Matu Sharada Gir Gaushala
You may also like
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Matu Sharada Gir Gaushala, Social service, Matu Sharada Gir Gaushala, Kanha Kunj, Durgapur Road, Uttar Pradesh-, Amethi.
प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट “हर घर गाय” के सपने को साकार करने के लिए कटिबद्ध भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी श्रीमान सुनील ओझा जी का आगमन आज (दिनांक 14/10/2022) मातु शारदा गीर गौशाला अमेठी में हुआ। माननीय विनोद सिंह जी विधायक सदर सुल्तानपुर, गौशाला के प्रधान ट्रस्टी श्री हरिकेश बहादुर सिंह और श्रीमान ओझा जी के मध्य देश में भारतीय गोवंश की घटती संख्या विषय पर गहन चिंतन और मनन हुआ तत्पश्चात वाराणसी अमेठी व सुल्तानपुर मे भारतीय गोवंश के संवर्धन की योजना बनी। विषय पर चर्चा अत्यंत सार्थक रही। होने वाली अगली बैठक में योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।
दिनांक 29 सितंबर 2022 को दीदी स्मृति ईरानी ने गौशाला आने पर अपनी प्रसन्नता विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म (Facebook,Twitter)पर व्यक्त की। हम उनके बहोत बहोत आभारी है।
मातु शारदा गीर गौशाला अमेठी से पधारे नंदी बलराम का आयुष ग्राम ट्रस्ट गौशाला चित्रकूट में स्वागत करते गौ सेवक भाई
नंदी का सम्मान कल भी था आज भी है और कल भी रहेगा क्योंकि नंदी इस देश की संस्कृति का हिस्सा है। मातु शारदा गीर गौशाला अमेठी से आयुष ग्राम ट्रस्ट गौशाला चित्रकूट के लिए प्रस्थान करते हुए नंदी बलराम
जय गौ माता
मांतु शारदा गीर गौशाला अमेठी में आपका स्वागत है , इनसे मिलिए यह है मेरे मित्र बालसखा चुन्ना सिंह यह अमेठी के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं कुछ लोगों की इनके विषय में धारणा है कि यह गंभीर व्यक्ति नहीं हैं, उन लोगों को इनके विषय में अपनी धारणा को बदलना होगा मेरे मित्र को अच्छी तरह समझ में आ गया है कि गौ माता ही इस राष्ट्र का मूलाधार हैं , इन्होंने गौ सेवा गौ संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करने का व्रत लिया है, इस क्रम में गौशाला द्वारा इन्हें दारा नामक नंदी प्रदान किए जा रहे हैं , गौशाला की परंपरा अनुसार आने वाली 22 फरवरी को इन्हें एक गिर नस्ल की उत्तम बछिया भी प्रदान की जाएगी। नंदी दारा का मेरा बड़ा ही भावनात्मक रिश्ता है इनका नामकरण मेरे पूज्य मामा स्वर्गीय श्री तहसीलदार सिंह जी के नाम पर हुआ था और इनका जन्म भी मेरे मामा श्री के स्वर्गवास के दिन ही हुआ था। मेरे मित्र से अपेक्षा है कि यह भी इन्हें उसी भाव से रखेंगे और गौ सेवा तथा गौ संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करेंगे।
जय गौ माता
जय गौ माता
मातु शारदा गीर गौशाला अमेठी में आपका स्वागत है।
गृहस्थ जीवन में पति और पत्नी के बिना एक दूसरे का जीवन अधूरा होता है ,एक बार मेरे समक्ष भी ऐसा संकट उपस्थित हुआ ,परंतु मां भगवती विंध्यवासिनी की कृपा से मेरी धर्मपत्नी के प्राण के ऊपर आया संकट टल गया ।और जिस दिन संकट टला उसी दिन गौ माता चंद्रघंटा का इस पृथ्वी पर अवतरण हुआ, आज उन्हीं गौ माता चंद्रघंटा को श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी एडवोकेट के माध्यम से मां विंध्यवासिनी के चरणों में समर्पित कर रहा हूं ,क्योंकि संकट के समय मेरी करुण पुकार को मां तक पहुंचाने के भी यही माध्यम थे। गौशाला की परंपरा के अनुसार गौ माता के साथ नंदी नकुल भी बिन्ध्य क्षेत्र में गौ संवर्धन हेतु जा रहे हैं, मां प्रार्थना है कि इसी प्रकार मेरी वंशवेल को भी बढ़ाना मैं संकल्प लेता हूं की आजीवन प्रति माह एक दिन विंध्याचल मां के चरणों में मस्तक टिकाने जाऊंगा, तथा गौमाता और नंदी के भोजन आहार की व्यवस्था करूंगा तथा अपनी आने वाली पीढ़ी को भी यह संदेश दे जाऊंगा की इस परंपरा को शास्वत कायम रखें और माता के कृपा पात्र बने रहें।
