Pankaj mathur

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pankaj mathur, Public Figure, mo_ shri narayan ganj near bus stand ujhani badaun (up), Badaun.

23/04/2024

जय श्री राम
श्री राम के अनन्य भक्त प्रभु हनुमान जी को जन्मोत्सव पर सभी राम भक्तो को शुभकामनाएं
प्रभु हनुमान सभी के संकट का हरण करें

30/03/2024

कार्यालय उद्धघाटन

08/03/2024

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

देवाधिदेव महादेव भगवान शिव जी और माता पार्वती जी के विवाह के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले पवित्र पर्व महाशिवरात्रि की समस्त शिव भक्तों, देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

भगवान शिव जी से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में ज्ञान, समृद्धि एवं धन-वैभव की वर्षा करें।

05/02/2024
21/01/2024

नगर उझानी में प्रभु श्री राम के आगमन की तैयारी

Send a message to learn more

09/01/2024

जय जय श्री राम

28/12/2023

जय श्री राम

26/12/2023

#वीर_वाल_दिवस
ऐसे शूरवीरों के कारण ही हम आज तक हैं,जो ना बिके-ना डिगे...

"जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने कहा था-हमें मरना स्वीकार है, पर इस्लाम नहीं "

घटना इन्ही दिनों की है, औरंगजेब के शासनकाल की है। उसने सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर को मार डालने के उद्देश्य से दिल्ली बुलवाया था।
दिल्ली जाने से पहले गुरु तेगबहादुर ने अपने पुत्र गोविंद सिंह को बुलाकर कहा, "बेटा, आज से तुम ही सिखों के गुरु हो।
तुम अपने प्राण देकर भी धर्म की रक्षा करना।
लो, बाबा हरगोविंद सिंह की यह तलवार पकड़ो।"
तलवार पर अंकित था- "सिर दिया शेर (धर्म) न दिया"।

वास्तव में गुरु तेगबहादुर ने अपना सिर कटा दिया, पर अपना धर्म नहीं छोड़ा।

गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्र थे। चारों ने धर्म की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने न तो अपने परिवार की आन तोड़ी और न ही अपनी शान में बट्टा लगने दिया।
गुरु गोविंद सिंह की दो पत्नियां थीं- सुंदरी देवी और ज्योति देवी।
सुंदरी से अजीत सिंह और ज्योति से जुझार, जोरावर और फतेह सिंह का जन्म हुआ था।
कहा जाता है कि एक बार मुगल सेना ने गुरु गोविंद सिंह को घेर लिया। वह उस समय अपने परिवार सहित चमकौर दुर्ग में थे। किसी प्रकार उन्होंने अपनी माता गूजरी और दो छोटे बालकों- जोरावर व फतेह सिंह को बाहर भिजवा दिया।
कई दिनों तक युद्ध होता रहा। अंत में जब रसद और युद्ध-सामग्री कम होती गई और विजय की आशा भी समाप्त होती गई तो सबने बाहर निकलकर शत्रुओं को मारते हुए वीरगति पाने का निश्चय किया। उसी समय दोनों बड़े बेटे-अजीत और जुझार सिंह गुरु गोविंद सिंह के पास आए।
वे बहुत भूखे-प्यासे थे।
गुरु गोविंद सिंह ने उनसे कहा, "जाओ, दुश्मनों के खून से अपनी भूख-प्यास बुझाओ।"
दोनों किशोर बालक अपने पिता की आज्ञा मानकर किले से बाहर निकले और शत्रुओं को मारते-काटते वीरगति को प्राप्त हुए। उधर माता गूजरी देवी और दोनों छोटे बालक मुगलों की पकड़ में आ गए।
उन्हें बंदी बनाकर सरहिंद के सूबेदार वजीर खां के सामने पेश किया गया।
दोनों बालकों के चेहरे पर भय का कोई चिह्न न था।
बालकों का भोला चेहरा देखकर सूबेदार को तरस आ गया। वह बोला, "मासूम बच्चो, अगर तुम मुस्लिम मजहब को स्वीकार कर लो तो तुम्हारी जान बच सकती है।"
बालकों ने सूबेदार को टके-सा जवाब दे दिया, "हम इस्लाम को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। हमें अपना हिन्दू धर्म प्राणों से भी प्यारा है।"
सूबेदार ने बालकों को लालच देकर फुसलाना चाहा, "मेरी बात मान लो तो तुम्हें दौलत मिलेगी। हम तुम्हारी शादी हूर की परियों से करा देंगे।"
वे बालक अपनी बात से जरा भी नहीं डिगे। उन्होंने साफ-साफ कह दिया, "हम स्वर्ग के बदले भी अपना धर्म नहीं छोड़ सकते। हमारा धर्म अमर है।"
यह सुनकर वजीर खां ने जल्लादों को हुक्म दिया, "इन्हें दीवार में जिंदा चिनवा दो।"
जब बालक दीवार में छाती तक चिन गए तब एक बार फिर वजीर खां ने कहा, "बच्चो, अभी भी समय है। बेकार ही जान मत गंवाओ। मेरी बात मान लो।"
"हमें मरना स्वीकार है, इस्लाम नहीं", बच्चों ने एक स्वर में कहा।
कहते हैं जब दीवार में छोटा भाई फतेह सिंह गले तक चिन गया तो बड़े भाई जोरावर सिंह की आंखों में आंसू आ गए।
यह देखकर छोटे भाई ने पूछा, "भैया, क्या मौत से डरते हो?
तुम रो क्यों रहे हो?
क्या तुम्हें पिता की आज्ञा याद नहीं?"

