Tej Crime Samachar
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है जो तेज क्राइम समाचार साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा विधायक के सह पर उनके शराबी गुर्गों ने आइस्क्रीम की दुकान में जमकर मचाया उत्पात।
आइस्क्रीम खाने आए ग्राहकों से शराबियों ने की अभद्रता,व मारपीट।
पीड़िता के मुताबिक शराबियों ने दुकान में की तोड़फोड़,और ग्राहकों के साथ की जमकर मारपीट व लूटपाट।
रेहरा बाजार ग्राम सभा का ताजा मामला सामने आया हैं
राज कुमार विश्वकर्मा बलरामपुर /युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय साँस्कृतिक युवा उत्सव (प्रतियोगिता) का आयोजन बुधवार को जनपद के एम.एल.के.पी.जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक पलटूराम द्वारा किया गया ।उद्घाटन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम, व महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जनपद में छिपी प्रतिभाएं आगे निकलती हैं।कार्यक्रम में एकल लोकगीत,सामुहिक लोकगीत,एकल लोकनृत्य,सामुहिक लोकनृत्य,पोस्टर मेकिंग,स्टोरी राइटिंग,भाषण और फोटोग्राफी विधाएँ सम्मिलित थीं जिनमे कई विद्यालयों और अन्य संस्थानों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने विजेता कलाकारों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि जनपद में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए और इन्हीं कलाकारों के बीच से कोई आगे चलकर जनपद का नाम रोशन करेगा। युवा उत्सव के आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उक्त जनपद स्तर की प्रतियोगिता के विजेता कलाकार 23.11.2023 को मंडलीय जनपद गोंडा में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता (युवा उत्सव) में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मांडवी तिवारी,पारिजात त्रिपाठी,विशाल सिंह, आशीष वर्मा और डॉक्टर देवेन्द्र चौहान शामिल रहे।...
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय साँस्कृतिक युवा उत्सव का हुआ आ राज कुमार विश्वकर्मा बलरामपुर /युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय साँस्कृ....
राज कुमार विश्वकर्मा सादुल्लाह नगर/ बलरामपुर सरकार एक तरफ त्वरित समाज हित में कार्रवाई को लेकर जहां मंचों के माध्यम से बड़े-बड़े भाषण देती है। वही कर्मचारी व विभागीय अधिकारियों की शिथिलता के कारण फरियादी दर-दर फरियाद लेकर भटक रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया आदम का है। जहां फरियादी भानु प्रताप मौर्य ने थाना दिवस सादुल्लाह नगर में 14/10/2023 को सरकारी जमीन की कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन राजस्व कर्मी के लापरवाही के कारण मामला ज्यों की त्यों बना हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि विवाद से सम्बन्धित घटना होने पर संबंधित जनपद व तहसील के अधिकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करने की बात करते है लेकिन हल्का राजस्व कर्मी के कान में जूं नहीं रेंग रहा है।...
राजस्व कर्मी की लापरवाही से दर-दर भटक रहे फरियादी राज कुमार विश्वकर्मा सादुल्लाह नगर/ बलरामपुर सरकार एक तरफ त्वरित समाज हित में कार्रवाई को लेकर जहां मंचों के माध....
भानु प्रताप मौर्य सादुल्लानगर/बलरामपुर।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री शिव मंदिर अहिरौला के तरफ से लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम व विशाल जय मां भगवती जागरण मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।जिसमे जय माता दी जागरण पार्टी अयोध्या व विशाल झांकी ग्रुप लखनऊ से आये।जिसमे मुख्य गायक पंकज मिश्रा व लेडीज सिंगर मधु मिश्रा रही। कलाकारों के द्वारा सबसे पहले गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की ।...
विशाल जय मां भगवती जागरण का किया गया आयोजन भानु प्रताप मौर्य सादुल्लानगर/बलरामपुर।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री शिव मंदिर अहिरौला के तरफ से लक्ष्म...
राज कुमार विश्वकर्मा मनकापुर/ गोण्डा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा गेहूं बीज उत्पादन तकनीक विषयक पांच दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का समापन केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ पीके मिश्रा ने किया । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से गेहूं बीज का उत्पादन कर अधिक आय प्राप्त करने का आवाहन किया । उन्होंने बताया कि जनपद में गेहूं बीज की काफी मांग है । प्रशिक्षणार्थी गेहूं बीज स्वयं उत्पादित कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं फसल के लिए भूमि एवं भूमि का चयन, उन्नतशील प्रजातियां, गेहूं बीज उत्पादन हेतु गेहूं फसल का पंजीकरण, पृथक्करण दूरी, रोगिंग क्रिया, बुवाई, खरपतवार प्रबंधन, संतुलित उर्वरकों का प्रयोग, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन आदि की जानकारी दी । डॉक्टर अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने गेहूं बीज का शोधन एवं बीज उपचार, कीट एवं रोग प्रबंधन तथा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की जानकारी दी ।...
