ओबीसी महासभा बरेली मंडल

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ओबीसी महासभा बरेली मंडल, Bareilly.

18/05/2024

आजकल मूंछों बाली ज्यादा
ट्रेंड में हैं।

16/05/2024

RCB या CSK

कौन सी होगी चौथी क्वालीफायर टीम ?

16/05/2024

चलो मान लेते हैं टॉपर्स आपके स्कूल, कॉलेज,
कोचिंग संस्थानों से निकलते हैं तो असफल विधार्थियों की जिम्मेदारी कौन लेगा? चलो आपने सफल विद्यार्थियों के पर्चे छपवा दिये तो असफल विधार्थियों का हौसला कौन बढ़ाएगा,क्या उन्होंने फीस नहीं दी थी ? कभी याद भी रहता है कि भीड़ में बैठा एक असफल विधार्थी भी आपका ही स्टूडेंट रहा है? जो पूरजोर कोशिश करके भी अंतिम क्षण में असफल रह गया,उसे कॉल करके हौसला तो बढ़ाया जाए? या फांसी पर झूलने वाले किशोर के कंधे पर हाथ ही रख दिया जाए, उसे वापस प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाए...,
आप कहेगें ये जिम्मेदारी तो मां बाप की है, हां है ये जिम्मेदारी मां बाप की, तो क्या एक शिक्षक का कोई कर्तव्य नहीं? जब एडमिशन लेने के लिए संस्थान द्वारा कॉल मैसेज किया जा सकता है तो क्या हौसला अफजाई के लिए नहीं किया जा सकता? चलो ना किया जाए कॉल मैसेज पर हारे हुए विधार्थियों से 5 मिनट का ओनलाइन संवाद तो किया जा सकता है ....

#अमायराआजाद🙏

14/05/2024

ये बाईक के हैंडल में बंधे हरे/लाल कपड़े का क्या काम होता है?

13/05/2024

मित्रो मैं जब भी चिंतित होता हूं तो ढींचक पूजा का गीत सुन लेता हूं। ।

13/05/2024

चमत्कारी जी चमत्कार से ट्रेन रोक देते थे,
चमत्कार के माध्यम से कभी खुद की ट्रेन चलाने की नही सोची ?

13/05/2024

कमाल का फ़ूल बनाते हो साहिब...

13/05/2024

चुनाव के बाद आराम करते हुए,

कट्टर कार्यकर्ता
😃😃😄😃😃

10/05/2024

ओ पर्ची वाले
सिर्फ इतना ही बता दो,
कौन जीतेगा.
सट्टे में युवा बर्बाद हो रहे हैं😓🥹...

09/05/2024

सजीव खाता है तो मल मूत्र आदि का त्याग भी करता है,

निर्जीव खाते तो सुना है?
🤔

02/05/2024

गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने तो व्हाट्सेप यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़ दिया.

30/04/2024

गांव में आलम ये था की रोज रात को 9,10 बजे तक तथा सुबह 4 बजे से लोग सुविधानुसार थाली,पीपा,बर्तन आदि बजा कर कोरोना भगा रहे थे ।
😆😀😀😀

30/04/2024

5000,6000 साल पहले की लिपि अभी तक समझ नही आई,
और फलानी
"लाखो,करोड़ों साल पहले की बात है"
यूं ही कह डालते हैं सांस भी नही लेते।

27/04/2024

आजकल वो लौंडे भी दिखाई नही देते जो कहते थे शेल पाला है महंगा तो पड़ेगा ही...

25/04/2024

जो भाषाई विकास होने पर पैदा हुए थे,
वे बौद्धिक विकास होते ही गायब हो गए......

16/04/2024

लगता है पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है जिसके रुझान आने लगे हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के ऊपर चंदा लेकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया जा रहा है यह तो वही बात हुई 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली अब जब आरोप लगाया ही है तो माननीय पीडब्ल्यूडी मंत्री जी को यह भी जनता को बताना चाहिए की इतना बड़ा चंदा आया तो आया कहां से

16/04/2024

भाइयों बहनों "हड़प्पा" शहर से मेरा सदियों पुराना नाता रहा है।
मैंने वहां "टाइल्स" लगाने का काम किया था।।
😂😂

07/04/2024

हाथी 🐘 मेरा 🪷 साथी
🙊

07/04/2024

बे गिद्ध ,भालू , बंदर आजकल किधर हैं ?