"नहीं भैया, मैं मौत से नहीं डरता। मुझे तो दुख इस बात का है कि मैं पहले पैदा हुआ, पर यह दीवार तुम्हें पहले ढक लेगी। तुम्हें देश के लिए, धर्म के लिए पहले वीरगति को प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और मुझे बाद में।"

दोनों बालकों ने हिन्दू धर्म की जय जयकार की और हमेशा के लिए आंखें बंद कर लीं।
और गुरु साहिब का पूरा परिवार 6 पूस से 13 पूस , एक सप्ताह में धर्म के लिए , देश के लिए शहीद हो गया...

ऐसे शूरवीरों के कारण ही हम आज तक हम हैं ,
जो ना बिके-ना डिगे...

Photos from Pankaj mathur's post 25/12/2023

प्रख्यात नेता व महान कवि, ओजस्वी वक्ता

भारतरत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

25/12/2023

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।

माँ भारती के सपूत और हमारे पथ प्रदर्शक, महान राजनेता,'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन

21/12/2023

प्रिय भाई संजीव गुप्ता जी संग भाभी प्रभा गुप्ता जी को शादी की वर्षगांठ की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
बिहारी जी व मां गंगा आप दोनों पर कृपा बनाये रखे।

16/12/2023

प्रिय भाई अखिल अग्रवाल जी मंडल अध्यक्ष उझानी नगर को जन्मदिवस पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं......

15/12/2023

हर हर महादेव

24/10/2023

रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाये

Photos from Pankaj mathur's post 17/09/2023

माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु की कामना करें।।

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Badaun?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

जय श्री राम श्री राम के अनन्य भक्त प्रभु हनुमान जी को जन्मोत्सव पर सभी राम भक्तो को शुभकामनाएंप्रभु हनुमान सभी के संकट क...

Category

Telephone

Website

Address


Mo_ Shri Narayan Ganj Near Bus Stand Ujhani Badaun (up)
Badaun
243639

Other Public Figures in Badaun (show all)
NAVAL mourya NAVAL mourya
Ujhani
Badaun, 243639

Ankit Kumar Gupta AP Ankit Kumar Gupta AP
Town And Post-Rudayan, Th./Bilsi, Distt-Badaun
Badaun, 243724

Like

Rajat kumar Rajat kumar
Budaun
Badaun, 243601

गौरव पटेल गौरव पटेल
Badaun, 243601

जीवन में प्रयास हमेशा कीजिए "लक्ष्य" मिले या "अनुभव" दोनो ही अमूल्य है।

Rajeev Singh Thakur "राजू भैया" Rajeev Singh Thakur "राजू भैया"
224. Civil Lines Friends Tower 2nd Floor Bareilly
Badaun, 243001

117,दातागंज विधानसभा क्षेत्र पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बदायूँ पूर्व क्षेत्रीय संयोजक आईटी प्रकोष्ठ

Shaheed E Baghdad Alim-E-Rabbani  رحمة الله علي Shaheed E Baghdad Alim-E-Rabbani رحمة الله علي
Badaun
Badaun, 243601

Shaheed E Baghdad Alim-e-Rabbani رحمة الله علي

Naatkhwaan Ghulam Sibtain Qadri Naatkhwaan Ghulam Sibtain Qadri
Gulam. Sibtain. Qadri. Near Khanqah E Alia Qadria, Mohalla-Molvi Tola, Jama Masjid/Budaun,. (U. P. )
Badaun, 243601

भारतीय एकता परिवार BAPUP भारतीय एकता परिवार BAPUP
01, Reshma-Radhey Bhawan' Aarya Samaj Road Subhash Chowk, District/Budaun (Uttar Pradesh) , Pin Code-
Badaun, 243601

"हमारा उद्देश्य - समस्यामुक्त, ख़ुशहाल

Budaun Ke Awam Budaun Ke Awam
Badaun, 243601

Fharshori Tola Badaun U.P India