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा गेहूं बीज उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण संपन्न राज कुमार विश्वकर्मा मनकापुर/ गोण्डा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के...
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भाजयुमो द्वारा किया गया रन फॉर यूनिटी का आयोजन । स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर भाजयुमो की जिला इकाई द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम के विभिन्न खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस बार रन फॉर यूनिटी का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम से बड़ा परेड,माया होटल होते हुए पुनः स्टेडियम तक किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया।...
स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भाजयुमो द्वारा किया गया रन फॉर यूनिटी का आयोजन । स्पोर्ट्स स्टेडियम से हरी झंडी दि...
राज कुमार विश्वकर्मा मनकापुर/गोण्डा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आज दिनांक 03 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में प्रारम्भ हुआ । प्रशिक्षण का शुभारम्भ डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा किया गया । उन्होंने किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि गेंदा, गुलाब, जरबेरा,ग्लैडियोलस आदि फूलों की खेती कर किसान भाई प्रति इकाई क्षेत्रफल में ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत किसानों को फल परिरक्षण इकाई, मशरूम इकाई, गुड़ इकाई आदि स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा काफी अनुदान दिया जा रही है...
राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ राज कुमार विश्वकर्मा मनकापुर/गोण्डा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास...
राज कुमार विश्वकर्मा मनकापुर/गोण्डा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आज दिनांक 03 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में प्रारम्भ हुआ । प्रशिक्षण का शुभारम्भ डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा किया गया । उन्होंने किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि गेंदा, गुलाब, जरबेरा,ग्लैडियोलस आदि फूलों की खेती कर किसान भाई प्रति इकाई क्षेत्रफल में ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत किसानों को फल परिरक्षण इकाई, मशरूम इकाई, गुड़ इकाई आदि स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा काफी अनुदान दिया जा रही है । सूक्ष्म उद्योग लगाकर किसान भाई अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं । उन्होंने बागवानी फसलों, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मसालों की खेती तथा सिंचाई पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने उद्यानिकी फसलों में खरपतवार प्रबंधन,...
राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ राज कुमार विश्वकर्मा मनकापुर/गोण्डा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास...
उतरौला (बलरामपुर) एक तरफ जहां योगी और मोदी सरकार गरीबों के लिए समय समय पर निशुल्क योजना लाती रहती है वहीं पर निशुल्क योजना में भी जिम्मेदार पैसा कमाने का रास्ता निकाल ले रहे हैं l सरकार उज्ज्वला योजना की सहायता से जहाँ गरीब परिवारों को एल पी जी गैस सिलेंडर एवं चूल्हा दे कर हानिकारक गैसों से पर्यावरण को बचाना और गरीब परिवारों को सुविधा देने की है पर कुछ गैस एजेन्सीज और उनके बिचौलियों द्वारा उज्ववाला योजना में पात्रो के नाम आ जाने के बाद ग्रामीणों से धन उगाही की जा रही है l ताज़ा मामला जनपद बलरामपुर , उतरौला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधपुर के अंतर्गत आ रहे ग्राम नियामत जोत का है जहां पर ओम नमः शिवाय गैस सर्विस किशनपुर गिरन्ट रेहरा बाजार गैस एजेंसी के द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मधपुर में विपिन हार्डवेयर प्रतिष्ठान पर एक चूल्हा, एक भरा सिलेंडर और पासबुक ग्राम प्रधान अमरनाथ वर्मा के द्वारा लाभार्थियों को विपिन हार्डवेयर मधपुर पर बुला कर दिया गया , सरकार के लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के बजाय विपिन हार्डवेयर अपने दुकान का विजिटिंग कार्ड सभी उज्जवला गैस पासबुक में स्टेपलर करके अपने दुकान का प्रचार करते दिखे , ग्राम वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन हार्डवेयर के सहयोगी/कर्मचारी अमित तिवारी ने लाभार्थियों से क्षमता के अनुसार 1500, 1200 और 800 रुपए प्रति लाभार्थी वसूल किए l पत्रकारों की टीम ने जब इसके संदर्भ में अमित तिवारी से बात करना चाहा तो बात करने से अमित तिवारी बचते रहे और धमकाते हुए बोले की ऐसी खबरे अक्सर निकलती हैं लोगो की, कुछ नही होगा, हार्ड वेयर दुकान के प्रोप्राइटर विपिन से इस सम्बंध में बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नही होता है सिलेंडर चढ़वाना उतरवाना पड़ता है l तहसील मुख्यालय से मुश्किल से एक किलोमीटर दूर चल रहे गोरखधंधे से अधिकारी अनजान है जिस कारण आम गरीब जनता भ्र्ष्टाचार से त्रस्त है , सवाल ये है कि सरकार के छवि को खराब करने और गरीबों से धन उगाही करने वालों पर संबंधित विभाग और अधिकारी क्या कार्यवाही करता है जिससे गरीब जनता को राहत मिले l
उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए सुविधा शुल्क के नाम पर लिया जा रहा मोटा रकम उतरौला (बलरामपुर) एक तरफ जहां योगी और मोदी सरकार गरीबों के लिए समय समय पर निशुल्क योजना लाती रहती है वहीं पर निशुल्क...
