Tapti News
official page of SK Digitech Digital Marketing Agency ताप्ती न्यूज
Health Update / Seasonal Flu फरवरी-मार्च के महीने में देश में मौसम में तेजी से बदलाव आने लगता है और बदलता मौसम कई प्रकार की बीमारियों और संक्रमण का कारक हो सकता है। विशेषतौर पर मौसम बदलने के कारण सीजनल फ्लू (इंफ्लूएंजा) के मामले सबसे ज्यादा देखे जाते रहे हैं।
Health Update : Ministry of Health की सलाह जाने Seasonal Flu से करे बचाव - The Lokniti Health Update / Seasonal Flu फरवरी-मार्च के महीने में देश में मौसम में तेजी से बदलाव आने लगता है और बदलता मौसम कई प्रकार की
*MP Congress News : सिंधिया, पायलेट पर क्या बोल गए जीतू पटवारी , जाने पूरी खबर - Tapti News*
https://taptinews.com/what-did-jeetu-patwari-say-on-scindia-pilot/
👇👇ताप्ती न्यूज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे और पोस्ट को शेयर करे
https://chat.whatsapp.com/LLcG9b1whhGJh4M4owYhSr
MP Congress News : सिंधिया, पायलेट पर क्या बोल गए जीतू पटवारी , जाने पूरी खबर - Tapti News ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से कांग्रेसी को नुकसान होगा ? शिवराज सरकार को हटाने के लिए कांग्रेसी के पास क्या मास...
Spinfinitycanada The sky is the limit when it comes to how much money you can earn. Pala Casino is licensed by the New Jersey Department of Gaming Enforcement. Stars Group includes the existence of additional user-created accounts, Stars Group will close additional accounts without notice and will be able to enter the funds held into those additional accounts. All payment services, with the exception of cryptocurrencies, are regulated by the Financial Conduct Authority....
Spinfinity - Tapti News The sky is the limit when it comes to how much money you can earn. Pala Casino is licensed by the New Jersey Department of Gaming Enforcement. Stars G
ताप्ती न्यूज / बैतूल : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार 27 दिसंबर को कोरोना की संभावित स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रात: 10 बजे जिला चिकित्सालय में अस्पताल स्टाफ द्वारा कोविड मॉकड्रिल की गई। यह मॉकड्रिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, भीमपुर, भैंसदेही, चिचोली, आठनेर, आमला, मुलताई, प्रभात पट्टन में भी आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ....
कोरोना की संभावित स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल आयोजित - Tapti News ताप्ती न्यूज / बैतूल : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार 27 दिसंबर को कोरोना की संभावित स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक .....
बैतूल - जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने व प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार 5 दिसंबर को उप संचालक कृषि श्री केपी भगत व लीड बैंक प्रबंधक श्री दिगंबर भोयर ने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रचार रथ को किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री संजय पठाड़े एवं सभी तहसील प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।...
प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता रथ रवाना , अंतिम तिथि 31 दिसंबर - Tapti News बैतूल - जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने
Betul Borewell Rescue : मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के मांडवी में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने के बाद से रेस्क्यू जारी है । तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फुट दूर समांतर गड्ढा खुदा जा रहा है बताया जा रहा है बोरवेल 3 साल से खुला पड़ा था। मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक बच्चा लापरवाही के कारण खुले पड़े बोरवेल में गिर गया है । इस बार घटना बैतूल जिले के मांडल में हुई है ,मंगलवार शाम को बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से रेस्क्यू जारी है बताया जा रहा है । कि 3 साल से बोरवेल खुला पड़ा था मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ।...
भारत जोड़ो यात्रा : राहुल को बैतूल जिले के ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के मुद्दे से आदिवासी किसानों की समस्या से अवगत करायाआगर। भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर से राजस्थान की ओर जा रही यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल चलते हुए बैतूल जिले के आदिवासी नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने 5 मिनट बात की। जिसमें रामू ने बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र भीमपुर ब्लाक के अतंर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा बनने वाले ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना के विषय में राहुल को अवगत कराया और बताया कि परियोजना निर्माण से दर्जनों आदिवासी गांव डूब क्षेत्र में जाने की आशंका है। जिसमें आदिवासी किसान भाईयों की निजी भूमि और वन भूमि जंगल क्षेत्र काफी मात्रा में डूब क्षेत्र में जा रही है। जिसके चलते भीमपुर ब्लाक के स्थानीय ग्रामीणों ने एवं आदिवासी भाईयों ने परियोजना को निरस्त करने की मांग राज्य सरकार के समक्ष आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से की।...
