Deepak Kumar fans
Deepak Kumar fans पेज को लाईक और फॉलो जरूर करें news information
रिपोर्टिंग
अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु बिहार पुलिस के चार पदाधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister's Medal For Excellence In Investigation)पदक 2023 से सम्मानित
→ अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु बिहार पुलिस के चार पदाधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister's Medal For Excellence In Investigation)पदक 2023 से सम्मानित किया गया है:-
1.श्री जयंत कांत (तत्कालीन वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर वर्तमान पुलिस उप-महानिरीक्षक चम्पारण क्षेत्र, बेतिया)
2.श्री संतोष कुमार (तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, शिवहर, वर्तमान पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल)
3.श्री कार्तिकेय शर्मा (पुलिस अधीक्षक शेखपुरा)
4.श्री राकेश कुमार (तत्कालीन अनु0पु0पदा0, शिवहर, वर्तमान अनु0पु0पदा0, खडगपुर,मुंगेर)
उत्कृष्ट अनुसंधान किये गये काण्ड हैं:-
→ मुजफ्फरपुर जिला अर्न्तगत सिम स्वैपिंग के माध्यम से कई लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते थे। सिम स्वैपिंग के लिए वे फर्जी आधार कार्ड द्वारा स्वैप सिम प्राप्त कर लेते थे। इस कार्य में इनकी मदद पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी द्वारा की जाती थी।अनुसंधान के क्रम में पीएनबी के मोबाइल बैंकिंग सॉफ्टवेयर मैं एक तकनीकी खामी पुलिस द्वारा चिन्हित की गई, जिसे पुलिस द्वारा पंजाब नेशनल बैंक को पत्र लिखकर दूर करने की सलाह दी गई थी। बाद में, माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पंजाब नेशनल बैंक को तत्कालीन वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर श्री जयंत कांत के साथ विमर्श करते हुए इस तकनीकी खामी को दूर करने का आदेश दिया गया। इस कांड में पटना उच्च न्यायालय द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को यह निर्देश दिया गया कि इस तरह के कांडों में लोगों के पैसों की धोखाधड़ी रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश तैयार किए जाएं।
कांड के अनुसंधान के क्रम में 3 करोड़ रुपए जप्त किए गए और 5 अलग-अलग जिलों में दर्ज किए गए 12 कांडों का उद्भेदन किया गया। अनुसंधान के क्रम में 20 से अधिक फर्जी केवाईसी के आधार पर खुले घोस्ट एकाउंट्स को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। साथ ही, हवाला के माध्यम से अवैध रूप से दूसरे राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आदि से वापस कुरियर एवं बस के माध्यम से नगद पैसे बिहार वापस भेजने के साजिश का भी उद्भेदन किया गया। अनुसंधान के क्रम में 35 पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों को भी सावधान करते हुए उनके खातों में जमा करीब 5 करोड़ रुपए की राशि को इन अपराधियों के हाथ लगने से रोका गया। इन सारे खातों के सभी विवरण एवं फर्जी आधार कार्ड अपराधियों के पास से जप्त किए गए थे।
→ श्री संतोष कुमार, भा०पु०से०, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, शिवहर एवं श्री राकेश कुमार, तत्कालीन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, शिवहर, के नेतृत्व में उत्कृष्ट एवं वैज्ञानिक अनुसन्धान के आधार पर शिवहर के तरियानी छपरा थाना अंर्तगत एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर दुष्कर्म कर हत्या करने एवं साक्ष्य छुपाने के सम्बन्ध में दर्ज कांड सं0-65/20, दिनांक-19.10.2020 धारा-376/AB 302/201 भा०द०वि० एवं धारा-4/6 पोक्सो एक्ट का सफल उद्भेदन किया गया। कांड पंजीकृत होने के बाद 60 दिन से कम समय में इस कांड में अनुसन्धानोपरांत अप्राथमिकी अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया तथा घटना के मात्र 19 महीने के अन्दर अभियुक्त को सजा करवायी गई।
