँ लाभ तो नहीं पहुँचातीं, बल्कि उससे हमें दुष्प्रभाव ज़रूर हो सकता है। वहीं हर तरह की दवाइयों को उसके लिए निर्धारित तापमान में रखना भी आवश्यक है। श्री महावीर हॉस्पिटल का फ़ार्मेसी यूनिट इन सभी बातों का ध्यान रखता है ताकि आपको सही उत्पाद मिल सके और आपका स्वास्थ्य बेहतर हो।
गर्भावस्था एक ऐसा समय होता है जब आपको अतिरिक्त देखभाल और केयर की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में जब आप अस्पताल में भी हों तो आपको घर की तरह माहौल मिले, इसका हमने ध्यान रखा है। हमने प्राइवेट वार्ड को घर जैसा वातावरण दिया है।
संपर्क करें
👉 6263080332, 9826437783, 8319212810
साल 2017 में छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और भरोसे का प्रतीक बनकर श्री महावीर हॉस्पिटल की स्थापना की गई। 10 बेड के छोटे से हॉस्पिटल के रूप से शुरुआत कर 5 वर्ष के उपरांत 2022 में इसे बढ़ाकर 70 बिस्तरों का बना लिया है। अभी इस समय हॉस्पिटल में 70 से अधिक स्टाफ, कई अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है। विश्वस्तरीय आईसीयू की सुविधा और उन्नत निःसंतानता की समाधान की सुविधाएँ भी उपलब्ध हो चुकी हैं साथ ही टी.पी.ए., हेल्थ इंश्योरेंस से कैशलैस एवं आयुष्मान भारत से इलाज और 24*7 आपातकालीन चिकित्सा एवं 24*7 एंबुलेंस की सुविधा यहाँ उपलब्ध है।
विभिन्न रोगों से संबंधित चोटों और दर्द के उपचार और रोकथाम में मदद करने के लिए फिजियोथेरेपी अभ्यास फायदेमंद तरीका साबित हुए हैं। नसों में तनाव, घुटनों, पीठ या कमर में दर्द होने पर फिजियोथैरेपी ही कारगर है।
परामर्श हेतु संपर्क करें।
श्री महावीर हॉस्पिटल में अनेक विभागों की चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में जनरल मेडिसिन के अंतर्गत सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर मलेरिया, टायफाइड, इंफ्लुएंजा, डेंगू, फ़्लू, निमोनिया, एनिमिया, बीपी, शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल, थॉयराइड, सीने में दर्द, पीलिया, अस्थमा व लकवा आदि के संपूर्ण जाँच एवं उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध है।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें-
श्री महावीर हॉस्पिटल
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the practice
Telephone
Address
Near Sai Mandir, Gandhinagar, Banaras Road
Ambikapur
497001
Ambikapur, 497001
Tulsi Dental And Maxillofacial Hospital near Shamshuddoha Hospital, Surguja has a well-equipped clin
Subhash Nagar, Banaras Road, Opposite Sai Mandir
Ambikapur, 497001
India's No 1 Rural ICU center service provider is in Ambikapur now.
Ambikapur, 497001
लाइफ लाइन हॉस्पिटल सरगुजा वासियो की सेवा हमेशा से तात्पर्य
AGRASEN WARD AGRASEN CHAUK AMBIKAPUR SURGUJA
Ambikapur
DR LALIT AGRAWAL MD MEDICINE /DR KIRAN AGRAWAL MD OBD AND GYNAE
Sankalp Hospital, Behind Distt Hospital, Bilaspur Road
Ambikapur, 497001
Chhattisgarh's leading eye hospital in Ambikapur! Get advanced eye care from our experts 👨⚕️👁️
23/174 KHARE COMPLEX GUDRI CHOWK, AMBIKAPUR, SARGUJA
Ambikapur, 497001
OPD IPD ICU DIALYSIS CENTRE PHYSIOTHERAPY DIAGNOSTIC CENTRE
Masoom Children Hospital, Near New Bus Stand, Ring Road, Gangapur
Ambikapur, 497001
AT CHUNGARHI POST BHATGON TH BHAIYATHAN DISST SURAJPUR
Ambikapur, 497235
PHC CHUNGARHI IS A NEW ALOTTED BY CHATTISGARHA FROM MARCH 2012
In Front Of PG Ground, Banaras Road
Ambikapur, 497001
A multispecialty Hospital offering excellence in Cardiac Care, Diabetic Care, General Medicine, Skin
Jeevan Jyoti Hospital Darripara, Ring Road, Distt. Surguja
Ambikapur, 497001
Jeevanjyoti Super Speciality Hospital is a 125+ bedded (Surguja biggest private hospital)
H. N 87, Plot No. 611, Main Road, Near SBI, Wadrafnagar, Distt./Balrampur
Ambikapur, 497225
At Shri Baldev Multi Speciality Hospital, we pride ourselves on being a Centre of Excellence.