Photos from Bhagwat Saran Gangwar's post 04/04/2024
29/03/2024

21 दिन एक बंदा लद्दाख में अनशन पर बैठा पर हमारी मीडिया ने एक भी खबर नही चलाई,

जिस खबर में हमारे आका को फायदा हो तो दिन में 7 घंटे खबर चलाई जाती है ।

हमने ही खबरे चला चला कर मन्ना को हीरो बनाया था क्योंकि आका का फायदा था ।
हमने ही काले धन लाने का दावा करने वाले स्वामी को कई कई घंटे दिखाया था ।।

जनता सब समझ रही है हमारी करतूत ।

हम लोकतंत्र के स्तंभ नही बल्कि राजशाही के चापलूस बन चुके हैं।

28/03/2024

क्या लगता है कौन जीतेगा ?

वैसे अभी तक तो हवा एकतरफा चल रही है ।।

इसी क्रम में मेरा वोट तो
को जायेगा ।।

Bhagwat Saran Gangwar
Bhagwat Saran Samarthak


#पीलीभीत

27/03/2024

माननीय भगवत शरण जी को भरी मतों से विजयी बनाएं ।।

24/03/2024

एक युग का अंत

#बरेली

21/03/2024

विपक्ष मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया,
अबकी बार 420 पार

19/03/2024

इतनी तो हमे अपने परिवार की चिंता नहीं है,जितनी
"ऐं भईया,टिकिट किसका हुआ"
ये जानने की चिंता है।
😀😀😃

18/03/2024

आजकल ये लड़की बहुत वायरल हो रही है ?
ये है कौन?

15/03/2024

प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही ओपिनियन पोल में हार जीत।

