विश्वकर्मा एल्युमिनियम व फर्नीचर ग्रुप ऊण्डू
फर्नीचर ग्रुप
एक संत ने अपने दो शिष्यों को दो डिब्बों में मूँग के दाने दिये और कहाः "ये मूँग हमारी अमानत हैं। ये सड़े गले नहीं बल्कि बढ़े-चढ़े यह ध्यान रखना। दो वर्ष बाद जब हम वापस आयेंगे तो इन्हें ले लेंगे।"
संत तो तीर्थयात्रा के लिए चले गये। इधर एक शिष्य ने मूँग के डिब्बे को पूजा के स्थान पर रखा और रोज उसकी पूजा करने लगा। दूसरे शिष्य ने मूँग के दानों को खेत में बो दिया। इस तरह दो साल में उसके पास बहुत मूँग जमा हो गये।
दो साल बाद संत वापस आये और पहले शिष्य से अमानत वापस माँगी तो वह अपने घर से डिब्बा उठा लाया और संत को थमाते हुए बोलाः "गुरूजी ! आपकी अमानत को मैंने अपने प्राणों की तरह सँभाला है। इसे पालने में झुलाया, आरती उतारी, पूजा-अर्चना की..."
संत बोलेः "अच्छा ! जरा देखूँ त सही कि अन्दर के माल का क्या हाल है ?"
संत ने ढक्कन खोलकर देखा तो मूँग में घुन लगे पड़े थे। आधे मूँग की तो वे चटनी बना गये, बाकी बचे-खुचे भी बेकार हो गये।
संत ने शिष्य को मूँग दिखाते हुए कहाः "क्यों बेटा ! इन्ही घुनों की पूजा अर्चना करते रहे इतने समय तक !"
शिष्य बेचारा शर्म से सिर झुकाये चुपचाप खड़ा रहा। इतने में संत ने दूसरे शिष्य को बुलवाकर उससे कहाः "अब तुम भी हमारी अमानत लाओ।"
थोड़ी देर में दूसरा शिष्य मूँग लादकर आया और संत के सामने रखकर हाथ जोड़कर बोलाः "गुरूजी ! यह रही आपकी अमानत।"
संत बहुत प्रसन्न हुए और उसे आशीर्वाद देते हुए बोलेः "बेटा ! तुम्हारी परीक्षा के लिए मैंने यह सब किया था। मैं तुम्हें वर्षों से जो सत्संग सुना रहा हूँ, उसको यदि तुम आचरण में नहीं लाओगे, अनुभव में नहीं उतारोगे तो उसका भी हाल इस डिब्बे में पड़े मूँग जैसा हो जायेगा
इस Post को आप कौनसा Grade दोगे
A,B,Cया D
* विशेष निवेदन :- दोस्तो Post कैसी लगी हमें जरूर बताये तथा Page को Like कर अपना अमुल्य सहयोग अवश्य प्रदान करे ताकि हमें प्रोत्साहन मिल सके।
* Post को शेयर करना ना भूले इससे ज्ञान का विस्तार होगा
धन्यवाद...,
"आपका सादर आभार"
_
_
_एक बार पेज खोल कर जरूर देखें
==>
_
next
-
-
-
♡♡ निचे आ ही गये तो page like करें
चंद्र, शुक्र और बृहस्पति एक सिद्ध में
आकाश की तरफ देखिए 23.2.2023
सृष्टि के सृजनहार, आदि शिल्पाचार्य आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी प्रकट दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।
Narsi Group ने रचा इतिहास 👍
आकाश भर बधाई राजस्थान के कोहिनूर आदरणीय Narsi Kularia सुथार जी को 💐💐
देश की राजधानी नई दिल्ली में #न्यू #संसद भवन में संपूर्ण #इंटीरियर #कार्य नरसी ग्रुप द्वारा पूर्ण किया गया। इंटीरियर जगत के बेताज बादशाह आदरणीय नरसी जी कूलरिया सुथार और उनके सुपुत्र श्री Jagdish Kularia जी को दिल से बधाई । आपने समस्त राजस्थान का गौरव बढ़ाया हैं । राजस्थान के आप अनमोल रत्न हैं आपकी दान और काम की चर्चा पूरे हिंदुस्तान भर में हैं । आपने टाटा के साथ मिलकर इस कार्य को पूर्ण किया हैं । सुथार समाज का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने पर आपका समस्त सुथार समाज आभार व्यक्त करता हैं ।