→ बरबीघा (मिशन) थाना अंर्तगत दिनांक 18/19.07.21 की रात्रि अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के दौरान अपराधियों के द्वारा लूट पाट करते हुये गृह स्वामी के 17 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में काण्ड सं0-209/21 दिनांक 19.07.21 धारा-396/307/120बी भा0द0वि0 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा श्री कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में 15 दिनों के अन्दर इस कांड का उद्भेदन हीं नहीं किया गया, बल्कि घटना में लूटे गये मोबाईल की बरामदगी के साथ-साथ घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्ह्ति करते हुये 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 अपराधकर्मी के विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई करते हुये उन सभी अपराधकर्मियों के विरूद्ध न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित किया गया। तत्पश्चात स्पीडी ट्रायल के तहत न्यायालय में इस काण्ड का विचारण पूर्ण कराते हुए सजा दिलाई गयी।
Information & Public Relations Department, Government of BiharHome Department, Govt. of Bihar
लड़की ने की भाग कर की शादी,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
,मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र का मामला
बेतिया,पश्चिमी चंपारण
मृतक के आश्रित को चेक के रूप में मिली सहायता राशि।
बेतिया। वज्रपात से मृत व्यक्ति मुन्ना शर्मा के आश्रित पत्नी को आज जिला पदाधिकारी द्वारा चेक प्रदान किया गया। दिनांक-20.06.2023 को मेघौली चौक पर आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने के कारण मुन्ना शर्मा की मृत्यु हो गयी थी। दुर्घटना पूर्व मृतक खेत में सिंचाई हेतु पानी पटा रहा था। मृतक की आयु लगभग 50 वर्ष थी। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में मृतक की आश्रित पत्नी को चेक के रूप में सहायता राशि प्रदान की गई।
सिकटा प्रखंड कृषि पदाधिकारी का मनमानी,
बीज वितरण में अनियमितता
बलथर सरपंच ने खोला पोल
*बिहार ब्यूरो दीपक कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट*
मुख्यमंत्री Nitish Kumar । बिहार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी/ सभी पुलिस अधीक्षक के साथ संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ 2023 के पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए माननीय
स्थान:लोक संवाद, 1 अणे मार्ग, पटना
Train accident,,,,🥲🥲
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। इस हादसे में अब तक 233 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और करीब 200 यात्री घायल है। हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं, दिवंगत जनों की आत्मा को ईश्वर शांति दे। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। भगवान सभी को हिम्मत दें।
Odisha
बगहा ब्रेकिंग,,,,,
बागहा में मिड डे मील के खाना खाने से कई स्कूली बच्चे बीमार बागहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती अस्पताल में भर्ती। मौके पर पुलिस अधीक्षक बगहा, एसडीएम अन्य वरीय पदाधिकारी पहुंचे हुए।
इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एवं ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के द्वारा दिये गये दिये गये निदेश के आलोक में संपूर्ण ज़िले में विभिन्न स्तरों पर अलग अलग स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर निबंधन प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता कार्य किया गया...
ज़िला स्तर पर Yoga for Healthy Roll, तलवार बाज़ी, ताईक्वानडो एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया...
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले के सभी लोगो से अपील की गई की निर्वाचक सूची के निबंधन प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। यदि किन्हीं निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में छूटा हुआ है तो अनिवार्य रूप से वे अपना नाम दर्ज करवा लें...
इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री पवन कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्री श्रेष्ठ अनुपम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय कुमार मिश्रा, डीसीएलआर श्री संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद वर्मा, आदित्य राज एवम विवेक यादव उपस्थित थे...
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Bihar
Chief Electoral Commission Office
जिलाधिकारी , श्री शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी सदर अनुमंडल के सुगौली प्रखंड के फुलवरीया पंचयात में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लिया जायजा...
निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन फुलवरीया में स्थानीय माननीय मुखिया, सभी वार्ड पार्षद एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ नल जल योजना, आईसीडीएस, कृषि ,उर्वरक, विद्यालय, पोषाहार वितरण ,जन वितरण प्रणाली दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस ,आवास योजना, जल जीवन हरियाली, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गार्जियंस ऑफ चंपारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने दिया आवश्यक दिशा निर्देश...
सरकार के योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य हर हाल में पूर्ण करने का उन्होंने निर्देश दिया...
जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, फूलवरीया में उद्घाटन किया गया...
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ गांव, समृद्ध बिहार को बढ़ावा दिया जा रहा है...
एक कदम स्वच्छता की ओर...
पहले घर में कचरा को करें अलग-अलग
फिर नीला और हरा कूड़ेदान दान में डाले अलग-अलग...
घर में रखे हरा और नीला कूड़ेदान, कचरे का करे समुचित निपटान..
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई , फुलवारीया में मेन्सुरल वेस्ट, मेडिकल वेस्ट , इलेक्ट्रीकल वेस्ट, सूखा पेपर, गीला पेपर, सीसा, मेटल, प्लास्टिक प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था की गई है...
जिलाधिकारी महोदय ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान Guardians of Champaran अभियान के तहत पुराने वृक्षों के संरक्षण एवम संवर्द्धन हेतु पुराने विशाल बरगद वृक्ष की सुरक्षा हेतु मनरेगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग...
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य ग्रामीणों एवं छात्राओं द्वारा इस पुराने बरगद वृक्ष की सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलाई गई...
विभिन्न गतिविधियां चलाकर पुराने वृक्षों की जड़ों में मिट्टी भराई करते हुए तने के आस पास की साफ सफाई की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने पुराने वृक्षों के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाते हुए वृक्ष रक्षा शपथ लिया गया...
इस अवसर पर माननीय मुखिया, वार्ड पार्षद, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित गणमान्य ग्रामीण एवं छात्राएं उपस्थित थें...
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
General Administration Department
गौरवान्वित क्षण
ये #बेतिया के रहने वाले रुस्तम घायल जी है मुंबई शहर मे काफी संघर्ष करने के बाद इनका लिखा हुआ गीत कुमार शानू जी गा रहे हैं
उत्तिष्ठो उत्तिष्ठ गोविंदो, उत्तिष्ठो गरुड़ध्वज।
उत्तिष्ठो कमलाकांत, जगताम मंगलम कुरु।।’
देवप्रबोधिनी एकादशी व तुलसी विवाह की समस्त देशवासियों व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
विभिन्न योजनाओं के 105 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 65 लाख 14 हजार रूपये का ऋण वितरित।
ऋण पाकर चहक उठे लाभुक, जिला प्रशासन को दिये धन्यवाद।
जिले को प्रोडक्शन हब बनाने तथा ब्रांड वेस्ट चम्पारण का परचम देश-दुनिया में लहराने हेतु करें प्रयास : जिलाधिकारी।
जाॅब सीकर से जाॅब क्रिएटर बनें युवा, जिला प्रशासन रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर हमेशा तत्पर।
उद्यम/रोजगार शुरू करने वाले व्यक्तियों को हर संभव की जायेगी मदद।
उत्साह एवं उमंग के साथ मेगा क्रेडिट कैम्प का हुआ आयोजन।
बेतिया। जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं लघु उद्योगों को स्थापित करने को लेकर आज समाहरणालय सभाकक्ष में उत्साह एवं उमंग के साथ मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग की मुख्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 1 एवं 2, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
