Dr M.khan Sheebu, Bangarmau Videos

Videos by Dr M.khan Sheebu in Bangarmau.

Click to enable sound Next

Other Dr M.khan Sheebu videos

फौजी आंख अस्पताल की नई ब्रांच लखनऊ रोड बांगरमऊ निकट सिटी हॉस्पिटल पावर के चश्मा माता ₹300 के आंखों में समस्त प्रकार की जांच जैसे की मोतियाबिंद की जांच संबलबाई की जांच रेटिना जांच बीपी और शुगर के मरीजों की रेटिना की स्पेशल जांच निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क , टॉपिकल फेको के द्वारा जिसमें किसी भी तरीके का कोई इंजेक्शन, चिरl, का उपयोग नहीं किया जाता मरीज को बिना दर्द के मोतियाबिंद का सफलता पूर्ण ऑपरेशन किया जाता है परामर्श शुल्क -: शून्य Dr. M. Zama khan प्रत्येक मंगलवार (10.30am से 4.0pm ) Ex. I. G. H. R. C 073768 31404

आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण ( दुरबीन विधि के द्वारा बिना चीरा बिना टांका व तुरंत छुट्टी भर्ती रहने की जरूरत नही) संपर्क करें फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर लखनऊ संपर्क सूत्र 7376831404

आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण ( दुरबीन विधि के द्वारा बिना चीरा बिना टांका व तुरंत छुट्टी भर्ती रहने की जरूरत नही) संपर्क करें फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर लखनऊ संपर्क सूत्र 073768 31404

Yaqoob Ali Siddiqui Hardoi Sultan Khan Dr M.khan Sheebu Mo Bilal Khan Bangarmau Kursath Unnao district Bangarmau

Happy independent day

अगर आपके रोजमर्रा के काम में दिक्कत आ रही हो तो मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना चाहिए । मोतियाबिंद जितना कच्चा ऑपरेशन उतना अच्छा ! आधुनिक फेको विधि से किसी भी मौसम में सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो सकता है । #eye

मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए फौजी आई केयर सेंटर . पर सम्पर्क करें। फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन (ना चीरा, ना टांका, ना पट्टी - तुरन्त छुट्टी ) क्या आपको भी कम दिखने की समस्या है या आपरेशन कराना चाहते हैं ? फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर लखनऊ, प्रत्येक मंगलवार बांगरमऊ में 10:00 से 3:00 तक संपर्क सूत्र डॉ एम जमा खान ,भूतपूर्व नेत्र रोग विशेषज्ञ इंदिरा गांधी आंख अस्पताल लखनऊ 7376831404 #Unnao #up #Bangarmau #Hardoi #eye #club #health

मोतियाबिंद उम्र के साथ का बदलाव है और इसका इलाज शुरुआती स्टेज में चश्मा है, और जब चश्में से भी रौशनी ना बढ़े तो आपरेशन है । जब आपके रोज़मर्रा के कामों में दिक्कत होने लगे तो आपरेशन करवा लेना चाहिए । अब मोतियाबिंद को पकने का इंतज़ार नहीं किया जाता, आजकल के जमाने में "मोतियाबिंद जितना कच्चा, ऑपरेशन उतना अच्छा" कहा जाता है । किसी भी मौसम में आपरेशन करवाया जा सकता है और एक आँख के ऑपरेशन के तीसरे दिन दूसरी आँख का ऑपरेशन भी हो सकता है । +91 73768 31404 Dr M. Zama khan

कैंप में होने वाले अधिकतर मोतियाबिंद की सर्जरी "𝗦𝗜𝗖𝗦" होती है ! अत्याधुनिक टॉपिकल फेको विधि की सर्जरी से मरीजों को 𝟭𝟮 फायदे होते हैं । नेत्र विज्ञानं ने पिछले तीस सालों में काफी तरक्की की है और सफ़ेद मोतियाबिंद के आपरेशन में काफी बदलाव हुए हैं | आजकल यह आपरेशन मुख्यतः दो तरह से होते हैं, छोटे चीरे द्वारा (SICS) और सूक्ष्म चीरे (फेको विधि) द्वारा (Phaco). 𝗠𝗮𝗻𝘂𝗮𝗹 𝗦𝗺𝗮𝗹𝗹 𝗜𝗻𝗰𝗶𝘀𝗶𝗼𝗻 𝗖𝗮𝘁𝗮𝗿𝗮𝗰𝘁 𝗦𝘂𝗿𝗴𝗲𝗿𝘆 - छोटे चीरे द्वारा सफेद मोतियाबिंद का ऑपरेशन इस ऑपरेशन में सुन्न करने के लिए आंख में सुई लगानी पड़ती है । आपरेशन के बाद पट्टी बांधी जाती है जोकि अगले दिन खोली जाती है । एक महीने तक परहेज़ रखने पड़ते हैं - जैसे पढ़ना, टीवी देखना, आफिस जाना, खाना बनाना, इत्यादि । एक महीने के बाद चश्मे का नंबर दिया जाता है, जिसे लगा कर ही दूर और पास का साफ दिखता है । 𝗣𝗵𝗮𝗰𝗼𝗲𝗺𝘂𝗹𝘀𝗶𝗳𝗶𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗖

मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए फौजी आई केयर सेंटर . पर सम्पर्क करें। फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन (ना चीरा, ना टांका, ना पट्टी - तुरन्त छुट्टी ) क्या आपको भी कम दिखने की समस्या है या आपरेशन कराना चाहते हैं ? फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर लखनऊ, प्रत्येक मंगलवार बांगरमऊ में 10:00 से 3:00 तक संपर्क सूत्र डॉ एम जमा खान ,भूतपूर्व नेत्र रोग विशेषज्ञ इंदिरा गांधी आंख अस्पताल लखनऊ 073768 31404

Fauji Hospital 7376831404