ॐ गं गणेशाय नमः
जन्म दिवस की बधाई ओर शुभकामनाएँ
मरु भूमि राजस्थान के सुप्रसिद्ध भामाशाह ओर उधोगपति व इंटीरियर जगत के आइकोन ओर समाज के एसे कोहिनूर जिनके दान ओर काम की चर्चा आजकल हर ज़ुबा पर है आदरणीय समाजसेवी श्री नरसी कुलरिया जी को जन्म दिवस की अनंत शुभकामनाएँ
रोहिड़ा लकड़ी दरवाजा खिड़की बनाने के लिए संपर्क करें
एक आदमी खाट पर बैठकर आराम से चाय पी रहा था तभी उसका एक पड़ोस में रहने वाला मित्र जो शहर से कुछ दिनों के लिए गाँव आया हुआ था … उसने आते ही सलाह देना शुरू कर दिया…
भाई जी आपको कुछ काम धंधा करना चाहिए ,.. और उसके लिए आजकल बड़े आराम से बैंक लोन भी मिल जाता है
अच्छा…फिर उससे क्या होगा
भाई जी इससे आपका व्यापार बहुत बढ़ जायेगा और आप एक बहुत बड़ी फ़ैक्ट्री भी डाल सकते हैं
अच्छा …फिर उसके बाद…
भाई जी फिर आप शहर के पाश एरिया में अपना एक बहुत बड़ा आफिस ख़रीद लेना
फिर…
भाई जी फिर आपका एक बहुत बड़ा बंगला होगा और बहुत सारे नौकर चाकर आगे पीछे काम करेंगे …
अच्छा …तो फिर मैं क्या करूँगा…
भाई जी आप फिर आराम से बैठकर …चैन की बंसी बजाना।
उल्लू के पठ्ठे … तो अभी मैं क्या कर रहा हूँ।
😂😂😂
ऋग्वेद....
हमे बाँटकर खाना सिखाता है ...
ऋग्वेद के अनुसार जो अनाज
खेतों मे पैदा होता है,
उसका बँटवारा तो देखिए...
1- जमीन से चार अंगुल भूमि का,
2- गेहूं के बाली के नीचे का पशुओं का,
3- पहली फसल की पहली बाली अग्नि की,
4- बाली से गेहूँ अलग करने पर मुठ्ठी भर दाना पंछियो का,
5- गेहूँ का आटा बनाने पर मुट्ठी भर आटा चीटियों का,
6- चुटकी भर गुथा आटा मछलियों का,
7- फिर उस आटे की पहली रोटी गौमाता की,
8- पहली थाली घर के बुज़ुर्ग़ो की
9- फिर हमारी थाली,
10- आखिरी रोटी कुत्ते की,
ये हमें सिखाती है ,
हमारी सनातन संस्कृति
और
मुझे गर्व है कि
मैं इस संस्कृति का हिस्सा हूँ...।
My project
Shailesh Lodha जी जन्म दिन कि हार्दिक शुभकामनाएं
जय माता दी
जय श्री वांकल माता दी
जय माँ वांकल। सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हो
ओम आधार शक्त नमः ओम कूमयि नमः । ओम अनन्तम नमः । पृथिव्यै नमः ।
वास्तुकला के देव एवं कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
#विश्वकर्मा_जयंती
जय श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ओम् भगवते वासुदेवाय नम:
राम राम सा
मारवाड़ के लोक देवता #सिद्ध_श्री_खेमाबाबा जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन वंदन बाबा आप सभी भक्तो की मनोकामना पुरी करे और देश प्रदेश मे अमन शान्ति बनी रहे!
खेमा कहूँ के खेम सिद्ध,जाखड़ कहूँ के जाट!
जाने मिलिया खेमसिद्ध,वाने पल में किना निहाल!!