विधायक पांसे ने किया 130 मीटर सी.सी. सडक़ का भूमिपूजन मुलताई— वर्षाे से ग्राम लाखापुर से शमशान घाट पहुंच जर्जर मार्ग के कायाकल्प की मांग कर रहे ग्रामीणों की मांग आज विधायक एवं पूर्व कैबीनेट मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने विधायक निधि की राशि 3.91 लाख रूपये से स्वीकृत ग्राम लाखापुर से शमशान घाट पहुंच मार्ग का भूमि पूजन कर पूर्ण की।...
विधायक पांसे ने किया 130 मीटर सी.सी. सडक़ का भूमिपूजन - Tapti News विधायक पांसे ने किया 130 मीटर सी.सी. सडक़ का भूमिपूजन
मुलताई – पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक माननीय श्री सुखदेव पांसे ने संस्कृति मंत्री को लिखा पत्र, तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का अयोजन की मांग...! पवित्र नगरी में संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव के आयोजन का इस वर्ष नगर वासियों के साथ ग्रामीण अंचल के बाशिंदे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां दिसंबर माह प्रारंभ है वही अभी तक संस्कृति विभाग ने महोत्सव के आयोजन की तिथि को लेकर घोषणा नही की है विभाग द्वारा महोत्सव के आयोजन को लेकर बरती जा रही उदासीनता के चलते संशय की स्थिति बनी हुई है।...
Mahakal Bhasm Aarti : महाकाल मंदिर में नियम है कि प्रत्यक्ष अनुमति के लिए भक्तों को एक दिन पहले मंदिर में टिकट खिड़की पर पहुंचकर अनुमति फार्म भरकर अनुमति लेनी होती है , श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट पर जाकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था और अधिक उम्दा बनाने के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एक नया प्रयोग करने जा रही है । प्रयोग यह है कि महाकाल भस्म आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं के पास आरती के बाद मोबाइल पर मैसेज और फोन कॉल आएगा । इसमें 5 सवाल पूछे जाएंगे सवाल भस्मारती के अनुभव से जुड़े होंगे यह भी पूछा जाएगा । कि आपको आरती की अनुमति किसने प्रदान की और इसके एवज में आपसे कितनी राशि दी गई, ऐसा किए जाने से दर्शन व्यवस्था में सक्रिय दलालों की पहचान आसानी से हो पाएगी । श्रद्धालुओं के अनुभव के आधार पर और अधिक बेहतर कार्य कराए जा सकेंगे । मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकाल मंदिर का कॉल सेंटर श्रद्धालुओं को कॉल कर लेगा एक फीडबैक फॉर्म भेजेगा जिसमें 5 सवाल होंगे ।...
Mahakal Bhasm Aarti : भस्म आरती के बाद मोबाइल पर आएगा फीडबैक फॉर्म , पूछे जाएंगे 5 सवाल - Tapti News Mahakal Bhasm Aarti : महाकाल मंदिर में नियम है कि प्रत्यक्ष अनुमति के लिए भक्तों को एक दिन पहले मंदिर में टिकट खिड़की पर पहुंचकर...
मध्य प्रदेश :- शिक्षक भर्ती को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है नए नियम के अनुसार एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 और उसके बाद के क्वालिफाई उम्मीदवारों की पात्रता आजीवन रहेगी गौरतलब है कि विधायक नीला डागर ने इस मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था विधायक ने इसे प्रयास से एमपी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की वैधता आजीवन की गई है इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश के चयनित शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए नीले धागा का आभार माना है।...
विधायक के प्रयास रंग लाए : MP TET पात्रता रहेगी आजीवन वैध - Tapti News मध्य प्रदेश :- शिक्षक भर्ती को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है नए नियम के अनुसार एमपी शिक्षक पात्रता प...
