Dr M.khan Sheebu

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr M.khan Sheebu, Public Figure, Bangarmau.

Photos from Dr M.khan Sheebu's post 14/02/2024

फौजी आंख अस्पताल लखनऊ बिजनौर
ब्रांच बांगरमऊ
सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिना चीरl , बिना सुई बिना दर्द के टॉपिकल फेको विधि के द्वारा

10/02/2024

फौजी आंख अस्पताल की नई ब्रांच लखनऊ रोड बांगरमऊ निकट सिटी हॉस्पिटल
पावर के चश्मा माता ₹300 के आंखों में समस्त प्रकार की जांच जैसे की मोतियाबिंद की जांच संबलबाई की जांच रेटिना जांच
बीपी और शुगर के मरीजों की रेटिना की स्पेशल जांच निशुल्क

मोतियाबिंद का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क ,

टॉपिकल फेको के द्वारा जिसमें किसी भी तरीके का कोई इंजेक्शन, चिरl, का उपयोग नहीं किया जाता
मरीज को बिना दर्द के मोतियाबिंद का सफलता पूर्ण ऑपरेशन किया जाता है
परामर्श शुल्क -: शून्य

Dr. M. Zama khan प्रत्येक मंगलवार (10.30am से 4.0pm )

Ex. I. G. H. R. C
073768 31404

06/01/2024

आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण ( दुरबीन विधि के द्वारा बिना चीरा बिना टांका व तुरंत छुट्टी भर्ती रहने की जरूरत नही)
संपर्क करें

फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर लखनऊ
संपर्क सूत्र 073768 31404

17/12/2023

15/10/2023

मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी
इसे डायबिटिक रेटिनोपैथी भी कहा जाता है। शुगर की बीमारी में रक्त में शर्करा की मात्रा अधिक हो जाने से यह आँखों की रेटिना के पीछे मौजूद रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। नतीजन, रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं या फिर असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं!
फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर

Hardoi
Unnao district
Barabanki, India
Amethi, Lucknow Rajkumar Singh Yaqoob Ali Siddiqui सदैव आपके साथ फाउंडेशन Always with you Laser Vision Limited

22/09/2023
22/09/2023

आयुष्मान भारत के सौजन्य से पांच लाख रुपए तक का इलाज
फौजी नेत्र चिकित्सालय बिजनौर लखनऊ 073768 31404
फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर Yaqoob Ali Siddiqui Sultan Khan Hardoi Dr M.khan Sheebu Rajkumar Singh Laser Vision Limited Tayyab Ali Tayyab Tayyab Safi Ahmad Safi Ahmad फौजी हॉस्पिटल & आई केयर सेंटर Mo Bilal Khan

10/09/2023

शिक्षा चिकित्सा किसान पूंजीवाद राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर
हमारे देश के असल मुद्दों पर पहली बार बॉलीवुड ने कोई फिल्म बनाई है निश्चित तौर पर देखने लायक उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसी फिल्मों का निर्माण जरूर होगा पहली बार शाहरुख खान भी सही सब्जेक्ट पर साउथ इंडियन सिनेमा की तरह कार्य किए है

23/08/2023

ये हैं शहीद गंगू मेहतर बाल्मीकि।

नाना साहब पेशवा के सैनिक दस्ते में गंगू मेहतर का नाम भी बेहतरीन लड़ाकों में से एक माना जाता था।

उन्हें शुरुआत में नगाड़ा बजाने के लिए शामिल किया गया था।

लेकिन उनके बहादुरी और पहलवानी को देखते हुए सूबेदार का पद मिल गया।

वो सैनिकों को पहलवानी के गुर भी सिखाते थे जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई लड़ी और 200 के लगभग अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था ।

उन्हें 18- 9 -1857 को कानपुर में चौराहे पर फाँसी दी गई थी इन वीर क्रांतिकारी योद्धा को शत शत नमन ।

बताते हैं इनका नाम इतिहास में गुमनाम है और नाही कोई ऊनकी याद मे प्रतिमा।

क्युकि आजादी तो चरखे से आई है और महान तो अकबर है।

आइए इन महान राष्ट्रभक्त के नाम पर "भारत माता की जय" बोलते हैं।

15/08/2023

Happy independent day

07/08/2023

आयुष्मान गोल्डन कार्ड द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण ( दुरबीन विधि के द्वारा बिना इंजेक्शन,बिना टांका, बिना पट्टी व तुरंत छुट्टी भर्ती रहने की जरूरत नही)
संपर्क करें 7376831404

डॉ एम जमा भूतपूर्व :- नेत्र विशेषज्ञ इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ

फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर

पता - सीआरपीएफ चौराहा निकट रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे बिजनौर लखनऊ, उत्तरप्रदेश

कांटेक्ट न - 7376831404

30/07/2023

*यूपी के रहने वालों के लिए गुड न्यूज, 2.5 करोड़ लोगों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ*
*यूपी में 58 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा. जिससे ढाई करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज 5 लाख तक मिल सकेगा. केंद्र सरकार ने यूपी का लाभार्थी का कोटा बढ़ा दिया है.
फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर

25/07/2023

पिछले 1 हफ्ते से आई फ्लू (Conjunctivitis) बहुत तेजी से फैल रहा है,कृपया सावधानी बरतें और यदि आंखों में लालपन,खुजली, आंसू आना, कीचड़ आना ऐसे कोई लक्षण हैं तो अपने निकटतम नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें ।
फौजी हॉस्पिटल & आई केयर सेंटर फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर
डॉ एम जमा खान
भूतपूर्व नेत्र विशेषज्ञ इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ
073768 31404

फौजी आई हॉस्पिटल लखनऊ सीआरपीएफ बिजनौर
ब्रांच ::::--
फौजी आई केयर सेंटर बांगरमऊ

अंसार आई केयर सेंटर रामपुर मथुरा सीतापुर +91 99561 12656

नजर आई केयर सेंटर बाराबंकी फतेहपुर +91 99180 86120

07/07/2023

आयुष्मान गोल्डन कार्ड द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण ( दुरबीन विधि के द्वारा बिना चीरा बिना टांका व तुरंत छुट्टी भर्ती रहने की जरूरत नही)
संपर्क करें

फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर लखनऊ
संपर्क सूत्र 073768 31404

01/07/2023

1971 भारत पाकिस्तान युद्ध महानायक प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी, जिसने दुश्मनों के खिलाफ अदम्य वीरता का परिचय दिया था उनको कोटि कोटि नमन।



फौजी हॉस्पिटल & आई केयर सेंटर

सदैव आपके साथ फाउंडेशन Always with you

28/06/2023

पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय "सादिओ माने सेनेगल" की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है,इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया हैं।।
एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा,जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते,तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ।। लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?

मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से,मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए,मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था,अच्छे कपड़े नही थे,खाने को नही था।। आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं।........................... निशब्द 😷
Dr M.khan Sheebu

14/06/2023

यूरोप का एक देश है नार्वे। वहां कभी जाईयेगा तो
यह सीन आम तौर पर पाईयेगा। एक रेस्तरां है। उसके कैश काउंटर पर एक महिला आती है
और कहती है -
"5 Coffee, 1 Suspension"..
फिर वह पांच कॉफी के पैसे देती है और चार कप कॉफी ले जाती है। थोड़ी देर बाद, एक और आदमी आता है ,कहता है-
"4 Lnch, 2 Suspension" !!!
वह चार Lunch का भुगतान करता है और दो Lunch packets ले जाता है।
फिर एक और आता है आर्डरदेता है -
"10 Coffee, 6 Suspension" !!!
वह दस के लिए भुगतान करता है,चार कॉफी ले जाता है।
थोड़ी देर बाद एक बूढ़ा आदमी जर्जर कपड़ों में
काउंटर पर आकर पूछता है-
"Any Suspended Coffee ??"
काउंटर-गर्ल मौजूद कहती है-
"Yes !!"
और एक कप गर्म कॉफी उसको दे देती है।
कुछ देर बाद वैसे ही एक और दाढ़ी वाला आदमी अंदर आता है, पूछता है-
"Any Suspended Lunch ??"
तो काउंटर पर मौजूद व्यक्ति गर्म खाने का एक पार्सल और
पानी की एक बोतल उसको दे देता है। और यह क्रम ...
एक ग्रुप द्वारा अधिक पेमेंट करने का और दूसरे ग्रुप द्वारा बिना पेमेंट खान-पान ले जाने का दिन भर चलता रहता है।
यानि, अपनी "पहचान" न कराते हुए और किसी के चेहरे को "जाने बिना" भी अज्ञात गरीबों, जरुरतमन्दों की मदद करना यह है नार्वे नागरिकों की परंपरा।
और बताया गया कि यह "कल्चर" अब यूरोप के अन्य कई देशों में फैल रही है। और हम अस्पतालों में एक केला, एक संतरा मरीजों को बांटेंगे तो सारे मिलकर अपनी पार्टी, अपने संगठन का ग्रुप फोटो खिंचाकर अखबार में छापेंगे।
है ना ???
क्या भारत में भी इस प्रकार की खान-पान की "Suspension" जैसी प्रथा का प्रारंभ हो सकता है ???