उद्योग विभाग एवं विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति एवं वितरण कार्यक्रम का जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पर कुमार धीरेन्द्र राजाजी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चम्पारण, श्री अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री नागेन्द्र शर्मा, उप निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार, श्री रविन्द्र कुमार सिंह, चीफ मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, श्री राजीव कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के ऋण लेने वाले लाभुक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प के माध्यम से कुल-105 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 65 लाख 14 हजार रूपये का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 1 एवं 2, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों के कुल-52 लाभुकों को 85917650.00 रूपये का चेक वितरित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत मेसर्स शक्ति इण्डस्ट्रीज को 01 करोड़ रूपये का चेक प्रदान किया गया। सीजीटीएमएसइ योजनान्तर्गत लाभुक को 01.25 करोड़ रूपये का चेक प्रदान किया गया। पीएमइजीपी योजनान्तर्गत 50-50 लाख रूपये का चेक श्रीमती अनुराधा कुमारी एवं श्री विवेक कुमार चैबे को प्रदान किया गया। पीएमएफएमइ योजना अंतर्गत 33 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति प्रदान की गयी।
वहीं मुख्यमंत्री उद्य़मी योजना अंतर्गत प्रथम किस्त के 11 लाभुकों के बीच 44.00 लाख रूपये, द्वितीय किस्त के 38 लाभुक के बीच 152.00 लाख रूपये एवं तृतीय किस्त के 04 लाभुक के बीच 9.97 लाख रूपये, कुल-54 लाभुकों के बीच 205.97 लाख रूपये की स्वीकृति पत्र का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य कर रहा है। पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाने तथा ब्रांड वेस्ट चम्पारण का परचम देश-दुनिया में लहराने के लिए हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी लाभुक अन्य लोगों को जाॅब दे रहे हैं या देंगे, ये बड़ी बात है। जाॅब सीकर न होकर जाॅब क्रिएटर बनें युवा। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपकी हर संभव मदद करेगी। आप जो सपने देख रहे हैं, वो टूटे नहीं, इसके लिए पूरी टीम दिन-रात प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं, इसका लाभ लेकर युवा आगे बढ़ सकते हैं। विभिन्न योजनाओं की जानकारी अच्छे तरीके से प्राप्त करें तथा उसका लाभ लेकर आगे बढ़ते रहें। ऋण लेने वाले युवा सही समय पर अपना इएमआइ बैंक को दें। बैंक भी आपको सहयोग करेंगे तथा रोजगार बढ़ाने के लिए आपको और अधिक ऋण मुहैया करायेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से विभिन्न योजनाओं के लाभुकों यथा-रिजवान खान, आशुतोष कुमार, ज्योति कुमारी, नंदकिशोर राम, आजाद हुसैन, युसुफ खान आदि से उनके रोजगार/उद्यम के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गयी तथा ईमानदारीपूर्वक रोजगार का संचालन करने की सलाह दी गयी।
इस अवसर पर कुमार धीरेन्द्र राजाजी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चम्पारण, श्री अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री नागेन्द्र शर्मा, उप निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार, श्री रविन्द्र कुमार सिंह, चीफ मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी लाभुकों को संबोधित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे तरीके से रोजगार करने तथा रोजगार बढ़ाने को कहा गया।
कार्यक्रम में विभिन्न लाभुकों की समस्याओं यथा-बिजली कनेक्शन, ट्रेड एवं स्थल चयन, बैंक ऋण आदि का जिलाधिकारी द्वारा ऑन द स्पाॅट निराकरण कराया गया। जिलाधिकारी ने बैंकर्स से कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ लाभुकों को ऋण उपलब्ध करायें।
छठ पूजा की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, :- साठी
शिकारपुर अंचल पुलिस निरीक्षक और साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने किया थानाक्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण।
दीपक कुमार गोंड