केरल में बंधा अदानी पोर्ट देश का सबसे पहला बड़ा बंदरगाह प्रोजेक्ट होगा लेकिन इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है और विवाद की वजह है इस प्रोजेक्ट के आर्थिक फायदे के आगे इससे प्रभावित होने वाले आम लोगों की परेशानियों को दरकिनार किया जाने के दावे । 7500 करोड़ रुपए की विजिनजम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड प्रोजेक्ट जिसे अदानी पोर्ट के नाम से जाना जाता है बीते 16 अगस्त से संकट से जूझ रहा है और आम लोगों के विरोध के बीच परियोजना का काम रोक दिया गया ।...
केरल में बन रहे अदानी पोर्ट में क्या खास बात है और इसका विरोध क्यों हो रहा है - Tapti News केरल में बंधा अदानी पोर्ट देश का सबसे पहला बड़ा बंदरगाह प्रोजेक्ट होगा लेकिन इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है और विवा.....
मूलताई :- वीआईपी स्कूल के पास हुई दुर्घटना मुलताई से नागपुर जाते समय हाईवे पर कार पलटी मुलताई फोरलेन मार्ग पर नागपुर की ओर वीआईपी स्कूल के आगे एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई दोनों युवकों के समय एंबुलेंस से मुलताई अस्पताल लाए गए कार चालक शरद की स्टेरिंग में फंसकर मौत हो गई जानकारी के अनुसार नगर के अंबेडकर वार्ड निवासी शरद पिता कन्हैया पाटीदार 26 वर्ष मल्हारा पंखा निवासी श्री राम कावरेती 30 के साथ शाम को कार से नागपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 48 बीसी 2676 अनियंत्रित हो गई बताया जा रहा है कि वाहन मार्ग के बाजू की कृपा करके पलटते हुए लगभग 50 मीटर दूर जा गिरी इससे कार चालक मौत हो गई वहीं श्रीराम दूर जाकर गिरा जिससे उसकी भी मौत हो गई।...
हाईवे से 50 मीटर दूर गिरी बेकार तेज रफ्तार कार , दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत - Tapti News मूलताई :- वीआईपी स्कूल के पास हुई दुर्घटना मुलताई से नागपु
दिनांक 30 नवंबर को को आदरणीय श्री मान डा.भोला सिंह जी का भोपाल आगमन पर हार्दिक स्वागत प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार रत्नाकर र्श्रीमती स्वेता नेमा जी रा.उप.राजेंद्र खत्री राजगढ़ अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ज़ी राजोरे युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विनय भीलवारे जी आई.टी. सेल प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश खटीक गुना अध्यक्ष सचिन स्प्रे ज़ी बैतूल प्रभारी प्रदेश Coordinator Sachin डायफॉर्डे ज़ी सत्यनारायण दिलवारिया ज़ी एवं बहुत से समाजबन्धुओ से भेट हुई । राजकुमार रत्नाकर प्रदेश अध्यक्ष ABKS
डा. भोला सिंह का भोपाल आगमन पर , राजकुमार रत्नाकर ने की मुलाकात - Tapti News दिनांक 30 नवंबर को को आदरणीय श्री मान डा.भोला सिंह जी का भोप
बीएसएफ ने ऐसे डॉन पर विकसित किए हैं जो सटीकता के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ सकते हैं । नई दिल्ली - मेक इन इंडिया को लेकर सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ बहुत संजीदा है और हर क्षेत्र में वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं । पाकिस्तान से घातक हथियार गोला बारूद और ट्रक चला रहे ड्रोन को मार गिराने के लिए बीएसएफ आजकल स्वदेशी तकनीक का उपयोग कर रही है बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह ने मीडिया को बताया कि ड्रोन एक बड़ी चुनौती है । आसमान से आने वाला यह नया खतरा एक बड़ा मुद्दा है हालांकि हमने सीमा पर एंट्री टोन टेक्निक स्थापित की है लेकिन हमारे पास ऐसा मेगा सेटअप नहीं है । ...
सीमा पार से गोला बारूद , ला रहे ड्रोन को मार गिराने में स्वदेशी तकनीक का उपयोग कर रहा BSF - Tapti News बीएसएफ ने ऐसे डॉन पर विकसित किए हैं जो सटीकता के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ सकते हैं । नई दिल्ली – मेक इन इंडिया को लेक...