हम ऐसा कर सकते है 🧡💚🩵💙💜
सदैव आपके साथ फाउंडेशन Always with you aap logo ka. Sath chiye bas

11/06/2023

इनके पास कोई शिकायत नही है ईश्वर से , न कोई बहाना है, की पति अंधा है, पत्नी दोनों पैर से दिव्यांग है...

फिर भी शान से जी रहे है, दोनों एक दूसरे का सहारा बने है, कोई तलाक नही, यहाँ तो करोड़ो रूपये होकर भी लोग तलाक ले रहे है....

ये तस्वीर दो प्रेरणा दे रही है, एक जीने के लिए बहाना नही समाधन खोजो, और दूसरा आभाव में भी जीवनसाथी का साथ कभी नही छोड़ो...💐💐🙏 प्रेरणादायक 💐💐

06/06/2023

क्या इतिहास में इनका जिक्र हैं कही

बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे की एक वीरांगना नीरा आर्य जिसने आजाद हिंद फौज में रहकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी ,सुभाष चंद्र बोस पर गोली चलाने वाले अपने पति को इन्होंने मार डाला ।
भारत की पहली महिला जासूस कहलाई , इससे अंग्रेजों ने इन्हें काले पानी की सजा दी और स्तन काट के इन्हें सजा और प्रताड़ना दी गई ।
आजादी के बाद सड़क के किनारे फूल बेचकर इन्होंने गुमनाम जिंदगी जी ।
बागपत की महान क्रांतिकारी महिला को हम नमन करते हैं ,स्मरण करते हैं 🙏🙏🙏🙏

आजादी बहुत कुछ खोने के बाद मिली है

30/05/2023

अगर आपके रोजमर्रा के काम में दिक्कत आ रही हो तो मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना चाहिए ।

मोतियाबिंद जितना कच्चा
ऑपरेशन उतना अच्छा !

आधुनिक फेको विधि से किसी भी मौसम में सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो सकता है ।
डॉ एम जमा खान
भूतपूर्व नेत्र विशेषज्ञ इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ

फौजी हॉस्पिटल & आई केयर सेंटर
073768 31404

26/05/2023

क्या आपके चश्मे का नंबर बहुत ज्यादा है,,, मोटा चश्मा हटाए ,,, आईसीएल लगाए।।।।
डॉक्टर एम जमा खान
भूतपूर्व नेत्र विशेषज्ञ इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ

23/05/2023

दूसरों के दर्द जिनके दिल में पाए जाते हैं
लोग ऐसे ही जहां में क्यूं सताए जाते हैं

अधपकी सी ईंट की मानिंद नहीं वो टूटते
गर्दिशों की आंच पे रख जो पकाए जाते हैं

जमा किस मिट्टी के होतें, हैं तुम्हारे जैसे लोग
हर अज़िय्यत में भी जो यूं मुस्कुराए जाते हैं

04/05/2023

हमारे अस्पताल में मोतियाबिंद के चुने गए रोगी का सरल व दर्द रहित ऑपरेशन आधुनिक तकनीक एवं विदेशी मशीनों (𝐏𝐡𝐚𝐜𝐨 𝐦𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐞) से कुशल व अनुभवी नेत्र सर्जन द्वारा किया जाता है|
Dr M.khan Sheebu Mohammad Rais Siddiqi Bangarmau Meri Jaan Unnao district Hardoi

02/04/2023

आप सभी को सूचित कराना है कि फौजी हास्पिटल एंड आई केयर सेंटर विशेषकर आंखों की हर प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से आंखों की जांच की जाती है तथा प्रशिक्षित डाक्टर्स द्वारा आंखों का सफल आपरेशन किया जाता है । फौजी हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर आरंभ से ही समाज के प्रति अपनी चिकि्त्सकीय जिम्मेदारियों को निभाने का कार्य करता चला आ रहा है! और इसीलिए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर और पैसों के आभाव में आंखों का इलाज न करवा पाने वाले मरीजों का फौजी हास्पिटल में आंखों की नि:शुल्क जांच एवं इलाज किया जाता है। अत: ऐसे मरीज जो यतीम बच्चे और बेवा औरतों जो कि पैसों के अभाव में आंखो का इलाज नहीं करवा पा रहे है वो फौजी हॉस्पिटल में संम्पर्क कर इस नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

डॉ एम जमा खान
भूतपूर्व नेत्र विशेषज्ञ इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ
संपर्क सूत्र :: +91 73768 31404

12/03/2023

मोतियाबिंद को पत्थर बनाना (कैटरॉक) खतरनाक है!