"जय सिद्ध श्री खेमा बाबा"🚩🚩
समस्त प्रदेशवासियों को ेश_चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं || 💐
भगवान श्री गणपति जी की कृपा ओर आशीर्वाद से हम सभी के परिवार में सुख, समृद्धि और खुशियाँ आएं ||🌷💐
🙏🙏
जय माँ वांकल 🚩🚩
श्री श्री 1008 महन्त श्री प्रतापपुरी जी महाराज मठाधीश तारातरा मठ को जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएं,
🚩जय गुरुदेव🚩
हर हर महादेव
ॐ नमः शिवाय
अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता, सत्य ज्ञान सृष्टि जग हित धर्ता।
अतुल तेज तुम्हारो जग माहि ,कोई विश्वमाहि जानत नाही।।
जय श्री विश्वकर्मा जी
आप सभी को भगवान श्री विश्वकर्मा जी के अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ... बधाईयाँ
Har har mahadev
Jai Shree Ram
मां लक्ष्मी की पूजा से बच सकते हैं धन के नुकसान, जानिए मां किस रूप की पूजा करें
धन और संपत्ति की देवी हैं मां लक्ष्मी. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि शाम विधिवत पूजन से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातकों पर धन वर्षा करती हैं. माना जाता है कि समुद्र से इनका जन्म हुआ और इन्होंने श्रीविष्णु से विवाह किया. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है. अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं, बल्कि नाम, यश भी मिलता है. इनकी उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है. मां लक्ष्मी की पूजा के कुछ नियम है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो मां नाराज भी हो जाती हैं.
लक्ष्मी की पूजा के नियम और सावधानियां...
--- मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर करनी चाहिए.
-- इनकी पूजा का उत्तम समय होता है- मध्य रात्रि.
-- मां लक्ष्मी के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों.
-- साथ ही उनके हाथों से धन बरस रहा हो.
-- मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प, विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम रहता है.
-- मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से करने पर वह तुरंत प्रभावशाली होता है.
-- मां लक्ष्मी के विशेष स्वरूप हैं, जिनकी उपासना शुक्रवार के दिन करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.
अब आपको बताते हैं कि धन से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए.
नियमित धन प्राप्ति के लिए: धन लक्ष्मी की पूजा
-- मां लक्ष्मी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें उनके हाथों से धन गिर रहा हो.
-- चित्र के समक्ष घी का एक बड़ा सा दीपक जलाएं.
-- इसके बाद उनको इत्र समर्पित करें.
-- वही इत्र नियमित रूप से प्रयोग करें.
-- वृष, कन्या और मकर राशि वालों के लिए धन लक्ष्मी की पूजा विशेष लाभकारी होती है.
धन की बचत के लिए: धान्य लक्ष्मी की पूजा
--- मां लक्ष्मी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें उनके पास अनाज की ढेरी हो.
---या चावल की ढेरी पर लक्ष्मीजी का स्वरूप स्थापित करें.
-- उनके सामने घी का दीपक जलाएं, उनको चांदी का सिक्का अर्पित करें.
-- पूजा के उपरान्त उसी चांदी के सिक्के को अपने धन स्थान पर रख दें.
-- मिथुन, तुला और कुम्भ राशि वालों के लिए धान्य लक्ष्मी के स्वरूप की आराधना विशेष होती है.
कारोबार में धन की प्राप्ति के लिए: गज लक्ष्मी की पूजा
-- लक्ष्मीजी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें दोनों तरफ उनके साथ हाथी हों.
-- लक्ष्मीजी के समक्ष घी के तीन दीपक जलाएं.
-- मां लक्ष्मी को एक गुलाब का फूल अर्पित करें.
-- पूजा के उपरान्त उसी गुलाब को अपने धन वाली जगह पर रख दें. रोज इस गुलाब को बदल दें.
-- वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि के कारोबारी लोगों के लिए गजलक्ष्मी की पूजा विशेष होती है.
नौकरी में धन की बढ़ोतरी के लिए: ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा
-- गणेशजी के साथ लक्ष्मीजी की स्थापना करें.
-- गणेशजी को पीले और लक्ष्मीजी को गुलाबी फूल चढ़ाएं.
-- लक्ष्मीजी को अष्टगंध चरणों में अर्पित करें.
-- नित्य प्रातः स्नान के बाद उसी अष्टगंध का तिलक लगाएं.
-- कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लिए ऐश्वर्य लक्ष्मी की पूजा विशेष होती है.
धन के नुकसान से बचने के लिए: वर लक्ष्मी की पूजा
-- लक्ष्मीजी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें वह खड़ी हों और धन दे रही हों.
-- उनके चरणों में नित्य प्रातः एक रुपये का सिक्का अर्पित करें.
-- सिक्कों को जमा करते जाएं और महीने के अंत में किसी सौभाग्यवती स्त्री को दे दें.
-- मेष, सिंह और धनु राशि के लोगों के लिए वरलक्ष्मी के स्वरूप की उपासना अदभुत होती है.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the establishment
Telephone
Website
Address
Undu
Barmer
344701
Barmer
movie masala, movie clip,hindi film,action scenes, South action movie,short video,film video, movie