थाना रेहरा बाजार पर आवेदक मोहन लाल पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम गोकुल नगर अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अपनी बहन जूली उम्र करीब 23 वर्ष निवासी उपरोक्त बिना बताए कहीं घर से चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी अंकित कराई गई थी।उक्त गुमशुदा महिला जूली को आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को पेहर चौकी प्रभारी शमशाद अली मय हमराह महिला आरक्षी मीनू सिंह द्वारा गुमशुदा महिला जूली उपरोक्त को सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गुमशदा महिला जूली को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द थाना रेहरा बाजार पर आवेदक मोहन लाल पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम गोकुल नगर अगया बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार जनपद बलर....
रेहरा बाजार-पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार* द्वारा जनपद में वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में दिनांक 13 अगस्त 2023 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा माननीय विशेष न्यायालय NDPS एक्ट के आदेश के अनुपालन केस नं....
थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा NDPS एक्ट का वारण्टी गिरफ्तार रेहरा बाजार-पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार* द्वारा जनपद में वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभिया.....
बलरामपुर -उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के तत्वावधान में अनिल कुमार झाँ माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश बलरामपुर एवं श्री इफतेखार खाँ नोडल अधिकारी विशेष लोक अदालत अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) बलरामपुर के निर्देशानुसार, दीवानी न्यायालय परिसर बलरामपुर, बाहय न्यायालय उतरौला एवं ग्राम न्यायालय तुलसीपुर में एन० आई० एक्ट वादों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। श्री इफतेखार खाँ उक्त विशेष लोक अदालत के नोडल अधिकारी विमल प्रकाश आर्य, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर द्वारा बताया गया कि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिविल जज (सी० डि०) अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर द्वारा एन० आई० एक्ट का एक वाद निस्तारित किया गया और वादी मुकदमा को मु० नब्बे हजार (90,000) रूपये सुलह समझौते के द्वारा दिलवायी गयी। श्री योगेश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलरामपुर द्वारा एन० आई० एक्ट का एक वाद निस्तारित किया गया और वादी मुकदमा को मु० दो लाख पचास हजार (2,50,000) रूपये सुलह-समझौते के द्वारा दिलवायी गयी।इस प्रकार एन० आई० एक्ट वादों हेतु विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर कुल दो वादों का निस्तारण किया गया और कुल धनराशि मु० तीन लाख चालीस हजार (3,40,000) रूपये में पक्षकारों के बीच सुलह-समझौता किया गया।
बाजार चौराहे पर कई जगहों पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा मनकापुर गोण्डा- नगर की सुरक्षा की दृष्टि से नगर पंचायत मनकापुर के युवा अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी द्वारा मनकापुर के मेन रोड के सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बजट की व्यवस्था होने पर शहर के अंदर हर गली, हर मोहल्ले, हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा। बताते चलें कि समाजसेवी आरके नारद की दुकान में विगत माह चोरी हो जाने पर आहत नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी से आरके नारद ने नगर के और गरीब दुकानदारों, नगर वासियों को चोरी की घटना से सुरक्षा देने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सिफारिश की गई थी, जिस पर अमल करते हुए नगर अध्यक्ष द्वारा पूरे नगर को सीसीटीवी कैमरे से लैस कराया जा रहा है, उनके इस सराहनीय प्रयास से नगर पंचायत मनकापुर के समस्त सभासद, वैभव सिंह, रमेश चौधरी, दुर्गेश गुप्ता, अभिषेक कसौधन, रमाशंकर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुधीर जायसवाल, संजय, अजमानी, अजय जायसवाल, श्याम नारायण, राजदीप, शिवकुमार रामगोपाल मोदनवाल, अमरदीप, रवि मोदनवाल, रंगीलाल गुप्ता, अमन, नितेश तथा पूरे नगर वासियों ने बधाई दी है।
मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त मार्ग, जलभराव, जर्जर विद्युत तारों आदि कमियों को संयुक्त टीम द्वारा किया जाए दूर - जिलाधिकारी त्यौहार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ अथवा किसी भी प्रकार की अराजकता पर कि जाएगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रुप से संपन्न कराए जाने के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।...
