Rajiv Yadav Hindustan se
सभी सनातनी पेज like करें हर हर महादेव
सिर्फ तेरी ही खोज रहती है इसलिए,
मेरी हर दिन भोले मौज रहती है।
भोलेनाथ जी के आशीर्वाद से आज जा रहे है हरिद्वार भोले बाबा जी की पैदल डाक कांवड लेने 🙏
हर हर महादेव🙏🛕🚩
#मैं_सिर्फ़_सनातनी_हूँ
अचानक मौसम बदल गया है, तेज आंधी, बारिश, ओले बरस रहे हैं, बादल गरज रहा है, बिजली चमक रही है 🔥⛈️🌧️🌩️🌪️🔥
महादेव समाधि से उठने वाले हैं
स्वागत नही करोगे भक्तो .....
प्रेम से लिख दो - हर हर महादेव🙏🛕🚩
#मैं_सिर्फ़_सनातनी_हूँ
जय श्रीराम पुरे मंदिर के दर्शन किजीए ग्रभग्रह में श्रीराम लला जी के दर्शन भी देखें आरती का आनन्द लो
ऐसा लगेगा हम मंदिर में है।🤗
जय जय श्री राम🙏🛕🚩
#मैं_सिर्फ़_सनातनी_हूँ
Sunburn holi reload Bathinda X Chumbak events
Phase 1 ticket pricing
GA- 1500 per person ( limited tickets only )
Silver stag ( admit one )
Entry-3000 along with 1500 cover
Silver couple ( one male+one female)
Entry-5000 along with 3000 cover
Vip ( only for couple ) ( shared standing table only ) (Limited seats)
7000 entry along 4000 cover
VVIP lounge ( limited seats)
50K entry along with 40k cover
Table with chair for 6pax.
Venue- tulip stadium. Bathinda
Date-25th march.
Offline counter
9 Paragon square
100ft road, ghora chownk.
Bathinda.
@
हर हर महादेव🙏🛕🚩 #मैं_सिर्फ़_सनातनी_हूँ
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा।
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
ॐ नमः शिवाय 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
शिवलिंग कोई साधारण (मूर्त्ति) नहीं है पूरा विज्ञान है!
शिवलिंग में विराजते हैं तीनों देव:-
सबसे निचला हिस्सा जो नीचे टिका होता है वह ब्रह्म है, दूसरा बीच का हिस्सा वह भगवान विष्णु का प्रतिरूप और तीसरा शीर्ष सबसे ऊपर जिसकी पूजा की जाती है वह देवा दी देव महादेव का प्रतीक है, शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है तथा अन्य मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का निचला नाली नुमा भाग माता पार्वती को समर्पित तथा प्रतीक के रूप में पूजनीय है... अर्थात शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है। अन्य मान्यता के अनुसार, शिवलिंग का निचला हिस्सा स्त्री और ऊपरी हिस्सा पुरुष का प्रतीक होता है। अर्थता इसमें शिव और शक्ति, एक साथ में वास करते हैं।
शिवलिंग का अर्थ:-
शास्त्रों के अनुसार 'लिंगम' शब्द 'लिया' और 'गम्य' से मिलकर बना है, जिसका अर्थ 'शुरुआत' व 'अंत' होता है। तमाम हिंदू धर्म के ग्रंथों में इस बात का वर्णन किया गया है कि शिव जी से ही ब्रह्मांड का प्राकट्य हुआ है और एक दिन सब उन्हीं में ही मिल जाएगा।
शिवलिंग में विराजते त्रिदेव:-
हम में लगभग लोग यही जानते हैं कि शिवलिंग में शिव जी का वास है। परंतु क्या आप जानते हैं इसमें तीनों देवताओं का वास है। कहा जाता है शिवलिंग को तीन भागों में बांटा जा सकता है। सबसे निचला हिस्सा जो नीचे टिका होता है, दूसरा बीच का हिस्सा और तीसरा शीर्ष सबसे ऊपर जिसकी पूजा की जाती है।
निचला हिस्सा ब्रह्मा जी (सृष्टि के रचयिता), मध्य भाग विष्णु (सृष्टि के पालनहार) और ऊपरी भाग भगवान शिव (सृष्टि के विनाशक) हैं। अर्थात शिवलिंग के जरिए ही त्रिदेव की आराधना हो जाती है। तो वहीं अन्य मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का निचला हिस्सा स्त्री और ऊपरी हिस्सा पुरुष का प्रतीक होता है। अर्थता इसमें शिव-शक्ति, एक साथ वास करते हैं।
शिवलिंग की अंडाकार संरचना:-
कहा जाता है शिवलिंग के अंडाकार के पीछे आध्यात्मिक और वैज्ञानिक, दोनों कारण है। अगर आध्यात्मिक दृष्टि से देखा जाए तो शिव ब्रह्मांड के निर्माण की जड़ हैं। अर्थात शिव ही वो बीज हैं, जिससे पूरा संसार उपजा है। इसलिए कहा जाता है यही कारण है कि शिवलिंग का आकार अंडे जैसा है। वहीं अगर वैज्ञानिक दृष्टि से बात करें तो 'बिग बैंग थ्योरी' कहती है कि ब्रह्मांड का निमार्ण अंडे जैसे छोटे कण से हुआ है।
ॐ नम:शिवाय: 🚩🙏
जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए,
हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए।
हर हर महादेव🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
कर्ता करे न कर सकै,
शिव 🔱 करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,🔱
महाकाल से बड़ा न कोय…🔱
🔱 जय श्री महाकाल 🔱
🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
शिव अमृत की पावन धारा,
धो देती हर कष्ट हमारा
शिव का काज सदा सुखदायी,
शिव के बिन है कौन सहायी
हर हर महादेव 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
प्रकृति ही शिव' है महसूस कीजिए
महादेव'''आसपास'' ही ''मिलेंगे ।
हर हर महादेव 🙏🚩
हर हर महादेव🙏🛕🚩
शिव ही सत्य है, शिव ही अनन्त है !!