अपने मोतियाबिंद के पकने का इंतज़ार न करें, मोतियाबिंद जितना कच्चा, ऑपरेशन उतना ही अच्छा !
Dr M.khan Sheebu
Fauji Hospital
+91 73768 31404

09/03/2023

मोतियाबिंद उम्र के साथ का बदलाव है और इसका इलाज शुरुआती स्टेज में चश्मा है, और जब चश्में से भी रौशनी ना बढ़े तो आपरेशन है । जब आपके रोज़मर्रा के कामों में दिक्कत होने लगे तो आपरेशन करवा लेना चाहिए ।

अब मोतियाबिंद को पकने का इंतज़ार नहीं किया जाता, आजकल के जमाने में "मोतियाबिंद जितना कच्चा, ऑपरेशन उतना अच्छा" कहा जाता है ।

किसी भी मौसम में आपरेशन करवाया जा सकता है और

एक आँख के ऑपरेशन के तीसरे दिन दूसरी आँख का ऑपरेशन भी हो सकता है ।
+91 73768 31404
Dr M. Zama khan

01/03/2023

सुखी रखना या परेशानी में रखना
या रब अपनी निगहबानी में रखना

भँवर से लड़ने का हुनर बक्श मुझे
भले कश्ती दरिया ए तूफानी में रखना

बढ़े काबलियत मेरी लड़ के उससे
तू ऐसा ज़ोर बाज़ू ए सानी में रखना

मँजिल से भटका न दे ,गलत राह पे कहीं
कदम कोई मेरा नादानी में रखना

खो न जाए दुनिया की भीड़ में " जमा""
ए खुदा तू अपनी निगरानी में रखना

Photos from Dr M.khan Sheebu's post 25/02/2023

अब मोतियाबिंद को पकने का इंतज़ार नहीं किया जाता, आजकल के जमाने में "मोतियाबिंद जितना कच्चा, ऑपरेशन उतना अच्छा"
मोतियाबिंद कच्चा होने पर मरीज को लाइट की रोशनी अच्छे से दिखाई देती है जिसके कारण इंजेक्शन (सुई) और पट्टी की जरूरत नहीं पड़ती

किसी भी मौसम में आपरेशन करवाया जा सकता है

एक आँख के ऑपरेशन के तीसरे दिन दूसरी आँख का ऑपरेशन भी हो सकता है ।
डॉ एम जमा खान
भूतपूर्व :नेत्र विशेषज्ञ इंदिरा गांधी अस्पताल लखनऊ
+91 73768 31404
Fauji Hospital

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Bangarmau?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

फौजी आंख अस्पताल की नई ब्रांच लखनऊ रोड बांगरमऊ निकट सिटी हॉस्पिटल पावर के चश्मा माता ₹300 के आंखों में समस्त प्रकार की ज...
आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन  एवं लेंस प्रत्यारोपण ( दुरबीन विधि के द्वारा बिना चीरा बिना टांका व तु...
आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन  एवं लेंस प्रत्यारोपण ( दुरबीन विधि के द्वारा बिना चीरा बिना टांका व तु...
Yaqoob Ali Siddiqui Hardoi Sultan Khan Dr M.khan Sheebu Mo Bilal Khan Bangarmau Kursath Unnao district Bangarmau

Category

Telephone

Website

Address


Bangarmau
209868

Other Public Figures in Bangarmau (show all)
Rohitraaj65 Rohitraaj65
Unnao Hardoi
Bangarmau, 241501

Entrepreneur 🔥🔥

Kiran Kiran
Bangarmau

Amrapali Ayurvedic Medical College and Hospital, Unnao Amrapali Ayurvedic Medical College and Hospital, Unnao
BEHTA MUJAWAR
Bangarmau, 209868

!आयुर्वेद की ओर लौटो! (AAMC&H)

Ubaid Hameed Ansari Ubaid Hameed Ansari
Bangarmau

सामाजिक कार्यकर्ता।

Daud Khan Daud Khan
Bangarmau

samajwadi party

Unofficial Farhan Khan Unofficial Farhan Khan
Bangarmau

हर पल, हर क्षण समाजहित को समर्पित

The_hilarious_factz The_hilarious_factz
Bangarmau, 209868

Hello everyone, welcome to#the_hilarious_factz. If you interested in science, technology and facts,

Malkhan Malkhan
Rasoolpur Majhigawa, Bangarmau Unnao Utca
Bangarmau, 209868

Jay shree ram

Javed Ahamad Javed Ahamad
Bangarmau

Public Figure

Naval Deep Gupta Naval Deep Gupta
Bangarmau

पूर्व जिला कार्यकारणी सदस्य (उन्नाव)