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को अंचल पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम और साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने थानाक्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया जिसमें थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के लोगों को कई दिशा-निर्देश दिए।साथ ही छठ घाट पर पहुंचने वाले सभी मार्गों की साफ-सफाई तथा लाईट, घाटों की साफ-सफाई, तथा घाटो पर भोलेंटियर की तैनाती समेत कई विषयों पर चर्चा किया।
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन हर प्रकार से छठ व्रतियों के सहयोग में मुस्तैद रहेगी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों का लिया गया जायजा।
खतरनाक घाटों की घेराबंदी सहित आगे जाना मना है, का फ्लेक्स/बैनर अधिष्ठापित कराने का निदेश।
छठव्रती महिलाओं के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम निर्माण एवं बेहतर तरीके से क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था करने का निदेश।
एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड, बिजली तारों की निगरानी, गार्ड वायर, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, नाव, नाविक, गोताखोर आदि व्यवस्था सुदृढ़ करने का निदेश।
बेतिया। छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सहित छठ घाटों पर महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा एवं जायजा लिया जा रहा है। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के निदेश के आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के छठ घाटों का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, संत घाट आदि छठ घाटों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि छठ पर्व के अवसर पर काफी संख्या में छठव्रती महिला-पुरूष विभिन्न नदी घाटों एवं तालाब घाटों पर एकत्रित होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। इस दौरान अर्घ्य देने के समय भीड़भाड़ वाले घाट पर भगदड़ नहीं मचे, कोई भी श्रद्धालु पानी में डूबे नहीं इसका खास ख्याल रखना है। इसके साथ ही जिले के सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पुख्ता रखनी है ताकि छठव्रतियों को परेशानी नहीं हो।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग के साथ ही साथ पूरे छठ घाट परिसरों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही महिला छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देजनर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने कहा कि जहां गहराई ज्यादा हो वहां पर अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि कोई हताहत नहीं हो। ज्यादा गहराई वाले घाटों पर इसके आगे जाना खतरनाक है की तख्ती लगवाना भी आवश्यक है ताकि सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें। ज्यादा गहराई वाले घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाय।
निरीक्षण के क्रम में संतघाट छठ घाट पर वॉच टॉवर का निर्माण करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही सभी छट घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का अधिष्ठापन कराने हेतु निदेशित किया गया। छठ घाटों पर अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर सुगम आवागमन की सुविधा सुनिश्चित कराने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि सभी छठ घाटों पर आवश्यक दवाईयों, एंबुलेंस एवं अन्य संसाधनों के साथ मेडिकल टीम पूरी तरह अलर्ट रहेगी ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाईयों के साथ डॉक्टर ससमय उपस्थित रहेंगे तथा एंबुलेंस को अपडेट रखेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाय। पटाखों की बिक्री एवं उपयोग से छठव्रतियों को नुकसान होने की संभावना है। इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