गो प्रेमी बंधुओं/ बहनों,
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन बान और शान है। तथा वैदिक दृष्टि से गौ माता इस राष्ट्र की मूलाधार व पहचान है। अमृत महोत्सव के अवसर पर आप सबको जानकर अति प्रसन्नता होगी की एक गौ सेवक देश के इस मूलाधार को सुरक्षित रखने व पहचान को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इस क्रम में मातु शारदा गीर गौशाला अमेठी द्वारा अमेठी में हर घर में गीर गाय हो, इस सपने के साथ अमेठी के गावों में कृषक भाइयों को गीर प्रजाति के नंदी प्रदान किए जाते हैं नंदी पालने तथा वैदिक साइंस के अनुसार गोपालन करने तथा गौ आधारित खेती करने का संकल्प लेने पर वर्ष में एक बार 22 फरवरी को कृषक भाइयों को गीर प्रजाति की बछिया प्रदान की जाती है और संकल्पित कराया जाता है कि इस गाय से उत्पन्न होने वाली पहली बछिया इस गौशाला को देंगे वह भविष्य में उन्हीं जैसे किसी पात्र व्यक्ति को इसी संकल्प के साथ प्रदान की जाएगी। आने वाली 22 फरवरी को पात्र महानुभावों को प्रदान करने हेतु गौशाला द्वारा पाली जा रही गौ माताओं का संक्षिप्त वीडियो आपकी सेवा में प्रस्तुत है।
🙏 जय गौ माता गौ प्रेमी बंधुओं मेरा जन्म ऐसे परिवार में हुआ जहां पर गाय वेद और कृषि के योग से धरती पर स्वर्ग उतारने का सपना देखा जाता था मेरे बाबा स्वर्गीय श्री रघुनंदन सिंह मुखिया प्रसिद्ध वैद्य थे उन्होंने मुझे सन 1970 मे गौ माता के थन से सीधे दूध पिलाया तब से सन 2001 तक कई प्रजाति की गौ माताओं के साथ रहा सन 2001 से गिर प्रजाति की 22 वर्षीय गौ माता कल्याणी के आंचल की छाया के नीचे जीवन के वानप्रस्थ चरण की शुरुआत हो चुकी है गौ माता कल्याणी का संक्षिप्त वीडियो आपकी सेवा में प्रस्तुत है
नंदी इस देश की संस्कृति का हिस्सा है नंदी बिना शिव अधूरे है, नंदी बिना गाय पालना वैदिक दृष्टि से पाप है, और व्यावहारिक दृष्टि से गौ हत्या। नंदी का खोया हुआ गौरव उन्हें पुनः प्राप्त हो इसके लिए कृत संकल्पित मातु शारदा गीर गौशाला ने आज दिनांक 27, 4 ,2022 को एक कदम और बढ़ाते हुए आज 7 महानुभावों को नंदी प्रदान किया। संस्थान द्वारा अमेठी में जारी ʼजनसंख्या बराबर गौ संख्याʼ कार्यक्रम में भागीदारी अमेठी के हर घर में गिर गाय हो, के सपने को पूरा करने एवं नंदी का सम्मान बढ़ाने में सहयोग करने के उपलक्ष में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 22 फरवरी 2023 को इन्हें गीर नस्ल की बछिया प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मल्लूपुर में मातु शारदा गौ सेवा सम्वर्द्धन संस्थान ने भारतवंशीय गौ व गौवंश परिचय पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन https://link.public.app/8rMA
अपने क्षेत्र अमेठी की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://goo.gl/K25sy1
Amethi, Amethi : अमेठी: मल्लूपुर में मातु शारदा गौ सेवा सम्वर्द्धन संस्थान ने भारतवंशीय गौ व गौवंश परिचय Amethi, Amethi : अमेठी: मल्लूपुर में मातु शारदा गौ सेवा सम्वर्द्धन संस्थान ने भारतवंशीय गौ व गौवंश परिचय पर विचार गोष्ठी का .....