धन्य है हमारी मीडिया

13/11/2023

कोई कितना ही बड़ा धार्मिक क्यों न हो

कोई कितना ही बड़ा नमाजी क्यों न हो

बड़े से बड़े पादरी को ही ले लीजिए

या किसी घोर तपस्वी को ही देख लीजिए

जब इनकी टांग ट्रक के नीचे आ जाये

या छत से नीचे सिर के बल गिर जाएं

या कोई साढ़ इन्हें उठा कर पटक दे

या चलती गाड़ी से नीचे गिर जाएं

या मंदिर मस्जिद के चक्कर में

भक्त और बन्दे के बीच

सर फुटौव्वल हो जाये

पैर टूट के हाथ मे आ जाये

या हाथ टूट कर नीचे लटक जाए

पसलियों का कचूमर निकल जाए

या खोपड़ी में चकन्दर निकल आये

इमरजेंसी के इस संकट काल मे

घोर धार्मिक भी

किसी भी कीमत पर

मंदिर मस्जिद गिरजा नहीं जाएगा

अल्लाह का असली बन्दा हो

या भगवान का कट्टर वाला भक्त

एक्सीडेंट हो जाने के बाद

किसी भी कीमत पर

अपने आराध्य के दर पर

इस उम्मीद में नहीं जाएगा कि

उसका रब

सब ठीक कर देगा

फैक्चर को जोड़ देगा

दर्द को रिलीफ देगा

फ़टी चमड़ी सिल देगा

टूटी हड्डियों को बना देगा

जबड़े को सीधा कर देगा

पसलियों को दुरुस्त कर देगा

या भीतर की सूजन को

दूर कर देगा

संकटमोचन मंदिर का पुजारी भी

ऐसा नहीं करेगा और

रब्बुलआलमीन का मुअज्जिम भी

कभी ऐसा नही सोचेगा

पग पग पड़े ढेलों में

भगवान देखकर

जो भक्त हाथ जोड़ लेता है

इमरजेंसी में

वही भक्त

भगवान से नाता तोड़ लेता है

अल्लाह का ओरिजनल वाला

बन्दा भी

ऐसे हालात में

अल्लाह से मुंह मोड़ लेता है

और

भाग्य के अकाट्य सत्य को भूल कर

तकदीर के फलसफे को दूर कर

सीधे हॉस्पिटल की ओर दौड़ लेता है

अल्लाह

आपातकाल में काम नही आता

जबकि वह हमेशा

आपातकाल में ही रहता है

इमरजेंसी में

भक्तजनों के संकट

क्षण में दूर नही हो पाते

अल्लाह की रहमत

इमरजेंसी में नाकाम हो जाती है

सारा धार्मिक निजाम

ऐसे नाजुक वक्त पर

फेल हो जाता है

सारा गैबी इल्म भी

इमरजेंसी में

रफूचक्कर हो जाता है

दुआओं की जगह

दवाएँ असर करती हैं

प्रार्थनाओं की जगह

पेनकिलर रिलीफ देता है

इस दौरान

सारे धर्म

अपने अपने आस्वाशनों के साथ

ऑपरेशन थियेटर के

बन्द दरवाजे के बाहर से

मरीज के ठीक होने का इंतजार करते हैं

दवाओं की मेहरबानी से

नर्स की कदरदानी से

अगर बन्दा बच गया तो

ऊपरवाले की रहमत

मनौती भखौती का असर

भगवान की दया

अल्लाह का फजल

साबित कर दिया जाता है

डॉक्टर्स की मेहनत से

साइंस की अजमत से

बन्दा ठीक हो गया तो

अच्छे कर्मों का परिणाम

बता दिया जाता है

और इस चमत्कार को

बुराई पर अच्छाई की जीत

समझ कर

पूरी जिंदगी

इस जीत का जश्न मनाया जाता है

और आदमी

पहले से ज्यादा

धार्मिक हो जाता है.

अगर

बन्दा चल बसा तो

नियति पर दोष मढ़ लिया जाता है

या मुकद्दर का खेल बता दिया जाता है

आदमी मर जाता है

लेकिन उसका धर्म

मरने के बाद भी

उसका साथ नहीं छोड़ता

आदमी के मरते ही

आइसीयू के बाहर खड़ा उसका धर्म

अपनी मृत्युपरांत सेवाओं के साथ

मरीज के सिरहाने हाजिर हो जाता है

और जब तक

आत्मा को शांति न दिला दे

अपना फर्ज

पूरा करके ही दम लेता है.

कुल मिलाकर

दोनों ही परिस्थितियों में

धर्म की जीत तय है

मर गया तो भी धर्म की विजय

जी गया तो भी धर्म की जीत.

Want your restaurant to be the top-listed Restaurant in Bareilly?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

🙂🙂🙂
Silent sweem..
#Pepsi

Telephone

Website

Address


Bareilly
243201

Other Bareilly restaurants (show all)
sardarjipunjabitadka sardarjipunjabitadka
Bareilly, 243122

Go Gola Go Gola
Sailani Road, Near KGN Hotel, Bly
Bareilly, 243005

GO GOLA

The Silver Spoon The Silver Spoon
Bareilly, 243006

The best place for family dining, birthday parties, Kitty parties and events with a quality taste of delicious dishes

Chaska cafe Chaska cafe
Shop No 47 D D Puram Back Side Of Gangasheel Hospital
Bareilly, 243005

SHOP NO 47 BACKSIDE OF GANGASHEEL HOSPITAL DD PURAM BAREILLY

Delhi Rolls & Kebab Delhi Rolls & Kebab
Shiv Nagar Colony, Near Joharpur, C B Ganj
Bareilly, 243502

Our mission is to give our customers a place to celebrate life’s special moments by offering the best food, service, and ambiance in Bareilly, Uttar Pradesh.

Kian James Kian James
Plot 748
Bareilly

Tasty Food

Dhaba Zero Point Dhaba Zero Point
Near Bareilly Gate, Badaun Road, Kareli
Bareilly, 243001

food & drinks, indian restaurant, indian & Chinese food, south Indian food, tea & coffee, cold drinks

Anchal food corner Anchal food corner
Bareilly, 243001

Craving Grave Craving Grave
100 Futa Road Hotel Hirapanna
Bareilly, 243122

First theme based multi-cuisine restaurant of bareilly at 100 futa road,hotel hirpanna, bareilly

Kipps Kipps
243001
Bareilly, 243001

The Palm Garden The Palm Garden
NH-24, Near Saidpur, Delhi Road
Bareilly

Count the memories, not the calories � Add : NH-24, Near Saidpur, Delhi Road, Bareilly MOB : +91 7906371639, +91 9634195745