कार्यपालक अभियंता, विधुत को निदेश दिया गया कि घाटों पर बिजली व्यवस्था की अच्छे तरीक़े से निगरानी आवश्यक है। इस हेतु समुचित कदम उठाए। साथ ही घाटों के आसपास के क्षेत्रों में प्रॉपर तरीके से गार्ड वायर की व्यवस्था करें। नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया को घाटों की तरफ जाने वाली सड़कों, पहुंच पथों की लेबलिंग कराने, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, चूना/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराने का भी निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि छठ पूजा को लेकर पुलिस की पूरी टीम अलर्ट है। छठ घाटों पर आवश्यकतानुसार पुलिस दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निदेश दिया कि छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखनी है तथा उनके विरूद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई करनी है।
ब्रेकिंग बिहार,,,,
बलथर थानाध्यक्ष द्वारा सराहनीय कार्य
बलथर थाना क्षेत्र के आर्यानगर गांव खर्सहवा मंदिर में एक बच्चा को रोने की आवाज सुनाई दिया तो स्थानीय चौकीदार के माध्यम से थानाध्यक्ष को सूचना दी गई सूचना मिलते ही रो रहे बच्चा को उनके द्वारा थाना लाया गया और सिकटा पीचसी में इलाज हेतु भेजा गया फिलहाल बच्चा की स्थिति ठीक है।वही थानाध्यक्ष जब बच्चा को देखे तो बच्चा काफी डरा हुआ लग रहा था और रो रहा था तो सिकटा PHC ईलाज के लिए भेज कर जांच करवाए,और अभी बच्चा बलथर थाना में हैं,जिनका भी बच्चा है कृप्या कर बलथर थाना में पहुंच कर अपना बच्चा ले जाएं। श्रेय बलथर पुलिस
दिनांक 21.10.2022 को 44 वाहिनी नरकटियागंज व वाहिनी के सभी समवाय मे एक साथ 0800 बजे “पुलिस स्मृति दिवस” के उपलक्ष्य में “स्मृति परेड” का आयोजन किया गया ।
अवगत कराना है कि दिनांक 21.10.2022 को 44 वाहिनी नरकटियागंज व वाहिनी के सभी समवाय मे एक साथ 0800 बजे “पुलिस स्मृति दिवस” के उपलक्ष्य में “स्मृति परेड” का आयोजन किया गया, जिसमे उप-कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार मेधी (कार्यवाहक कमान्डेंट) द्वारा दिनांक- 01.09.2021 से 31.08.2022 के अवधि के दौरान ड्यूटी पर हुई मृत्यु / अप्राकृतिक मृत्यु वाले पुलिस / CAPF कार्मिको की संख्या बताया और सशस्त्र सीमा बल के जवानों का नाम पढ़कर सुनाया तथा उनकी याद में 02 मिनट का मौन रखा गया | वाहिनी में “पुलिस स्मृति परेड” के दौरान राजपत्रित अधिकारी-03, अधीनस्थ अधिकारी-31, तथा अन्य -91 कुल- 125 बलकार्मिक शामिल हुए ।
प्रचार टीम
44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज (बिहार)
देश दुनिया की छोटी बड़ी ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो और लाईक जरुर करें 🙏🙏
थरुहट क्षेत्र जमुनिया के कटरावं में हुआ ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन।
उत्साह पूर्वक थरुहट क्षेत्र के लोग हुए उपस्थित, विभिन्न मामलों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन।
जिलाधिकारी द्वारा वासभूमि पर्चा के 30, राशन कार्ड के 96, कन्या विवाह के 15, कृषि किट के 05 तथा ट्राई साईकिल के 03 लाभुकों को किया गया लाभान्वित।
ग्राम विकास शिविर में आईसीडीएस के 30,मनरेगा के 28, कृषि के 09, आधार सेवा केंद्र के 05, राजस्व के 27, पशुपालन के 39, सामाजिक सुरक्षा योजना के 41, निर्वाचन के 08, स्वास्थ्य के 380 मामलों का ऑन-द-स्पॉट किया गया निष्पादन।
समन्वित प्रयास एवं सामाजिक साझेदारी से करें स्वयं का और अपने क्षेत्र का विकास : जिलाधिकारी।
प्रयास ऐसा हो कि ग्लोबल लेवल पर थरुहट क्षेत्र का नाम हो।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि थरुहट क्षेत्र के लोग काफी कर्मठ हैं, जो हमेशा कार्य को धरातल पर लाने के लिए तत्पर रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस जिले के सबसे सुदूर थरुहट क्षेत्र में ग्राम विकास शिविर के आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रसाशन का यह प्रयास है कि जिले के हरेक नागरिक को राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले लाभ से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सबके समन्वित प्रयास से अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनाना है। अपने बच्चों का नहीं बल्कि अपने समुदाय के सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है। जिलाधिकारी गौनाहा प्रखंड के जमुनिया पंचायत अंतर्गत कटरावं में आयोजित ग्राम विकास शिविर में बोल रहे थे।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम विकास शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, नरकटियागंज, श्री धंनजय कुमार, डीसीएलआर, श्री कुमार प्रशांत, बीडीओ, गौनाहा, श्री अजय प्रकाश राय सहित अन्य अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