मूलताई - मुलताई क्षेत्र के ग्राम जोगी खेड़ा में विगत 41 वर्षों से संचालित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा को बंद करने की खबर से परेशान ग्रामीणों ने शाखा को यथावत रखने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष शरद पवार से गुहार लगाई है बुधवार जाल खेड़ा सरपंच सहित समूह की महिलाओं ने राजा पवार के निवास पर पहुंचकर उन्हें समस्या से अवगत कराया इस पर राजा पवार ने तत्काल कलेक्टर बैतूल को समस्या बताइ । ...
जौलखेड़ा में 41 वर्षों से संचालित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा हो सकती है बंद - Tapti News मूलताई – मुलताई क्षेत्र के ग्राम जोगी खेड़ा में विगत 41 वर्षों से संचालित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा को बंद करने की खबर...
ED Questions Actor Vijay Deverakonda : स्पोर्ट एक्शन फिल्म लाइव घर में विजय देवरकोंडा ने मुख्य भूमिका निभाई थी । इसके साथ इस फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आई थी हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी । वर्तमान निदेशालय ( ED ) ने बुधवार को अभिनेता विजय देवरकोंडा से फिल्म लाइगर की फंडिंग से सिलसिले में पूछताछ की सूत्रों के मुताबिक विजय से कथित सीमा ( विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 ) के उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पूछताछ की गई । विजय को हाल ही में अनन्य पांडे के साथ स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म लाइगर में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी ।...
Vijay Deverakonda : एक्टर विजय देवरकोंडा से की ED ने पूछताछ - Tapti News ED Questions Actor Vijay Deverakonda : स्पोर्ट एक्शन फिल्म लाइव घर में विजय देवरकोंडा ने मुख्य भूमिका निभाई थी । इसके साथ इस फिल्म में अनन.....
Rajasthan: पुलिस के मुताबिक इस मामले में पति महेश और मुकेश के अलावा एसयूवी मालिक राकेश सिंह और एक अन्य व्यक्ति सोनू को गिरफ्तार किया गया है । दो अन्य आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है पति ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक व्यक्ति की ओर से बीमा के 1.90 करोड रुपए लेने के लिए अपनी पत्नी की सड़क दुर्घटना के जरिए कथित रूप से हत्या कराने का मामला सामने आया है । पुलिस के मुताबिक इस मामले में पति महेश और मुकेश के अलावा एसयूवी मालिक राकेश सिंह और अन्य व्यक्ति सोनू को गिरफ्तार किया गया है .दो अन्य आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है ।...
Crime News : बीमा के 1.90 करोड़ लेने के लिए करा दी पत्नी की हत्या , पढ़े पूरा मामला - Tapti News Rajasthan: पुलिस के मुताबिक इस मामले में पति महेश और मुकेश के अलावा एसयूवी मालिक राकेश सिंह और एक अन्य व्यक्ति सोनू को गिर...
मध्य प्रदेश / शिवपुर - मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार को अधिकारियों ने दो बाल विवाह रुकवाया दिनारा में 17 साल और सुभाषपुरा में 14 वर्षीय लड़के की शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी . अधिकारियों ने परिवार के लोगों को नियमों को का हवाला दिया तब जाकर वे शादी रोकने को राजी हुए बाल विवाह का पहला मामला दिनारा से सामने आया । यहां पर एक नाबालिग बालिका का विवाह किया जा रहा था महिला एवं बाल विकास विभाग की करेरा परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और परिवारजनों को समझाइश दी बालिका की उम्र केवल 16 साल 9 महीने है ।...
Shivpuri : नाबालिक लड़कियों की शादी का मामला ,जाने पूरी खबर - Tapti News मध्य प्रदेश / शिवपुर – मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार को अधिकारियों ने दो बाल विवाह रुकवाया दिनारा में 17 सा.....