महाशिवरात्रि के पावन पर्व दिनांक 1 मार्च 2022 को मातु शारदा गौ सेवा संवर्धन संस्थान अमेठी द्वारा मां कालिका धाम मे संस्थान के प्रधान ट्रस्टी हरिकेश बहादुर सिंह द्वारा भारतीय गौ व गोवंश परिचय संवर्धन व पुनर्स्थापना विचार गोष्ठी के अवसर पर गाय गोवंश तथा पंचगव्य के माध्यम से आत्मनिर्भर व निरोगी जीवन जीने की गुर कृषक भाइयों को सिखाए तथा उपस्थित कृषको में से 5 चयनित किसानों को संस्थान द्वारा गिर नस्ल की एक एक गाय प्रदान करने की घोषणा की तथा संस्थान द्वारा निर्धारित वैदिक गोपालन नीति से गोपालन करने हेतु संस्थान के संकल्प पत्र के अनुसार संकल्पबद्ध कराया|
स्मरणीय है कि प्राथमिक विद्यालय मल्लू पुर संग्रामपुर जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया आज से 50 वर्ष पूर्व सन 1972 में इसी विद्यालय से प्रधान ट्रस्टी हरिकेश बहादुर सिंह ने कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी
गौ महिमा
वर्षों पूर्व दिनांक 22 02 2002 राजनीतिक विद्वेष व मृगतृष्णा में फंसकर 22 वर्षीय अनुज को खोया 20 वर्षों बाद उनकी 20वीं बरसी 22 02 2022 को अमेठी की धरा पर गौ सेवा की निर्मल गंगा में अपने पापों को धोया मेरे गिलहरी प्रयास से निकली यह गंगा सदैव मेरे करतल से झरती रहे, त्रिभुवन को भरती रहे, इस अवसर पर उन्हें वरिष्ठ सैन्य अधिकारी श्रीमान प्रभाकर त्रिपाठी डीआईजी सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिशुंडी द्वारा श्रद्धांजलि हे अंक 2 तुम्हें बारंबार प्रणाम है सबका कल्याण करना..
ग़ो दान कार्यक्रम
दिनांक- 22 फरवरी 2022 (22/02/2022)
आत्मनिर्भर समाज बनाने और गाय को हर घर में गोमाता के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम। इस उद्देश्य के लिए मातु शारदा गौ सेवा संवर्धन संस्थान ने किसानों भाइयों को 8 गिर गाय दान की।
नंदी को उनका खोया हुआ गौरव पुनः प्राप्त हो इस अभियान के तहत 2 वर्ष पूर्व जिन कृषक भाइयों ने संस्थान से नंदी प्राप्त कर गांव में प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा गौ संवर्धन का कार्य शुरू किया है उन्हें संस्थान द्वारा गौ माता प्रदान की गई तथा संस्थान द्वारा निर्धारित नीतियों के अनुसार गोपालन का संकल्प दिलाया गया
श्रीमान राज झा कैलिफोर्निया से🙏
एक प्रतिष्ठित व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता श्री राज ओझा हमारी गौशाला गए। कई सामाजिक मुद्दों और गिर गाय के संरक्षण पर विचारों का आदान-प्रदान किया। श्री राज झा संयुक्त राज्य अमेरिका में गिर गाय के प्रचार में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और उन्होंने कैलिफोर्निया (यूएसए) में अपनी गौशाला स्थापित की है। हम विदेशी भूमि पर भारतीय देशी नस्ल की गाय को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की सराहना करते और उन्हें भविष्य के प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते है।
Mr Raj Ojha, a prominent businessman and Social worker visited our Gaushala. Exchange views on multiple social issues and conservation of Gir cow. Mr Raj jha has been actively involved in promotion of Gir Cow in United States 🇺🇸 and has set up his own Gaushala in California(USA). We appreciated his efforts in promoting Indian native breed of Cow on a foreign land and wish him good luck for future endeavour.
Gomata Nandini- 1st Lactation
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Matu Sharada Gir Gaushala, Kanha Kunj, Durgapur Road, Uttar Pradesh-
Amethi
227405
Amethi, 227409
This page is for entertainment & information purpose. We work hard to make people smile & spread val