ग्राम विकास शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगे प्रयास यह होना चाहिए कि ग्लोबल लेवल पर थरुहट क्षेत्र का नाम हो और यह तभी संभव होगा जब हम सभी मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यदि किन्ही को आतिथ्य सत्कार का तरीका सीखना हो तो, इस क्षेत्र से सीखना चाहिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम विकास शिविर के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की अनेक योजनाएं हैं जिसका लाभ लिया जा सकता है, किंतु जानकारी के अभाव में लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि गांव/पंचायत के एक-एक लोग को सरकार की विभिन्न योजना से आच्छादित किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज के उत्थान के लिए सबसे अहम योगदान शिक्षा का है। अभाव में पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की हैं जैसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता शिक्षा भत्ता इत्यादि, जिसका लाभ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि थरुहट क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां प्रयास ये करना चाहिए कि एग्रीप्रेन्योर्स तैयार हों। जिलाधिकारी के द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र तथा जिला नियोजन पदाधिकारी को इस क्षेत्र में मेगा जॉब कैम्प के आयोजन कराने की तैयारी हेतु निदेशित किया गया।
ग्राम विकास शिविर के अवसर पर जीविका, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन विभाग, कृषि विभाग, बैंक, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण इत्यादि के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिलाधिकारी के द्वारा एक-एक स्टाल का निरीक्षण किया गया और उपस्थित पदाधिकारी से जानकारी ली गयी।
ग्राम विकास शिविर के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नगीना देवी, राबड़ी देवी, मु० कांति देवी, अफसाना खातून, नबिता देवी, रिंकू देवी, आशा देवी, दुर्गा देवी, मुनिता देवी, राजकुमारी देवी, शोभा देवी इत्यादि को वास भूमि का पर्चा दिया गया। इसी प्रकार से मरतारी देवी, राजमती देवी, अभिलाषा कुमारी, अजीबुन नेशा, फातमा खातून, रेणु देवी, सुगंधि देवी, गुलिस्ता खातून को राशन कार्ड वितरित किया गया। वहीं भाग्य श्री कुमारी, गीतांजलि कुमारी, मधुबाला कुमारी, गुंजा कुमारी, राबिता कुमारी, रुणा कुमारी इत्यादि को कन्या विवाह की स्वीकृति पत्र दिया गया। इसी प्रकार से मंशा देवी, बबिता देवी इत्यादि को जॉब कार्ड तथा चंद्रमा देवी, सृजला देवी इत्यादि को कृषि किट वितरित किया गया। साथ ही तीन लाभुकों के बीच 03 ट्राई साईकिल का भी वितरण किया गया।
Update 24 news india
Deepak Kumar fans Deepak Kumar fans पेज को लाईक और फॉलो जरूर करें
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
Bettiah
Bettiah
845306
AFZAL EMAM PIARPATI YUGAPATTI BETTIAH
Bettiah
DEEN KI BATEN ACHHI HAI BATEN ISLAMIK BATEN
ʙᴇᴛᴛɪᴀʜ ᴊɪʟᴀ ᴛʜᴀɴᴀ ɴᴀᴡᴛᴀɴ ɢʜᴀʀ ᴋʜᴀᴩ ᴛᴏʟᴀ ᴅᴀᴄʜʜɪɴ ᴛᴇʟʜᴜᴡᴀ ᴡᴀᴅ ɴᴜᴍʙᴇʀ 16
Bettiah, 845438
ᴍᴀɪ ʀɪᴛɪᴋ ᴋᴜᴍᴀʀ ꜱᴜɴ ᴏꜰ ʙɪʜᴀʀ ᴍy ᴀɢᴇ 18 ᴍy ᴄʜᴏᴡᴀɪᴄ ᴅᴇꜱʜ ᴋɪ ꜱᴇᴡᴀ
West Champaran
Bettiah, 845306
अस्सलाम वालेकुम � इस पेज पर आपको हर तरह के न्यूज बिलकुल सच्चाई के साथ दिखाई जाएगी।।
Maha Toli
Bettiah, 845439
Soch Tak ki news page per aap sabhi ka swagat hai. video agar achcha Lage to page ko follow kijiye ga