NDTV - Adani Full Story : देश का अग्रणी टीवी न्यूज़ नेटवर्क एनडीटीवी ( NDTV ) अब गौतम अडानी की कंपनी का हो गया है ।एनडीटीवी के प्रमोटर राधिका राय और पुराने राय ने RRPRH ग्रुप के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है । दोनों के इस्तीफे के साथ ही एनडीटीवी पर प्रणय राय और राधिका राय का अधिकार खत्म हो गया है । प्रणय राय और राधिका राय एनडीटीवी के संस्थापक हैं दोनों के इस्तीफे के बाद अब कंपनी पर दोनों का मालिकाना हक खत्म हो गया है । एनडीटीवी ( NDTV ) की ओर से बीएसई और एनएसई को इस बाबत जानकारी दी है । कि पुराने और राधिका राय ने बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है ।...
NDTV - Adani Full Story : आखिर क्या है पूरी कहानी कैसे हुई एनडीटीवी में गौतम बढ़ाने की इंट्री - Tapti News NDTV - Adani Full Story : देश का अग्रणी टीवी न्यूज़ नेटवर्क एनडीटीवी ( NDTV )
Gujrat Election 2022 : गुजरात में पहले चरण के मतदान में 19 जिलों में मतदान है जिसमें कुछ सीधे समाज की अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व है जानिए किसकी कितनी सीटें हैं . गुजरात विधानसभा 2022 के पहले चरण के मतदान के लिए 1 दिसंबर को राज्य के 19 जिलों में मतदाता अपना वोट दाखिल कर आएंगे यहां सभी 19 जिले सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के अंतर्गत आते हैं इन सभी जिलों में कुछ सीटें अनुसूचित जाति या समाज के पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है पहले चरण के मतदाता में कुल 8 सीट पर मतदान होगा जिसमें जनरल कैटेगरी के लोगों की कुल सीटें 68 है समाज अनुसूचित जाति के लिए केवल 7 सीट आरक्षित है इसके अलावा एसटी वर्ग के लिए कुल 14 सीटें आरक्षित की गई है ।...
Gujrat Election 2022 : 19 जिले के 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान : जानिए कितने सीटें एससी एसटी के लिए आरक्षित - Tapti News Gujrat Election 2022 : गुजरात में पहले चरण के मतदान में 19 जिलों में मतदान है जिसमें कुछ सीधे समाज की अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग ....
Bilkis Bano Case : गैंग रेप केस के 11 दोषियों की बीजेपी नेता गुजरात सरकार में सजा माफी दे दी थी जिसके बाद 15 अगस्त को उन्हें गोधरा उप कारागार से रिहा किया गया था । 2002 गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है बिल किसने 13 मई को हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा विचार की मांग की है । इसी आदेश के आधार पर बिल्कीस से सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के दोषी रिहा हुए थे । मामला आज चीफ जस्टिस के सामने रखा गया उन्होंने इस पर विचार कर उचित बैच के सामने लगाने का आश्वासन दिया ।...
गैंग रेप केस में 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिलकिस बानो - Tapti News Bilkis Bano Case : गैंग रेप केस के 11 दोषियों की बीजेपी नेता गुजरात सरकार में सजा माफी दे दी थी जिसके बाद 15 अगस्त को उन्हें गोधरा ....
महिला फिर एक युवक को कुचला दोनों की मौत प्रभात पट्टन मार्ग पर देर रात की घटना मवेशी भरकर जा रहा था, वाहन चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार । मुलताई - नगर से प्रभात पट्टन मार्ग पर मवेशी भरकर तेज गति से जा रहा वाहन लोगों को कुचल था चला गया । तेज रफ्तार वाहन ने ग्रामीणों को कुचल दिया जिससे 2 की मौत हो गई घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । इससे लोग गुस्सा उठे बताया जा रहा है कि वाहन में मवेशी भरकर ले जा रहे थे।...
लोगों को रौदता चला गया तेज रफ्तार वाहन : दो की मौत - Tapti News महिला फिर एक युवक को कुचला दोनों की मौत प्रभात पट्टन मार्ग पर देर रात की घटना मवेशी भरकर जा रहा था, वाहन चालक वाहन छो....