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त मार्ग, जलभराव, जर्जर विद्युत तारों आदि कमियों को संयुक्त टीम द्.....
प्रधान और कोटेदार का कारनामा वीडियो के माध्यम से जानकारी
बलरामपुर-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।वात्सल्य पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं तुलसी पार्क में पहुंचकर योग किया और वहां उपस्थित योग गुरु अजय मिश्रा ने बच्चों को विभिन्न आसन करवाया और बताया कि योग करो निरोग रहो ।वहां उपस्थित सदर विधायक पलटू राम ने शगुन,सौम्या,राम जी,श्याम जी,अंशुमान दिव्यांश, आनंद,अवंतिका मीनाक्षी, शिवांश,आध्या को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर वात्सलय इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर योग किया वहां उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने...
बड़े उत्साह के साथ विद्यालय परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बलरामपुर-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्रा.....
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
The full story of Thailand’s extraordinary cave rescue Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
No sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
Google hit with record EU fine over Shopping service No sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
Businesses are booming for giant cargo planes Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
Trump-Putin: Not the fully understandable story Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
‘Somebody threatened to burn the school down’ Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
Searching for the forgotten heroes of World War Two Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
The man who saved thousands of people from HIV Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
Searching for the ‘angel’ who held me on Westminster Bridge Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
All you need to know about penalty shootouts Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua....
Why local US newspapers are sounding the alarm Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no se…
नाले को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाए जनसामान्य से कि सहयोग की अपील,न हो नाले पर अतिक्रमण: *बलरामपुर*। बरसात से पूर्व नगर के सभी नाले साफ होने चाहिए और उसपर कोई अतिक्रमण भी न हो,पानी टंकियों की सफाई समय-समय आवश्यक रूप से करवाई जाई। जनहित के इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उक्त बात *आदर्श नगर पालिका परिषद के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' जी* ने रविवार को भगवती गंज और तहसील परिसर के नाला सफाई के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि,गत वर्ष हम लोगों ने बाढ़ की विभीषिका देखी है,जिस्मे जनमानस को काफी समस्या का सामान करना पड़ा,ऐसे में हम सबको सफाई अभियान में सहयोग की जरूरत है,जो भी नाले पर अतिक्रमण है वह हटा लिया जाए साथ ही उसमें प्लास्टिक आदि न फेंका जाए,इससे जल निकासी में अवरोध उत्पन्न होता है,यह नगर हम सबका है,इसको स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। माननीय अध्यक्ष जी ने पानी टंकी का भी निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिए कि पानी टंकी की सफाई समय-समय पर बेहद जरूरी है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।...
बरसात से पहले पूर्ण हो नाला सफाई का कार्य नाले को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाए जनसामान्य से कि सहयोग की अपील,न हो नाले पर अतिक्रमण: *बलरामपुर*। बरसात .....
थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त मु0अ0सं0 180/2023 अन्तर्गत धारा 379/411भा0द0वि0 को पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व में थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं शांति व्यवस्था अनुपालन प्रतिक्रिया सूचना अभियान के दौरान निम्न अभियुक्त को गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय बलरामपुर भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में शमशाद अली चौकी प्रभारी पेहर,कांस्टेबल बलजीत यादव और रानू कुमार शामिल हैं।
बाइक चोरी करने वाले दो अभियुक्त को रेहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त मु0अ0सं0 180/2023 अन्तर्गत धारा 379/411भा0द0वि0 को पुलिस अधीक्षक मह.....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
सराय खास सादुल्लाह नगर रेहरा बाजार मार्ग जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश
Balrampur
271306
Opening Hours
9am - 8:30pm |