Iqbalkhan
Official Facebook of Iqbal Sindhi I am a political and social Activist
इस पाक महीना रमजान में क़ुरआन नाज़िल हुआ सारी इंसानियत की हिदायत और रहनुमाई के लिए🕋
तमाम आलम ए इस्लाम को रमज़ान का चाँद मुबारक हो 🤲💐
ताज उछाले जाएंगे,
सब तख्त गिराए जाएंगे,
बस नाम रहेगा अल्लाह का…
बस नाम रहेगा अल्लाह का
किरदार ईमानदार रखना
जनाज़ा शानदार निकलेगा
इकबाल ✍️
मात्र 5 महिना 7 दिन में कुरआन शरीफ हिफ्ज किया
मुबारकबाद🌹 पेश करते हैं आसिफ बाबू
अल्लाह आप को दीन का दाई बनाए
एक तरफ लंबी-लंबी उम्मीदें😢
और एक तरफ
कुल्लू नफ्सिन ज़ाइक़तुल मउत
दूसरों की मदद किया करो , अल्लाह तुम्हारी मदद करेगा ; क्योंकि दूसरों को सुकून देने वाला कभी बे-सुकून नहीं रहता।
फ़लक तक साथ चलने की न दुआ कीजिए,
अरे ज़िन्दा हूं ज़मीं पर मैं पहले यहां तो वफ़ा कीजिये
इब्ने आदम हूं मैं फरिश्ता नहीं
ऐब लाज़िम है आदमी के लिए
जिस क़ौम में रहबरों से ज्यादा मुख्बिर की तादाद होगी,
वह क़ौम कभी तरक्की नहीं कर सकती है.
ए मेरे अल्लाह
अचानक की मौत, हादसे की मौत और लाइलाज बीमारियों की मौत से हम सबकी हिफाज़त फरमा. आमीन
✍️
Iqbalkhan
शुकून ना मिले तो
नमाज़ कायम किया करो
ग्रुप तो बहुत बना लिए ओर लिखने वाले भी काफी हैं जबान से इकरार भी करते हैं लेकिन सच बताना अमल कितने करते हैं
जिस दिन खुद की कमाई की ईट खरीदोगे,
उस दिन बाप की झोपड़ी की कीमत पता चलेगी
😒😒😒
बेशक ज़म ज़म के
पानी💧 में
शिफा है
☝️
6 दिसंबर
ना हम भूले हैं,
ना आने वाली नस्लों को भूलने देंगे....
मोमिन की जान से भी ज्यादा,कीमती हुजूर ﷺ की शान है
"अल्हमदुलिल्लाह"
गुनाहों से दूर रहो नमाज़ के क़रीब आजाओ ईमान साफ रखो
फिर इंशाअल्लाह दुआयें रद नही होंगी
तुम सिर्फ 'सज्दो' में गिर पड़ो,
जालिम को तख्त से गिराना "अल्लाह" पर छोड़ दो I
जब हुज़ूर ﷺ किसी मुकाम से गुज़र फरमाते तो पीछे आने वाला शख्स खुश्बू से जान लेता कि आप ﷺ यहाँ से गुज़रे हैं...!!
ये कभी मत सोचना कि रब तुम्हारी दूआ को फौरन क़ुबूल क्यों नहीं करता
ये शुक्र करो कि तुम्हारे गुनाहों की सज़ा फौरन नही देता
✅💯👍🔥
"जिन्दगी" की पहली साँस से आखिरी साँस तक
उम्मीद का मरकज़ सिर्फ "अल्लाह" है
☝🏻😊
फ़क़त अल्लाह ही है, जो एक सजदे से अपना बना लेता है ❤️
औरंगाबाद: चांद मीनार या चंद्रमा की मीनार (Tower of Moon) भारत के दौलताबाद (औरंगाबाद) में एक मध्ययुगीन मीनार है। यह टावर महाराष्ट्र राज्य में दौलताबाद-देवगिरी किला परिसर के पास स्थित है। इसे 1445 ई. में राजा अलाउद्दीन बहमनी ने किले पर कब्ज़ा करने की याद में बनवाया था। चाँद मीनार दिल्ली के कुतुब मीनार से मिलता जुलता है और उसी से प्रेरित है।
चांद मीनार को दक्षिणी भारत में इंडो-इस्लामिक वास्तुकला के बेहतरीन नमूनों में से एक माना जाता है। यह 63 मीटर ऊंचा है और 4 मंजिलों और 24 कक्षों में विभाजित है। टावर के आधार पर एक छोटी मस्जिद या प्रार्थना कक्ष है, जो फ़ारसी नीली टाइलों से ढका हुआ है। टावर कुछ स्वदेशी भारतीय वास्तुशिल्प विशेषताओं को भी प्रदर्शित करता है जैसे कि इसकी बालकनियों को सहारा देने वाले ब्रैकेट्स। टावर की ऊंचाई इसे दौलताबाद किले के हर कोने से दिखाई देती है।
जब घर के लोग खराब लगने लगे और पराये अपने लगें तो समझ लीजिए कि...
तबाही का वक़्त शुरु हो चूका है
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Barmer
344502
Barmer
जय माता जी ,🙏 90 फिल्मी मारवाड़ी गीत शोट विडियो देखने को मिलेगा 🎙️ 9082913393 बाड़मेर राजस्थान
Barmer
�Mr Perfect� �Royal Entry on 24 navembar� �Mahakal Bhakt� ��मुस्कुराते चेहरे….राज गहरे ��