शिव ही अनादि है, शिव ही भगवंत है !!
शिव ही ओंकार है, शिव ही ब्रह्म है !!
शिव ही शक्ति है, शिव ही भक्ति है !!
हर हर महादेव 🚩
मुस्कुरा देता हू मैं जब लोग धोखा देते हैं
क्योकि बहुत अच्छे से जानता हूँ मैं की
साथ तो सिर्फ महादेव ही देते हैं
ॐ नमः शिवाय🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते है ...
जो हर पल🔱महाकाल का 📿वंदन करते है....!!
💀🐂जय श्री महाकाल जी 🕉🔱
बाबा की तारीफ करू कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर देख लेना,
मेरे महादेव जैसा कोई और नहीं।
हर हर महादेव🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹
आदियोगी वो हैं गंगाधर, बम-बम भोले जय शिवशंकर,
गौरापति सुंदर चन्द्रशेखर, बम-बम भोले जय शिवशंकर,
भूतनाथ वो ही हैं नट-नागेश्वर, बम-बम भोले जय शिवशंकर,
जन्मदाता और वो ही मुक्तिधर, बम-बम भोले जय शिवशंकर...✍️
🙏 #शिवोहम_शिवोहम🙏🚩
ः_पार्वती_पत्ये_हर_हर_महादेव
वन्देमातरम् रणवीर शर्मा 🇮🇳🙏🚩
उज्जैन में श्री महाकाल मन्दिर के बाहर 3 आंखों वाले तथा 3 सिंग
वाले नंदी महाराज के दर्शन आज प्रथम बार हुए वह भी सावन में !
हर हर महादेव🙏🛕🚩
#मैं_सिर्फ़_सनातनी_हूँ #सनातन #धर्म ादेव
🙏कण-कण में भोलेनाथ आपका ही वास है🙏
🌷हर भक्त के लिए आप और... 🌷
🌷हर भक्त आपके लिए खास है🌷
🙏 🙏ऊं नमः शिवाय 🙏🙏 ऊं नमः शिवाय 🙏 🙏
हे भोले बाबा जिंदगी तुमने दी है।।
तो संभालोगे भी तुम।।
आशा नहीं विश्वास है भोलेबाबा।।
हर मुश्किल से निकालोगे भी तुम हे भोले बाबा।।
हर हर महादेव🙏🛕🚩
खुद को महादेव से जोड़ दो
बाकी सब महादेव पे छोड़ दो
नानके और दादके ख़ानदान में अभी तक का सबसे छोटा और पहला
श्री अमरनाथ की यात्रा करने वाला शिव भगत मेरा बेटा आयुष यादव
है 🤗❤️
जय बाबा बर्फ़ानी🙏🛕🚩
हर हर महादेव🙏🛕🚩
🌷भाव बिना बाजार में,वस्तु मिले ना मोल🌷
🌷तो भाव बिना " महादेव " कैसे मिलें....🌷
🌷जो हैं अति अति अनमोल.... 🌷
🙏🙏ओम् नमः शिवाये🙏🙏ओम् नमः शिवाये🙏🙏
5500 साल से भी ज्यादा पुराना है पठानकोट का मुक्तेश्वर धाम
महादेव के आशीर्वाद से दर्शन करने का सौभाग्य मिला🙏❤️
हर हर महादेव🙏🛕🚩
दिल में खुशी और आंखों में जुनून है,
"महादेव" की धुन में रहने का अलग ही सुकून है!!.....❤️
🙏🚩हर हर महादेव🙏🚩
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Address
Bathinda
151001
VPO/Jaga Ram Tirath Jaga, Teh. Talwandi Sabo, Distt. Bathinda
Bathinda, 151302
Akal Academy is a chain of 129 co-educational English Medium Public Schools following CBSE curriculu