इंदौर - मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को बताया कि राहुल गांधी के दो ही प्रिंसिपल है । 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा । दूसरा ओमकारेश्वर टंट्या मामा जी की जन्म स्थली और महाकालेश्वर के दर्शन यह तीन स्थान जाने का उनका संकल्प था राहुल ने कहा था कि भले ही यह तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना । लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा । कमलनाथ ने बताया कि हमने उज्जैन में तकलीफ में जाकर प्रज्ञा सागर महाराज के दर्शन किए और महाकाल से निकलकर आपके पास आ गया हूं मैंने कहा कि मैं तो कथा में जरूर जाऊंगा ।...
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले पूर्व सीएम कमलनाथ , बोले छिंदवाड़ा की जनता मेरे पीछे पड़ी ह इंदौर - मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कथावाचक पंडित
Aaj Ka Rashifal : आज मीन राशि के लोग लाभ व्यापार बढ़ाने के अवसर मिलेंगे । आज धन-धान्य से इजाफा होगा , महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे कार्य विस्तार में रुचि लेंगे , केरियर व्यवसाय उम्मीद से अच्छा रहेगा बड़ी उपलब्धि बन सकती है । कार्य व्यापार में निसंकोच आगे बढ़ने की कोशिश रखे . मेष - आर्थिक विषय सकारात्मक रहेंगे .व्यवसाय को बेहतर बनाए रखेंगे .योजना को बल मिलेगा....
Aaj Ka Rashifal 30 नवंबर 2022 : मीन राशि वाले बजट बनाकर चले कैसा रहेगा आज का दिन - Tapti News Aaj Ka Rashifal : आज मीन राशि के लोग लाभ व्यापार बढ़ाने के अवसर मिलेंगे । आज धन-धान्य से इजाफा होगा , महत्वपूर्ण कार्यों को गति ...
बैतूल - आमला क्षेत्र के ग्राम खापा खतेड़ा में देशमुख परिवार के द्वारा आयोजित श्री विष्णु महापुराण का आज भव्य शुभारंभ हुआ । जिसमें विशाल कलश यात्रा निकाली गई आयोजक परिवार के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से पधारे हुए "भागवताचार्य पंडित श्री विद्याभूषण जी शास्त्री " के मुखारविंद से 9 दिन तक विष्णु महापुराण का कथामृत पान कराया जाएगा...
खापा खतेड़ा मे निकली भव्य कलश यात्रा : आज से सप्तदिवसीय विष्णुपुराण प्रारंभ - Tapti News बैतूल – आमला क्षेत्र के ग्राम खापा खतेड़ा में देशमुख परिवार के द्वारा आयोजित श्री विष्णु महापुराण का आज भव्य शुभा....
बैतूल : - 23 नवंबर को बैतूल में आपसे जल्दी पैसेंजर ट्रेन की तीन बेटियों का मामला आज भी रहस्य बना हुआ है इस मामले को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है । इसे रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी नाकामी के तौर पर भी देखा जा रहा है । नागपुर मंडल प्रबंधक को इसकी शिकायत भी की गई है समाजसेवी अभिषेक मांडे करने मंगलवार को इस मामले में उप स्टेशन प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर आगजनी अकाउंट में आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है ।...
पैसेंजर ट्रेन में आग का मामला बना रहस्य : अब तक तय नहीं हुई जिम्मेदारी - Tapti News बैतूल : – 23 नवंबर को बैतूल में आपसे जल्दी पैसेंजर ट्रेन की तीन बेटियों का मामला आज भी रहस्य बना हुआ है इस मामले को सुर....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Multai
Betul
460661
Golai Khurd
Betul, 460440
social Media reels and news https://youtu.be/2ddjMoE2cQ0 my page follow johar public mp tkanks
Betul, 460001
thekhabarnama24.com is a leading news portal that aims at bringing forth reliable and public related news and content.
Shree Home Society Betul, Sadar Near Sanjivani Hospital
Betul, 460001
"Stay informed,stay Ahead"Embrace your Power of Knowledge. https://instagram.com/busi.nessnew_bunch
Betul, 460110
कर्मचारी, पीएफ, पेंशन और सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए - Employee Khabar provides you news from PF, Pension, ESI, E Shram Card, Government Schemes and Employees.
Main Office : Aditya Computer Center Betul Road Chicholi
Betul, 460330
Through Chicholi media, we are trying to reach you all the news of Chicholi Tehsil! You will get to